Bihar Board Class 9Th Social Science chapter  8 कृषि और खेतिहर समाज Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 कृषि और खेतिहर समाज Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter  8 कृषि और खेतिहर समाज Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 कृषि और खेतिहर समाज Notes

1. कृषि का आरंभ किस युग में हुआ ? 
(a) पूर्व-पाषण
(b) उत्तर-पाषण
(c) नव-पाषण युग 
(d) कोई नहीं
2. रबी फसल की बुआई कब होती है ? 
(a) जनवरी-फरवरी
(b) जून-जुलाई से
(c) अक्टूबर-नवंबर
(d) नवंबर-दिसंबर
3. निम्न में से अगहनी फसल कौन सी है ?
(a) धान
(b) मक्का
(c) गेहूँ
(d) चना
4. शाही लीची का उत्पादन बिहार के किस जिले में होता है ?
(a) बेगूसराय
(b) खगड़िया
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पटना
5. हाजीपुर किस फल की खेती के लिए विख्यात है ?
(a) आम
(b) अमरूद
(c) लीची
(d) केला
6. कपास की रूई किस नाम से फेमस है ?
(a) काला सोना
(b) पीला सोना
(c) उजला सोना
(d) कोई नहीं
7. गेहूँ की खेती किस मिट्टी में होती है ? 
(a) बलुआही
(b) दोमट 
(c) रेत
(d) काली मिट्टी
8. दलहनी पौधों के जड़ में क्या पाया जाता है ? 
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन 
(c) हाइड्रोजन
(d) कोई नहीं
9. जूते हुए खेत का प्रमाण किस हड़प्पाई स्थल से मिला है ?
(a) हड़प्पा से
(b) कालीबंगन से
(c) मोहनजोदाड़ो से
(d) इनमें से कोई नहीं
10. कृषि का आरंभ हुआ था ?
(a) पूर्व-पाषाण युग में
(b) नव-पाषाण युग में
(c) मध्य-पाषाण युग में
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न- बिहार की मुख्य फसले कितने प्रकार की है ?
उत्तर— बिहार में मुख्यतः चार प्रकार की फसलें होती है।
(a) भदई – खरीफ फसलों में भदई महत्वपूर्ण है। इन्हें मई-जून में बोया जाता है और अगस्त-सितंबर में काटी जाती है। जैसे-मक्का, ज्वार, बाजरा, जूट, उड़द आदि फसलें ।
(b) अगहनी – अगहनी फसलों की बुआई जुलाई-अगस्त माह में होती है और इसे नवंबर-दिसंबर में काटा जाता है। जैसे-धान, तिल, आलू, गन्ना आदि फसले।
(c) रबी – रबी फसलों की बुआई अक्टूबर-नवंबर महीनों में होती है और इसे मार्च अप्रैल मे काटी जाती है। जैसे-गेहूँ, जौ, चना, मटर, अरहर आदि फसले।
(d) गरमा – गरमा फसलों की खेती गर्मी के मौसम में होती है। जैसे-मक्का, मूँग, चना, आम, केला प्याज आदि।
प्रश्न- रबी और खरीफ फसल में क्या अंतर है ? 
उत्तर— रबी फसल- रबी की फसलों को जाड़ा की फसले भी कहते हैं।
इन फसलों की बुआई अक्टूबर-नवंबर महीने में होती है।
इन्हें मार्च-अप्रैल में काटा जाता है।
इनमें मुख्य है-गेहूँ, चना, सरसों, मटर, आलू आदि।
खरीफ फसल – खरीफ फसले मानसून की फसल होती है। इन्हें जून-जुलाई में बोया जाता है। इनकी फसले अक्टूबर में काटी जाती है। इनमें मुख्य है- चावल, बाजरा, मक्का, जूट, कपास आदि ।
प्रश्न- हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर—1960 के दशक में आई कृषि के क्षेत्र में क्रांति को हरित क्रांति के नाम से जाना जाता है। इसमें कृषि में आधुनिक विकास जैसे नये बीज, खाद और उर्वरक, उपकरण तथा सुनिश्चित जलापूर्ति की व्यवस्था की गई जिसमें गेहूँ के पैदावार में बहुत वृद्धि हुई।
प्रश्न- मिश्रित खेती क्या होती है ?
उत्तर— एक ही खेत में एक समय में दो या तीन फसले लगाने को मिश्रित खेती कहते है। इससे एक ही समय में विभिन्न फसलों की प्राप्ति होती है और मिट्टी भी ऊपजाऊ बनी रहती है।
प्रश्न- रोपण या बागानी खेती से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— बड़े पैमाने पर व्यापार की दृष्टि से की जाने वाली एक फसली कृषि जिसमें बड़ी पूँजी का निवेश होता है और विज्ञान व प्रौद्योगिक की मदद ली जाती है, रोपण या बगानी खेती कहलाती है।
प्रश्न- झूम खेती क्या होती है ?
उत्तर— झूम खेती आदिवासी समाज द्वारा की जाती थी जिसमें वर्षा से पहले खेतों में आग लगा दी जाती थी और उसके राख पर बीज छिड़क दिया जाता था। वर्षा होने पर उस बीज से पौधे निकल आते थे।
प्रश्न- भारत एक कृषि प्रधान देश है। कैसे ?
उत्तर— भारत एक कृषि प्रधान और इसकी कुल आबादी का 80% हिस्सा किसान है। इसीलिए कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी है। वास्तव में कृषि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती है और देश के विकास में कई रूप से योगदान देती है जैसे—
(a) देश की आय में कृषि का योगदान – देश के कुल आय में कृषि का योगदान अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक है।
(b) रोजगार में योगदान – भारत में कृषि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों लोगो को रोजगार प्रदान करती है।
(c) खाद्यान्न आपूर्ति – भोजन मानव की पहली जरूर है पूर्ति कृषि क्षेत्र से ही होती है।
(d) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार – में भारत की कृषि का योगदान – भारत कई देशों को कृषि से कच्चे मालों की निर्यात करता है। जूट, तंबाकू, आदि बिहार की कृषि से निर्यात की जाती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *