मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 4

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 4

1. दामोदर नदी घाटी परियोजना के तहत कितने बांधों का निर्माण किया गया है ? 
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 9
2. राजमहल की पहाड़ियों में पाई जाने वाली काली मिट्टी किस फसल की खेती के लिए उपयुक्त होती है ? 
(a) धान और चना
(b) गेहूं और सरसों
(c) जौ और मूंग
(d) मक्का और अरहर
3. झारखंड में धारवाड़ क्रम की चट्टानों में कौन-सा उच्च अग्निरोधक खनिज पाया जाता है ?
(a) डोलोमाइट
(b) ग्रेफाइट
(c) निकेल
(d) एस्बेस्टस
4. स्वर्णरेखा परियोजना के तहत हुन्डरु जलप्रपात से कितने मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है ?
(a) 100 मेगावाट
(b) 120 मेगावाट
(c) 150 मेगावाट
(d) 155 मेगावाट
5. किस खनिज का झारखंड में संचित भंडार लगभग 7.4 लाख टन अनुमानित किया गया है ?
(a) चूना पत्थर
(b) फेल्सपार
(c) सीसा
(d) इल्मेनाईट
6. झारखंड के किस जिले में कोबाल्ट खनिज पाया जाता है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) रांची
(c) पलामू
(d) देवघर
7. झारखंड के सबसे लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 की कुल लम्बाई कितनी है ?
(a) 342.3
(b) 349.6
(c) 333.3
(d) 338.9
8. झारखंड के किस रेलवे स्टेशन से सर्वाधिक राजस्व की वसूली होती है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) चक्रधरपुर
(d) कोडरमा
9. झारखंड के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम क्या है?
(a) धनबाद हवाई अड्डा
(b) सोनारी हवाई अड्डा
(c) बोकारो हवाई अड्डा
(d) बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची
10. बराकार नदी क्षेत्र के किन जिलों में कोयला पाया जाता है ? 
(a) खूँटी और गोड्डा
(b) लोहरदगा और गुमला
(c) रांची और सिंहभूम
(d) हजारीबाग और गिरिडीह
11. देश का कितना प्रतिशत कोयला झारखंड राज्य में पाया जाता है ?
(a) 33.4 प्रतिशत
(b) 28.9 प्रतिशत
(c) 45.2 प्रतिशत
(d) 39.7 प्रतिशत
12. ग्रेफाइट का सर्वाधिक भंडार झारखंड राज्य के किस क्षेत्र में है ? 
(a) राजमहल
(b) पतरातू
(c) पलामू
(d) मूरी
13. झारखंड के घाटशिला में प्रतिवर्ष कितने किलोग्राम सोने का उत्पादन होता है ? 
(a) 810 किलोग्राम
(b) 100 किलोग्राम
(c) 120 किलोग्राम
(d) 350 किलोग्राम
14. वर्तमान समय में झारखंड में कुल कितने रेलवे स्टेशन है ?
(a) 200
(b) 210
(c) 252
(d) 267
15. झारनेट की स्थापना सरकार द्वारा किस वर्ष की गयी थी ?
(a) 2001
(b) 2003
(c) 2004
(d) 2005-2006
16. देश में लौह अयस्क उत्पादन में झारखंड का कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) सातवाँ
17. झारखंड में लौह अयस्क की कितनी खानें हैं ?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 28
18. देश के कुल तांबा उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत सुरक्षित भंडार झारखंड में पाया जाता है ?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 26 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत
19. बाक्सॉइट भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में कौन-सा स्थान है ? 
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां
20. झारखंड में सोने का भंडार किन-किन क्षेत्रों में हैं?
(a) पलामू और संथाल परगना
(b) रांची और गढ़वा
(c) गुमला और लोहरदगा
(d) पतरातू और खूँटी
21. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज संचित हैं ?
(a) 54%
(b) 58%
(c) 70%
(d) 73%
22. झारखंड में एल्यूमीनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1935 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c) 1942 ई. में
(d) 1940 ई. में
23. झारखंड के किस स्थान पर संसार का अयस्क का सबसे बड़ा एकल भंडार है ? 
(a) चिरिया
(b) राजमहल
(c) झरिया
(d) सतबरवा
24. झारखंड के गिरिडीह जिले में प्रचुर मात्रा में कौन-सा खनिज पाया जाता है ? 
(a) अभ्रक
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना
25. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्य के किस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे?
(a) रामगढ़
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
26. झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री किस राजनीतिक दल से थे ? 
(a) बीजेपी – भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र
27. निम्नलिखित में से झारखंड के केवल गैर आदिवासी मुख्यमंत्री कौन है ?
(a) शिबू सोरेन
(b) हेमंत सोरेन
(c) रघुवर दास
(d) मधु कोड़ा
28. निकेल झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-से जिले में पाया जाता है ?
(a) लातेहार
(b) गिरिडीह
(c) रामगढ़
(d) पूर्वी सिंहभूम
29. पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत कितने शेष पहाड़ों और पहाड़ियों में शामिल है, जिसमें ग्रेनाइट-
(a) 53%
(b) 45%
(c) 52%
(d) 41%
30. गिरिडीह जिला झारखंड से किस जिले से बना है?
(a) लातेहार
(b) हजारीबाग
(c) बोकारो
(d) रांची
31. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग ने उस ज्ञापन को प्रस्तुत किया था, जिसमें अलग झारखंड राज्य के गठन की मांग की गई थी ?
(a) सरकारिया आयोग
(b) ऐचीसन आयोग
(c) साइमन आयोग
(d) टॉटनहम आयोग
32. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला विश्व में अभ्रक के मुख्य स्रोतों में से एक है ?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग
33. झारखंड में निम्नलिखित में से कौन-से त्यौहार में लड़कियां रंगीन कागज से लकड़ी / बांस के एक फ्रेम को सजाती हैं और आस-पास की पहाड़ी नदी को भेंट कर देती हैं ?
(a) हैल पुन्हा
(b) टुसु परब
(c) भगता परब
(d) रोहिणी
34. झारखंड, निम्नलिखित में से कौन-से खनिज का एक मात्र उत्पादक है ?
(a) लौह अयस्क
(b) बॉक्साइट
(c) तांबा अयस्क
(d) प्राइम कोकिंग कोल
35. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन अपने शुरुआती चरण में कुरुख धरम के नाम से जाना गया था  (यथाशब्द कुरुख या उरांव का मूल धर्म)? 
(a) खेरवार आंदोलन
(b) उलगुलान
(c) तामर विद्रोह
(d) ताना भगत आंदोलन
36. झारखंड का ‘धोक्रा’ निम्नलिखित में से किस शिल्प कला से संबंधित है ? 
(a) कागज
(b) लकड़ी
(c) धातु
(d) पुष्प
37. झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 को, पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षण की कितनी प्रतिशत प्रदान करने के लिए संशोधन किया गया था ? 
(a) 12%
(b) 22.50%
(c) 30%
(d) 50%
38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बिरसा मुंडा के संबंध में गलत है?
(a) बिरसा मुंडा ने सोनल संथाल समाज की स्थापना की।
(b) उन्होंने वन और भूमि पर आदिवासी प्राकृतिक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी।
(c) वे ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा पकड़े गए और जेल में उनकी मृत्यु हो गई।
(d) उन्होंने जमींदारी और साहूकारों द्वारा मूल निवासियों के शोषण के खिलाफ प्रारंभिक बगावत में से सबसे महत्वपूर्ण बगावत का नेतृत्व किया।
39. झारखंड में CSR लागू करना मुश्किल है। निम्न में से कौन-सी उन समस्याओं में से एक नहीं है ?
(a) औद्योगिक कानूनों और नियमों के प्रवर्तन का अभाव।
(b) उपभोक्ता अधिकार समूहों की अनुपस्थिति।
(c) कृषि भूमि की प्रचुर मात्रा की अनुपस्थिति।
(d) नियामक निकायों में भ्रष्टाचार के उच्च स्तर |
40. निम्नलिखित में से किस जिले में तांबा अयस्क का समृद्ध भंडार है ? 
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) पलामू
(c) हजारीबाग
(d) रांची
41. फुलडुंगरी निम्नलिखित में से किस शहर के निकट स्थित है ? 
(a) मलखेरा
(b) हेस्ला
(c) घाटशिला
(d) बसारिया
42. मयूराक्षी नदी का उद्धव स्थल कहां स्थित है ?
(a) त्रिकुट पहाड़ी
(b) मुंगेर
(c) अमरकंटक
(d) पारसनाथ पहाड़ी
43. श्री सम्मेद शिखरजी को और कौन-से रूप में भी जाना जाता है ?
(a) पारसनाथ पहाड़ी
(b) कैनरी पहाड़ी
(c) टैगोर पहाड़ी
(d) फुलडुंगरी
44. बसंत पंचमी का त्योहार किस मौसम के आगमन का अग्रदूत है ?
(a) गर्मी
(b) सर्दी
(c) बरसात
(d) वसंत
45. जादुगुड़ा यूरेनियम खदान झारखंड की निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(a) सिमडेगा
(b) खुंटी
(c) पूर्वी सिंहभूम
(d) रांची
46. झारखंड की प्रसिद्ध छठ पूजा किस देवता की आराधना करने के लिए की जाती है ? 
(a) सूर्य
(b) चंद्रमा
(c) नदी देवता
(d) वन देवता
47. झारखंड की पहली राजभाषा कौन-सी है ? 
(a) संथाली
(b) हिन्दी
(c) उड़िया
(d) बंगाली
48. निम्न में से कौन-सा एक धनुर्धर झारखंड से नहीं है?
(a) दीपिका कुमारी
(b) रीना कुमारी
(c) आशा रानी होरो
(d) सीमा वर्मा
49. ‘मुंडारी लोक कथाएं’ पुस्तक किसने लिखी हैं ?
(a) भगवती प्रसाद सिन्हा
(b) नलिन वर्मा
(c) जगदीश त्रिगुणायत
(d) विनोद कुमार
50. मुगलवंश के समय पलामू में किसका शासन था ?
(a) नाग वंश
(b) सिंह वंश
(c) रक्सैल वंश
(d) मान वंश
51. बिरसा मुंडा और किस नाम से जाने जाते थे ?
(a) झारखंड जनक (झारखंड आबा)
(b) भू पिता (धरती आबा)
(c) राष्ट्र पिता (राष्ट्र आबा)
(d) विद्रोह जनक (विद्रोह आबा)
52. राज्य में पत्तों की प्लेटों को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस सामग्री से बनी प्लेटों की बिक्री को झारखंड सरकार ने प्रतिबंधित किया था ?
(a) प्लास्टिक
(b) कागज
(c) थर्मोकॉल
(d) स्टायरोफोम
53. बिरसा के नेतृत्व में शुरू ‘उलगुलान’ का क्या मतलब है ?
(a) काश्तकारी अधिनियम
(b) अनुयायी
(c) वन
(d) विद्रोह
54. झारखंड में इंडियन स्कूल ऑफ माइन कहां स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) सिंदरी
(d) जमशेदपुर
55. कौन-सा शहर भारत की माइका राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(a) कोडरमा
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
56. निम्न में से कौन-सा एक तिलका मांझी के संदर्भ में गलत है ?
(a) तिलका मांझी ने 1780-85 में आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया और ब्रिटिश सेना प्रमुख को घायल करने में कामयाब हुए।
(b) तिलका मांझी को भागलपुर में मृत्यु के लिए फांसी पर लटका दिया गया था।
(c) तिलका मांझी ने रामगढ़ की पहाड़ियों में गुरिल्ला युद्ध का नेतृत्व किया था।
(d) 1991 में भागलपुर विश्वविद्यालय को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रूप में पुनः नामकरण किया गया था।
57. रांची म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (RMC) ने किस बैंक की मदद से कर आयोजित करने के लिए ऑनलाइन कर भुगतान प्रणाली उद्घाटित की है ? 
(a) HDFC बैंक
(b) AXIS बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
58. भारत में राज्यों के गठन के संबंध में झारखंड का स्थान क्या है ? 
(a) 27 वां
(b) 28 वां
(c) 29 वां
(d) 26 वां
59. संगीत के इन प्रकार में से कौन-सा फाल्गुन के महीने में गाया जाता है ? 
(a) प्रातकली
(b) अधरातिया
(c) झुमर
(d) फगुआ
60. निम्न में से कौन खेरंवार विद्रोह के नेताओं में से एक है ?
(a) विष्णु मानकि
(b) भागीरथ
(c) दुक्कन मानकि
(d) भुक्कन सिंह
61. पुस्तक ‘मरंग घोड़ा नीलकंठ हुआ’ के लेखक कौन हैं ?
(a) महुआ मांझी
(b) विनोद कुमार
(c) जगदीश त्रिगुणायत
(d) नलिन वर्मा
62. निम्न में से कौन-सा झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में गलत है ?
(a) उन्हें बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में पहली बार एक कैबिनेट मंत्री पद पोर्टफोलियो मिला था।
(b) उन्हें 1975 के आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
(c) वे झारखंड के दसवें मुख्यमंत्री हैं।
(d) वे सिर्फ तीन बार विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं।
63. ‘द नागवंशी एंड द चेरोज’ किसकी पुस्तक है ?
(a) फादर हाफमैन
(b) बी. वीरोत्तम
(c) कामिल बुल्के
(d) कनिंघम
64. बी. वीरोत्तम ने चेरो वंश का संस्थापक किसे माना है ?
(a) भगवत रॉय
(b) मेदिनी रॉय
(c) प्रताप रॉय
(d) कुणाल रॉय
65. शेरशाह ने किसे पराजित कर राजमहल क्षेत्र पर अधिकार किया था ? 
(a) भीमकर्ण
(b) मेदिनी रॉय
(c) हुमायूँ
(d) इब्राहिम शाह
66. चेरो वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था ? 
(a) मेदिनी रॉय
(b) गोपाल रॉय
(c) भगवत रॉय
(d) अनंत रॉय
67. ‘द लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(b) कामिल बुल्के
(c) फादर गॉस्नर
(d) जेम्स कूपर
68. जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने नागपुरी को किस भाषा की उपबोली बताया है ? 
(a) कुडुख
(b) मैथिली
(c) बंगाली
(d) भोजपुरी
69. निम्न में से किसे नागपुरी का प्रथम कवि माना जाता है ?
(a) हनुमान सिंह
(b) रघुनाथ नृपति
(c) जय गोविंद
(d) बंरजुराम
 70. महंत घासी किस भाषा के लेखक थे ? 
(a) नागपुरी
(b) संथाली
(c) कुडुख
(d) माल्तो
71. नागपुरी का प्रथम व्याकरण ‘नोट्स ऑन द गँवारी डायलेक्ट ऑफ लोहरदगा’ के लेखक कौन थे ?
(a) बी. पी. केसरी
(b) काली कुमार सुमन
(c) कोनराड बुकआउट
(d) ई.एच. व्हिटली
72. निम्न में से कौन-सी बेनीराम महथा की रचना है?
(a) नागवंशावली
(b) नल चरित्र
(c) कांटी
(d) महाराजा मदरा मुंडा
73. मुगल काल में से जाना जाता झारखंड का क्षेत्र किस नाम था ?
(a) सुकरा
(b) कुकरा
(c) आटवी
(d) आरण्या
74. किस स्थल से प्राप्त शिलालेख से प्रमाणित होता है कि 9वीं शताब्दी में छोटानागपुर के आस-पास के क्षेत्रों में गुर्जर प्रतिहारों का प्रसार हो चुका था ? 
(a) इटखोरी
(b) धनबाद
(c) सिंहभूम
(d) पलामू
75. सिन्दरी में उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त कारण निम्न में से कौन है ?
(a) कोयले तथा कोक की स्थानीय प्राप्ति
(b) समीप से ही दामोदर नदी से जल की प्राप्ति
(c) सल्फेट संयंत्र के लिए राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर से जिप्सम की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त सभी
76. निम्न में से कौन-सा खेल झारखंड के जनजातीय क्षेत्रों में अधिक लोकप्रिय हुआ है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) तीरंदाजी
77. भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) ओरमांझी में
(b) नामकुम में
(c) मुरी में
(d) हटिया में
78. निम्नलिखित में से कौन-सा कारखाना झारखंड में स्थापित अपने स्थान से सुमेलित नहीं है?
भारत सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग – स्थान
(a) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड – घाटशिला
(b) इंडियन एल्यूमिनियम कम्पनी – धनबाद
(c) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड – धनबाद
(d) हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड – राँची
79. ‘पट्स’ (PATS) किस तरह की स्थलाकृति है? 
(a) बाढ़ की विशेष आकृति
(b) जलोढ़ पंख क्षेत्र
(c) लैटेराइट मिट्टी का क्षेत्र
(d) सपाट चोटी के पठार
80. झारखंड क्षेत्र में मुस्लिम शासकों के प्रवेश का मार्ग सर्वप्रथम निम्न में से किसने प्रशस्त किया ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
81. झारखंड में जूट के समान उत्पादित होने वाली रेशेदार फसल कौन-सी है ? 
(a) मेस्टा
(b) पटसन
(c) सनई
(d) इनमें से कोई नहीं
82. जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार प्रवेश में कुल कृषकों की संख्या है –
(a) 96849
(b) 2001362
(c) 1966656
(d) 1443959
83. वन रिपोर्ट 2017 के अनुसार झारखंड में आरक्षित वन क्षेत्र का प्रतिशत क्या है ? 
(a) 18.58%
(b) 81.28%
(c) 0.14%
(d) 21.25%
84. निम्न में से किस उद्यान में अनेकों प्रकार की जड़ी-बूटियों और पौधों को संरक्षित किया गया है ?
(a) जवाहरलाल जैविक उद्यान
(b) सृष्टि उद्यान
(c) बिरसा भगवान बायोलॉजिकल उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं
85. स्तम्भ – I और स्तम्भ-II को मिलाते हुए, नीचे दिए गए कूटों से अपने उत्तर का चयन करें – 
स्तम्भ – I – स्तम्भ-II
(उद्योग) – अवस्थिति (जिले का नाम)
(A) एल्यूमिनियम 1. धनबाद (टुंडी)
(B) तांबा 2. राँची (मुरी )
(C) जस्ता 3. बोकारो (गोमिया)
(D) बारूद (विस्फोटक) 4. पूर्वी सिंहभूम (घाटशिला)
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     2   4   1   3
(c)     4   3   2   1
(d)     3   2   4   1
86. प्रदेश में प्रारम्भ की गई ‘हाथी परियोजना’ (Project Elephant) का विस्तार कितने जिलों में है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
87. वामपंथी विचारधारा के एम. एन. राय ने 1940 में ‘रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना कहाँ की?
(a) रामगढ़ में
(b) राँची में
(c) जमशेदपुर में
(d) सिंहभूम में
88. झारखंड प्रदेश के कहाँ स्थित जंगलों के बारे में कहा जाता है कि यहाँ पहले ‘सफेद हाथी’ पाए जाते थे?
(a) पलामू
(b) राँची
(c) सिंहभूम
(d) हजारीबाग
89. राजमहल पहाड़ियों में स्थित ‘दामीनए-कोह’ (Damin-E-Koh) किस जनजाति वर्ग का निवास है ? 
(a) संथाल
(b) असुर
(c) बिरहोर
(d) हो
90. हलधर कृषक (स्थायी कृषक) समूह के अन्तर्गत निम्न में से कौन-कौन-सी जनजातियाँ शामिल हैं?
(a) संथाल
(b) मुंडा व उरांव
(c) हो
(d) उपर्युक्त सभी
91. पलामू पर रक्सेलों का काफी लम्बे समय तक शासन रहा। रक्सेल किसके द्वारा अपदस्थ किए गए ?
(a) चेरो
(b) खरवार
(c) गोंड
(d) इनमें से कोई नहीं
92. हजारीबाग स्थित संत कोलंबस कॉलेज में किस क्रांतिकारी छात्र को ‘हजारीबाग का जतिन बाघा’ कहा जाता था ?
(a) अविनाश चंद्र बनर्जी
(b) रामविनोद सिंह
(c) इंदू भूषण राय
(d) निर्मल चंद्र बनर्जी
93. झारखंड का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 5.3%
(b) 3.5%
(c) 2.42%
(d) 4.52%
94. छोटानागपुर के प्रथम क्रांतिकारी निम्न में से कौन थे, जिन्हें पकड़ने के लिए अंग्रेज सरकार को 1000 रुपये इनाम की घोषणा करनी पड़ी ?
(a) बुद्ध भगत
(b) बिरसा मुंडा
(c) तिलका मांझी
(d) पांडेय गणपत राय
95. निम्नलिखित में से किस जनजाति का अस्तित्व केवल झारखंड में है ?
(a) खड़िया
(b) हो
(c) मुंडा
(d) बिरजिया
96. स्तम्भ – I और स्तम्भ – II को मिलाते हुए नीचे के कूटों से अपने उत्तर का चयन करें – 
स्तम्भ-I – स्तम्भ-II
(स्टेडियम) – (अवस्थिति)
(नाम) – (जिले का नाम)
(A) कीनन  1. राँची
(B) डिगवाडीह  2. बोकारो
(C) जयपाल सिंह 3. धनबाद
(D) कुमारमंगलम 4. पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     4   3   1   2
(c)     4   3   2   1
(d)     2   3   4   1
97. कैसेल ओवर ग्रेब्ज के लेखक निम्न में कौन हैं ?
(a) डॉ. देव कुमार धान
(b) विक्टर दास
(c) डॉ. रामदयाल मुंडा
(d) शिबू सोरेन
98. कनिष्क (कुषाण वंश ) काल के सिक्के निम्न में से किस जिले से प्राप्त हुए हैं ?
(a) धनबाद
(b) राँची
(c) गिरिडीह
(d) हजारीबाग
99. जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार झारखंड के प्रथम तीन बड़े नगरों का क्रम निम्न में से कौन-सा सही है ?
(a) धनबाद, बोकारो, राँची
(b) जमशेदपुर, धनबाद, राँची
(c) राँची, धनबाद, जमशेदपुर
(d) धनबाद, जमशेदपुर, राँची
100. झारखंड हाईकोर्ट नियमावली 2001 (Jharkhand High Court Rule – 2001) के अनुसार उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस के लिए अधिवक्ताओं को न्यायालय से कितनी दूरी पर कार्यालय स्थापित करने का प्रावधान किया गया है ?
(a) 15 किमी.
(b) 20 किमी.
(c) 25 किमी.
(d) 30 किमी.
101. झारखंड की किस जनजाति का अयोध्या में पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र का वनवास से पूर्व राज्याभिषेक में शामिल होने का वर्णन मिलता है ?
(a) मुंडा
(b) संथाल
(c) हो
(d) बिरहारे

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c)
2. (a)
3. (d)
4. (b)
5. (d)
6. (a)
7. (c)
8. (a)
9. (d)
10. (d)
11. (a)
12. (c)
13. (d)
14. (c).
15. (d)
16. (c)
17. (d)
18. (b)
19. (c)
20. (b)
21. (d)
22. (b)
23. (a)
24. (a)
25. (a) बाबूलाल मरांडी BJP के नेता थे। वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन इन्होंने 2006 में बीजेपी को छोड़कर नयी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा की स्थापना की।
26. (b) झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के हैं।
27. (c) रघुवर दास झारखंड के 10वें मुख्यमंत्री हैं। यह झारखंड के प्रथम गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री हैं।
28. (d)
29. (a)
30. (b) गिरिडीह जिला झारखंड के हजारीबाग जिले से अलग 4 दिसम्बर, 1972 को अलग हुआ तथा एक स्वतंत्र जिला बना। इसका मुख्यालय गिरीडीह में ही है। इसका क्षेत्रफल 4853.56 किमी है।
31. (c) झारखंड क्षेत्र से प्राप्त हुए एक ज्ञापन के आधार पर साइमन कमीशन ने 1928 ई. में झारखंड को एक अलग राज्य बनाने की सिफारिश की थी, जिसे ब्रिटिश शासकों ने अस्वीकार दिया।
32. (d) झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह तथा कोडरमा जिले अभ्रक उत्पादन के लिए विश्वविख्यात हैं।
33. (b) टुसु झारखंड के आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला प्रसिद्ध पर्व है। इसकी शुरुआत पूस माह के प्रथम दिन से होती है। यह पर्व टुसु नामक एक कन्या की स्मृति में मनाया जाता है।
34. (d) प्रश्नगत विकल्पों में से झारखंड प्राइम कोकिंग कोल का एकमात्र उत्पादक है। झारखंड के झरिया में कोक बनाने योग्य कोयले के 215 करोड़ मीट्रिक टन भंडार हैं। जो कोयला हवा रहित स्थान में 925°C तापमान पर पूर्ण कार्बोनाइजेशन होने पर पिघलकर एक केक जैसा रूप ले लेता है, उसे कोकिंग कोल कहा जाता है। कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड है। इसकी स्थापना कोकिंग कोल की खानों को चलाने के लिए की गई थी। इसका मुख्यालय धनबाद में है।
35. (d) ताना भगत आंदोलन की शुरुआत 1914 ई. में ताना भगतो (धर्माचार्यों) ने की। प्रारंभ में यह आंदोलन धार्मिक था परंतु कालांतर में इसने राजनैतिक आंदोलन का रूप धारण कर लिया। उरांव लोग इस आंदोलन को कुडुख धर्म या उरांवों का वास्तविक एवं मूल धर्म मानते थे।
36. (c ) धोक्रा कला झारखंड की एक अलौह धातु शिल्प कला है। इसमें कलाकर सामग्री के रूप में मोम, घुमन, सरसों का तेल, गोबर युक्त मिट्टी का उपयोग करते हैं। भारत में इस तकनीक का प्रयोग 4000 वर्षों से होता आ रहा है।
धोक्रा शैली की वस्तुएं मोहनजोदड़ों की खुदाई से मिली हैं। झारखंड में यह शिल्प कला दुमका जिले के शिकरीपाड़ा और खूंटी जिले के बाजारतलई नामक स्थानों पर काफी प्रसिद्ध है।
37. (d) झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 को पंचायत राज में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान करने के लिए संशोधित किया गया था ।
38. (a)
39. (c)
40. (a) झारखंड ताँबे के उत्पादन एवं भंडारण में देश का अग्रणी राज्य है। यहाँ के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी, घाटशिला आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तांबा अयस्क का भंडार है।
41. (c) फुलडुंगरी पहाड़ियाँ घाटशिला शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित हैं।
42. (a) देवघर जिला स्थित त्रिकुट पहाड़ी मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल है। यह मोर या मयूरी नदी के नाम से भी जानी जाती है। यह नदी पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने के बाद गंगा नदी में जाकर मिल जाती है।
43. (a) गिरिडीह के पठार पर बराकर नदी की घाटी के पास पारसनाथ की पहाड़ी अवस्थित है। इसकी ऊँचाई 1336 मी. है। इसकी सबसे ऊँची चोटी सम्मेद शिखर ( शामेद शिखर) के नाम से जानी जाती है।
44. (d)
45. (c) जौदुगुड़ा यूरेनियम खदान झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है। यहाँ 1967 ई. से खनन कार्य चालू है।
46. (a)
47. (b) झारखंड की पहली राजभाषा हिंदी है। संथाली, मुंडारी, हो, खड़िया, कुरुख, उरांव, कुरमाली, खोरठा आदि इसकी द्वितीय राजभाषाएँ हैं।
48. (c) सीमा वर्मा भारत की प्रसिद्ध तीरंदाज हैं। • इनका संबंध मथुरा उत्तर प्रदेश से है।
49. (c) ‘मुंडारी लोक कथाएँ’ पुस्तक के रचनाकार | जगदीश त्रिगुणायत हैं। इस पुस्तक में मुंडारी समुदाय की जीवन शैली, संस्कृति, परंपराएँ आदि का उल्लेख किया गया है।
50. (c)
51. (b) बिरसा मुंडा ‘भू पिता’ के नाम से जाने जाते हैं। इनका जन्म 15 नवंबर, 1875 को हुआ था। वे मुंडा जनजाति से थे। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं मुंडा जनजाति के विकास में दिए गए उनके योगदान को ध्यान रखते हुए बुंडु के निकट उनकी 150 फीट ऊँची प्रतिमा लगाई गई है।
52. (c)
53. (d) बिरसा मुंडा के नेतृत्व में शुरु ‘उलगुलान’ का अर्थ विद्रोह है।
54. (a) इंडियन स्कूल ऑफ माइन झारखंड के धनबाद जिले में स्थित है। इसकी स्थापना 1926 ई. में की गई थी।
55. (a)
56. (c) 1784 ई. में अंग्रेजों के विरुद्ध “तिलका मांझी’ के नेतृत्व में ‘तिलका मांझी आंदोलन’ शुरू किया गया। तिलका मांझी का अन्य नाम जबरा पहाड़िया था। 1784 ई. में इन्होंने क्लिवलैंड की हत्या की थी। इसके बाद आयरकूट ने इन्हें पकड़कर भागलपुर के चौराहे पर स्थित एक विशाल वटवृक्ष पर लटकाकर उनकी जान ले ली थी। 1875 ई. में इस आंदोलन का संबंध ‘राजमहल’ क्षेत्र से था।
57. (b)
58. (b)
59. (d)
60. (b) खरवार/ खेरवाड़ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भागीरथ मांझी स्वयं खरवार जनजाति के थे। इसी कारण इस आंदोहन को ‘भागीरथ मांझी का आंदोलन’ भी कहा जाता है। शुरुआत में यह आंदोलन एक समाज सुधार आंदोलन था, परन्तु बाद में इसने राजस्व बंदोबस्ती की गतिविधियों के विरुद्ध एक अभियान का रूप धारण कर लिया।
61. (a)
62. (d) बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री थे। वे 2000-03 की अवधि में झारखंड के मुख्यमंत्री थे। वे 4 बार झारखंड से लोकसभा सदस्य भी रहे चुके हैं। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक तथा अध्यक्ष भी हैं।
63. (b)
64. (a)
65. (c)
66. (a)
67. (a)
68. (d)
69. (b)
70. (a)
71. (d)
72. (a)
73. (b)
74. (a)
75. (d)
76. (c)
77. (b)
78. (b)
79. (d)
80. (d)
81. (b)
82. (a)
83. (a) वन स्थिति 2017 के अनुसार भारत में आरक्षित वन क्षेत्र प्रतिशत 18.58% है जबकि संरक्षित वन क्षेत्र 81.28% तथा अवर्गीकृत वन क्षेत्र लगभग 0.14% है।
84. (b)
85. (b)
86. (a)
87. (a)
88. (a)
89. (a)
90. (d)
91. (a)
92. (b)
93. (c)
94. (a)
95. (a)
96. (b)
97. (b)
98. (b)
99. (b)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *