Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 1 बिहार का लोकगायन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 बिहार का लोकगायन Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 1 बिहार का लोकगायन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 बिहार का लोकगायन Notes
प्रश्न- लोकगीत किसे कहते हैं ?
उत्तर— जन्म, विवाह, मुण्डन, यज्ञ समारोह इत्यादि अवसरों पे स्थानिय लोगों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं एवं परम्पराओं को गीत का रूप दे देने पर इसे लोकगीत कहते हैं ।
प्रश्न- लोकगीत के प्रमुख भेद का परिचय दें।
उत्तर— लोकगीतों के पाँच प्रमुख भेद होते हैं :-
(i) संस्कार गीत–जन्म, जनेऊ, तिलक, विवाह के विभिन्न प्रसंगों में गाया जाने वाला गीत संस्कार गीत कहलाता है ।
(ii) पर्वगीत–पर्व-त्योहारों के अवसर पर गाया जाने वाला गीत पर्वगीत कहलाता है। जैसे—छठ,रामनवमी, कृष्ण जन्माष्टमी आदि।
(iii) श्रमगीत–कार्य करते हुए गाये जाने वाला गीत श्रमगीत कहलाता है । जैसे— रोपनी, कटनी, पिसनी आदि ।
(iv) प्रेम-मनोरंजन के गीत–इस प्रकार के गीत में अक्सर चरवाहे, हलवाहे, गाड़ीवान पुरुषों द्वारा गाये जाने वाले गीतों का समावेश किया गया है। लोरिकायन, भरथरी, नैका आदि नामों की गाथा गायी जाती है। इसमें बारहमासा गीत भी शामिल है।
(v) ऋतुगीत–होली, चैता ऋतु, गीत से सम्बन्ध रखता है।
प्रश्न- संस्कार गीत किसे कहते हैं ?
उत्तर— जन्म, जनेऊ, तिलक, विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत संस्कार गीत कहलाता है ।
प्रश्न- विवाह के गीतों में से किन्हीं पाँच का परिचय दें।
उत्तर— विवाह संस्कार में गीतों का प्रारम्भ तिलकोत्सव से होता है ।
(1) “मोर बाबू पढ़ऽल पंडितवाऽ तिलक बड़ा थोड़ बाटे जी ।”
(2) “ठग लिया लड़का हमारा जी समधी बैमाना ।”
(3) हल्दी क्लश गीत–” हरदी, हरदी जिरबा पातर ना । “
(4) द्वार पूजा गीत–” आपन खोरिया बाहारs ए कबनऽ देव । “
(5) विदाई गीत–बाबाsबाऽबा पुकारीला बाबा ना बोललें हो।”
प्रश्न- आपके अपने क्षेत्र में विवाह के किस-किस प्रसंग के गीत गाये जाते हैं ?
उत्तर— हमारे क्षेत्र में विवाह के गीतों का प्रारम्भ तिलकोत्सव से मण्डपाच्छादन, हल्दो क्लश द्वार पूजा, सिन्दूर दान, भोजन के समय तथा दुल्हन विदाई क गीत गाय जात हैं। साथ ही गुरहली, मंगढ़की के गीत में भंसुर और श्वसुर को मांगलिक गालियाँ सुनाई जाती हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here