Sachin Bansal Biography in Hindi – सचिन बंसल का जीवन परिचय
Sachin Bansal Biography in Hindi – सचिन बंसल का जीवन परिचय
सचिन बंसल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इन्टरनेट उद्यमी, नवि ऐप के कोफाउंडर, और भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के संस्थापक हैं, इनका जन्म 5 अगस्त 1981 को पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ था। इनके पिता एक बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं, और माता जी एक हाउसवाइफ। बंसल ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढाई की थी, और वर्ष 2007 में फ्लिपकार्ट नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट का निर्माण किया था जो आज भारत की नंबर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है।
सचिन बंसल
बंसल ने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत की थी। साल 2018 तक फ्लिपकार्ट कंपनी का वैल्यूएशन 20 बिलियन डॉलर था। और साल 2018 में बंसल ने फ्लिपकार्ट में 5.5 % स्टेक ले रखा था। लेकिन सचिन बंसल ने 2018 में अपना स्टेक अमेरिका की वॉलमार्ट कंपनी को बेच दिया जोकि लगभग 1 बिलियन डॉलर थी। साल 2018 में ही उन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन से भी इस्तीफा दे दिया और उसका कारण उन्होंने अपने कुछ निजी प्रोजेक्ट्स पर काम करना है। आज सचिन बंसल नवी टेक्नोलॉजीज में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर बने हुए है।शुरूआती जीवनबंसल ने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत की थी।
साल 2018 तक फ्लिपकार्ट कंपनी का वैल्यूएशन 20 बिलियन डॉलर था। और साल 2018 में बंसल ने फ्लिपकार्ट में 5.5 % स्टेक ले रखा था। लेकिन सचिन बंसल ने 2018 में अपना स्टेक अमेरिका की वॉलमार्ट कंपनी को बेच दिया जोकि लगभग 1 बिलियन डॉलर थी। साल 2018 में ही उन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन से भी इस्तीफा दे दिया और उसका कारण उन्होंने अपने कुछ निजी प्रोजेक्ट्स पर काम करना है। आज सचिन बंसल नवी टेक्नोलॉजीज में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर बने हुए है।
Sachin Bansal biography (सचिन बंसल का जीवन परिचय )
नाम | सचिन बंसल |
जन्म | चंडीगढ़ |
जन्म स्थान | 5 अगस्त ,1981 |
उम्र | 39(2021) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जाना जाता है (known for ) | Co-founder, former CEO, and chairman of Flipkart |
व्यवसाय | बिजनेसमैन |
Sachin Bansal family ,mother, father, wife and children
माता | किरन बंसल (housemaker) |
पिता | सत्या प्रकाश अग्रवाल (बिजनेसमैन ) |
पत्नी | प्रिया बंसल |
बच्चे | 1 |
दोस्त के साथ मिलकर किआ काम सुरु
सचिन बंसल ने अमेज़ॅन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी की थी। अमेजन में काम करते हुए, सचिन बंसल ने भारत की अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरू करने का फैसला किया, और उसमे काम करना सुरु कर दिया. अपने पुराने दोस्त बिन्नी बंसल के साथ मिलकर सचिन बंसल ने फ्लिपकार्ट को स्टार्ट किआ था.
स्कूटर से बेचा करते थे सामान
सचिन ने अपनी कंपनी की शुरुआत बेंगलुरु से की थी. शुरुआती दिनों में बे और उनके दोस्त बिन्नी बंसल स्कूटर से अपने ग्राहकों को सामान की डिलीवरी किया करते थे. बड़े-बड़े बुक स्टॉल के पास खड़े होकर फ्लिपकार्ट के बुकमार्क्स आने-जाने वाले लोगों को बांटा करते थे. बाद में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक, लाइफ़ स्टाइल जैसे अन्य क्षेत्र में हाथ आजमाए, और एक अच्छा मुकाम भी हासिल किआ.
2018 में छोड़ दी अपनी बनाई हुई कंपनी
फ्लिपकार्ट में अपने करियर के दौरान, जिसने 11 साल का समय बिताया, बंसल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला। मई 2018 में, बंसल ने घोषणा की कि फ्लिपकार्ट के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के बाद, वह लंबित व्यक्तिगत परियोजनाओं, गेमिंग और अपने कोडिंग कौशल को ब्रश करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, और उन्होंने फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट को एक हज्जार करोड़ में बेच दिया और फ्लिपकार्ट छोड़ दिया.
2019 में किआ नया इन्वेस्टमेंट फिर बने नयी कंपनी के CEO
सचिन बंसल ने चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज (CRIDS) में 739 करोड़ रुपए में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। सचिन सीआरआईडीएस के सीईओ का पद भी संभालेंगे।CRIDS एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। सीआरआईडीएस उन जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सुविधाएं मुहैया करवाती है जिनकी दूसरे सामान्य माध्यमों तक पहुंच नहीं है।
इससे पहले Sachin bansal ने भारत की कार रेंट सर्विस OLA cabs में भी 650 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किआ था.
तो दोस्तों ये थी बातें फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल के बारे में, सचिन जैसे लोगों की वजह से हे हमारे देश में ना जाने कितने लोगों को रोज़गार मिलता है, जिससे देश की आर्थिक इस्तिथि अच्छी होती है, हमे भी इन्ही की तरह कुछ करना चाइये ताकि हमभी अपने देश के लिए कुछ कर सकें.
फ्लिपकार्ट से जुडी कुछ खास बातें
- सचिन और बिन्नी बंसल दोनों भाई नहीं बल्कि कॉलेज फ्रेंड्स थे.
- फ्लिपकार्ट से उन्होंने सबसे पहले किताब बेचना सुरु किआ था.
- एक पुरनी स्कूटर में बैठ कर अपने ग्राहकों को सामान पहुंचाया करते थे.
- सचिन और बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट की शुरुआत मात्र 10,000 रुपये से की थी.
रोचक जानकारी –
- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ही फ्लिपकार्ट कंपनी के जन्मदाता माने जाते हैं।
- फिलहाल सचिन बंसल फ्लिपकार्ट कंपनी छोड़ चुके हैं।
- फ्लिपकार्ट अब वालमार्ट ने खरीद लिया है।
- सचिन बंसल कई वर्षों तक फ्लिपकार्ट के मालिक भी रहे थे।
- अभी यह कई सारे बिज़नेस में लगे हैं।
- इनको भारत का एक अच्छा उद्यमी माना जाता है।
- इन्होने कई सामाजिक कार्य भी किये हैं।
- आने वाले दिनों में यह और भी कई प्रोजेक्ट में पैसे इन्वेस्ट करने वाले हैं।
- वर्ष 2013 में Sachin Bansal को The Economic Times’ की तरफ से Enterpreneur of the Year का अवार्ड भी मिला था।
- वर्ष 2015 में फ़ोर्ब्स इंडिया ने इनको भारत के 86th रिचेस्ट पर्सन के रूप में जगह दी थी।
- वर्ष 2016 में टाइम मैगज़ीन ने बंसल और बिन्नी को 100 Most Influential people में शामिल किया था।
- वर्ष 2017 में इंडिया टुडे ने बंसल और बिन्नी को भारत के 50 Most powerful people की लिस्ट में प्रकाशित किया था।
अवार्ड और सम्मान
- साल 2013 में ‘The Economic Times’ की तरफ से Enterpreneur of the Year के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- 2015 में फ़ोर्ब्स इंडिया के अनुसार वे भारत के 86th रिचेस्ट पर्सन थे।
- साल 2016 में टाइम मैगज़ीन ने बंसल और को- फाउंडर बिन्नी बंसल को वर्ल्ड के 100 Most Influential people में शामिल किया गया।
- 2017 में इंडिया टुडे ने बंसल और को- फाउंडर को इंडिया का 50 Most powerful people की लिस्ट में शामिल किया।
घरेलु हिंसा के आरोप
मार्च 2020 में सचिन बंसल की पत्नी ने उनपर दहेज़ उत्पीड़न शारीरिक आरोप और सेक्सुअल असॉल्ट का केस दर्ज कराया और बोला कि उनपर दवाब दिया जा रहा की वे अपनी प्रॉपर्टी उनके नाम करदे और उनकी बहन पर भी सेक्सुअली असॉल्ट कर रहे है इसका भी केस दर्ज कराया।
28 फरवरी को कोरमंगला पुलिस स्टेशन में प्रिया बंसल ने उनके पेरेंट्स, सत प्रकाश अग्रवाल, और किरन बंसल और उनके भाई नितिन बंसल पर केस दर्ज कराया।
Sachin Bansal Biography in Hindi – सचिन बंसल का जीवन परिचय
Sachin Bansal Biography in Hindi – सचिन बंसल का जीवन परिचय