Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 3 गरीबी Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 गरीबी Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 3 गरीबी Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 गरीबी Notes
1. बिहार में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जनसंख्या का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से—
(a) कम है
(b) अधिक है
(c) बराबर है
(d) कोई नहीं
उत्तर— (b)
2. गरीबी में भारत में बिहार का कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर— (b)
3. शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को प्रतिदिन कितनी कैलोरी भोजन चाहिए ?
(a) 2100 कैलोरी
(b) 2400 कैलोरी
(c) 1000 कैलोरी
(d) कोई नहीं
उत्तर— (a)
4. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(a) बाढ़
(b) कृषि
(c) आतंकवाद
(d) कोई नहीं
उत्तर— (a)
5. MPCE के द्वारा गरीबी रेखा का निर्धारण ग्रामीण क्षेत्रों में कितना रू० प्रतिमाह किया गया ?
(a) 5000 रु०
(b) 328 रू०
(c) 524 रू०
(d) 1 रू०
उत्तर— (b)
6. SGSY योजना की शुरूआत कब की गई ?
(a) 2000 में
(b) 1999 में
(c) 2007 में
(d) 2017 में
उत्तर— (b)
7. गरीबी रेखा के नीचे रहना सूचक है—
(a) गरीबी का
(b) अमीरी का
(c) खुशहाली का
(d) तरक्की का
उत्तर— (a)
8. भारत में गरीबी का प्रमुख कारण है—
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) बेरोजगारी
(c) महँगाई
(d) ये सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न- निम्न का Full Form लिखें ।
1.M.P.C.E. 2. SGSY 3. PMRY 4. PMGY 5. MDMS.
उत्तर—1. M.P.C.E. – Monthly Per Capita Expense
2. SGSY – Swarn Jayanti Gram Swarojgar Yojna
3. PMRY – Prime Minister Rojgar Yojna
4. PMGY – Prime Minister Gram Yojna
5. MDMS – Mid Day meal Scheme (माध्याह्न भोजन योजना)
प्रश्न- गरीबी रेखा से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— वह रेखा जो गरीब एवं गैर-गरीबों को प्रति व्यक्ति आय एवं व्यय के आधार पर विभाजित करती है गरीबी रेखा कहलाती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा 328 रू० प्रति व्यक्ति आय रखी गयी थी।
प्रश्न- भारत में गरीबी के किन्हीं चार प्रमुख कारणों को लिखें।
उत्तर— (i) जनसंख्या में वृद्धि (ii) उचित शिक्षा की कमी। (iii) कृषि का पिछड़ापन (iv) प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित उपयोग ।
3. गरीबी निवारण के लिए किए गए सरकारी प्रयासों की चर्चा करें।
उत्तर— गरीबी निवारण के लिए सरकार द्वारा कई योजना बनाये गये हैं जिनमें कुछ मुख्य निम्नलिखित है।
(i) जवाहर रोजगार योजना ।
(ii) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना ।
(iii) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना ।
(iv) समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम आदि ।
प्रश्न- B.P.L. एवं A. P.L. से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— B.P.L. का संक्षिप्त रूप Below Poverty Line होता है, इनके अंतर्गत वे लोग आते हैं जिनकी मासिक आय सरकार द्वारा तय गरीबी रेखा से कम होती है। इन्हें सरकार द्वारा काफी कम कीमत, पर राशन मुहैया करवाया जाता है।
A.P.L. का संक्षिप्त रूप Above Poverty Line होता है, इसके अंतर्गत आने वाले लोगो की मासिक आय सरकार द्वारा तय गरीबी रेखा से ज्यादा होती है।
प्रश्न- बिहार में ग्रामीण गरीबी निदान के लिए किन्हीं पाँच उपायों को बतायें ।
उत्तर— (i) गरीबों को लाल कार्ड ( राशन कार्ड) दी जानी चाहिए ।
(ii) कृषि उत्पादन में वृद्धि की जानी चाहिए ।
(iii) लघु एवं कुटीर उद्योगों का विकास ।
(iv) उचित शिक्षा की व्यवस्था ।
(v) यातायात के साधनों का विकास होना चाहिए ।
प्रश्न- भारत में गरीबी रेखा को किस प्रकार परिभाषित किया गया है? इस परिभाषा के आधार पर भारत में गरीबी का क्या अनुमान लगाया जाता है ?
उत्तर— भारत में गरीबी रेखा को निर्धारण करने के लिए लोगों के जीवन निर्वाह की आवश्यक वस्तुएँ जैसे-रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा आदि पर विचार किया जाता है। गरीबी रेखा को इस प्रकार तय की जाति है कि लोगों की प्रतिव्यक्ति आय इतनी होनी चाहिए कि ग्रामीण 2400 कैलोरी व शहरी 2100 कैलोरी तक भोजन खरीद पाने में समर्थ हो ।
भारत में गरीबी रेखा तय करने की दो विधि है—
(i) व्यय विधि (ii) आय विधि ।
इन परिभाषा के आधार पर देखा जा सकता है कि भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या हाल ही के वर्षों में कम हुआ है। भारत में 1973 में गरीबी अनुपात लगभग 55% थी जो 1993 में घटकर 36% हो गई। इसी तरह वर्ष 2000 में ये घटकर 20% हो गई । अतः हम अनुमान लगा सकते है आने वाले समय में गरीबी पूर्णत: खत्म हो जायेगी ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here