4th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा – 2011
4th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा – 2011
विषय : सामान्य अध्ययन
Subject: General Studies
सामान्य निर्देश : (i) हाशिये में पूर्णांक दिए गए हैं ।
(ii) परीक्षार्थियों को पांच प्रश्नों के उत्तर देने हैं, जिनमें प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है तथा प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न का चयन करते हुए अन्य चार प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
Instruction : (i) The figures in the margin indicate full marks.
(ii) Candidates are required to answer five questions, including Question No. 1 which is compulsory, and four others, selecting at least one from each Section.
1. निम्नांकित में से किन्हीं चार पर टिप्पणियां लिखें (शब्द सीमा 200) :
(a) स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom)
(b) भारत में संविद् सरकार (Coalition Government in India)
(c) नौकरशाही (Bureaucracy)
(d) राज्य में गवर्नर की स्थिति (Position of a Governor in a state)
(e) मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के मौद्रिक उपाय (Monetary measures to control inflation)
(f) झारखण्ड राज्य के उद्भव के पश्चात् इसकी राजनीतिक स्थिति (Political condition of Jharkhand after its emergence)
(g) शून्य काल (Zero hour)
> खण्ड – क
2. (a) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ?
(b) भारत के उपराष्ट्रपति की शक्ति और स्थिति की संक्षेप में विवेचना करें।
3.(a) किस तरह के विवाद लोक अदालतों के द्वारा सुलझाए जाते हैं और यह अदालत किस प्रकार कार्य करती है ?
(b) झारखण्ड के विशेष संदर्भ में राज्य विधान सभा की भूमिका एवं कार्य पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
4. (a) संविधान के 73वें संशोधन (1992) के संदर्भ में पंचायती राज के महत्व की व्याख्या करें ।
(b) भारतीय संविधान का उद्देश्य वास्तव में एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना है। विवेचना करें।
> खण्ड – ख
5. (a) भारत में बेरोजगारी के कारणों की व्याख्या करें।
(b) ‘नक्सलवाद झारखण्ड की कानून-व्यवस्था के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।’ इस कथन की पुष्टि करें।
(c) वैश्वीकरण क्या है? भारत के अर्थव्यवस्था पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है?
6. (a) वैश्विक साम्य का क्या आशय है? वैश्विक साम्य के संरक्षण के लिए उपाय सुझाएं।
(b) झारखण्ड में वन्य-जीवन संरक्षण के लिए कौन-कौन से कदम उठाये गये हैं?
(c) भारत-बांग्लादेश विवाद की विवेचना करें।
(d) झारखण्ड में प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता के बावजूद औद्योगिक विकास की गति धीमी क्यों है? विवेचना करें।
7. (a) भारत में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मिट्टी का वर्णन करें।
(b) निर्धनता क्या है? निर्धनता उन्मूलन के लिए भारत में शुरू किये गये कार्यक्रमों की व्याख्या करें।
(c) किसी देश के आर्थिक विकास में सार्वजनिक क्षेत्र कैसे योगदान करता है? व्याख्या करें।
(d) उन तरीकों की व्याख्या करें, जिनके द्वारा भारत जैसे देश में अधिकाधिक रोजगार के अवसर का सृजन किया जा सकता है।
> खण्ड – ग
8.(a) वायुमंडल में ओजोन निर्माण की क्या प्रक्रिया है? उन क्षेत्रों का वर्णन करें, जहां ओजोन परत का क्षरण हो रहा है।
(b) ताप विद्युत संयंत्रों के क्या-क्या अंग होते हैं? अपने देश में स्थित प्रमुख ताप विद्युत परियोजनाओं के नाम का उल्लेख करें।
9. (a) व्याघ्र परियोजना पर एक विस्तृत टिप्पणी लिखें।
(b) झारखण्ड की आर्थिक प्रगति पर एक विस्तृत टिप्पणी लिखें।
10. (a) जीनोम तकनीक से आप क्या समझते हैं? चिकित्सा विज्ञान में इसे कैसे उपयोग किया जा सकता है ?
(b) ‘स्टेम सेल’ से आप क्या समझते हैं? चिकित्सा विज्ञान में इसे कैसे उपयोग किया जा सकता है ?
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here