Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 7 भारत के पड़ोसी देश Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 भारत के पड़ोसी देश Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 7 भारत के पड़ोसी देश Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 भारत के पड़ोसी देश Notes
(A) नेपाल
1. नेपाल की सीमा भारत के किस राज्य से मिलती है ?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) पंजाब
उत्तर— (c)
2. गंडक नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) काली नदी
(b) नारायणी नदी
(c) गंगा नदी
(d) कृष्णा
उत्तर— (b)
3. नेपाल के सर्वोच्च शिखर का नाम एवं ऊचाई बताए।
उत्तर— माउण्ट एवरेस्ट, ऊँचाई 8848 मीटर।
4. नेपाल की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर— काठमांडू
5. नेपाल के तीन प्रमुख नदियों के नाम लिखो—
उत्तर— नेपाल की तीन प्रमुख नदियाँ हैं—
(i) कोसी (ii) गण्डक (iii) घाघरा ।
6. महाभारत लेख क्या है ?
(a) पर्वत शृंखला
(b) लेख/निबंध
(c) मैदान
(d) कहानी
उत्तर— (a)
7. नेपाल का प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर किस नदी तट पर स्थित है ?
(a) बागमती नदी
(b) कोसी नदी
(c) तुंगभद्रा नदी
(d) पेरियार नदी
उत्तर— (a)
8. नेपाल की अर्थव्यवस्था का विवरण दे।
उत्तर— नेपाल के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा पशुपालन है। नेपाल के वन कीमती लकड़ी, मधु, हाँथीदाँत, कस्तूरी और जड़ी-बूटियों के लिए प्रसिद्ध है। कृषि से यहाँ धान, गेहूँ, गन्ना, तंबाकू एवं जूट की प्राप्ति होती है। नेपाल की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पुराने गृह उद्योगों के अतिरिक्त कारखाने वाले उद्योग भी स्थापित किये गये हैं। जिनमें जूट, चीनी, दियासलाई, सिकरेट आदि के कारखाने प्रमुख है।
(B) भूटान
1. भूटान की राजधानी कहाँ है ?
(a) काठमांडू
(b) थिम्फू
(c) पटना
(d) ढाका
उत्तर— (b)
2. भूटान में हिमालय की सर्वाधिक ऊँचाई है ?
(a) 8848 मी
(b) 7574 मी
(c) 10 किलोमीटर
(d) 8000 मी
उत्तर— (b)
3. भूटान के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का विस्तार है ?
(a ) 20%
(b ) 50%
(c) 68%
(d) 90%
उत्तर— (c)
4. भूटान की साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 47%
(d) 50%
उत्तर— (c)
5. भूटान के उत्तर में कौन सा देश स्थित है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) अमेरिका
उत्तर— (b)
6. भूटान का संक्षिप्त परिचय दें—
उत्तर— भूटान भारत के उत्तर दिशा में स्थित है। यह एक पर्वतीय देश जो पूर्वी हिमालय के मध्य में स्थित है। भूटान की राजधानी थिम्फू यह चारो ओर थल से घिरा हुआ है। इसके उत्तर में चीन, पूर्व में अरूणाचल प्रदेश, दक्षिण में असम तथा पश्चिम में सिक्किम स्थित है। इसका क्षेत्रफल 46500 वर्ग किलोमीटर है। औद्योगिक दृष्टि से भूटान एक पिछड़ा देश है। यहाँ न तो रेल की सुविधा है न ही कोई सिनेमा हॉल है। यहाँ प्रमुख रूप से चावल, गेहूँ, आलू, मक्का व सब्जियाँ उगाई जाती है।
7. भूटान की कृषि व्यवस्था एवं औद्योगिक विस्तार का वर्णन करें।
उत्तर— भूटान के विषम व कठोर भूमि होने की वजह से यहाँ 10% से भी कम भूमि पर ही खेती की जाती है। यहाँ प्रमुख रूप से चावल, गेहूँ, जौ, आलू, मक्का, सब्जियाँ आदि उगाई जाती है। औद्योगिक रूप से पिछड़ा होने के कारण यहाँ औद्योगिक विकास के लिए कुटीर एवं लघु उद्योगों के रूप में पशुपालन तथा कृषि पर आधारित कार्यों का विकास हुआ है। साथ ही अर्थव्यवस्था सुधारने हेतु पर्यटन उद्योग का बढ़ावा दिया गया है।
(C) बंगलादेश
1. बंगलादेश कब स्वतंत्र हुआ ?
(a) 17 दिसंबर, 1970
(b) 16 दिसम्बर, 1971
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 26 जनवरी, 1950
उत्तर— (b)
2. बंगलादेश का पूर्व नाम क्या था ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) पूर्वी पाकिस्तान
(d) पश्चिमी पकिस्तान
उत्तर— (c)
3. ब्रह्मपुत्र नदी को बंगलादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) मेघना
(b) गंगा
(c) जमुना
(d) सूरमा
उत्तर— (c)
4. बंगलादेश की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर— ढाका
5. बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस किस तिथि को मनाता है ?
(a) 26 मार्च
(b) 16 दिसम्बर
(c) 17 दिसम्बर
(d) 14 अगस्त
उत्तर— (a)
6. बंगलादेश एशिया महाद्वीप के किस भाग में है ?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिणी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
उत्तर— (b)
7. ढ़ाका नगर की स्थिति एवं महत्व पर प्रकाश डाले।
उत्तर— ढाका बंगलादेश की सजधानी है और यह पद्मा नदी के तट पर स्थित है। यह नगर उद्योगों का मुख्य केन्द्र है और यहाँ एक बन्दरगाह भी है। इस तरह ढ़ाका नगर बंगलादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती है।
8. बांगलादेश की आर्थिक संसाधनो व वनस्पतियों का संक्षेप में वर्णन करे।
उत्तर— बंगलादेश में धान और जूट की फसले उच्च स्तर पर उगाई जाती है। यहाँ मछली का भी उत्पादन होता है। अतः यह जूट और मछली का बड़े पैमाने पर निर्यात करता है। बंगलादेश में खनिजो की कमी है। पर ढाका में कुछ कल-कारखाने है।
(D) श्रीलंका
1. श्रीलंका की राजधानी कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) टोक्यो
(c) ढ़ाका
(d) कोलंबो
उत्तर— (d)
2. भारत से श्रीलंका को अलग करता है ?
(a) पाक जलसंधि
(b) श्रीलंका जलसंधि
(c) हरमुज
(d) कोई नही
उत्तर— (a)
3. पिदुरतालगला श्रीलंका का एक प्रमुख स्थालाकृति है ?
(a) नदी
(b) झील
(c) शिखर
(d) खाई
उत्तर— (c)
4. श्रीलंका की आकृति कैसी है ?
(a) आयातकार
(b) अंडकार
(c) गोल
(d) त्रिभुजाकार
उत्तर— (b)
5. श्रीलंका में लोकतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(a) 1948 में
(b) 1949 में
(c) 1955 में
(d) 1956 में
उत्तर— (d)
6. पूर्व की मोती किसे कहा जाता है ?
(a) श्रीलंका को
(b) भारत को
(c) बांग्लादेश को
(d) नेपाल को
उत्तर— (a)
7. श्रीलंका को ‘पूर्व का मोती’ क्यों कहते हैं ?
उत्तर— पुराने समय में श्रीलंका में सोना-चाँदी, हीरे-मोती, जवाहरात एवं रत्नों के भंडार हुआ करते थे अतः इसे पूर्व की मोती कहाँ गया है।
8. श्रीलंका की जलवायु का वर्णन करें।
उत्तर— श्रीलंका की जलवायु मानसूनी है। विषुवत रेखा के नजदीक होने के कारण यहाँ साल भर गर्मी पड़ती है और वर्षा भी होती रहती है। यहाँ सर्दी का मौसम नहीं होता। यहाँ तटीय भाग से 200 सेमी० और पर्वतीय क्षेत्रों में 500 सेमी० से अधिक वर्षा होती है।
(E) पाकिस्तान
1. पाकिस्तान की राजधानी है ?
(a) इस्लामबाद
(b) पटना
(c) दिल्ली
(d) लाहौर
उत्तर— (a)
2. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहाँ है ?
(a) इस्लामाबाद
(b) कराची
(c) मुल्तान
(d) स्यालकोट
उत्तर— (b)
3. सिन्धु नदी बहती है ?
(a) दक्षिण से उत्तर
(b) पूरब से पश्चिम
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— (c)
4. खेल का सामान बनाने में विश्व प्रसिद्ध है ?
(a) कराची
(b) रावलपिण्डी
(c) स्यालकोट
(d) लाहौर
उत्तर— (c)
5. पाकिस्तान को ‘सिंधु की देन’ क्यों कहा जाता है ?
उत्तर— पाकिस्तान का मैदानी भाग सिंधु नदी द्वारा लाई गई मिट्टी से बनी हुई है जो काफी उपजाऊ है। साथ ही सिंधु नदी पर बाँध बनाया गया है जिससे यहाँ सिंचाई व बिजली का उत्पादन होता है। अतः पाकिस्तान को ‘सिंधु की देन’ कहा गया है।
6. पाकिस्तान की जलवायु की विशेषताओं की व्याख्या करें ।
उत्तर— पाकिस्तान की जलवायु काफी विषम है। यहाँ गर्मी में बहुत गर्मी और जाड़े में बहुत सर्द पड़ती है। एशिया का सबसे गर्म स्थान जेकोबाबाद यहीं स्थित है। यहाँ वर्षा का वितरण कुछ इस प्रकार है—
(i) उत्तर पर्वतीय क्षेत्र में 75 से 80cm l
(ii) पूर्वी मैदान में 35 से 50 cm
(iii) पश्चिमी क्षेत्र में 10 से 25cm l
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here