Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 5 संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँSolutions | Bseb class 9Th Chapter 5 संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 5 संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँSolutions | Bseb class 9Th Chapter 5 संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ Notes
1. अगर आपको भारत का राष्ट्रपति बना दिया जाए तो इनमें से कौन सा फैसला आप खुद ले सकते हैं ?
(a) अपनी पसंद के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना सकते हैं।
(b) बहुमत वाले प्रधानमंत्री को उसके पद से हट सकते हैं।
(c) दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक पर पुनर्विचार कर सकते है।
(d) मंत्री परिषद् में अपने पसंद का नेता चुन सकते हैं।
उत्तर—(c)
2. निम्नलिखित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा है ?
(a) जिलाधीश
(b) गृह मंत्रालय का सचिव
(c) गृह मंत्री
(d) पुलिस अधिक्षक
उत्तर— (c)
3. कौन सी संस्था देश के मौजूदा कानून में संशोधन कर सकती है ?
(a) न्यायालय
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसद
उत्तर— (d)
4. संघीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों का चयन कौन करता है ?
(a) संसद
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर— (d)
5. पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या है
(a) 21
(b) 25
(c) 43
(d) 33
उत्तर— (d)
6. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 545
(b) 520
(c) 543
(d) 500
उत्तर— (c)
7. निम्नलिखित में से कौन-सा सदन विघटित नहीं होता है ?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर— (c)
8. बिहार विधानसभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?
(a) 123
(b) 243
(c) 550
(d) 324
उत्तर— (b)
प्रश्न- भारत का प्रधानमंत्री सीधे जनता द्वारा क्यों नहीं चुना जाता ?
उत्तर— यदि प्रधानमंत्री सीधे जनता द्वारा ही चुन लिया जाता तो वह संसद के सामने झूकता ही नहीं क्योंकि पूरी जनता उसके साथ होती। परनतु नियम से प्रधानमंत्री का अस्तित्व संसद पर ही निर्भर करता है और बहुमत खो जाने पर उसे त्यागपत्र देना पड़ता है। अतः प्रधानमंत्री को सीधे जनता द्वारा नहीं चुना जाता।
प्रश्न- बिहार विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
उत्तर— 243 सदस्य ।
प्रश्न- बिहार विधान परिषद् का गठन कैसे होता है ?
उत्तर— विधान परिषद् विधान मंडल का सदन है जिसे उच्च सदन भी कहा जाता है। विधान परिषद् के सदस्यों की संख्या 40 से कम नहीं हो सकती और कुल विधान सभा के सदस्यों की संख्या के एक
तिहाई से ज्यादा नहीं हो सकती। इसका निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से तथा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के द्वारा होता है।
प्रश्न- प्रधानमंत्री के कार्यों तथा अधिकारों का वर्णन करें।
उत्तर— प्रधानमंत्री के कार्यः
(i) प्रधानमंत्री अन्य सभी मंत्रियों का चुनाव करते है जिससे मंत्रिपरिषद् का निर्माण होता है।
(ii) वे देश के बहुमुखी विकास के लिए कई योजना एवं नितियों का गठन करते है।
(iii) PM मंत्रिपरिषद् के निर्णयों की सूचना राष्ट्रपति को देता है।
(iv) राज्य में ऊँचे पदाधिकारियों के नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री ही राष्ट्रपति को सलाह देता है।
प्रधानमंत्री के अधिकार—
(i) वे आवश्यकतानुसार किसी भी मंत्री को पदत्याग करने के लिए विवश कर सकते हैं।
(ii) वे देश के सभी विभागों के विषय में जानकारी प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं ।
(iii) वे किसी भी राज्य में उच्च पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकते हैं।
(iv) वे लोकसभा को विघटित कर नए चुनाव का आदेश जारी कर सकते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here