Elon Musk Biography in Hindi – एलन मस्क का जीवन परिचय

Elon Musk Biography in Hindi – एलन मस्क का जीवन परिचय

Elon Musk Biography in Hindi

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में कौन नहीं आना चाहेगा। कुछ तो बिना कुछ किए भी आना चाहेंगे। दुनिया में सबसे कम समय में अपना रुतबा और अमीर बनने का सफ़र तय करा है एलन मस्क ने। एलन मस्क आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, इनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी है। तो कैसे बने एलन मस्क दुनिया में इतने प्रभावशाली और सफल व्यक्ति। ईलॉन रीव मस्क (जन्म 28 जून 1971) एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर हैं। एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर; टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं।जानिए Elon Musk Biography in Hindi के इस ब्लॉग में।

एलन मस्क का परिवारिक जीवन [Elon Musk Family Tree]

एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका में 28 जून 1971 में हुआ. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे. एलन मस्क की माता जी मई मस्क एक आहार विशेषग्य थी. जब एलोन 10 साल के थे यानि 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया. एलोन अपने पिताजी के साथ रहने लगे. और उन्ही के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी करी.

पूरा नाम (Full Name) एलन मस्क
निक नेम (Nick Name ) आयरन मैन (Iron Man )
प्रसिद्दि (Famous For ) Tesla और Space X के CEO होने के नाते
जन्मदिन (Date Of Birth) 28 जून 1971
जन्म स्थान ( Birth Palace ) प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका
आयु ( Age) 51 वर्ष (साल 2022 तक )
होम टाउन (Hometown) बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, USA
राशि ( Star Sign ) कर्क राशी
स्कूल (School) • वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल
• ब्रायनस्टन हाई स्कूल
• प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल
युनिवर्सिटी ( University  ) •क्वीन्स यूनिवर्सिटी
• पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय
• स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया
शिक्षा ( Education) BS एवं BA की डिग्री
पेशा (Occupation) उद्यमी, निवेशक
राष्ट्रीयता ( Nationality ) अमेरिकी
धर्म ( Religion) नास्तिक
गर्लफ्रेंड (Girlfriend ) • जस्टिन मस्क
• कैमरन डियाज़ (2013)
• तलुलाह रिले
• एम्बर हर्ड (2016-2017)
• ग्रिम्स (2018-सितंबर 2021)
• नताशा बैसेट (फरवरी 2022-वर्तमान)
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) तलाकशुदा
संपत्ति (Networth) 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर

पिता का नाम (Father’s Name) एरोल मस्क
माता का नाम (Mother’s Name) मेय मस्क
भाई (Brother ) किम्बल मस्क
बहन (Sister ) तोस्का मस्क
पहली पत्नी (Elon Musk First Wife ) जस्टिन बिल्सोन (तलाक)
दूसरी पत्नी (Elon Musk Second Wife ) तालुला रियाल (तलाक)
बच्चो के नाम (Elon Musk Childrens ) 6 बेटे  – ग्रिफिन, जेवियर, डेमियन, सैक्सन, काई
एक्स ए -12 मस्क
1 बेटी

एलन मस्क का बचपन एवं शिक्षण [Elon Musk Education ]

एलन मस्क जब 12 वर्ष के थे तब उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी जितनी ग्रेजुएशन करने वाले भी नहीं पढ़ते हैं. उनका पसंदीदा सब्जेक्ट कंप्यूटर था, यही वजह थी की उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर भी सीखा और कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया. इस गेम का नाम उन्होंने ब्लास्ट (Blast) रखा. यह गेम उन्होंने एक अमेरिकन कम्पनी को मात्र 500$ में बेच दिया था. अब आप समझ सकते हैं की एलोन बचपन से ही बहुत बुद्धिमान थे.

उनके बचपन का एक किस्सा यह भी है की जब वह स्कूल जाते थे तब उनके सहपाठी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. उनसे अक्सर एलन मस्क की लड़ाई हो जाती थी. एक बार उनसे लड़ते हुए वे सीढ़ी से गिर गये और बेहोश हो गये थे. उसी घटना के बाद आज भी एलोन को सांस लेने में तकलीफ होती है.

एलन मस्क जब 17 वर्ष के हुए तब वे अमेरिका जाना चाहते थे लेकिन कुछ प्रॉब्लम के चलते वे अमेरिका नहीं जा पाए. कुछ समय बाद वे अपने पिता से भी अलग हो गये क्योंकि उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और उन्हें अपना टाइम नहीं दे पा रहे थे. यही वजह थी की उन्होंने अपनी माँ के रिश्तेदार जो कनेडा में रहते थे उनके पास जाने का फैंसला किया. एलन मस्क कनेडा जाकर अपनी पढाई पूरी करते हैं. उन्होंने कनेडा की नागरिकता भी हासिल की और वहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA  की डिग्री प्राप्त कर ली , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की.

एलन मस्क की अमरीका में बदली ज़िंदगी Elon Musk’s life changed in America

अमेरिका आने के बाद एलन मस्क के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया। यूनाइटेड स्टेट अमेरिका आने के बाद ही एलन मस्क इंटरनेट की दुनिया से अवगत हुए। वर्ष 1995 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में उन्होंने फिजिक्स में पीएचडी करी, जिसके बाद उन्होंने गंभीरता से इंटरनेट के बारे में रिसर्च किया।

इसके पश्चात उन्होंने 2 दिन के अंदर ही अपना एडमिशन वापस ले लिया और उसी वर्ष 1995 में अपने भाई के साथ मिलकर एक कंपनी का निर्माण किया, जिसका नाम zip2 रखा गया।

Zip2 कंपनी से करियर की शुरुवात

एलन मस्क और उनके भाई द्वारा बनाए गए कंपनी Zip2 न्यूज़पेपर को सिटी गाइड करती थी। इस कंपनी में मात्र 7 परसेंट शेयर एलन के थे। Zip2 को कुछ समय बाद Compaq नाम की एक कंपनी ने खरीद लिया, जिसके बदले एलन मस्क को उनकी हिस्सेदारी के लिए कई मिलियन डॉलर प्राप्त हुए।

X.com की शुरुआत और Paypal का निर्माण

1999 में ही उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी x.com शुरू की यह पैसों के ट्रांजेक्शन का काम करती थी. उसी समय कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी भी यही काम करती थी और वह कंपनी भी X.COM में विलय हो गई. और X.com को नया नाम दिया गया PAYPAL.

Paypal का निर्माण होने के बाद एलोन मस्क (Elon Musk) और PayPal के बोर्डमेम्बर में कहासुनी हुई और उन्होंने PayPal को बेचने का मन बनाया. उस समय Ebay ने PayPal को खरीद लिया और एलोन को 165 मिलियन डॉलर मिले.

एलन मस्क ने SpaceX में किया कमाल

अपने पिछले दो कंपनियों को बेचकर मस्क ने ढेर सारा पैसा कमा लिया था। एलन मस्क अब अंतरिक्ष कंपनियों में हाथ आजमाना चाहते थे। हालांकि इतनी तरक्की करने के बावजूद भी किसी अनजान क्षेत्र में इतना बड़ा रिस्क लेने के लिए एलन को लोगों ने कई हिदायतें दी।

SpaceX आज दुनिया की सबसे बड़े अंतरिक्ष कंपनियों में से एक है। लेकिन जब एलन मस्क SpaceX को शुरू करने के लिए अपनी पूरी पूंजी झोंक दी तब इससे कई लोग नाखुश हुए थे। चांद पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग ने खुद एलन मस्क के इस कदम का कई बार मजाक उड़ाया था।

SpaceX का काम यह था, कि वह अंतरिक्ष में रॉकेट बनाकर भेजती थी और ऐसे प्रोजेक्ट के बदले उसे कई मिलियन डॉलर आसानी से मिल जाते थे। SpaceX को खड़ा करने में एलन मस्क ढेर सारे संघर्षों के बाद सफल रहे और आज परिणाम दुनिया के सामने है।

एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर (Twitter owner Elon Musk )

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ट्विटर अब बिकने जा रहा है। जिसको खरीदने के लिए सामने आए हैं एलन मस्क। आपको बता दें कि, ट्विटर को 44 मिलियन डॉलर में खरीदा जा रहा है। इस बात पर पहले भी चर्चा हुई थी कि, एलन मस्क ने ट्विटर के 9 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। लेकिन अब उन्होंने 100 प्रतिशत स्टेक खरीद लिए थे। पहले जब एलन ने इसका ऑफर दिया था तो उस समय कंपनी की ओर से कुछ नहीं बोला गया था। लेकिन अब कंपनी इसे बेचने के लिए तैयार हो गई है।

एलन मस्क (Elon Musk) और टेस्ला 

टेस्ला जो इलेक्ट्रिकल वेहिकल बनाने वाली कंपनी है इसका नाम जब भी आता है एलन मस्क (Elon Musk) नाम भी साथ आता है. एलन मस्क के कंपनी में आने से पहले टेस्ला इलेक्ट्रिकल वेहिकल तो बनाती थी लेकिन उनपर कॉस्ट बहुत ज्यादा आती थी इसलिए उनकी बनाई कारें मार्किट में बिकती नहीं थी. एलोन ने इस कंपनी में कदम रखा और अपने बदौलत उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और मार्किटि में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी. आज टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी बनी हुई है की पुरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी है.

टेस्ला और सोलर सिटी का विलय

टेस्ला कंपनी को आगे बढाते हुए एलोन एक इन्वेस्टर के रूप में भी काम करने लगे उन्होंने 2006 में अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट किया और बहुत ही कम समय में इस कंपनी को अमेरिका की दूसरी बड़ी सोलर कंपनी के रूप में विकसित कर दिया. 2013 में इस कंपनी को एलन मस्क ने टेस्ला में विलय किया और आज सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर बहुत अच्छी गाड़ियाँ बना रहें और नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं.

एलन मस्क (Elon Musk) की अन्य कंपनियां एंव समाजिक कार्य

एलोन एक अच्छे उद्यमी होने के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी भी है. उन्होंने न्युरालिंक, द बोरिंग कंपनी और स्टारलिंक नाम की तीन कंपनिया भी बना रखी है. न्युरालिंक इंसानी दिमाग को कंप्यूटर की तरह उपयोग करवाने पर काम कर रही है. क्योंकि एलन का मानना है की एक समय ऐसा आएगा जब कंप्यूटर इंसानों पर राज करेंगे. द बोरिंग कंपनी ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने का काम कर रही है और अंदरग्राउंड टनल की मदद से ट्रांसपोर्ट को कन्वर्ट कर रही है वहीँ स्टारलिंक कंपनी की मदद से एलोन पूरी पृथ्वी के हर एक कोने में इंटरनेट पहुँचाना चाहते है.  

एलन मस्क (Elon Musk) का वैवाहिक जीवन Elon Musk Wife, Children

एलन मस्क ने 2000 में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, उनके पांच बच्चे हैं. लेकिन 2008 में जस्टिन और एलोन का तलाक हो गया था. उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया. आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया.

एलन मस्क इन कंपनियों के वर्तनाम में CEO है

Company Names Title
SpaceX CEO
Tesla Inc. CEO
Neuralink CEO
Solar City Chairman
OPEN AI Co- Chairman

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गये हैं

एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर आये हैं. उनकी नेटवर्थ 184 बिलियन अमेरिकन डॉलर है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताएं और आपने एलन मस्क (Elon Musk) की जिंदगी से क्या सीखा हमें कमेंट्स में बताएं.

एलन मस्क की अन्य और कंपनी

अभी Elon Musk Biography in Hindi में अभी आप इनकी अन्य कंपनी के बारे में भी जानेंगे। तो आइए, देते हैं आपको इनकी और कंपनियों का ब्यौरा।

हाइपरलूप

वर्जिन हाइपरलूप एक अमेरिकी परिवहन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो वैक्यूम ट्रेन के एक संस्करण, हाइपरलूप नामक उच्च गति प्रौद्योगिकी अवधारणा के व्यवसायीकरण का काम करती है। कंपनी को 1 जून 2014 को स्थापित किया गया और 12 अक्टूबर, 2017 को इसका पुनर्गठन और नाम बदल दिया गया।

ओपनएआई (OpenAI)

OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है, स्थापना 11 दिसंबर 2015 में हुई थी, जिसमें फ़ायदेमंद कॉर्पोरेशन OpenAI LP और इसकी मूल कंपनी, OpenAi है। OpenAI, नॉन प्रॉफिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च आर्गेनाईजेशन है, जिसकी स्थापना एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने की थी।

न्यूरेलिंक कॉरपोरेशन एक न्यूरोटेक्नोलोजी कंपनी है जिसकी स्थापना एलोन मस्क ने की थी, जिससे इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित किया गया था। कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है; यह 2016 में शुरू किया गया था और पहली बार मार्च 2017 में सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट किया गया था।

द बोरिंग कंपनी (The Boring Company)

बोरिंग कंपनी एक अमेरिकी अवसंरचना और सुरंग निर्माण सेवा कंपनी है जिसकी स्थापना एलन मस्क ने 17 दिसंबर 2016 की थी। बोरिंग कंपनी सुरक्षित, तेज़-से-खुदाई और कम लागत वाली परिवहन, उपयोगिता और माल सुरंगों का निर्माण करती है।

एलन मस्क के अवॉर्ड Elon Musk’s Award in Hindi

  • 2007 में टेस्ला सोलर सिटी और SpaceX के बेहतरीन कामों के लिए एलन मस्क को एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।
  • टेस्ला रोडस्टर के लिए 2007 में ही इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार एलन को दिया गया।
  • 2007-08 अंतरिक्ष में परिवहन के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स एंड एक्सट्रोनॉटिक्स जॉर्ज लो अवार्ड दिया गया।
  • नेशनल वाइल्डलाइफ फेडरेशन द्वारा 2008 में मस्क टेस्ला तथा सोलर सिटी के लिए राष्ट्रीय संरक्षण उपलब्धि पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 2010 में फेडरेशन एयरोनॉटिक इंटरनेशनल द्वारा एलन  मस्क को अंतरिक्ष के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार FAI गोल्ड स्पेस मेडल से सम्मानित किया।
  • रॉयल एयरोनॉटिक सोसायटी द्वारा स्वर्ण पदक और पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 16 मार्च 2014 में एक्सप्लोरर क्लब अन्वेषण तथा प्रौद्योगिकी में योगदान के लिए प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड प्रदान किया गया।
  • 2017 में ओस्लो बिजनेस फॉर पीस अवार्ड से एलन  मस्क को नवाजा गया।
  • विज्ञान संचार के लिए 2019 में उन्हें स्टारमस फेस्टिवल  का स्टीफन हॉकिंग मेडल प्रदान किया गया।
  • एक्सेल स्प्रिंगर अवार्ड 1 दिसंबर 2020 में प्रदान किया गया।

रोचक तथ्य

Elon Musk Biography in Hindi में अब आप जानेंगे उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य। जो आपको इनके जीवन के बारे में और अधिक से जानने का मौका देंगे।

  • एलन मस्क जब कॉलेज में थे, तो उनके पास इतना पैसा नहीं हुआ करता था। इसलिए वो केवल हॉटडॉग और संतरे से ही अपना पूरा दिन गुजार देते थे। और जब उन्हें ये भी नहीं मिलता था तो वे केवल पास्ता के साथ हरी मिर्च और सॉस से ही अपनी भूख मिटा लेते थे।
  • एलन को उनकी रिस्क लेने की क्षमता के कारण Iron Man भी कहा जाता है।
  • एलन को बचपन में तंग किया जाता था। एक बार उनसे लड़ते हुए वे सीढ़ी से गिर गए और बेहोश हो गए थे। उसी घटना के बाद आज भी एलोन को सांस लेने में तकलीफ होती है।
  • उनक IQ 155 है, जो उन्हें जीनियस की केटेगरी में ला देता है।
  • एक किताब में दावा किया गया है कि मस्क अपनी कंपनी टेस्ला को बेचना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक से फोन पर बात की। दावा है कि मस्क Apple का सीईओ बनना चाहते थे।

FAQs

प्रश्न 1: एलन मस्क किस देश के हैं?

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका।

प्रश्न 2: एलोन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

उत्तर: एलोन मस्क की प्रति दिन की आय जो कि लगभग 432 मिलियन डॉलर प्रतिदिन है।

प्रश्न 3: एलन मस्क का IQ कितना है?

उत्तर: एलन मस्क का IQ 155 है।

प्रश्न 4: एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

उत्तर: उनकी कुल संपत्ति $151 बिलियन है।

प्रश्न 5: एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

उत्तर: 7

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *