अगस्त और फरवरी में किस महीने की ओलावृष्टि से अत्यधिक हानि होती है ?
अगस्त और फरवरी में किस महीने की ओलावृष्टि से अत्यधिक हानि होती है ?
उत्तर- कभी-कभी वर्षा के समय पानी से अधिक बर्फ के टुकड़े की बौछार होने लगती है। इसे ओलावृष्टि कहा जाता है। ओलावृष्टि तो कभी भी हो जाती है, परंतु खड़ी फसलों के समय की ओलावृष्टि से अत्यधिक बर्बादी होती है। सब्जियाँ और अनाज की फसल नष्ट होने से आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। फरवरी महीना की ओलावृष्टि से अत्यधिक हानि होती है।