5th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा- 2014

5th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा- 2014

विषय : सामान्य अध्ययन
Subject: General Studies
> सामान्य निर्देश : (i) हाशिये में पूर्णांक दिए गए हैं।
(ii) परीक्षार्थियों को पांच प्रश्नों के उत्तर देने हैं, जिनमें प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है तथा प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न का चयन करते हुए अन्य चार प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
Instruction : (i) The figures in the margin indicate full marks.
(ii) Candidates are required to answer five questions, including Question No. 1 which is compulsory, and four others, selecting at least one from each Section.
1. किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर दें । ( शब्द सीमा 200 ) ( Answer any fourquestions (word limit 200) :
(i) भारत के उपराष्ट्रपति की भूमिका (Role of Vice President in India)
(ii) सूचना का अधिकार (Right to Information)
(iii) नोटा (NOTA)
(iv) सदाबहार हरित क्रान्ति (Ever Green Revolution )
(v) भारत की वन नीति (National Forest Policy in India)
(vi) भारत में आपदा प्रबंधन (Disaster Management in India)
(vii) वायुमंडल की उर्ध्वाधर स्तरीय संरचना का वर्णन करें (Describe the vertical layered structure of the Atmosphere)
(viii) राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एन.के.एन.) के क्या उद्देश्य हैं ? (What is the objective of National Knowledge Network (NKN)?)
(ix) लिनक्स (LINUX) ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य से किस प्रकार अच्छा है। (Discuss the advantages of LINUX operating system over others.)
> खण्ड क / ( SECTION – A)
2(a) ‘भारत का संविधान आकृति में संघीय है, किन्तु उसकी आत्मा एकात्मक है । ” विवेचना कीजिए।
(“The constitution of India is federal in form but unitary in spirit”. Discuss.)
(b) राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का क्या महत्व है? बताएं कि राज्य की नीति के किन निर्देशक तत्वों को मूल अधिकारों की अपेक्षा प्रमुखता प्राप्त है। (What is the importance of directive principles of state policy? Mention which directive principles of state policy have got primary over the fundamental rights.) 20
3.(a) ‘भारतीय संसदीय प्रणाली में सत्ता का केंद्र बिन्दु प्रधानमंत्री होता है, किन्तु उसके द्वारा व्यवहार में सत्ता संचालन उसकी संवैधानिक स्थिति की अपेक्षा उसके व्यक्तिगत संबंधों पर अधिक निर्भर करता है। ” इस कथन की परीक्षण कीजिए |
(“In the Indian Parliamentary system Prime Minister is the centre of power, but in practice he depends more on his personal relations than the constitutional position for the conduct of affairs”. Examine this statement.)
(b) स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचनों के सम्पादन में भारतीय निर्वाचन आयोग की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए । ( Make an 20  assessment of the role of the Election Commission of India in the conduct of free and fair elections.)
4. (a) ‘विकेन्द्रीकृत नियोजन’ की अवधारणा की व्याख्या कीजिए। झारखंड में जिला स्तरीय नियोजन की प्रणाली की विवेचना कीजिए (Explain the concept of ‘Decentralized planning. Discuss the system of district level planning in Jharkhand.)
(b) “भारतीय राज्यों में लोक आयुक्तों का कार्य निष्पादन बहुत सकारात्मक प्रभाव पैदा नहीं करता । ” परीक्षण कीजिए । (“The performance of Lok Ayuktas in Indian states do not create a very positive impression”. Examine.”)
> खण्ड – ·ख / (SECTION – B)
5(a) झारखंड क्षेत्र का भू-राजनीतिक महत्त्व । (भौगोलिक व राजनैतिक महत्त्व )
(Geo-political importance of Jharkhand region.)
(b) झारखंड में रेशम उद्योग की स्थिति क्या है?
(What is the condition of silk industry in Jharkhand? )
6. (a) वित्तीय समावेशन क्या है? झारखंड में वित्तीय समावेशन के लिए क्या उपाए किये गए हैं ?
(What is financial inclusion? What measures have been taken for financial inclusion in Jharkhand?)
(b) भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभावों की चर्चा करें ।
(Discuss the impact of globalisation on Indian agriculture.)
7.(a) भारत के आर्थिक विकास में दूरसंवेदन प्रणाली भौगोलिक सूचना प्रणाली के उपयोग का वर्णन कीजिए।
(Describe the use of remote sensing and GIS in the development of Indian economy.)
(b) खाद्य प्रसंस्करण क्या है ? झारखंड के संदर्भ में इसके महत्त्व एवं मुख्य समस्याओं की विवेचना करें।
(What is food processing ? Discuss its importance and problems in Jharkhand.)
> खण्ड – ग / ( SECTION – C)
8. (a) राडार के सिद्धान्त को संक्षेप में समझाइये | सैटेलाइट टेक्नोलोजी ने किस प्रकार मानसून पूर्वानुमान सुधारने में मदद की, समझाइये। (Briefly discuss the principle of RADAR. Discuss how the satellite technology has helped in improving the Indian mansoon prediction.)
(b) नैनोटिक्नोलाजी से आप क्या समझते हैं? कैंसर के इलाज को विशेष संदर्भ देते हए कपया वर्णन करें कि भारत में चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में नैनोटेक्नोलोजी कैसे उपयोगी है? (What is Nanotechnology ? Describe its potential applications in medical science in India with special reference to cancer treatment.)
9.(a) हिग्स बोसोन से आप क्या समझते हैं? प्रारंभिक ब्रह्मांड के सिद्धांत के मूल बिंदुओं की व्याख्या करें । गाड कण की खोज में भारतीय योगदान पर प्रकाश डालें । ( What is Higgs Boson ? Explain salient features of the theory of early universe highlight the Indian contribution in the context of discovery of God’ particle.)
(b) जेनेटिक इन्जीनियरिंग की व्याख्या करें । भारतीय कृषि में इससे होने वाले लाभ एवं हानि का वर्णन करें। (Explain Genetic Engineering. Discuss its advantages and disadvantages in agriculture in India.)
10.(a) भारत में मच्छर के काटने से होने वाली तीन प्रमुख बीमारियां कौन सी हैं? इन बीमारीयों से बचाव एवं उपचार के लिए प्रयास का वर्णन करें। ( List three main diseases caused by the mosquito bites in India. Discuss the steps taken for prevention and cure from these diseases.)
(b) सीस्मिक माइक्रोजोनेशन से आप क्या समझते हैं? यह भारत के लिए कैसे उपयोगी है? इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालिये। (What do you mean by seismic microzonation ? Why it is useful in India ? Discuss the efforts being taken in India for this purpose.)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *