Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 1 भौगोलिक खोज Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 भौगोलिक खोज Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 1 भौगोलिक खोज Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 भौगोलिक खोज Notes
1. वास्कोडिगामा कहाँ का निवासी था ?
(a) इंगलैंड
(b) स्पेन
(c) पुर्तगाल
(d) भारत
2. कुस्तुन तुनिया का पतन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1453 में
(b) 1454 में
(c) 1498 मे
(d) 1947 में
3. समुद्री मार्ग से विश्व का परिभ्रमण करने वाला सर्वप्रथम व्यक्ति कौन था ?
(a) कोलम्बस
(b) मैग्लेन
(c) वास्कोडिगामा
(d) मार्कोपोलो
4. उत्तमाशा अंतरीप (Cape of Good Hope) की खोज किसने की ?
(a) वास्कोडिगामा
(b) बार्थोलोमियो
(c) मैग्लेन
(d) सर जॉन
5. यूरोपवासियों को दिशा सूचक यंत्र का उपयोग किसने सिखाया ?
(a) भारत ने
(b) पुर्तगाल ने
(c) अरब ने
(d) चीन ने
6. धर्मयुद्ध किनके बीच हुआ था ?
(a) हिंदु-मुसलमानो के बीच
(b) ईसाईयों और तुर्कों के बीच
(c) ईसाई और सिक्खों के बीच
(d) हिंदु और ईसाइयों के बीच
7. किस देश को पहले ‘नई दुनिया’ के नाम से जाना जाता था ?
(a) भारत को
(b) इंग्लैड को
(c) अमेरिका को
(d) स्पेन को
8. ‘अमेरिका के खोजकर्ता कौन थे ?
(a) कोलम्बस
(b) वास्कोडिगामा
(c) मैग्लेन
(d) अमेरिगो
9. ‘अमेरिका का नामाकरण किन्होंने किया था ?
(a) कोलम्बस
(b) अमेरिगो वेस्पुस्सी
(c) मैग्लेन
(d) कोई नहीं
10. ‘रेड इंडियन’ कहाँ के निवासियों को कहा गया ?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) स्थानिय अमेरिकी
(d) स्पेन
प्रश्न- भारत की खोज कब और किसने की थी ?
उत्तर— वास्कोडिगामा ने 20 मई 1498 को ।
प्रश्न- भारत आने में वास्कोडिगामा की मदद किस भारतीय व्यापारी ने की थी ?
उत्तर— अब्दुल मजीद ने।
प्रश्न- पुर्तगाल और स्पेन किस महासागर के पास स्थित है ?
उत्तर— अटलांटिक महासागर।
प्रश्न- ‘न्यू फाउंडलैंड’ की खोज किसने की थी ?
उत्तर— सर जॉन और सेवेस्टिन ।
प्रश्न- 11वीं 12वीं शताब्दी में ईसाइयों एवं मुसलमानों (तुर्कों) के बीच धमयुद्ध के कारण क्या थे ?
उत्तर— ‘जेरूसलम’ पर अधिकार के मुद्दे उनके बीच धर्मयुद्ध का कारण बना।
प्रश्न- यूरोप में मध्यकाल को ‘अंधकार का युग’ क्यो कहा जाता है ?
उत्तर— यूरोप के मध्यकाल को ‘अंधकार युग’ का नाम दिया गया क्योंकि यह युग सामंती प्रवृतियों का युग था जहाँ व्यापार-वाणिज्य, धर्म अथवा शिक्षा कुछ भी विकसित नहीं था। लोग मानते थे कि धरती चपटी है और वे अंधविश्वास में जकड़े थे। शिक्षा केवल चर्च में पदारियों द्वारा दी जाती थी।
प्रश्न- वैज्ञानिक उपकरणों का भौगोलिक खोजों में क्या दान था ?
उत्तर— वैज्ञानिक उपकरणों का भौगोलिक खोजों में बहुत बड़ा योगदान था। कई उपकरणों जैसे ‘कम्पास से दिशा जानेने में, एस्ट्रोलोब से आक्षांश जानने में व दूरबीन से दूर देखने में मदद मिलने लगी। वहीं वैौज्ञनिक आधार पर बना ‘कैरावल’ जहाज बहुत मजबूत और तेज चलने वाला था।
प्रश्न- भौगोलिक खोजो ने व्यापार वाणिज्य पर किस प्रकार प्रभाव डाले ?
उत्तर— भौगोलिक खोजो ने व्यापार वाणिज्य पर क्रांतिकारी प्रभाव डाले जिसके कारण कई नई देशों का पता लगा और वहाँ व्यापार भी स्थापित हुआ। यूरोपिय व्यापार हिन्द तथा प्रशांत महासागर तक फैल गया। इस प्रकार व्यापार पर इटली का एकाधिकार खत्म कर स्पेन, पुर्तगाल, इंग्लैंड तथा फ्रांस ने अपने व्यापार फैला लिए ।
प्रश्न- भौगोलिक खोजो ने मानचित्र में किस प्रकार के परिवर्तन लाये ?
उत्तर— भौगोलिक खोजो के द्वारा कई नये देश सामने आये जिनका जिक्र कभी मानचित्र पर था ही नहीं। कई देश- महादेश जैसे-वेस्टइंडीज, अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया आदि को विश्व मानचित्र पर अंकित किया गया और वहाँ तक पहुँचने के मार्ग भी प्रर्दिशत किये गये।
प्रश्न- भौगोलिक खोजों के परिणामों का वर्णन करें। इसने विश्व पर क्या प्रभाव डाले ?
उत्तर— भौगोलिक खोजों के फलस्वरूप विश्व के मानचित्र पर कई प्रकार के बदलाव आए । विश्वभर के लोग अब विशाल एवं नए भूखंड से परिचित होने लगे थे। कई देशों के बीच व्यापार संबंध स्थापित हुए और उनके बीच जरूरत की वस्तुओं का आयात निर्यात होने लगा। शिक्षा एवं संस्कृति की भी प्रचार प्रसार होने लगी थी।
वहीं दूसरी तरफ इसका भयानक परिणाम भी सामने आया। भौगोलिक खोज एवं व्यापार के लिए यूरोपियनों ने अफ्रीका से दासों का आयात आरंभ कर दिया। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन को दास व्यापार का मुख्य केन्द्र बना दिया गया जहाँ उन्हें सड़क बनाने, माल ढ़ोने, खेती करने एवं घरेलु कामों में नौकर के रूप में खटाया जाने लगा। साथ ही ताकतवर देश अन्य कमजोर देशों को अपना गुलाम बनाने लगे ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here