Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम Solutions | Bseb class 9Th Chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम Solutions | Bseb class 9Th Chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम Notes

 

1. ‘बोस्टन की चाय-पार्टी’ घटना कब घटी ?
(a) 1765 में
(b) 1170 में
(c) 1773 में
(d) 1775 में
2. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
(a) 1775 में
(b) 1875 में
(c) 1947 में
(d) 2015 में
3. ब्रिटिश संसद ने स्टांप ऐक्ट कब पारित किया ?
(a) 1664 में
(b) 1765 में 
(c) 1950 में
(d) 2000 में
4. सप्तवर्षीय युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ था ? 
(a) इंग्लैंड-अमेरिका
(b) इंग्लैंड- फ्रांस
(c) भारत-पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
5. अमेरिकी उपनिवेशो का सेनापति कौन था ? 
(a) नरेंद्र मोदी
(b) जार्ज वाशिंगटन
(c) अब्राहम लिंकन
(d) रूजवेल्ट
6. अमेरिका की राजधानी कहाँ हैं ?
(a) न्यूयार्क
(b) पटना
(c) वाशिंगटन
(d) लदंन
7. ‘कॉमनसेंस’ की रचना किन्होंने की थी ?
(a) जेफर्सन
(b) टॉमस पेन
(c) चेतन भगत
(d) प्रेमचंद्र
8. अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? 
(a) वाशिंगटन
(b) लिंकन
(c) ओबामा
(d) नीतिश
9. फिलाडेलफिया का प्रथम सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ? 
(a) 1774 
(b) 1755
(c) 1775
(d) 2018
10. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तत्कालिक कारण क्या था ? 
(a) पेरिस की संधि
(b) स्टांप एक्ट
(c) बोस्टन की टी पार्टी 
(d) कोई नहीं
11. विश्व में प्रथम लिखित संविधान किस देश में हुआ ?
(a) भारत
(b) अमेरिका 
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैंड
प्रश्न- विश्व का पहला लिखित संविधान किस देश में लागू हुआ था ?
उत्तर— अमेरिका में।
प्रश्न- अमेरिका की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर— वाशिंगटन ।
प्रश्न- सप्तवर्षीय युद्ध किन-किन देशों के बीच हुआ था ?
उत्तर— इंगलैंड और फ्रांस के बीच में
प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण क्या था ?
उत्तर— बोस्टन का चाय-पार्टी।
प्रश्न- निम्न की परिभाषा लिखें:
उत्तर— राजतंत्र – जिस शासन में शासन के सारे अधिकार केवल राजा के पास होती है। उसे राजतंत्र कहते है।
 गणतंत्र – जिस शासन में सत्ता की संपूर्ण बागडोर जनता के हाथ में होती है, गणतंत्र कहलाती है।
उपनिवेश- किसी शक्तिशाली देश द्वारा किसी कमजोर देश के लोगों को दबाकर अपना शासन स्थापित करना उपनिवेश कहलाता है।
मौलिक अधिकारः- वे अधिकार जो हमें जन्म के साथ ही मिले है और जिन्हें कोइ हमसे छीन नहीं सकता, मौलिक अधिकार कहलाते
मताधिकार एक निश्चित आयु के बाद चुनाव में वोट डालने के अधिकार को मताधिकार कहते है। भारत में इसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम की राजनितिक कारणों को लिखें।
उत्तर— अमेरिकी स्वतंत्रता के राजनीतिक कारण निम्नलिखित थे।
I. जार्ज तृतीय का निरंकुश शासन l
II. उपनिवेशों की प्रशासनिक व्यवस्था।
III. सप्तवर्षीय युद्ध का प्रभाव।
प्रश्न- ‘अमेरिका’ या ‘नई दुनिया की खोज क्यों हुई ?
उत्तर— सन् 1492 में क्रिस्टोफर कोलम्बस भारत को खोजते हुए गलती से भटककर अमेरिका पहुँचे गये। यहाँ यूरोपियनों के लिए सब कुछ विचित्र व नया था अतः उन्होंने इसे ‘नई दुनिया’ का नाम दिया। अतः हम कह सकते हैं की अमेरिका की खोज किसी सूझ-बूझ से नहीं बल्कि अनजाने में हुई थी।
प्रश्न- “नई दुनिया” की खोज इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हुई। कैसे ?
उत्तर— नई दुनिया की खोज वास्तव में इंग्लैंड के लिए वरदान था क्योंकि इसके मिलने से इंग्लैड के लोगो को रहने के लिए बहुत बड़ा भूखंड मिल गया था। अंग्रेजो ने अमेरिकी आदिवासियों को मार कर उनके जमीन पर कब्जा कर लिया और अमेरिकी गेहूँ से इंग्लैड का गोदाम भरने लगे।
प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम ने फ्रांस पर भी प्रभाव डाला। कैसे ?
उत्तर— अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम में फ्रांसीसी सैनिकों ने भी भागा लिया था। युद्ध के बाद जब ये सैनिक वापस फ्रांस पहुँच तो वहाँ की जनता को राजा के विरूद्ध उकसाना शुरू कर दिया जिसके फलस्वरूप फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई और विद्रोह बढ़ गया।
प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के किन्हीं तीन प्रमुख कारणों की व्याख्या करें:
उत्तर— अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के तीन कारण निम्न है।
I. जार्ज तृतीया का निरंकुश शासन:- इंग्लैंड का राजा जार्ज तृतीय एक निरंकुश शासक था जो अमेरिकी जनता पर कई प्रकार के जुल्म करता था। अमेरिका इंग्लैंड का गुलाम था और उन्हें कोई अधिकार प्राप्त न था।
II. सप्तवर्षीय युद्ध का प्रभाव:- सप्तवर्षीय युद्ध इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हुआ था जिससे अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम को बड़ी प्रेरणा मिली। सप्तवर्षीय युद्ध के दौरान अमेरिका में युद्ध के सामान तैयार होने के कारण अमेरिकी उपनिवेश ब्रिटेन से युद्ध के लिए सक्षम हो सके।
III. उपनिवेशा पर आर्थिक प्रतिबंध:- अमेरिकी उपनिवेशा पर कई आर्थिक प्रतिबंध जैसे-स्टांप एक्ट, इंपोर्ट डयूटीज एक्ट व आयात-निर्यात कानून लगा दिये गये थे जो विद्रोह का कारण बना।
प्रश्न- ‘अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो की पराजय के कारणों की व्याख्या करें ।
उत्तर— अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के पराजय के निम्नलिखित कारण थे :-
(i) अमेरिका अटलांटिक महासागर के उस पर तीन हजार मील दूरी पर था जहाँ अंग्रेजी सैनिकों को मदद और राशन पहुँचाना बहुत कठिन था।
(ii) अंग्रेजी सैनिक अमेरिका की भौगोलिक बनावट स्थिति व रास्तों से अनजान थे अतः वे भटक जाते और अमेरिकी सैनिक द्वारा पकड़ लिये जाते थे ।
(iii) अमेरिकी सैनिकों में आपस में एकता एवं भरपूर उत्साह था और वे अमेरिका की स्वतंत्रता के लिए मर मिटने को तैयार थे।
(iv) ब्रिटिश सरकार में राजनैतिक मतभेद होने लगे जिससे वे आपस में ही विरोधी हो गये जिस से उनकी सेना कमजोर हो गई।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *