Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 2 लोकतंत्र क्या और क्यों Solutions | Bseb class 9Th Chapter 2 लोकतंत्र क्या और क्यों Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 2 लोकतंत्र क्या और क्यों Solutions | Bseb class 9Th Chapter 2 लोकतंत्र क्या और क्यों Notes
1. लोकतंत्र क्या है और ये क्यों आवश्यक है ?
उत्तर— जिस शासन में सत्ता की समस्त बागडोर वहाँ की जनता के हाथों में होती है अर्थात् उन्हें अपना उम्मीदवार चुनने का अधिकार होता है, लोकतंत्र कहलाती है। समस्त देश की जनता का विकास और आपसी प्रेम भावना को बनाये रखने के लिए लोकतंत्र आवश्यक है। यह देश के सभी लोगों को समान अधिकार प्रदान करता है।
2. इनमें से कौन लोकतंत्र के लिए आवश्यक नहीं है ?
(a) लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार हो ।
(b) चुनाव निष्पक्ष हो ।
(c) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो ।
(d) राज्य का उत्तराधिकारी हो ।
उत्तर— (c)
3. आज दुनिया में सबसे बेहतर शासन किसे माना जाता है ?
(a) लोकतांत्रिक को ।
(b) सैनिक शासन को
(c) राजतंत्र को
(d) कम्यूनिस्ट शासन को
उत्तर— (a)
4. लोकतंत्र में शासन कौन करता है ?
(a) सैनिक
(b) जनता
(c) न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग
उत्तर— (b)
5. भारत में वोट देने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(a) 20 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 16 वर्ष
उत्तर— (c)
6. लोकतांत्रिक और गैर-लोकतांत्रिक शासन में अन्तर किस आधार पर किया जा सकता है ?
उत्तर— मतदान के अधिकार के आधार पर ।
प्रश्न- किन्हीं तीन राष्ट्रीय पार्टी के नाम और उसके चिन्हों को लिखें।
उत्तर— (i) कांग्रेस पार्टी पंजा छाप
(ii) भारतीय जनता पार्टी (BJP)- कमल छाप
(iii) बहुजन समाज पार्टी हाथी
प्रश्न- निम्न देशों में किस तरह के शासन व्यवस्था है
(i) भारत (ii) म्यांमार (iii) चीन (iv) भूटान
उत्तर— (i) भारत – लोकतांत्रिक शासन
(ii) चीन – कम्युनिस्ट शासन
(iii) म्यांमार – सैनिक शासन
(iv) भूटान – राजशाही शासन
प्रश्न- अब्राहम लिंकन द्वारा दी गयी लोकतंत्र की परिभाषा की व्याख्या करें।
उत्तर— अब्राहम लिंकन के कथानुसार “लोकतंत्र ऐसा शासन है जिसमें जनता का जनता के लिए और जनता द्वारा शासन किया जाता है। ” अर्थात लोकतंत्र में जनता की सरकार होती है जो आम जनता द्वारा ही चुनी जाती है और जनता की भलाई के लिए कार्य करती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here