Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 4 बिहार की चित्रकला Solutions | Bseb class 9Th Chapter 4 बिहार की चित्रकला Notes

Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 4 बिहार की चित्रकला Solutions | Bseb class 9Th Chapter 4 बिहार की चित्रकला Notes

प्रश्न- पटना कलम क्या है ? संक्षिप्त परिचय दें। 
उत्तर— ‘पटना कलम’ का अर्थ है ‘चित्रकारी की पटना शैली’। राधा मोहन बाबू पटना शैली के अन्तिम चित्रकार थे। पटना कलम के चित्रों में विषय के रूप में पशु-पक्षी, प्राकृतिक दृश्य, किसान, लघु व्यवसायी, धोबी, लोहार, ब्राह्मण आदि के जीवन कार्य थे । पटना कलम चित्रों की प्रमुख विशेषता वर्ग विभाजित लोक जीवन का यथार्थ अंकन है ।
प्रश्न- राधा मोहन बाबू के महत्त्व पर एक टिप्पणी लिखें।
उत्तर— राधा मोहन बाबू पटना चित्र शैली के अंतिम कड़ी थे । इनका जन्म पटना में हुआ । इन्होंने महादेव लालजी से शिक्षा ग्रहण की । इन्होंने भविष्य के कलात्मक विकास के लिए एक पुख्ता, स्थायीं उर्वर भूमि तैयार की। इन्होंने पटना में कला और शिल्प महाविद्यालय की स्थापना की । इन्होंने बिहार राज्य में कलात्मक पुनर्जागरण की चेतना को उभारा। अपनी चित्रकला शैली से बिहार का नाम रौशन किया ।
प्रश्न- छापा चित्रकारी क्या है ? इनके विशेषज्ञ चित्रकार कौन हैं ?
उत्तर— काठ की तख्ती पर चित्र बनाकर छापना छापा चित्रकारी है । इसके विशेषज्ञ श्याम शर्मा थे ।
प्रश्न- पटना कला और शिल्प महाविद्यालय का परिचय दीजिए । 
उत्तर— पटना में कला और शिल्प महाविद्यालय की स्थापना राधा मोहन बाबू की देन है। इस महाविद्यालय से लाखों विद्यार्थियों ने कला तथा चित्रकारी में महारत हासिल की । यह बिहार राज्य का एक मात्र शिल्य महाविद्यालय है ।
प्रश्न- वेणु शिल्प क्या है ? वेणु शिल्प में उपेन्द्र महारथी के योगदान का परिचय दीजिए । 
उत्तर— ‘वेणु शिल्प’ का अर्थ बाँस कला है। बिहार में वेणु शिल्प के संस्थापक उपेन्द्र महारथी को माना जाता है। वेणुशिल्प की शिक्षा जापान से प्राप्त की थी । इन्होंने राष्ट्रपति भवन के एक कक्ष को वेणु शिल्प से अलंकृत किया था । इन्होंने जापानी वेणु शिल्प पर एक स्वतंत्र पुस्तक लिखी थी ।
प्रश्न- बिहार की चित्रकारी में डब्ल्यू० जी० ऑर्थ का क्या महत्त्व रहा है ?
उत्तर— डब्ल्यू० जी० ऑर्थर एक जिला अधिकारी थे । इन्होंने ईश्वरी प्रसाद वर्मा के बनाए 300 चित्र खरीदे थे | इन्होंने ही सर्वप्रथम मधुबनीं चित्रकला से अन्तर्राष्ट्रीय जगत को परिचय कराया था ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *