Bihar Board Class 9Th Science chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई (The Fundamental Unit of Life) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई (The Fundamental Unit of Life) Notes

Bihar Board Class 9Th Science chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई (The Fundamental Unit of Life) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई (The Fundamental Unit of Life) Notes

प्रश्न- एक कोशिकीय व बहुकोशिकीय जीवों में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तर— एक कोशिकीय–वे जीव जो केवल एक कोशिका की बनी होती है, एककोशिकीय जीव कहलाती है। जैसे- अमीबा, पैरामीशियम ।
बहुकोशिकीय–वे जीव जो एक से अधिक या अनंत कोशिकाओं से मिलकर बना होता है, बहुकोशिकीय जीव कहलाता है। जैसे-मनुष्य, जानवर आदि ।
प्रश्न- कोशिका की खोज किसने और कब की ?
उत्तर— कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने 1665 में की थी ।
प्रश्न- कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?
उत्तर— सभी जीवों का शरीर कोशिकाओं से ही बना होता है तथा जीवों की सभी जैविक प्रक्रियाएँ कोशिकाओं के द्वारा ही सम्पन्न होती है, अतः इसे जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई कहते हैं ।
प्रश्न- CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अन्दर तथा बाहर जाते हैं ? इस पर चर्चा करें ।
उत्तर— CO2 की सांद्रता जब कोशिका में उच्च हो जाती है तब विसरण द्वारा ये कोशिका से बाहर निकल जाती हैं और जब CO2 की सांद्रता निम्न होती है तो बाहर से यह कोशिका में आ जाती है ।
जल के अणु परासरण के कारण कोशिका की वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा उच्च जल की सांद्रता से निम्न जल की सांद्रता की ओर जाता है ।
प्रश्न- प्लैज्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं ?
उत्तर— प्लैज़्मा झिल्ली कुछ पदार्थों को तो कोशिका के अन्दर व बाहर जाने-आने देती है परन्तु कुछ पदार्थों को न अन्दर आने देती है न कोशिका के बाहर जाने देती है। इसीलिए इसे चयनात्मक पारगम्य झिल्ली कहते हैं ।
प्रश्न- क्या आप दो ऐसे अंगकों का नाम बता सकते हैं जिनमें अपना आनुवंशिक पदार्थ होता है ?
उत्तर— (i) माइटोकॉन्ड्रिया (ii) प्लैस्टिड ।
प्रश्न- कोशिका के अंदर प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ पर होता है ? 
उत्तर— प्रोटीन का संश्लेषण राइबोसोम में होता है ।
प्रश्न- पादप कोशिकाओं तथा जंतु कोशिकाओं में कोई चार अंतर लिखो। 
उत्तर—
पादप कोशिकाएँ जन्तु कोशिकाएँ
पादप कोशिका में सेल्यूलोज की बनी कोशिका भित्ति होती है।
जन्तु कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं होती ।
इसमें हरित लवक पाए जाते हैं।
इसमें हरित लवक नहीं होते।
इसमें बड़ी-बड़ी रिक्तिकाएँ होती हैं ।
इसमें रिक्तिकाएँ पाई नहीं जातीं या बहुत छोटी होती हैं।
इसमें सेन्ट्रोसोम नहीं होता ।
इसमें सेन्ट्रोसोम होता है ।
कोशिका का आकार नियमित होता है।
कोशिका का आकार अनियमित होता है।
प्रश्न- प्रोकैरियोटी कोशिकाएँ यूकैरियोटी कोशिकाओं से किस प्रकार भिन्न होती हैं ? 
उत्तर—
यूकॅरियोटी
प्रोकैरियोटी
ये सामान्यतः आकार में बड़ा होता है।
ये सामान्यतः आकार में छोटा होता है।
केन्द्रक द्रव्य केन्द्रक झिल्ली द्वारा घिरा रहता है ।
केन्द्रक क्षेत्र केन्द्रक झिल्ली से घिरा नहीं होता ।
एक से अधिक गुण सूत्र होते हैं ।
एकमात्र गुण सूत्र होता है।
केन्द्रिका पायी जाती है ।
केन्द्रिका नहीं पायी जाती है ।
कोशिका विभाजन समसूत्री तथा अर्धसूत्री दोनों विधियों से होता है।
कोशिका विभाजन विखंडन या मुकुलन द्वारा होता है।
प्रश्न- यदि प्लैज्मा झिल्ली फट जाए अथवा टूट जाए तो क्या होगा ?
उत्तर— प्लैज्मा झिल्ली कोशिका का एक बाह्य आवरण है जो कोशिका के आन्तरिक पदार्थों को बाह्य वातावरण से अलग करती है। इसकी प्रकृति अर्द्धपारगम्य होती है। यदि यह फट जाती है तो कोशिका का आन्तरिक पदार्थ बाह्य वातावरण से मिल जाएगा तथा चयनात्मक कार्य समाप्त हो जायेगा ।
प्रश्न- यदि गॉल्जी उपकरण न हो तो कोशिका के जीवन में क्या होगा ?
उत्तर— यदि कोशिका में गॉल्जीकाय न हो तो लाइसोसोम का निर्माण नहीं होगा जिसमें बहुत से एन्जाइमों व हार्मोनों का निर्माण नहीं हो पायेगा जिससे कोशिका से अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन नहीं होगा । इन सबसे कोशिका का जीवन कम हो जाएगा ।
प्रश्न- कोशिका का कौन-सा अंगक बिजलीघर है ? और क्यों ?
उत्तर— माइटोकॉन्ड्रिया में ऊर्जा का निर्माण होता है जो ए.टी.पी. के रूप में एकत्र होती है। यह ऊर्जा बहुत-सी जैविक प्रक्रियाओं में काम आती है। अतः माइटोकॉन्ड्रिया को ऊर्जा संयंत्र या बिजलीघर कहते हैं।
प्रश्न- कोशिका झिल्ली को बनाने वाले लिपिड तथा प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
उत्तर— अन्तद्रव्यी जालिका (Endoplasmic Reticulum) में
प्रश्न- अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है ?
उत्तर— अमीबा एक कोशिकीय जीव है। अमीबा की कोशिका में रसधानियाँ होती हैं। इनमें से एक खाद्य रिक्तिका होती है। खाद्य रसधानी भोजन से भरी होती है। इससे अमीबा अपना भोजन प्राप्त करता है।
प्रश्न- परासरण क्या है ?
उत्तर— वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा पानी के अणुओं की उच्च सान्द्रण क्षेत्र से निम्न सान्द्रण क्षेत्र की तरफ गति को परासरण कहते हैं । पानी की गति उसमें घुले हुए पदार्थों पर निर्भर करती है।
प्रश्न- किस कोशिकांग को ‘आत्महत्या’ की थैली कहते हैं और क्यों ? 
उत्तर— ‘लाइसोसोम को ‘आत्महत्या’ की थैली कहा जाता है क्योंकि कोशिका के क्षतिग्रस्त या मृत हो जाने पर लाइसोसोम फट जाती है और इसका पाचनकारी एंजाइम अपनी ही कोशिकाओं को पाचित कर देते हैं जिससे कोशिका की मृत्यु हो जाती है।
प्रश्न- निम्न का Full Form लिखें ।
उत्तर— (i) RNA – Ribonucleic Acid
(ii) DNA – Deoxyribo Nucleic Acid (डिऑक्सी राइबो न्यूक्लीक अम्ल)
(iii) ER – Endoplasmic Reticulum (अंतर्द्रव्यी जालिका)
(iv) ATP – Adinosine Triphosphate
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *