Bihar Board Class 9Th Hindi V.V.I Objective Questions  Solutions | Bseb class 9Th Chapter V.V.I Objective Questions Notes

Bihar Board Class 9Th Hindi V.V.I Objective Questions  Solutions | Bseb class 9Th  V.V.I Objective Questions Notes

1. ‘कहानी का प्लॉट’ के लेखक कौन है ?
(a) फणीश्वर नाथ रेणु
(b) शिवपूजन सहाय
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर— (b)
2. ‘कहानी का प्लॉट’ का मुख्य पात्र का नाम क्या है ?
(a) मुंशीजी
(b) दीपक
(c) भगजोगनी
(d) निम्मो
उत्तर— (c)
3. बारूद की पुड़िया थी ? 
(a) घोड़ा
(b) हाथी
(c) घोड़ी
(d) भगजोगनी
उत्तर— (c) 
4. थानेदार की कमाई और ……. का तापना दोनों बराबर है।
(a) लकड़ी
(b) फूस
(c) घास
(d) पानी
उत्तर— (b)
5. मुंशीजी के बड़े भाई क्या थे  ? 
(a) पुलिस- दारोगा
(b) किसान
(c) अंग्रेज अधिकारी
(d) सेठ
उत्तर— (a)
6. मुंशीजी ने क्या बेचकर दारोगा जी का श्राद्ध किया ?
(a) घर
(b) जमीन
(c) घोड़ी
(d) घोड़ा
उत्तर— (c)
7. शिवपूजन सहाय की रचनावली कहाँ से प्रकाशित की गई है ?
(a) बनारस
(b) पटना
(c) आरा
(d) बक्सर
उत्तर— (b)
8. ‘भारत का पुरातन विद्यापीठ’ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) कविता
(c) निबंध
(d) रेखाचित्र
उत्तर— (c)
9. बुद्ध के समय नालंदा में क्या था ? 
(a) प्रवज्रको का आम्रवन
(b) शांति स्तूप
(c) विश्वविद्यालय
(d) अशोक स्तंभ
उत्तर— (a)
10. फाह्यान कहाँ का यात्री था ?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) पुर्तगाल
उत्तर— (b)
11. नालंदा के खंडहर अवशेष वर्तमान में किस जिले में स्थित है ? 
(a) नालंदा
(c) पटना
(b) बेगूसराय
(d) राजगीर
उत्तर— (a)
12. महावीर ने नालंदा में कितने दिनों का वर्षावास किया ?
(a) दस
(b) बारह
(c) चौदह
(d) सोलह
उत्तर— (c)
13. नालंदा को तारनाथ ने किसकी जन्म भूमि बतलाया है ? 
(a) भगवान बुद्ध का
(b) सारीपुत्त का
(c) महावीर का
(d) हर्षवर्द्धन का
उत्तर—(b)
14. हर्षवर्द्धन के समय में कौन सा चीनी यात्री भारत आया था ?
(a) ह्वेनसांग (युवानचांग)
(b) फाह्यान
(c) मेगास्थनिज
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
15. ग्रामगीतों में मानव जीवन के कैसे चित्रों के दर्शन होते हैं ? 
(a) प्राथमिक
(b) सरल
(c) विविध
(d) उच्च
उत्तर— (a)
16. कलागीत का आरंभ क्या है ?
(a) ग्रामगीत
(b) लोकगीत
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
17 ग्रामगीत क्या है ?
(a) मस्तिष्क की वाणी
(b) हृदय की वाणी
(c) प्रेम की वाणी
(d) लोकगीत
उत्तर— (b)
18. लक्ष्मीनारायण सुधांशु का साहित्यिक जीवन किस रूप में आरंभ हुआ था ? 
(a) एक कथाकार के रूप में
(b) कवि के रूप में
(c) आलोचक के रूप में
(d) व्यंग्यकार के रूप में
उत्तर— (a)
19. ग्रामगीत को कल्मगीत का …… माना जाता है ?
(a) हड्डी
(b) माँस
(c) मेरूदंड
(d) खून
उत्तर— (c)
20. मेघदूत के रचयिता थे ? 
(a) तुलसीदास
(b) कालिदास
(c) कबीर
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर— (b)
21. ‘लाल पान की बेगम’ क्या है ? 
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) रेखाचित्र
(d) कविता
उत्तर— (a)
22. लाल पान की बेगम की उपाधि किसे दी गई है ? 
(a) बिरजू की माँ
(b) बिरजू की पत्नी
(c) बिरजू की बहन
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
23. लाल पान की बेगम कहानी का मुख्य पात्र कौन है ? 
(a) बिरजू
(b) बिरजू की माँ
(c) बिरजू की पत्नी
(d) बिरजू का बाप
उत्तर— (b)
24. चँपिया बिरजू की कौन थी ?
(a) बहन
(b) पत्नी
(c) दोस्त
(d) माँ
उत्तर— (a)
25. बिरजू की माँ के आराध्यदेव कौन थे ? 
(a) गणेश जी
(b) बजरंगबली
(c) दुर्गा जी
(d) भोला
उत्तर— (b)
26. देश के स्वतंत्र हो जाने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान किस ओर गया ? 
(a) शहर की ओर
(b) ग्रामोत्थान की ओर
(c) अंतरिक्ष की ओर
(d) विदेश की ओर
उत्तर— (b)
27. अमृतलाल नागर के पिता का नाम क्या था ? 
(a) शिवपूजन सहाय
(b) शिवराम नागर
(c) मदनलाल नागर
(d) महेश नागर
उत्तर— (b)
28. भारत की प्रथम मूक फिल्म कौन सी थी ? 
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) आलमआरा
(c) सावन
(d) पुंडालिक
उत्तर— (a)
29. भारत की प्रथम बोलती फिल्म कौन सी थी ? 
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) आलमआरा
(c) पुंडालिक
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (b)
30. भारतीय फिल्म उद्योग के जनक किन्हें माना जाता है ? 
(a) दादा साहब फाल्के
(b) सावे दादा
(c) पृथ्वीराज कपूर
(d) अमिताभ बच्चन
उत्तर— (a) 
31. भारत की पहली बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म कौन सी थी ?  
(a) आलमआरा
(b) लंका दहन
(c) राजा
(d) जंजीर
उत्तर— (b)
32. कलकत्ता में स्टार थियेटर की स्थापना किन्होंने की थी ? 
(a) दादा साहेब
(b) सावे दादा
(c) स्टीवेंसन
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
33. शुरूआती दौर में फिल्मों को लोग किस नाम से पुकारते ? 
(a) बाइस्कोप
(b) नौटंकी
(c) फीचर
(d) फिलीम
उत्तर— (a)
34. विष्णु प्रभारक के जीवन पर किसके जीवन दर्शन का गहरा प्रभाव पड़ा ? 
(a) महात्मा गाँधी
(b) आर्य समाज
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
35. भारत में सर्वप्रथम सिनेमा कब और कहाँ दिखाई गयी ? 
(a) 6 जुलाई 1896 को बंबई में
(b) 6 जुलाई 1896 को दिल्ली में
(c) 1 जनवरी 1890 को मुंबई में
(d) 1 जनवरी 1890 को दिल्ली में
उत्तर— (a)
36. अष्टावक्र शारीरिक रूप से कैसा था ? 
(a) कमजोर
(b) ताकतवर
(c) मोटा
(d) नाटा
उत्तर— (a)
37. अष्टावक्र रोज शाम को खेमचा लगाकर क्या बेचा करता था ? 
(a) पान
(b) चाट
(c) समोसा
(d) खिलौना
उत्तर— (b)
38. अष्टावक्र कहाँ रहता था ? 
(a) अँधेरी कोठरी में
(b) महल में
(c) सड़क पे
(d) घर में
उत्तर— (a)
39. अष्टावक्र मृत्यु के समय में किसे पुकारता है ? 
(a) माँ को
(b) पिता को
(c) डॉक्टर को
(d) बहन को
उत्तर— (a)
40. ‘टॉल्सटाय का घर कहाँ था ?
(a) जापान
(b) रूस
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर— (a)
41. टॉल्सटाय की पाण्डुलिपियों की नकल कौन करता था ?
(a) पत्नी
(b) भाई
(c) लेखक
(d) चोर
उत्तर— (c)
42. टॉल्सटाय के पुस्तकालय में कितने किताबें हैं ?
(a) 23000
(b) 24000
(c) 2400
(d) 2300
उत्तर— (a)
43. टॉल्सटाय के प्रसिद्ध उपन्यास है ? 
(a) युद्ध और शांति
(b) अन्ना केरोनिना
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
44. टॉलस्टाय के घर में चित्रकारी का शौक किन्हें था ? 
(a) माँ को
(b) पत्नी को
(c) पुत्री को
(d) पत्नी और पुत्री को
उत्तर— (d)
45. टॉलसटाय अंतिम बार घर छोड़े तो उनके साथ कौन गया था ? 
(a) पत्नी
(b) भाई
(c) माँ
(d) डॉक्टर
उत्तर— (d)
46. ‘जल संकट’ वाले राज्य का सबसे अच्छा उदाहरण है ? 
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) त्रिपुरा
उत्तर— (b)
47. कौन सा शहर प्रकृति से मिलने वाले कम जल के लिए कभी रोना नहीं रोते ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) हरियाणा
उत्तर— (a)
48. राजस्थान में वर्षभर में औसतन कितना वर्षा होता है ? 
(a) 100सेमी
(b) 120 सेमी
(c) 60 सेमी
(d) 10 सेमी
उत्तर— (c)
49. प्राचीन समय में राजस्थान की धरती पर चारो ओर क्या था ?
(a) समुद्र
(b) बालू
(c) जंगल
(d) मिट्टी
उत्तर— (a)
50. राजस्थान में त्रिकुट पर्वत कहाँ स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) थार
(d) कोटा
उत्तर— (b)
51. ‘हाकड़ों’ शब्द का अर्थ किससे जुड़ा है ?
(a) समुद्र
(b) पानी
(c) धरती
(d) वर्षा
उत्तर— (a)
52. भारतीय रेल हमें किस दर्शन को समझाती है ?
(a) जन्म
(b) मृत्यु
(c) भगवान
(d) मानवता
उत्तर— (b)
53. शरद जी की दृष्टि में असली रेलयात्री कौन है ?  
(a) टिकटवाला
(b) बिना टिकट वाला
(c) अमीर लोग
(d) पढ़ा-लिखा
उत्तर— (b)
54. रेलयात्रा पाठ में लेखक ने किस चीज पर व्यंग किया है ? 
(a) सिग्नल
(b) रेलगाड़ी
(c) स्टेशन
(d) यात्री
उत्तर— (a)
55. रेलयात्रा में रेल टिकट को क्या कहा जाता है ? 
(a) देह धरे को दंड
(b) प्रमाण-पत्र
(c) पासपोर्ट
(d) वीजा
उत्तर— (a) 
56, रेल की प्रगति देखने के लिए आपको कहाँ घुसना चाहिए ? 
(a) रेल विभाग के दफ्तर में
(b) रेलमंत्री के कक्ष में
(c) रेलगाड़ी के डिब्बे में
(d) स्टेशन पे
उत्तर— (c)
57. निबंध की दुर्दशा का मुख्य कारण क्या है ?  
(a) अनावश्यक विस्तार
(b) कल्पना
(c) व्याकरण के ज्ञान की कमी
(d) कविताएँ
उत्तर— (a) 
58. निबंध को सुंदर और सुरूचिपूर्ण बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) अधिक ज्ञान
(b) कल्पनाशक्ति
(c) बुद्धि
(d) ताकत
उत्तर— (b)
59. निबंध कितने प्रकार के होते हैं ? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर— (d)
60. निबंध लेखन में सर्वाधिक अनिवार्य क्या है ? 
(a) निरंतर प्रवाह
(b) उपसंहार
(c) लिखावट
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
61. प्रसिद्ध उपन्यास ‘गोदान’ के लेखक हैं ? 
(a) प्रेमचंद
(b) रामकुमार
(c) महादेवी वर्मा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
62. लीलावती स्टेशन से घर किस-से आई थी ? 
(a) पैदल
(b) बैलगाड़ी
(c) जीप
(d) कार
उत्तर— (c)
63. कन्यादान के समय लीलावती को पिता ने दान में दिया था ?
(a) घर
(b) पाँच एकड़ जमीन
(c) पलंग
(d) सोना
उत्तर— (b)
64. लीलावती गाँव में क्या देखना चाहती थी ?
(a) नदी-पोखर
(b) खेत-खलिहान
(c) बाबा का मंदिर
(d) इनमें सभी
उत्तर— (d)
65. लीलावती को अपना दूध पिलाकर किसने पाला पोसा था ? 
(a) माँ
(b) सहेलिया माय
(c) बुच्ची दाय
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (b) 
66. बुच्ची दाय को सबसे ज्यादा किसकी याद आती हैं ? 
(a) सहेलिया माय
(b) माँ
(c) भाई
(d) गाँव की
उत्तर— (a)
67. रविन्द्रनाथ  ठाकुर जी ने शांति निकेतन की स्थापना कब की थी ?
(a) 1901
(b) 1902
(c) 1903
(d) 1904
उत्तर— (a) 
68, बच्चों के मन की वृद्धि के लिए क्या आवश्यक है ? 
(a) कठोरता
(b) स्वतंत्रता
(c) अंकुशता
(d) अत्यधिक ज्ञान
उत्तर— (b)   
69. हमारी निरस शिक्षा का क्या परिणाम है ? 
(a) समय की व्यर्थता
(b) गरीबी
(c) सुख
(d) उन्नति
उत्तर— (a) 
70. रविन्द्रनाथ टैगोर को उनकी किस रचना के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ? 
(a) गीतांजली
(b) गोदान
(c) राष्ट्रगान
(d) शिक्षा में हेर-फेर
उत्तर— (a)
71. रैदास किनके गुरु थे ? 
(a) मीराबाई
(b) लक्ष्मीबाई
(c) कबीर
(d) कालिदास
उत्तर— (a)
72. ‘प्रभुजी तुम चंदन हम पानी’ के कवि कौन है?  
(a) कालिदास
(b) रैदास
(c) कबीर
(d) मीराबाई
उत्तर— (b)
73. रैदास के ‘प्रभु’ कहाँ रहते है ? 
(a) मंदिर में
(b) मस्जिद में
(c) इन दोनों में
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (d)
74. कवि रैदास ईश्वर की पूजा कैसे करता है ? 
(a) मन-ही-मन
(b) नमाज से
(c) मंदिर में
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
75. भक्त रैदास ने अपना स्वामी किसे माना है ? 
(a) अपने गुरू को
(b) राजा को
(c) भाग्य को
(d) अपने भगवान को
उत्तर— (d)
76. रैदास किस काल के कवि है ? 
(a) आदिकाल
(b) मध्यकाल
(c) आधुनिक काल
(d) अनंतकाल
उत्तर— (b)
77. मंझन के गुरू का क्या नाम था ? 
(a) रैदास
(b) शेख मुहम्मद
(c) कबीर
(d) गुरू नानक
उत्तर— (b)
78. मंझन ने प्रेम को अंगूठी के किस रूप में अमूल्य माना है ?
(a) नग
(b) पत्थर
(c) ऊँगली
(d) पैसा
उत्तर— (a)
79. कवि मंझन के अनुसार यह संसार किस से प्रकाशमय है ? 
(a) प्रेमरूपी ज्योति
(b) अंधकार
(c) प्रकाश
(d) ज्ञान
उत्तर— (a)
80. मंझन किस काल के कवि थे ?
(a) आधुनिक काल
(b) आदि काल
(c) मध्यकाल
(d) नवीनतम काल
उत्तर— (c)
81. ‘कड़बक’ एक छंद है जो किससे मिलकर बना हुआ है ?
(a) केवल दोहा
(b) केवल चौपाई
(c) दोहा और चौपाई
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
82. गुरुगोविंद सिंह सिखों के कौन-से गुरू थे ?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) पाँचवें
(d) दसवें
उत्तर— (d)
83. गुरुगोविन्द सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ? 
(a) बेगूसराय
(b) पटना
(c) आरा
(d) बक्सर
उत्तर— (b)
84. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे ?
(a) गुरुगोविंद सिंह
(b) महात्मा गाँधी
(c) गुरू खालसा
(d) गुरू नानक
उत्तर— (a)
85. गुरू गोविंद सिंह किस मुगल सम्राट के समकालीन थे ?
(a) शाहजहाँ
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) हुमायूँ
उत्तर— (b)
86. गुरू गोविंद सिंह किनके शिष्य थे ?
(a) गुरूनानक
(b) रायबहादुर
(c) औरंगजेब
(d) तेगबहादुर
उत्तर— (d)
87. पलक पाँवड़े कविता किसकी व्यापक मनोहारी रूप को प्रकट करता है ?
(a) प्रेम
(b) नफरत
(c) प्राकृतिक सुंदरता
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
88. प्रकृति स्वर्ग की बराबरी किससे करती है ? 
(a) रंग-रूप से
(b) सौंदर्य से
(c) ताकत से
(d) किसी से नहीं
उत्तर— (b)
89. सुनहली चादर कहाँ बिछी है ?
(a) झील में
(b) तालाब में
(c) नदियों में
(d) इनमें सभी
उत्तर— (d)
90. कवि पलक पावड़े बिछाए किसकी प्रतिक्षा कर रहा है ?
(a) प्रिया (प्रेमिका)
(b) माँ
(c) दोस्त
(d) ईश्वर
उत्तर— (a)
91. ‘रोली भरी थाली’ का क्या अर्थ है ?
(a) रंग की थाली
(b) रक्त समान आकाश
(c) खाने की थाली
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (b)
92. बादल का जल किसके लिए होता है ? 
(a) स्वयं के लिए
(b) धरती के लिए
(c) आकाश के लिए
(d) किसी के लिए नहीं
उत्तर— (b) 
93. आधुनिक युग की मीराबाई किसे कहा गया है ? 
(a) महादेवी वर्मा
(b) लता मंगेश्कर
(c) मीरा कुमार
(d) मीरा
उत्तर— (a) 
94. कवियत्री किसे मलिन नहीं करने की बात करती है ? 
(a) जीवन पथ को
(b) घर को
(c) कपड़े को
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a) 
95. कवियत्री के आँसू किस भाव की अभिव्यक्ति है ? 
(a) शारीरिक दुःख के
(b) प्रेम वियोग के दुःख की
(c) खुशी की
(d) गम की
उत्तर— (b)
96. ‘मधुशाला’ के रचयिता है ? 
(a) हरिवंश राय बच्चन
(b) अमिताभ बच्चन
(c) महादेवी वर्मा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a) 
97. ‘आ रही रवि की सवारी’ किस पाठ से ली गई है ?
(a) निशा-निमंत्रण
(b) वेद
(c) गोधूली
(d) रवि
उत्तर— (a)
98. कवि ने रात का राजा किसे कहा है ?
(a) सूर्ये
(b) चंद्रमा
(c) तारा
(d) अंधेरा
उत्तर— (b)
99. कवि किसे देख कर ठिठक जाता है ?
(a) सूर्योदय
(b) सूर्यास्त
(c) दोपहर
(d) रात
उत्तर— (a)
100.आ रही रवि की सवारी का केन्द्रीय भाव क्या है ? 
(a) नयी संभावनाओं की तलाश
(b) प्रकृति प्रेम
(c) सुख-दुःख
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
101. ‘राह में खड़ा भिखारी किसे कहा गया है ? 
(a) सूर्य को
(b) चाँद को
(c) रात को
(d) संध्या को
उत्तर— (c)
102. ‘पूरा हिंदुस्तान मिलेगा’ कविता के माध्यम से कवि किसमें आशा और स्फूर्ति जगाना चाहता है ? 
(a) देश में
(b) जनता में
(c) पूँजीपतियों में
(d) अमीरों में
उत्तर— (b)
103. गीतों की खेती का क्या अर्थ है ?
(a) आनन्द
(b) दु:ख
(c) क्लेश
(d) घृणा
उत्तर— (a)
104. “मैं कहता हूँ। फिर कहता हूँ” पंक्ति में कवि के किस भाव की अभिव्यक्ति हुई है ?
(a) पूर्ण विश्वास
(b) शंका
(c) दुःख
(d) प्रेम
उत्तर— (a)
105. ‘पूरा हिंदुस्तान मिलेगा’ कविता में कवि ने किस हिंदुस्तान की कल्पना की है ?
(a) गरीब हिंदुस्तान की
(b) अमीर हिंदुस्तान की
(c) आजाद हिंदुस्तान की
(d) गुलाम हिंदुस्तान की
उत्तर— (c)
106. हमे पूरा हिन्दुस्तान कब मिलेगा ? 
(a) अगले जन्म में
(b) आजादी मिलने पर
(c) पाकिस्तान को जीतने पर
(d) कभी नहीं
उत्तर— (b)
107. ‘मेरा ईश्वर’ कविता के कवि किस विचारधारा के कवि है ?
(a) वामपंथी
(b) कट्टरपंथी
(c) प्राचीन
(d) कलयुग
उत्तर— (a)
108. कवि का ईश्वर उससे क्यूँ नाराज है ?
(a) क्योंकि वह ईश्वर को गाली देता है।
(b) वह पापी है ।
(c) वह ईश्वर को नहीं मानता है।
(d) क्योंकि उसने दुःखी न रहने की ठान ली है।
उत्तर— (d)
109. कवि ने क्या न रहने की ठान ली है ?
(a) खुश
(b) दुःखी
(c) गरीब
(d) अमीर
उत्तर— (b)
110. ‘मेरा ईश्वर’ कविता किस पर चोट करती है ? 
(a) प्रभुवर्ग की प्रभुता पे
(b) समाज की कुरीतियों पर
(c) शिक्षा पद्धति पर
(d) आरक्षण पर
उत्तर— (a)
111. ‘रूको बच्चो’ कविता में कवि ने बच्चों को क्या शिक्षा दी है ?
(a) सच बोलने का
(b) सोच विचारकर आगे बढ़ने की
(c) चरित्रवान बनने की
(d) रूके रहने की
उत्तर— (b) 
112. तेज चाल से चलना किसके प्रशिक्षण का हिस्सा है ?
(a) डॉक्टर का
(b) खिलाड़ियों का
(c) बच्चों का
(d) पुलिस ऑफिसर का
उत्तर— (d)
113. साइरन बजाती हुई तेज रफ्तार में किसकी गाड़ी निकलती है ?
(a) मंत्रियों की
(b) अमीरो की
(c) डॉक्टरों की
(d) शिक्षकों की
उत्तर— (a)
114. घटनास्थल पर बाद में कौन पहुंचता है ? 
(a) चोर
(b) पुलिस
(c) परिवार
(d) डॉक्टर
उत्तर— (b)
115, ‘रूको बच्चो’ कविता हमारी किस व्यवस्था पर चोट करती है ?
(a) शासन-व्यवस्था पर
(b) शिक्षा व्यवस्था पर
(c) सामाजिक व्यवस्थापर
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
116. ‘निम्मो की मौत पर किस काव्य पुस्तक से ली गई है ?
(a) रात-रांनी
(b) रात-पाली
(c) रात और चाँदनी
(d) निम्मो
उत्तर— (b)
117. कवि ने निम्मो की तुलना किससे की है ?
(a) शेर
(b) भींगी चिड़ियाँ
(c) उल्लू
(d) जानवर
उत्तर— (b)
118. निम्मो का नारकीय जीवन किस महानगर से जुड़ा हुआ था ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) पटना
(d) बेगूसराय
उत्तर— (b)
119. निम्मो समाज के किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है ?
(a) निम्न वर्ग
(b) उच्च वर्ग
(c) मध्यम वर्ग
(d) शासक वर्ग
उत्तर— (a)
120. निम्मो कौन थी ?
(a) एक चिड़िया
(b) एक नौकरानी
(c) एक महारानी
(d) शिक्षिका
उत्तर— (b)
121. निम्मो कितने वर्षों तक जीवित रही ?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 40 वर्ष
उत्तर— (c)
122. सीताकांत महापात्र किस भाषा के प्रसिद्ध कवि है ?
(a) उड़िया
(b) हिन्दी
(c) बंगाली
(d) मराठी
उत्तर— (a)
123. समुद्र कविता में ‘चिर तृषित’ कौन है ?
(a) मनुष्य
(b) प्रकृति
(c) समुद्र
(d) धरती
उत्तर— (a)
124. घोंघे और केंकड़े कहाँ मिलते हैं ? 
(a) घरों में
(b) बाजार में
(c) समुद्र में
(d) पहाड पे
उत्तर— (c)
125. समुद्र अबूझ भाषा में क्या कहता है ?
(a) जितना चाहो दे जाओ
(b) जितना चाहो ले जाओ
(c) तुम कौन हो ?
(D) कुछ नहीं
उत्तर— (b)
126. समुद्र पद चिह्न का क्या कर देता है ?
(a) मिटा देता है।
(b) याद कर लेता है।
(c) बचा लेता है
(d) कुछ नहीं
उत्तर— (a) 
127. ‘कुछ सवाल’ कविता में किसकी जानकारी मिलती है ?
(a) प्रकृति प्रेम की
(b) जीवन दर्शन की
(c) सच्चाई की
(d) प्रकृति परिवर्तन के रहस्य की
उत्तर— (d) 
128. वसंत ऋतु का आगमन किस माह से होता है ? 
(a) फरवरी
(b) मार्च
(c) अप्रैल
(d) मई
उत्तर— (a) 
129. हमारे देश के दक्षिण में स्थित समुद्र का क्या नाम है ?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) आर्कटिक महासागर
उत्तर— (a)
130. पाब्लो नेरूदा की तुलना हिंदी भाषा के किस कवि से की गई है ? 
(a) नागार्जुन
(b) महादेवी वर्मा
(c) कालीदास
(d) विष्णु शर्मा
उत्तर— (a)
131. बिहार में प्रचलित लोकगीत के कितने प्रकार है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर— (d)
132. जन्म, जनेऊ तिलक तथा विवाह अवसर पर गायी जाने वाली गीत को कहा जाता है ?
(a) संस्कार गीत
(b) स्वागत
(c) होली गीत
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
133. बिहार में सबसे अधिक लोकप्रिय गीत है.
(a) छठ गीत
(b) होली गीत
(c) दिवाली गीत
(d) विवाह गीत
उत्तर— (a)
134, बिहार का लोकगीत बिहार की किस चीज पर प्रकाश डालता है ?
(a) सभ्यता
(b) संस्कृति
(c) सभ्यता एवं संस्कृति पर
(d) पिछड़ेपन पर
उत्तर— (c) 
135. इनमें से किन्हें ढोलक वादन में महारथ हासिल है ? 
(a) स्व. किशुन देव
(b) रामकृतार्थ मिश्र
(c) कंठासुर राय
(d) ये सभी
उत्तर— (d) 
136. बिहार में नामक बाजा लोकगायन का अभिन्न अंग है।
(a) बांसुरी
(b) हारमोनियम
(c) ढोल
(d) नगारा
उत्तर— (c)
137. बारातियों के स्वागत में गाए जाने वाले गीत को कहते हैं ?
(a) कोहबर गीत
(b) परिछन गीत
(c) स्वागत गीत
(d) लोकगीत
उत्तर— (b)
138. ‘संगीत मार्तण्ड’ किसे कहा जाता हैं ?
(a) चंद्रगुप्त को
(b) समुद्रगुप्त को
(c) अंशोक को
(d) श्रीगुप्त को
उत्तर— (b)
139. बिस्मिल्ला खाँ का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? 
(a)बाँसुरी
(b) ढोलक
(c) शहनाई
(d) गिटार
उत्तर— (c)
140. इनमें से किसका संबंध बेतिया घराने से है ?  
(a) श्यामा मलिक
(b) उमाचरण मलिक
(c) महंत मिश्रा
(d) इन सभी का
उत्तर— (d)
141. ‘भुपद का ध्रुव’ किसे कहा जाता है ? 
(a) रामचतुर मलिक
(b) उमाचरण मलिक
(c) महंत मिश्रा
(d) बिस्मिल्ला खाँ
उत्तर— (a) 
142. दरभंगा घराने के सर्वश्रेष्ठ गायक कौन माने जाते हैं ? 
(a) रामचतुर मलिक
(b) महंत मिश्र
(c) उमाचरण मलिक
(d) छैला बिहारी
उत्तर— (a) 
143. ध्रुपद गायन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति किस घराने को प्राप्त है ?
(a) बेगूसराय
(b) मधुबनी
(c) दरभंगा
(d) मिथिला
उत्तर— (c)
144. ‘पूरब की गायकी’ कहा जाता है ?
(a) ध्रुपद को
(b) ठुमरी को
(c) लोकगीत को
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (b)
145. जट-जटिन कहाँ का लोकनृत्य है ? 
(a) मिथिला का
(b) मगध का
(c) दोनों का
(d) किसी का नहीं
उत्तर— (b)
146. इनमें से कौन बिहार का लोकनृत्य नहीं है 
(a) भारतनाट्यम
(b) झिझिया
(c) बिदावत
(d) नेटुआ
उत्तर— (a)
147. बिरजू महाराज का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? 
(a) बाँसुरी
(b) ढोलक
(c) नृत्य
(d) गिटार
उत्तर— (c)
148. मुखौटा नृत्य का अन्य नाम है ?
(a) मुड़िया नृत्य
(b) नर्तक नृत्य
(c) बालक नृत्य
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
149. महिलाओ की गोलघेरा बंदी के बीच एक महिला द्वारा किया गया नृत्य है ?
(a) जट-जटिन
(b) करिया-झूमर
(c) झिझिया
(d) कत्थक
उत्तर— (c)
150. नागेन्द्र मोहन का संबंध किस नृत्य है ?
(a) भारतनाट्यम
(b) कत्थक
(c) इन दोनों से
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (c)
151. उपेन्द्र महारथी चित्रकला की शिक्षा कहाँ से पाई थी ?
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बनारस
उत्तर— (a)
152. बिहार में चित्रकला का व्यापक विकास कहाँ हुआ ?
(a) भागलपुर
(b) बेगूसराय
(c) मधुबनी
(d) पटना
उत्तर— (d)
153. पटना ‘कला एवं शिल्प महाविद्यालय’ के संस्थापक कौन थे ?
(a) राधा मोहन
(b) जयराम दास
(c) दादा साहेब
(d) भैरो सिंह
उत्तर— (a)
154. किस भुगल सम्राट के शासनकाल में बहुत से कलाकार जीविकोपार्जन के लिए शहर चले गए ?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
उत्तर— (d)
155. पटना क्लब के अंतिम महत्वपूर्ण चित्रकार थे
(a) राधामोहन प्रसाद
(b) जयराम दास
(c) महंत मिश्र
(d) भैरो सिंह
उत्तर— (a)
156. मिथिलांचल की प्रसिद्ध चित्रकला किस नाम से जानी जाती है।
(a) मधुबनी पेंटिंग
(b) मिथिला पेंटिंग
(c) मगध चित्रकला
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
157. मिथिलांचल की चित्रकला में किस वर्ग की प्रधानता है ?
(a) पुरूष
(b) महिला
(c) बच्चे
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (b)
158. मधुबनी चित्रकला के लिए पद्मश्री पुरस्कार से किन्हें अलंकृत किया गया है ?
(a) सीता देवी
(b) गीता देवी
(c) गंगा देवी
(d) श्यामा देवी
उत्तर— (c) 
159. पटना नाटक मंडली की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1870
(b) 1874
(c) 1875
(d) 1876
उत्तर— (d)
160. पटना नाटक मंडली के संस्थापक कौन है ? 
(a) केशवराम भट्ट
(b) ईश्वरी प्रसाद
(c) महंत मिश्र
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a)
161. किंकर नाट्य कला मंच की स्थापना कब हुई ?
(a) 1915
(b) 1917
 (c) 1919
(d) 2019
उत्तर— (b)
162. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बिहार के प्रथम व्यक्ति कौन थे ? 
(a) प्यारे मोहन सहाय
(b) केशवराम भट्ट
(c) गोविन्दराम
(d) सतीश आनंद
उत्तर— (a) 
163. बिहार का प्रथम सिनेमा घर कौन सा और कहाँ बना ? 
(a) मोना (पटना) )
(b) सावित्री (बेगूसराय)
(c) रतन टॉकिज (राँची)
(d) चित्रवाणी (बेगूसराय)
उत्तर— (c)
164. बिहार का पहला फिल्म पुनर्जन्म के निर्माता कौन थे ? 
(a) जगन्नाथ प्रसाद सिंह
(b) धीरेन गांगूली
(c) प्रकाश झा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर— (a) 
165. बिहार की पहली भोजपूरी फिल्म का क्या नाम है ? 
(a) पुनर्जन्म
(b) गंगा मईया तोहे चढ़इबो
(c) आलमआरा पियरी
(d) कन्यादान
 उत्तर— (b)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *