Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 6 कृषक मजदूर Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 कृषक मजदूर Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 6 कृषक मजदूर Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 कृषक मजदूर Notes

1. 2001 में कृषक मजदूरों की संख्या थी— 
(a) 48%
(b) 10%
(c) 50%
(d) 100%
उत्तर— (a)
2. बिहार के कृषक मजदूर है— 
(a) कुशल
(b) ज्ञानी
(c) शिक्षित
(d) अशिक्षित
उत्तर— (d)
3. कृषक मजदूर को कितने भागों में बाँटा गया है ? 
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) दस
उत्तर— (b) 
4. ऐसे मज़दूर जिनके पास खेती करने के लिए अपनी भूमि नहीं होती है, उन्हें कहते हैं—
(a) भूमिहीन मजदूर
(b) बंधुआ
(c) किसान
(d) जमींदार
उत्तर— (a)
5. बिहार में कृषक मजदूरों के मुख्य समस्याएँ है ?
(a) कम मजदूरी
(b) अधिक घंटे काम
(c) उद्योग धंधों का अभाव
(d) ये सभी
उत्तर— (d)
6. बिहार की संपूर्ण जनसंख्या में कृषि श्रमिकों का अनुपात है।
(a) 20%
(b) 30%
(c) 48%
(d) 65%
उत्तर— (c)
प्रश्न- पलायन का अर्थ बताए । 
उत्तर— रोजगार की तलाश में एक राज्य या देश से दूसरे राज्य या देश में जाने की प्रक्रिया पलायन कहलाती है।
प्रश्न- कृषक मजदूर से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— वर्ष के आधे या उससे अधिक समय तक कृषि के क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगों को कृषक मजदूर कहा जाता है।
प्रश्न- कृषक मजदूर को कितने भागों में बाँटा गया है ? 
उत्तर— कृषक मजदूर को तीन भागों में बाँटा गया है।
(i) खेत में काम करने वाले मजदूर ।
(ii) कृषि से संबंधित अन्य कार्य करने वाले मजदूर ।
(iii) वे मजदूर जो कृषि के साथ-साथ अन्य उद्योग में भी लगे हैं।
प्रश्न- बंधुआ मजदूर की परिभाषा दें— 
उत्तर— बंधुआ मजदूर वे मजदूर होते हैं जो किसी पुराने कर्ज को चुने के लिए अपने मालिक के यहाँ जीवनभर या कर्ज चुकता होने तक सिर्फ भोजन के बदले ही काम करते हैं ।
प्रश्न- भूमिहीन मजदूर किसे कहते हैं ?
उत्तर— वैसे मजदूर जिनके पास खेती करने के लिए खुद की जमीन नहीं होती है उन्हें भूमिहीन मजदूर कहा जाता है।
प्रश्न- भूदान आंदोलन पर प्रकाश डाले ।
उत्तर— आचार्य विनोबा भावे ने बड़े-बड़े भूमिपतियों (जमींदारों) से भूमि माँगकर भूमिहीन मजदूरों को देने के लिए एक आंदोलन चलाया था जिसे भूदान आंदोलन के नाम से जाना जाता है। यह योजना तो पूर्णत: उपयोग में नहीं आ सकता परन्तु इससे मजदूरों का साहस व आत्म विश्वास बढ़ गया ।
प्रश्न- कृषि मजदूरों की दशा सुधारने के लिए सरकार द्वारा किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाले ।
उत्तर— कृषि मजदूरों की दशा सुधारने के लिए सरकार द्वारा निम्न उपाय किसे गये है।
I. भूमिहीनों को मकान के लिए जमीन- सरकार ने भूमिहीन, मजदूरों को मकान बनाने के लिए मुफ्त में जमीन दी है।
II. न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण – सरकार द्वारा कृषि मजदूरों के लिए भी न्यूनतम मजदूरी को निर्धारित कर दिया है जिनसे कम मजदूरी उन्हें नहीं दी जा सकती ।
III. बंधुआ मजदूरों को आजादी – 1976 में सरकार द्वारा एक कानून बनाया गया जिसके अंतर्गत कोई भी मालिक बंधुआ मजदूर नहीं रख सकता था।
IV. पुराने कर्जों को माफ – अत्यंत गरीब व भूमिहीन कृषि मजदूरों द्वारा लिये गये कर्जों को सरकार ने माफ् कर दिया।
V. भूदान आंदोलन में मिली जमीन का बँटवारा – भूदान आंदोलन द्वारा प्राप्त की गई जमीनों को भूमिहीन मजदूरों में बाँट दिया गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *