मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 3
मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 3
1. किस सम्राट द्वारा हीरे को पहचाने की अपनी विशेषता के कारण झारखंड के शासक को जेल से रिहा किया था ?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) हुमायूँ
(d) शेर शाह सूरी
2. झारखंड ओलंपिक संघ (आईओए) के संदर्भ में, निम्नलिखित बयानों पर विचार करें / क्या सही है ?
(a) यह भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के तहत काम करता है
(b) यह एक स्वतंत्र संस्था है
(c) यह युवा और संस्कृति विभाग का काम करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
3. झारखंड में ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से कौन – सा शहर मशहूर है ?
(a) धनबाद
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) रांची
4. झारखंड में कितनी मुख्य नदियाँ बहती है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
5. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ?
(a) 830 किमी.
(b) 1844 किमी.
(c) 1300 किमी.
(d) 1800 किमी.
6. झारखंड राज्य किस प्रकार के जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
(a) शीतोष्ण वर्षा ऋतु
(b) उष्णकटिबंधीय
(c) बंजर
(d) भूमध्यरेखीय वर्षा ऋतु
7. झारखंड का वार्षिक औसत तापमान क्या है?
(a) 32°C
(b) 25°C
(c) 20°C
(d) 29°C
8. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड का ग्रामीण लिंग अनुपात क्या है ?
(a) 940
(b) 948
(c) 930
(d) 980
9. मुगल काल में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) कुकरा
(b) मगध
(c) अवध
(d) झाडीस
10. झारखंड के किस शहर में ‘विज्ञान केन्द्र बनाया गया है ?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) जमशेदपुर
11. झारखंड में लौह-इस्पात के उत्पादन की शुरुआत किस वर्ष से हुई?
(a) 1913
(b) 1930
(c) 1947
(d) 1949
12. सूरजकुंड गरम पानी का स्रोत झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(a) हजारीबाग
(b) रांची
(c) पलामू
(d) गोड्डा
13. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय झारखंड राज्य में स्थित है –
(a) बोकारो
(b) जमशेदपुर
(c) रांची
(d) धनबाद
14. झारखंड की कौन-सी जनजाति स्थानांतरित कृषि करती है ?
(a) मुंडा
(b) लोहरा
(c) सौरिया पहाड़िया
(d) बिरहोर
15. अनुसूचित क्षेत्र की परिभाषा से संबंधित भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची है ?
(a) पांचवीं
(b) छठी
(c) सातवीं
(d) दसवीं
16. किस स्तर पर, झारखंड में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) काफी कम है ?
(a) प्राथमिक स्तर
(b) वरिष्ठ माध्यमिक स्तर
(c) द्वितीयक स्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी एक बहादुर मार्शल जनजाति है ?
(a) कोरबा
(b) सौरिया
(c) पहाड़ी खरिया
(d) खरबा
18. दल्मी, एक पुरातात्विक स्थल निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) बोकारो
(b) अजय
(c) दामोदर
(d) स्वर्णरेखा
19. निम्नलिखित में से कौन सुल्तान शुजा की राजधानी थी ?
(b) रांची
(a) पलामू
(c) राजमहल
(d) डालटेनगंज
20. औरंगजेब के शासनकाल के दौरान, दलेल सिंह ने मगर खान को हराया था जो कि ………के शासक थे।
(a) चास
(b) तोरी
(c) रामगढ़
(d) राजमहल
21. गौतम बुद्ध का जन्म किस स्थान में हुआ था ?
(a) कपिलवस्तु
(b) बुधपुर
(c) लुम्बिनी
(d) पाटलिपुत्र
22. निम्न में से किस पुरापाषाणकालीन स्थल से पालकालीन मूर्तियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(a) डुमडुमा
(b) इस्को
(c) सरैया
(d) रहम
23. झारखंड के 72 प्राचीन मंदिरों के गांव मलूटी से किस वंश का संबंध है ?
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) शुंग
(d) शशांक
24. चौसा की लड़ाई लड़ी गई थी ?
(a) 1887
(b) 1779
(c) 1695
(d) 1539
25. भारत में झारखंड को वन क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार ……. स्थान दिया गया है।
(a) 12वां
(b) 17वां
(c) 25वां
(d) 10वां
26. मुगलकालीन कुंपा का किला कहाँ स्थित है?
(a) पलामू
(b) चतरा
(c) साहेबगंज
(d) राँची
27. किस नवपाषाणकालीन स्थल से पत्थर निर्मित चाकू मिले हैं ?
(a) बुरहादी
(b) बारूडीह है
(c) रारू नदी तट
(d) सरेंगा
28. झारखंड में निम्नलिखित में से कौन-से पार्क / अभ्यारण्यों में चेरो राजाओं के समय के ऐतिहासिक स्मारक और किले हैं ?
(a) दलमा
(b) बेतला
(c) कोडरमा
(d) हजारीबाग
29. चतरा जिला के ……. प्रखंड से मेगालिथ संस्कृति के प्रमाण प्राप्त हुए हैं।
(a) गिद्वौर
(b) करूआ
(c) बुद्धपुर
(d) डाल्मी
30. झारखंड राज्य का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1972
(b) 1992
(c) 2005
(d) 2000
31. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) मधू कोड़ा
(b) शिबू सोरेन
(c) बाबूलाल मरांडी
(d) रघुवर दास
32. मधु कोड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किस अवधि तक रहे हैं ?
(a) 14 सितम्बर 2007 – 23 अगस्त 2008
(b) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2009
(c) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2008
(d) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2010
33. झारखंड की पहली महिला राज्यपाल का नाम क्या है ?
(a) द्रोपदी मुर्मू
(b) शकुन्तला मुर्मू
(c) केतकी मुर्मू
(d) लैला मुर्मू
34. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस में ग्रेफाइट बहुतायत में पाया जाता है ?
(a) पलामू
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) पूर्वी सिंहभूम
35. झारखंड राज्य में सालाना विभिन्न प्रकार के खनिजों का क्या मूल्य है ?
(a) 15000 करोड़
(b) 1500 करोड़
(c) 20000 करोड़
(d) 30000 करोड़
36. पूर्वी सिंहभूम जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र कितना है ?
(a) 3533 वर्ग किमी
(b) 3541.06 वर्ग किमी
(c) 5421.10 वर्ग किमी
(d) 2365.20 वर्ग किमी
37. गढ़वा जिले में कितने उप-विभाजन हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
38. प्रसिद्ध उसरी फॉल झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(a) रांची जिला
(b) लातेहार जिला
(c) गिरिडीह जिला
(d) बोकारो जिला
39. बसंतराई को निम्नलिखित में से किसने बसाया था ?
(a) राजा बसंत राय
(b) राजा श्यामल देय
(c) राजा हरि सिंह
(d) राजा सिधिया
40. निम्न में से किस स्थल से बौद्ध स्मारक के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
(a) बुरूहातु
(b) नीमडीह
(c) बोनगरा
(d) डाल्मी
41. झारखंड में निम्नलिखित में से 5000 से कम की छोटी आबादी है
(a) ओराव
(b) लोहरा
(c) भुमजी
(d) गोरेट
42. झारखंड राज्य में लगभग….. आदिवासी जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में रहती है।
(a) 50%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 60%
43. संथाल विभिन्न नामों के साथ सरहुल उत्सव मनाते हैं, इनमें से कौन सरहुल का दूसरा नाम है ?
(a) बहा
(b) नाहा
(c) कहा
(d) गाहा
44. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी बलिदान के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कोरबा
(b) सौरिया
(c) पहाड़ी – खरिया
(d) खरवार
45. छोटा नागपुर पठार निम्नलिखित औद्योगिक बस्तियों में से किस में स्थित है ?
(a) रांची
(b) आसनसोल
(c) सिंदरी
(d) भिलाई
46. झारखंड विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं ?
(a) 80
(b) 81
(c) 100
(d) 71
47. झारखंड का उच्च न्यायालय किस शहर में स्थित है ?
(a) रांची
(b) दुमका
(c) बोकारो
(d) धनबाद
48. भारत में ताँबे की खदानों में झारखंड कौन-से स्थान पर है ?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
49. हजारीबाग में आम तौर पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(a) कछार की मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लेटराइट मिट्टी
(d) रेतीली मिट्टी
50. झारखंड के उत्तर में कौन-सा राज्य स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) बिहार
(d) ओडिशा
51. एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट झारखंड के किस शहर में स्थित है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) गोड्डा
52. झारखंड के विशेष माओवादी विरोधी बल का क्या नाम है ?
(a) झारखंड जगुआर
(b) झारखंड शेर
(c) झारखंड बाघ
(d) झारखंड चीता
53. बुद्धपुरं नवपाषाणकालीन स्थल वर्तमान में किस जिले में स्थित है?
(a) पलामू
(b) धनबाद
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग
54. झारखंड के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत बंजर जमीन के अंतर्गत आता है ?
(a) 19.25%
(b) 10.05%
(c) 7.12%
(d) 9.25%
55. पूर्वी सिंहभूम जिला निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है ?
(a) छोटा नागपुर पठार
(b) बिग पठार
(c) उत्तरी पठार
(d) पूर्वी पठार
56. योगिनी शक्ति पीठ गोड्डा जिले के किस गांव में स्थित है ?
(a) लखनपाहरि गांव
(b) रामगढ़ गांव
(c) चुनार गांव
(d) बरई गांव
57. झारखंड राज्य को कितने ब्लाकों में विभाजित किया गया है ?
(a) 260
(b) 289
(c) 231
(d) 132
58. झारखंड के कौन-से जिले में जनजातीय आबादी का सबसे अधिक प्रतिशत है ?
(a) पाकुड़
(b) लोहरदगा
(c) साहिबगंज
(d) खूंटी
59. झारखंड का सबसे बड़ा घरेलू हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो
60. चांडिल जलविद्युत ऊर्जा प्रोजेक्ट किस नदी पर बना है ?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) गंगा
(d) बराकर
61. जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति है –
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) कोल
(d) उरांव
62. झारखंड के संगीत के संदर्भ में –
I. आमतौर पर आदिवासी प्रकृति का है
II. यहाँ पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ समानता है
III. संगीत केवल धार्मिक व्यक्ति के लिए है
IV. उपर्युक्त सभी
(a) I और II
(b) केवल IV
(c) II और III
(d) I, II और III
63. झारखंड की प्रथम राजभाषा कौन – सी है ?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) बंगाली
(d) खरवार
64. दामोदर नदी की कुल लंबाई कितनी है ?
(a) 500 किमी.
(b) 592 किमी.
(c) 638 किमी.
(d) 699 किमी.
65. झारखंड की कौन-सी नदी को ‘सोने की नदी’ भी कहा जाता है ?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) बराकर
(d) अजय
66. पारसनाथ चोटी जो गिरिडीह, झारखंड में स्थित है, किस धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है ?
(a) जैन
(b) जोरोस्ट्रियन
(c) ईसाई
(d) हिंदू
67. झारखंड की सबसे ठंडी जगह कौन-सी है ?
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) नेतरहाट
(d) बोकारो
68. झारखंड की कौन-सी जनजाति साधारण शिल्पकारों से मिलकर बनती है ?
(a) संथाल
(b) पहाड़ी खड़िया
(c) महली
(d) सौरया – पहारिया
69. झारखंड में सूर्य मंदिर कहां पर स्थित है ?
(a) बुंडू
(b) देवगढ़
(c) गुमला
(d) नेतरहाट
70. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड के किस जिले में साक्षरता दर सबसे कम है ?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) पाकुड़
(d) बोकारो
71. झारखंड की उत्तरी कोयल नदी कहाँ से शुरू होती है?
(a) रांची के पठार के मध्य से
(b) छोटा नागपुर पठार से
(c) देवघर पठार से
(d) इनमें से कोई नहीं
72. पश्चिम से पूर्व की ओर झारखंड का विस्तार कितना है ?
(a) 490 किमी.
(b) 463 किमी.
(c) 450 किमी.
(d) 395 किमी.
73. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन-से राजनीतिक दल के थे ?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र
74. झारखंड का तीसरा मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) मधु कोड़ा
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू सोरेन
(d) हेमंत सोरेन
75. झारखंड के उस गवर्नर का नाम बताएं, जिसने 2013 में जेएसीसीए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया –
(a) सईद अहमद
(b) द्रोपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते रजी
(d) बिरसा मुंडा
76. भारत के कुल ग्रेफाइट रिजर्व के संबंध में झारखंड में ग्रेफाइट का अनुमानित प्रतिशत हिस्सा क्या है ?
(a) 7.38%
(b) 25.70%
(c) 35%
(d) 40%
77. झारखंड राज्य के पूरे क्षेत्र की तुलना में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिशत क्षेत्र क्या है ?
(a) संपूर्ण राज्य का 3.01%
(b) संपूर्ण राज्य का 2.03%
(c) संपूर्ण राज्य का 1.02%
(d) संपूर्ण राज्य का 4.01%
78. अभ्रक ज्यादातर गिरिडीह के किस किनारे के पास पाया जाता है ?
(a) सोनार और लातेहार
(b) दुमका और सोनार
(c) पुरना और चिन्तिकिया
(d) तिसरी और गवानी
79. बसंतराई झारखंड के किस जिले स्थित है ?
(a) पलामू
(b) गोड्डा
(c) बोकारो
(d) लातेहार
80. खेल वजीफा योजना के तहत कितनी धनराशि दी जाती है ?
(a) 3000 रु. प्रति माह
(b) 6000 रु. प्रति माह
(c) 4000रु. प्रति माह
(d) सभी
81. अच्छा बुनकर किस कबीले से संबंधित है ?
(a) चिकं बारिक
(b) माल पहाड़िया
(c) बिरहोर
(d) असूर
82. अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के मामले में झारखंड भारतीय राज्यों की किस रैंकिंग में शामिल है?
(a) दूसरा
(b) 6वीं
(c) 5वीं
(d) 10वीं
83. झारखंड राज्य में निम्नलिखित त्यौहारों में से किसमें पशु धोया जाता है और पूजा की जाती है?
(a) भागता परब
(b) सोहराय
(c) आलोक
(d) जटिया
84. गढ़वा जिले को विभाजित किया गया है, जिसमें 2 उप-विभाजनों का नाम क्या है ?
(a) चाकुलिया और गुरुबंध
(b) ढालभूम और घाटशीला
(c) पोटका, पतमदा
(d) गढ़वा और नगर ऊँटारी
85. असुर, झारखंड में एक जनजाति है, वह निम्न में से किस जिले में निवास करती है ?
(a) गोड्डा
(b) सिंहभूम
(c) पलामू
(d) रांची
86. 1907 में जमशेदपुर में पहली आयरन एंड स्टील उद्योग की स्थापना किसने की थी ?
(a) सर दोराबजी टाटा
(b) श्री शोराबजी टाटा
(c) श्री होरबजी टाटा
(d) श्री नोरबजी टाटा
87. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी सीमा है?
(a) डॉकलामेट रेंज
(b) दलमा रेंज
(c) चिकन रेंज
(d) उत्तर पश्चिम रेंज
88. गिरिडीह जिला कहाँ स्थित है ?
(a) लगभग उत्तरी छोटा नागपुर के पूर्वी भाग में
(b) लगभग उत्तरी छोटा नागपुर डिवीजन के मध्य भाग में
(c) लगभग उत्तरी छोटा नागपुर के पश्चिमी हिस्से में
(d) लगभग उत्तरी छोटा नागपुर के दक्षिण हिस्से में
89. झारखंड की जनजातीय जनसंख्या मुख्यतः किस धर्म का पालन करती है ?
(a) ईसाई धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) सिक्ख धर्म
(d) इस्लाम धर्म
90. झारखंड अपने राज्य की सीमा कितने राज्यों के साथ साझा करता है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 4
91. जनजातीय समाज में किस वृक्ष में देवता की कल्पना की गई है ?
(a) आम
(b) महुआ
(c) साल
(d) देवदार
92. मारङ बुरू की कल्पना किसमें की गई है ?
(a) साल के वृक्ष में
(b) पहाड़ में
(c) आखड़ा मे स्थापित देवता में
(d) इनमें से कोई नहीं
93. दालमी का विष्णु मंदिर किस जिले में अवस्थित है ?
(a) लोहरदगा
(b) चतरा
(c) गुमला
(d) गोड्डा
94. राँची के गिरजाघर किस शैली में निर्मित हैं ?
(a) मुगल शैली
(b) गौथिक शैली
(c) राजपूत शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
95. निम्न में से कौन-सी झारखंड की चित्रकला शैली नहीं है ?
(a) कोहवर
(b) सोहराई
(c) जादोपाटिया
(d) डोमकच
96. नवरत्नगढ़ किला किस जिले में अवस्थित है ?
(a) गुमला
(b) गोड्डा
(c) गिरिडीह
(d) रामगढ़
97. निम्न में से किस राजा ने इचाक किले का निर्माण करवाया था ?
(a) रतन सिंह
(c) तेज सिंह
(b) दुर्जन साल
(d) राघवेन्द्र सिंह
98. राजा मान सिंह द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था ?
(a) विश्रामपुर का किला
(b) राजमहल का किला
(c) नारायणपुर का किला
(d) नवरत्नगढ़ का किला
99. निम्न में से किस किले के निर्माण में अधिकांशतः मिट्टी का ही प्रयोग किया गया था ?
(a) विश्रामपुर किला
(b) जगन्नाथपुर किला
(c) इचाक किला
(d) इनमें से कोई नहीं
100. अलीनगर का किला किस रोहिला सरदार द्वारा निर्मित करवाया गया था ?
(a) मुजफ्फर खाँ
(b) अकबर खाँ
(c) दाऊद खाँ
(d) इस्लाम खाँ
व्याख्या सहित उत्तर
1. (b)
2. (a)
3. (b)
4. (c)
5. (b)
6. (b)
7. (a)
8. (b)
9. (a)
10. (c)
11. (a)
12. (a)
13. (c)
14. (c)
15. (a) भारत के संविधान में कुल 12 अनुसूचियाँ हैं।
16. (b)
17. (d) इन्हें लड़ाका जनजाति भी कहा जाता है।
18 (d)
19. (c)
20. (a)
21. (c)
22. (a)
23. (a) मलूती को मंदिरो का गांव कहा जाता है। इसका संबंध पाल वंश के शासकों से है।
24. (d) चौसा के युद्ध में शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया था
25. (a)
26. (b)
27. (c)
28. (b) बेतला नेशनल पार्क के आगे स्थित पलामू किला लातेहार जिले में स्थित है जिसका निर्माण चेरो राजा मेदिनीराय ने कराया था।
29. (a)
30. (d) झारखंड का निर्माण 15 नवम्बर, 2000 ई. को भारतीय संघ के 28वें राज्य के रूप में हुआ।
31. (c)
32. (c)
33. (a)
34. (a)
35 (a)
36. (a)
37. (b)
38. (c)
39. (a)
40. (d)
41. (d)
42. (c)
43. (a)
44. (d) झारखंड में कुल 32 जनजातियाँ हैं। झारखंड में सबसे ज्यादा संथाल जनजाति पाई जाती
45. (a) छोटानागपुर पठार को भारत का रूर प्रदेश भी कहा जाता है।
46. (b) झारखंड विधानसभा में कुल सीटों की संख्या (81 + 1) 82 है जिसमें 81 सीटों के लिए चुनाव होता है तथा 1 सीट राज्यपाल द्वारा मनोनीत की जाती है। इसमें अनारक्षित – 44, अनुसूचित जाति-9 तथा अनसूचित जनजाति – 28 होती है।
47. (a) झारखंड उच्च न्यायालय भारत का 21वाँ उच्च न्यायालय है। इसकी स्थापना 15 नवम्बर, 2000 को हुई थी।
48. (a) झारखंड में ताँबे की सबसे बड़ी खान घाटशिला में स्थित है जो पूर्वी सिंहभूम में पड़ती है।
49. (d)
50. (c) उत्तर में बिहार, दक्षिण में ओडिशा, में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है।
51. (b) बोकारो में स्टील प्लांट की स्थापना तृतीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत 1964 में हुई थी। जिसकी शुरूआत 1972 में हुई थी यह प्लांट रूस के सहयोग से बनाया गया था।
52. (a)
53. (b)
54. (c) बिहार के 46% भूभाग को लेकर एक नये राज्य झारखंड की स्थापना की गई थी। झारखंड का 7.12% क्षेत्र बंजर है।
55. (a) छोटानागपुर पठार को भारत का रूर प्रदेश कहते हैं ।
56. (a) मां सती की दाहिनी जंघा का पतन स्थल लखनपाहरि गाँव है जहाँ योगिनी शक्तिपीठ स्थापित है।
57. (a) वर्तमान समय में झारखंड में कुल 264 प्रखंड है।
58. (d) खूंटी जिले की जनसंख्या में जनजातीय प्रतिशतता 73.25% है जबकि सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जिला रांची है।
59. (b) बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची में स्थित है।
60. (b) चांडिल जलविद्युत परियोजना सरायकेला – खरसावां जिले में स्वर्णरेखा नदी पर स्थित है।
61. (a) जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति संथाल है।
62. (a)
63. (a) झारखंड की प्रथम राजभाषा हिन्दी तथा द्वितीय राजभाषा उर्दू है।
64. (b) दामोदर नदी की कुल लम्बाई 592 किमी. है इसे ‘बंगाल का शोक’ भी कहा जाता है
65. (b) स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थल रांची में नगड़ी नामक स्थान है।
66. (a) पारसनाथ चोटी को सम्मेद शिखर भी कहते हैं। इस पर जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने निर्वाण प्राप्त किया था।
67. (c) लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट झारखंड का सबसे ठंडा स्थान है
68. (c) महली जनजाति के लोग बांस की कला में निपुण होते हैं।
69. (a) झारखंड का सूर्य मंदिर रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू में स्थित है।
70. (c) वर्तमान में झारखंड का सबसे कम साक्षरता |दर वाला जिला पाकुड़ है।
71. (a)
72. (b)
73. (a) भारतीय जनता पार्टी के बाबू लाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री 2000 ई. में बने थे।
74. (c) झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे जिनका कार्यकाल 2 मार्च, 2005 से 12 मार्च, 2005 तक था।
75. (a) सईद अहमद झारखंड के आठवें राज्यपाल थे।
76. (a)
77. (b) पूर्वी सिंहभूम जिले का क्षेत्रफल 3533 किमी.2 है, जो झारखंड के कुल क्षेत्रफल 79714 किमी.2 का 2.03% है।
78. (d) अभ्रक उत्पादन में झारखंड का स्थान विश्व में पहला है। यह गिरिडीह के तिसरी और गवानी क्षेत्र में पाया जाता है।
79. (b) बसंतराई झारखंड के गोड्डा जिले में है। गोड्डा का क्षेत्रफल 2110 किमी. है।
80. (d)
81. (a)
82. (b)
83. (b) सोहराय पर्व संथालों का सबसे बड़ा पर्व है। यह पूस महीने में नई फसल के साथ मनाया जाता है, यह पर्व किसी खास तारीख या तिथि को नहीं मनाया जाता है।
84. (d)
85. (c) असुर झारखंड की आठ आदिम जनजातियों में से एक है, जो सिंहभूम में निवास करती है।
86. (a) 1907 ई. में जमशेदपुर में दोराबजी जमशेदजी राय द्वारा नहली आयरन एंड स्टील उद्योग की स्थापना की गई थी । TISCO में 1911 ई. में पहली बार उत्पादन कार्य आरंभ हुआ।
87. (b) दलमा अभ्यारण्य पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है जो गज आरक्षित क्षेत्र है।
88. (b)
89. (b)
90. (a) झारखंड अपनी सीमाएँ बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल के साथ साझा करता है।
91. (c)
92. (b)
93. (a)
94. (b)
95. (d)
96. (a)
97. (a)
98. (b)
99. (b)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here