Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 2 मानव एक संसाधन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 2 मानव एक संसाधन Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 2 मानव एक संसाधन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 2 मानव एक संसाधन Notes

1. निम्न में से कौन मानवीय पूँजी नहीं है ?
(a) स्वास्थ्य
(b) प्रशिक्षण
(c) अकुशलता
(d) कुशलता
उत्तर— (c)
2. मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएँ है ?
(a) भोजन और कपड़ा
(b) शिक्षा
(c) मकान
(d) ये सभी
उत्तर— (d)
3. बिहार राज्य के किसी जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है ? 
(a) बेगूसराय
(b) पटना
(c) कटिहार
(d) खगड़िया
उत्तर— (b) 
4. 2001 की जनगणना अनुसार मानव की औसत आयु क्या है ? 
(a) 65 वर्ष
(b) 63.8 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 50 वर्ष
उत्तर— (b)
5. जनगणना 2001 के अनुसार भारत की साक्षरता दर है
(a) 75%
(b) 65.4%
(c) 54%
 (d) 90%
उत्तर— (b)
6. प्रो. अमर्त्य सेन ने प्राथमिक शिक्षा को मानव के लिए क्या बनाने पर जोर दिया है ? 
(a) मूल अधिकार
(b) मूल कर्तव्य
(c) नीति निर्देशक तत्व
(d) आवश्यक
उत्तर— (a)
7. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर है ?
(a) 74%
(b) 63%
(c) 73%
(d) 90%
उत्तर— (a)
प्रश्न- निम्न का Full form लिखो—
1. G.D.P., 2. NCERT, 3. S.C.E.R.T., 4. U.G.C. 5. I.C.M.R. 
उत्तर— 1. G.D.P. – Gross Domestic Product (सकल घरेलु उत्पाद)
2. NCERT- National Council of Educational Research and Training (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्)
3. S.C.E.R.T. – State Council of Educational Research and Training (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्)
4. U.GC. – University Grants Commision (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग)
5. I.C.M.R. – Indian council of Medical Research (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद्)
प्रश्न- मानव संसाधन क्या है ? 
उत्तर— जो व्यक्ति राष्ट्रीय उत्पादन के सृजन में योगदान करने की दृष्टि से प्रशिक्षण प्राप्त कर योग्य एवं कुशल बन जाता है उसे मानव संसाधन कहते हैं ।
प्रश्न- साक्षरता एवं शिक्षा में क्या अंतर है ?
उत्तर— साक्षरता- जब कोई व्यक्ति अपने भाषा को बोलने के साथ-साथ उसे लिखने और पढ़ने भी सीख जाता है उसे हम साक्षर कहते है।
शिक्षा- शिक्षा वह कुशल प्रशिक्षण होता है जिससे व्यक्ति पढ़-लिख कर मानव संसाधन के रूप में जाना जाता है।
प्रश्न- भौतिक व मानवीय पूँजी में दो अंतर बताए । 
उत्तर— भौतिक पूँजी- (i) यह उत्पादन का निष्क्रिय साधन है ।
(ii) इसे बाजार में बेचा जा सकता है ।
मानव पूँजी – (i) यह उत्पादन का सक्रिय साधन है ।
(ii) मानव को बाजार में बेचा नहीं जा सकता
प्रश्न- जन्म दर एवं मृत्यु दर क्या है ?
उत्तर— जन्म दर प्रति एक हजार जनसंख्या पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या जन्म दर कहलाती है।
मृत्युदर : प्रति एक हजार जनसंख्या पर मरने वाले व्यक्त्यिों की संख्या मृत्युदर कहलाती है।
प्रश्न- प्रारम्भिक या प्राथमिक शिक्षा क्या है ? 
उत्तर— 0 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा प्राथमिक शिक्षा कहलाती है।
प्रश्न- बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि वाले 5 जिलों के नाम लिखों ।
उत्तर— (i) पटना (ii) रोहतास (iii) मुंगेर (iv) भोजपुर (v) औरंगाबाद
प्रश्न- बिहार देश का सबसे कम साक्षर राज्य है। इसके मुख्य दो कारण लिखें ।
उत्तर— इसके दो मुख्य कारण है—
(i) गरीबी (ii) शिक्षा के प्रति जागरूकता में कमी।
प्रश्न- मानव संसाधन क्या है ? मानव संसाधन को मानव पूँजी के रूप में कैसे परिवर्तित किया जाता है ?
उत्तर— मानव संसाधन- जब व्यक्ति राष्ट्रीय उत्पादन के सृजन में योगदान करने की दृष्टि से प्रशिक्षण प्राप्त कर योग्य एवं कुशल बन जाता है तो उसे हम मानव संसाधन कहते हैं ।
मानव संसाधन को मानव पूँजी में निम्न रूप से परिवर्तित किया जाता है—
I. शिक्षा में निवेश करके – मानव पूँजी निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा प्राप्त कर मानव कुशल बनते है और देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देते हैं ।
II. स्वास्थ्य में निवेश करके – स्वास्थ्य में निवेश कर के मानव को बिमारी मुक्त बनाया जाता है क्योंकि स्वास्थ्य व्यक्ति की कुशलता, क्षमता एवं उत्पादकता को बढ़ाती है ।
III. प्रवसन (Migration) पर व्यय कऱ – लोग बेहतर शिक्षा, अच्छी नाकरी या अधिक आय को प्राप्त करने के लिए एक देश या स्थन से दूसरे देश या स्थान जाते हैं। इसे प्रवसन कहते हैं। अतः प्रवसन पर व्यय भी मानव पूँजी का निर्माण करता है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *