Bihar Board Class 9Th Science Objective Questions  Solutions | Bseb class 9Th Science Objective Questions Notes

Bihar Board Class 9Th Science Objective Questions  Solutions | Bseb class 9Th Science Objective Questions Notes

1. विस्थापन परिवर्तन की दर को कहते है:

(a) चाल
(b) त्वरण
(c) वेग
(d) दूरी
2.अदिश का परिमाण कभी भी नहीं होता है:
(a) शून्य
(b) भिन्नांक
(c) घनात्मक
(d) ऋणात्मक
3. चाल-समय ग्राफ के नीचे का क्षेत्रफल मात्रक में निरूपित किया जाता है:
(a) m 
(b) m²
(c) m³
(d) m-³
4. वृत्तीय गति में:
(a) गति की दिशा निश्चित रहती है
(b) गति की दिशा लगातार बदलती है
(c) त्वरण शून्य होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
5. त्वरण S.I का मात्रक है
(a) m/s
(b) m—s
(c) m/s² 
(d) m/s
6. वर्ग का SI मात्रक है: 
(a) m/s²
(b) km/h
(c) km/s
(d) m/s
7. एकसमान वृत्तीय में:
(a) चाल चर (variable) अचर (constant) रहते हैं
(b) चाल और वेग दोनों चर रहते हैं और वेग
(c) चाल अचर और वेग चर रहते हैं 
(d) चाल और वेग दोनों अचर रहते हैं
8. निम्नलिखित में कौन संदिश राशि है ?
(a) ताप
(b) विस्थापन 
(c) चाल
(d) कार्य
9. कार्य जो बल तथा विस्थापन का गुणनफल है—
(a) सदिश है 
(b) अदिश है
(c) न सदिश न अदिश है
(d) केवल संख्या है
10. एक वस्तु दूरी तय करती है। यह कहा जाता है कि वस्तु:
(a) स्थिर है
(b) एकसमान चाल से चलती है
(c) एकसमान वेग से चलती है
(d) एकसमान त्वरण से चलती है
11. औसत वेग़ का SI मात्रक है:
(a) m/s
(b) km/s
(c) cm/s
(d) mm/s
12. यदि एक कण अचर चाल से गमन करती है, तब दूरी-समय आलेख होती है:
(a) एक सरल रेखा
(b) एक वृत्त
(c) रेखा सदृश सीढ़ी
(d) एक बहुभुज
13. वेग- समय आलेख की ढाल (Slope) होती
(a) चाल
(b) वेग
(c) त्वरण
(d) संवेग
14. एक खास दिशा में चलती एक वस्तु की दूरी – समय आलेख आकृति  में दिखाया गया है, वस्तु— 
(a) विरामावस्था में होती है
(b) अचर वेग से चलती है  
(c) चर वेग से चलती है
 (d) स्थिर त्वरण में चलती है
15. एक वस्तु एकसमान वेग 9.8m/s से चल रही है। इसका त्वरण है:
(a) शून्य 
(b) 4.9 m/s²
(c) 9.8m/s²
(d) 19.6m/s²
16. एक मैनुष्य R त्रिज्या के वृत्त की परिधि पर πR तय करती है। मनुष्य का विस्थापन होगा:  
(a) R
(b) 2 R
(c) 2 πR
(d) शून्य
17. ms-¹ किसका मात्रक है: 
(a) मंदन
(b) त्वरण
(c) वेग परिवर्तन की दर
(d) इनमें किसी भी नहीं 
18. कोणीय वेग का SI मात्रक है:
(a) m/s
(b) रडियन
(c) रेडियन/सेकेंड 
(d) मीटर/रेडियन
19. दी गई आकृति में दूरी-समय आलेख दिखाया गया है। यहाँ वस्तु : 
(a) विरामावस्था में है
(b) एकसमान चाल से चल रही है
(c) एकसमान वेग से चल रही है
(d) एकसमान त्वरण से चल रही है
20. किसी समय अंतराल में विस्थापन का परिमाण वस्तु द्वारा तय की गई दूरी:
(a) हमेशा बराबर होता है
(b) से अधिक होता है
(c) से हमेशा कम होता है
(d) से कम या बराबर होता है।
21. पदार्थ निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं
(a) तत्त्व, यौगिक और मिश्रण 
(b) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) तत्त्व, परमाणु और अणु
(d) इनमें से कोई नहीं
22. निम्न में से कौन पदार्थ हैं ?
(a) गन्ध
(b) कुर्सी
(c) स्नेह
(d) घृणा
23. इनमें से किस पदार्थ का घनत्व सबसे अधिक होता है ?
(a) वायु
(b) रूई
(c) लोहा
(d) शब्द
24. 300K किस तापमान के बराबर होता है ? 
(a) 273°C
(b) 300°C
(c) 27°C
(d) 0°C
25. गर्मियों में हमें किस प्रकार के कपड़े पहनने चाहिए ? 
(a) हल्के रंग के सूती कपड़े 
(b) ऊनी कपड़े
(c) गहरे रंग के सूती कपड़े
(d) इनमें से कोई नहीं
26. किस क्रिया के कारण इत्र की गन्ध बहुत दूर तक फैल जाती है ? 
(a) मिश्रण
(b) विसरण 
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
27. 100°C तापक्रम पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?
(a) ठोस अवस्था
(b) गैस अवस्था
(c) तरल अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
28. दाब का SI मात्रक क्या है ? 
(a) पास्कल 
(b) लीटर
(c) मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
29. द्रवित पेट्रोलियम गैस L.P. C का उपयोग किया जाता है
(a) कारखानों में
(b) रसोई गैस में 
(c) वाहनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
30. वह तापमान जिस पर कोई ठोस द्रव में परिवर्तित हो जाता है, कहलाता है
(a) क्वथनांक
(b) वाष्पण
(c) द्रवणांक 
(d) इनमें से कोई नहीं
31. किससे अधिक जलन अनुभव होगी ? 
(a) उलबलते हुए पानी
(b) भाप
(c) बर्फ
(d) इनमें से कोई नहीं
32. प्लाज्मा पदार्थ की कौन-सी अवस्था है ?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
33. द्रव अवस्था को ठोस अवस्था में परिवर्तित करने की क्रिया को कहते हैं
(a) द्रवण
(b) हिमिकरण 
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) वाष्पीकरण
34. एक वायुमंडलीय दाब किसके बराबर होता है ? 
(a) 1.04×10⁵ पास्कल
(b) 760 mm Hg
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन कहलाता है ?
(a) वाष्पन
(b) उबलना
(c) संघनन
(d) उर्ध्वपातन
36. वाष्पन की प्रक्रिया से उत्पन्न होती है 
(a) गर्मी
(b) ठंडक
(c) ताप में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
37. वायु का दाबु जैसे-जैसे घटता है वैसे-वैसे द्रव का क्वथानांक 
(a) बढ़ता है
(b) घटता है 
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
38. गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ? 
(a) गैसीकरण
(b) उर्ध्वपातन
(c) संघनन 
(d) जमना
39. वह ताप जिसपर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है, कहलाता है 
(a) द्रवणांक 
(b) क्वथनांक
(c) क्रांतिक ताप
(d) क्रांतिक बिन्दु
40. पदार्थ के कणों को एक-साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है 
(a) अंतराण्विक स्थान
(b) बंधन
(c) अंतराणिवक बल 
(d) नाभिकीय बल
41. निम्न में से कौन एक कोशिकीय है ? 
(a) अमीबा 
(b) कवक
(c) पौधे
(d) जंतु
42. किस वैज्ञानिक ने कोशिका में केन्द्रक का पता लगाया: 
(a) रॉबर्ट हुक
(b) रॉबर्ट ब्राउन
(c) ल्यूवेनहॉक
(d) विरचो
43. CO2 O2आदि कोशिका झिल्ली के आर-पार किस प्रक्रिया द्वारा आ जा सकते हैं ?
(a) परासरण
(b) विसरण 
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
44. किस विलयन में कोशिका को रखने पर वह फूलने लगेगी ? 
(a) समपरासारी विलयन
(b) अतिपरासरणदाबी विलयन
(c) अल्प परासरणदाबी विलयन 
(d) इनमें से कोई नहीं
45. पादप कोशिका में मौजूद कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है ?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) सेल्यूलोज 
(d) इनमें से कोई नहीं
46. पादप कोशिका का कौन सा भाग पौधों को संरचनात्मक दृढ़ता प्रदान करता है ?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) केन्द्रक
(c) कोशिका भित्ति
(d) माइटोकॉण्ड्रिया
47. कोशिका के किस भाग में आनुवांशिक गुण होते हैं ?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) गॉल्जी उपकरण
(c) कोशिका झिल्ली
(d) क्रोमोसोम
48. किस जीव की कोशिकाओं में केन्द्रक झिल्ली नहीं होती ? 
(a) प्रोकैरियोट 
(b) यूकैरियोट
(c) कवक
(d) इनमें से कोई नहीं
49. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका होती है 
(a) अंगुली की कोशिका
(b) पैर की कोशिका
(c) तंत्रिका कोशिका
(d) हाथ की कोशिका
50. जीवद्रव्य सम्मिलित रूप से बना होता है: 
(a) कोशिकाद्रव्य एवं माइटोकॉणिड़या से
(b) कोशिकाद्रव्य एवं केंद्रक से 
(c) केंद्रक एवं केन्द्रिका से
(d) केंद्रक एवं अंतःप्रद्रव्यी जालिका से
51. तने एवं जड़ की मोटाई में वृद्धि करने वाला ऊतक है: 
(a) शीर्षस्थ विभज्योजक
(b) पाश्र्व विभज्योतक 
(c) अंतर्विष्ट विभजयोतक
(d) इनमें से कोई नहीं।
52. विभज्योतक ऊतक में इनमें से क्या नहीं पाया जाता: 
(a) केंद्रक
(b) रसधानी 
(c) कोशिका भित्ति
(d) माइटोकॉण्ड्रिया
53. पौधों में लचीलेपन का गुण निम्न ऊतक के कारण होता है: 
(a) क्लोरेन्काइमा
(b) ऐरेन्काइमा
(c) कॉले-काइमा 
(d) स्क्लेरेन्काइमा
54. किस स्थायी ऊतक में लिग्निन नामक रसायनिक पदार्थ पाया जाता है ? 
(a) पैरेनकाइमा
(b) क्लोरेनाकाइमा
(c) स्क्लेरेनकाइमा
(d) ऐरेनकाइमा
55. पत्नी की एपीडमिंस में मौजूद छोटे-छोटे छिद्र क्या हैं ?
(a) स्टोमेटा 
(b) लेन्टिसेल्स
(c) दोनों (क़ एवं ख)
(d) इनमें से कोई नहीं।
56. मरुस्थलीय पौधों के बाह्य एपीडर्मिस में कौन से जल अवरोधक ‘ रासायनिक पदार्थ का लेप होता है ? 
(a) सुबेरिन
(b) लिग्निन
(c) क्यूटिन 
(d) इनमें से कोई नहीं
57. किस जंटिल ऊतक द्वारा पौधों में पानी एवं खनिज लवण का संहवन होता है।
(a) जाइलम 
(b) फ्लोएम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
58. समान उत्पत्ति तथा समान कार्यों को संपादित करनेवाली कोशिकाओं के समूह को कहते हैं 
(a) पैरेनकाइमा
(b) क्लोरेनकाईमा
(c) स्कलेरेनकाइमा
(d) ऊतक
59. विभज्योतकी ऊत्तक बना होता है
(a) मृत कोशिकाओं से
(b) जीवित कोशिकाओं में
(c) स्कलेरेनकाइमा
(d) कॉलेनकाइमा से
60. क्लोरोफिलयुक्त मृदूतक को कहा जाता है
(a) कॉलेनकाइमा
(b) पैरेनकाइमा
(c) स्कलेरेनकाइमा
(d) क्लोरेनकाइमा
61. मशरूम है:
(a) शैवाल
(b) कवक 
(c) ब्रायोफाइटा
(d) प्रोटिस्टा
62. ब्रायोफाइटा के अंतर्गत है: 
(a) साइकस
(b) सरसों
(c) गेहूँ
(d) माँस
63. यूग्लीना को किस जगत में रखा जाता है ?
(a) मोनेरा
(b) प्रोटिस्टा 
(c) प्लांटी
(d) एनिमेलिया
64. वैसे पौधे जिनका शरीर जड़, तना एवं पत्तियों में विभेदित नहीं रहता है, उसे कहते हैं:
(a) थैलस 
(b) कवकजाल
(c) नग्नबीजी
(d) फैनरोगैम्स
65. इनमें कौन बहुकोशिकीय जीव है ? 
(a) अमीबा
(b) यूग्लीना
(c) स्पाइरोगाइस 
(d) क्लेमाइडोमोनास
66. किस जीव में स्पोषी एवं परपोषी दोनों प्रकार के पोषण पाए जाते हैं ? 
(a) जीवाणु 
(b) हरे शैवाल
(c) कवक
(d) एकबीजपत्री पौधे
67. इनमें कौन पुष्पीय पौधे हैं ?
(a) मॉस
(b) फर्न
(c) एंजियोस्पर्म 
(d) लाइकेन
68. जीवों का सुव्यवस्थित एवं क्रमानुसार विभिन्न समूहों में विभाजन तथा उनके जैविक नामकरण का अध्ययन किया जाता है 
(a) विकासवाद में
(b) वर्गिकी में 
(c) आनुवंशिकता में
(d) इनमें कोई नहीं
69. सरल, प्रोकैरियोटिक सूक्ष्मजीवों को सम्मिलित किया गया है 
(a) प्रोटिस्टा में
(b) मोनेरा में 
(c) फँजाई में
(d) एनिमेलिया
70. जीवाणुओं में नहीं पाया जाता है 
(a) केंद्रक
(b) केंद्रिका
(c) केंद्रक झिल्ली
(d) कोई नहीं
71. सभी जीवों का स्वास्थ्य निर्भर करता है: 
(a) पर्यावरण 
(b) रासायनिक पदार्थ
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
72. जिन रोगों की अवधि कम होती है, उन्हें कहते हैं 
(a) दीर्घकालिक रोग
(b) तीव्र रोग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
73. निम्न में से कौन-सा प्रचंड रोग है ?
(a) क्षय रोग
(b) खांस-जुकाम 
(c) पीलिया
(d) उपर्युक्त सभी
74. सूक्ष्म जीवों द्वारा समुदाय में फैलने वाले रोग को कहते हैं: 
(a) असंक्रामक रोग
(b) संक्रामक रोग
(c) आनुवांशिक रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
75. पेप्टिक व्रण नामक रोग का कारण है: 
(a) बैक्टीरिया 
(b) वायरस
(c) कृमि
(d) प्रोटोजोआ,
76. निम्न में से कौन-सा रोग वायरस-जनति है ? 
(a) एड्स 
(b) त्वचा रोग
(c) हैजा
(d) फीलपॉव
77. निम्न में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ से होता है 
(a) मलेरिया 
(b) क्षय रोग
(c) डेंगु
(d) कोई नहीं
78. अच्छे स्वास्थ्य की मुख्य शर्त क्या है ? 
(a) संतुलित आहार
(b) व्यक्तिगत और घेरलू स्तरों पर स्वच्छता
(c) स्वच्छ भोजन, जल एवं हवा
(d) इनमें सभी
79. भोजन में लौह खनिज के कमी से होनेवाला रोग कहलाता है 
(a) पायरिया 
(b) दमा
(c) एनीमिया
(d) यकृत- केसर
80. इनमें किसके कारण मुँह के कैंसर होने की संभावना अधिक होती हैं ?
(a) तंबाकू चबाने से
(b) दूषित वायु में साँस लेने से
(c) मच्छर के काटने से
(d) असंतुलित भोजन करने से
81. निम्न में से किस ग्रह पर जीवन विद्यमान है ?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) पृथ्वी 
(d) शुक्र
82. पृथ्वी की सबसे बाहरी परत कहलाती है:
(a) स्थलमंडल
(b) जलमंडल
(c) वायुमंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
83. पृथ्वी के किनते प्रतिशत भाग पर जल है ?
(a) 95%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 25%
84. कौन पूरी पृथ्वी को कंबल के समान बँके रहती हैं ?  
(a) जलमंडल
(b) वायुमंडल 
(c) स्थलमंडल
(d) जीवमंडल
85. सजीव जीवमंडल के…………घटक हैं: 
(a) जैविक 
(b) अजैविक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
86. निम्न में से कौन जीवमंडल के अजैव घटकों में से हैं ? 
(a) जल 
(b) पौधे
(c) जंतु
(d) इनमें से कोई नहीं
87. निम्न में से कौन जल्दी गर्म होता है ?  
(a) स्थल
(b) जल 
(c) वायु
(d) इनमें से कोई नहीं
88. निम्न में से किसकी उपस्थिति अम्लीय वर्षा का कारण है ? 
(a) सल्फर के विभिन्न ऑक्साइड 
(b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(c) CO2
(d) इनमें से कोई नहीं।
89. ऊर्जा का मुख्य स्रोत (कार्बोहाइड्रेट) हमें प्राप्त होता है 
(a) अनाज से 
(b) दालों से
(c) तेल से
(d) सूर्य प्रकाश से
90. विटामिन एवं खनिज लवण हमें मुख्यतः प्राप्त होती  है 
(a) अनाज से
(b) दालों से
(c) सब्जियों तथा फलों से
(d) तेल से
91. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है ?
(a) दूध 
(b) फसल
(c) मांस
(d) मछली
92. निम्न में से किसे पशुधन के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) मूँगफल
(b) जई 
(c) मटर
(d) बाजरा
93. दालों से हमें क्या प्राप्त होता है ? 
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन 
(c) वसा
(d) विटामिन
94. निम्न में से कौन रबी फसल है ? 
(a) अरहर
(b) उड़द
(c) चना  
(d) धान
95. धान किस प्रकार की फसल है ? 
(a) खरीफ 
(b) रबी
(c) चारा फसल
(d) इनमें से कोई नहीं
96. पौधों को वृद्धि के लिए कितने सूक्ष्म पोषक चाहिए ?
(a) 6
(b) 7 
(c) 13
(d) 16
97. कैल्सियम किस प्रकार को पोषक है ?
(a) वृहत् 
(b) सूक्ष्म
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
98. वर्मी कम्पोस्ट की प्रक्रिया में किस जीव का इस्तेमाल होता है ? 
(a) साँप
(b) कुत्ता
(c) केंचुआ 
(d) उपर्युक्त सभी
99. इनमें कौन भारतीय नस्ल की गाय है ?
(a) फ्रीसिवाल
(b) थर्पाकार 
(c) फ्रीसिऑन- साहीवाल
(d) मेहसाना
100. इनमें कौन बधिया बनाए गए नर है ? 
(a) गाय
(b) साँढ़
(c) बैल 
(d) इनमें कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *