Bihar Board Class 9Th Science chapter 7 जीवों में विविधता  (Diversity in Living Organism) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 जीवों में विविधता (Diversity in Living Organism) Notes

Bihar Board Class 9Th Science chapter 7 जीवों में विविधता  (Diversity in Living Organism) Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 जीवों में विविधता (Diversity in Living Organism) Notes

प्रश्न- प्रकाश संश्लेषण करने वाले एक कोशिका, यूकेरियोटिक जीवों को आप किस जगत में रखेंगे ?
उत्तर— प्रोटिस्टा में ।
प्रश्न- सरलतम पौधों को किस वर्ग में रखा गया है ?
उत्तर— थैलोफाइटा में ।
प्रश्न- जिम्नोस्पर्म व एंजियोस्पर्म एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न है ?
उत्तर—
जिम्नोस्पर्म
एंजियोस्पर्म
इनमें बीज फलों से ढके हुए नहीं होते हैं।
इनके बीज फलों से ढकें होते हैं ।
इनके बीज नग्न अवस्था में होते हैं ।
इनके बीजों का विकास अंडाशय में होता है।
उदाहरण : पाइनस, साइकस उदाहरण : आम, दाल ।
प्रश्न- टैरिडोफाइट एवं फैनरोगेमस में अन्तर लिखें ।
उत्तर—
टेरिडोफाइंट फैनरोगेमस
इनका एमब्राओ (Embroyo) खुला होता है।
इनका एमब्राओ बंद हेता है और बीज फल में अंदर होता है।
इनका प्रजनन अंग छिपा होता है। इनका प्रजनन अंग स्पष्ट होता है तथा प्रजनन उत्तकों में बाँटा होता है।
प्रश्न- जल-स्थलचर (एम्फीबिया) एवं सरीसृप में क्या अंतर है ?
उत्तर—
एम्फीबिया (Amphibia)
सरीसृप (Repetiles)
ये जमीन और जल दोनों जगह रह सकते हैं ।
ये जीव या तो जल या स्थल एक ही जगह पे रह सकते है।
ये जल में अंडे देते हैं ।
इन्हें अंडे देने के लिए जल की आवश्यकता नहीं है।
इनके अंडे का आवरण कठोर नहीं होता हैं ।
इनके अंडे के आवरण कठोर होता हैं ।
इनके प्रजनन के लिए जल आवश्यक है।
 इनके प्रजनन के लिए जल आवश्यक नहीं है।
प्रश्न- पक्षी वर्ग (Aves) और स्तनधारी (mammels) वर्ग के जंतुओं में क्या अंतर है ? 
उत्तर—
एवीज (Aves) स्तनधारी (Mammels)
इनके पास चोंच होते हैं।
इनके पास चोंच नहीं होते हैं।
इनके पास पंख होते हैं ।
इनके पंख नहीं होते हैं ।
ये अंडे देते हैं ।
ये प्रायः बच्चे को जन्म देते हैं ।
ये अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाते हैं।
ये अपने बच्चे को दूध पिलाते हैं।
प्रश्न- पोरिफेरा और सीलेन्ट्रेटा के जन्तुओं में क्या अंतर है ?
उत्तर—
पोरीफेरा सीलेन्ट्रेटा
इनमें जल के स्थानान्तरण के लिए कैनाल सिस्टम होता है।
इनमें कैनाल सिस्टम नहीं होता है।
इनके पास कंकाल होता है।
इनके पास कंकाल नहीं होता है।
इनके शरीर पर कई छिद्र होते है। जिन्हें ऑस्टिपा कहते हैं । इनके शरीर में केवल एक ही छिद्र होती है।
प्रश्न- एनीलिडा के जंतु आर्थोपोडा से कैसे भिन्न है ? 
उत्तर—
एनीलिडा आर्थोपोडा 
इनके शरीर में वास्तविक केविटी होती है । इनमें खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है।
इनके देहगुहा में रक्त नहीं होता है।
इनका देहगुहा रक्त से भरी, होती है।
इनके पास गति के लिए पैर नहीं होते हैं। गति के लिए इनमें पैर होते. हैं।
उदाहरण : केंचुआ, जोंक। उदाहरण: तितली, मक्खीबिच्छू आदि
प्रश्न- स्तनधारी जीवों के लक्षणों को लिखो । 
उत्तर— (i) स्तनधारी जीव बच्चे देते हैं।
(ii) दूध उत्पादन के लिए इनमें मैमेरी ग्रन्थियाँ होती है।
(iii) इनका शरीर बालों से ढ़का होता है।
(iv) इनके चोंच नहीं होते है।
प्रश्न- शैवाल व कवक के बीच सहजीवी संबंध का एक उदाहरण दें ?
उत्तर— लाइकेन ।
प्रश्न- जीवों के प्रारंभिक विभाजन के लिए किस मूल लक्षण को आधार बनाया गया ?
उत्तर— जीव यूकैरियोटिक कोशिकाओं या प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं से बना है। यह लक्षण प्राथमिक लक्षण है।
प्रश्न- किस आधार पर जंतुओं और वनस्पतियों को एक-दूसरे से भिन्न वर्ग में रखा जाता है ?
उत्तर— पौधों व जंतुओं को उनकी भोजन लेने या बनाने के आधार पर वर्गीकृत किया गया है ।
प्रश्न- आदिम जीव किसे कहते हैं ? ये तथाकथित उन्नत जीवों से किस प्रकार भिन्न हैं ?
उत्तर— ऐसे जीवों को जिनके शरीर प्राचीन बनावट के हैं तथा जिनमें कोई खास परिवर्तन नहीं आया, उन्हें आदिम जीव कहा गया है।
उन्नत जीव वे जीव हैं जो पहले की अपेक्षा एक नये प्रकार की शारीरिक आकृति प्राप्त करते हैं। शारीरिक बनावट के अनुसार आदिम जीव सरल संरचना वाले होते थे जबकि आधुनिक जीवों के शरीर की बनावट कुछ अधिक जटिल हो गयी है ।
प्रश्न- जीवों के वर्गीकरण से क्या लाभ है ?
उत्तर— जीवों का वर्गीकरण हमारी निम्नलिखित प्रकार से सहायता करता है—
(i) ये विभिन्न प्रकार के जन्तुओं के अध्ययन को आसान करते हैं।
(ii) इससे सभी जीवों के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध का पता चलता हैं।
(iii) यह दूसरे जैविक विज्ञान के विकास में सहायता करता है।
प्रश्न- जीवों का पाँच जगत में वर्गीकरण के आधार की व्याख्या कीजिए।
उत्तर— (i) जीव प्रोकैरियोटिक है या यूकैरियोटिक है ।
(ii) जीव एककोशिकीय है या बहुकोशिकीय ।
(iii) कोशिका में कोशिका भित्ति है या नहीं ।
(iv) वे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं या नहीं।
(v) पौधों में शारीरिक संगठन किस स्तर का है।
प्रश्न- पादप जगत के प्रमुख वर्ग कौन हैं ? इस वर्गीकरण कां क्या आधार है ?
उत्तर— पादप जगत के पाँच प्रमुख वर्ग हैं—
(i) थैलोफाइटा (ii) ब्रायोफाइटा (iii) टेरीडोफाइटा (iv) जिम्नोस्पर्म (v) एन्जियोस्पर्म
वर्गीकरण का आधार—
(i) क्या पौधे में स्पष्ट अवयव हैं या नहीं ?
(ii) क्या पौधे में स्पष्ट व अलग ऊतक हैं जो जल व भोजन का स्थानान्तरण करते हैं?
(iii) क्या पौधे में बीज है ?
(iv) क्या बीज फल से ढके होते हैं ?
प्रश्न- वर्टीब्रेटा (कशेरुक प्राणी) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या कीजिए।
उत्तर— वर्टीब्रेटा को उपसमूहों में फिर से विभाजित किया जा सकता है। इनका आधर है सरल से जटिल की तरफ तथा उनके कार्य । उदाहरण- मछली के हृदय में दो कक्ष होते हैं, एम्फीवियनों के हृदय में 3 कक्ष जबकि पक्षी व स्तनधारी के हृदय में 4 कक्ष होते हैं । इनमें ऑक्सीजन युक्त व ऑक्सीज़न रहित रुधिर को अलग रखने में मदद मिलती है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *