Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राण Solutions | Bseb class 9Th Chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राणी Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राण Solutions | Bseb class 9Th Chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राणी Notes

 

1. भारत में जीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(a) 1982
(b) 1972
(c) 2007
(d) 2015
उत्तर— (b) 
2. भरतपुर पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) पटना
(d) बेगूसराय
उत्तर— (b)
3. वाल्मीकि नगर प्रोजेक्ट किसे बचाने के लिए बनाया गया है ?
(a) हाथी
(b) बाघ
(c) कुत्ता
(d) गाय
उत्तर— (a)
4. भारत में कितने प्रकार के वनस्पति प्रजातियाँ पायी जाती है  ? 
(a) 40000
(b) 47000
(c) 90000
(d) 1000
उत्तर— (b)
5.भारत में कितने प्रकार के वन्य प्राणी प्रजातियाँ पाई जाती है ?
(a) 89000
(b) 50000
(c) 8900
(d) 10000
उत्तर— (a)
6. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ? 
(a) 98
(b) 89
(c) 150
(d) 14
उत्तर— (b)
7. वन किस प्रकार की संपत्ति है ? 
(a) निजी
(b) स्थानीय
(c) क्षेत्रीय
(d) राष्ट्रीय
उत्तर— (d)
8. भारत का पहला जीव संरक्षण क्षेत्र कौन सा है ?
(a) नोकरेक (मेघालय)
(b) नीलगिरी
(c) नंदा देवी
(d) सुंदरवन
उत्तर— (b)
प्रश्न-  पारिस्थितिक तंत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर— किसी भी जगह के जीव-जन्तु तथा वहाँ पाए जाने वाले पेड़-पौधे वहाँ के भौतिक वातावरण में एक दूसरे से संबंधित होते है। इनके अपासी संबंध ही पारिस्थितिक तंत्र कहलाते हैं। मनुष्य भी पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है।
प्रश्न- बिहार किस प्रकार के वनस्पति प्रदेश में आता है ? 
उत्तर— बिहार ऊष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन प्रदेश में आता है।
प्रश्न- भारत में पाए जाने वाले कुछ संकट ग्रस्त प्राणी एवं वनस्पति के नाम बताए।
उत्तर— भारत में पाए जाने वाले संकटग्रस्त प्राणी है- बाघ, शेर, घड़ियाल, कछुआ आदि। भारत में पाए जाने वाले संकटग्रस्त वनस्पति है- चंदन, शीशम, सागवान आदि।
प्रश्न-  हाथी किस वनस्पति प्रदेश में पाया जाता है ?
उत्तर— ऊष्ण कटिबंधीय प्रदेश में ।
प्रश्न- वनस्पति जगत एवं प्राणी जगत हमारे अस्तित्व के लिए क्यों आवश्यक है ?
उत्तर— वनस्पति जगत एवं प्राणी जगत हमारे लिए अति आवश्यक है क्योंकि हम वनस्पति जगत से विभिन्न प्रकार के जड़ी-बूटियाँ, फल-फूल व कीमती लकड़ियाँ प्राप्त करते हैं। उसी तरह पशुओं से हमें आहार जैसे- दूध, अंडा, माँस आदि मिलता है। मनुष्य अपनी भौतिक आवश्यकताओं का पूरा करने के लिए पेड़ों की कटाई करते जा रहा है जिससे परिस्थितिक तंत्र में बदलाव आ रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन मनुष्य का अस्तित्व में खतड़े में पड़ सकता है। अतः वनस्पति जगत की सुरक्षा हमारे असितत्व के लिए आवश्यक है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *