Bihar Board Class 9Th Social Science chapter आपदा प्रबंधन (Disaster Management) Solutions | Bseb class 9Th Chapter आपदा प्रबंधन (Disaster Management) Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter आपदा प्रबंधन (Disaster Management) Solutions | Bseb class 9Th Chapter आपदा प्रबंधन (Disaster Management) Notes
1. इनमें से कौन परमाणु ऊर्जा केन्द्र है ?
(a) कैगा
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बेगूसराय
2. हिरोशिमा किस देश में है ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) बिहार
(d) अफ्रीका
3. भोपाल में रासायनिक गैस रिसाव कब हुआ था ?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1947
(d) 2015
4. तूतीकोरिन में 1997 में गैस रिसाव से कौन सी बिमारी हुई थी ?
(a) उल्टी
(b) सर्दी-खाँसी
(c) उल्टी व छाती में जलन
(d) बुखार
5. डेंगू बीमारी का क्या कारण है ?
(a) आग लगना
(b) एक बर्तन में अधिक समय तक पानी रखने से
(c) बाढ़ आने से
(d) गंदे भोजन से
6. एंथेक्स क्या है ?
(a) अति सूक्ष्मजीव
(b) तोप
(c) जंगली जानवर,
(d) युद्ध अस्त्र
7. भारत में एड्स से लगभग कितने लोग प्रभावित है ?
(a) 50 लाख
(b) 25 लाख
(c) 1करोड़
(d) 50 करोड़
8. सामान्य आपदाओं को कितने वर्गों में रखा गया है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
9 तीव्र ज्वर का क्या कारण है ?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कीड़ा
(d) कोई नहीं
10. अम्लीय वर्षा का सर्वाधिक प्रभाव कहाँ पड़ा है ?
(a) पटना
(b) दामोदर घाटी
(c) असम
(d) बिहार
11. प्रत्येक ग्रीष्म ऋतु में लगभग कौन सी आपदा निश्चित है ?
(a) आगजनी
(b) वायु दुर्घटना
(c) रेल हादसा
(d) सड़क हादसा
12. निम्नलिखित में कौन मानवजनित आपदा का कारण नहीं बनता है ?
(a) बाँधों का टूटना
(b) जातीय दंगे
(c) प्रदूषण
(d) सड़क निर्माण
13. आपदा प्रभावित लोगों को पुनर्वास आपदा के किस चरण से संबंधित कार्य है ?
(a) आपदा पूर्व
(b) आपदा समय
(c) आपदा बाद
(d) कोई नहीं
14. भारत में आपदा प्रबंधन अधिनियम किस वर्ष बना है.?
(a) 2006 में
(b) 2005 में
(c) 2003 में
(d) 2007 में
15. भारत में किस वर्ष सूनामी संकट आया था ?
(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2003 में
(d) 2007 में
16. भोपाल गैस दुर्घटना का कारण क्या था ?
(a) मेथिल ऐल्कोहॉल
(b) मेथिल आइसोसायनेट
(c) मेथिल ईथर
(d) सभी गलत
17. जैविक आपदा को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
18. भारत में परमाणु विस्फोट परीक्षण कहाँ किया गया ?
(a) नरोरा में
(b) कैगा में
(c) तारापुर में
(d) पोखरन में
19. सामान्य आपदाओं को कितने वर्गों में रखा जाता है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
20. अधिकतमर रेल दुर्घटनाएँ कहाँ होती है ?
(a) प्लेटफॉर्म पर
(b) पटरी पर
(c) पुल पर
(d) कहीं भी
प्रश्न- आपदा प्रबंधन क्या है ?
उत्तर— प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा के समय लोगों को राहत पहुँचाने की प्रक्रिया को आपदा प्रबंधन कहते हैं।
प्रश्न- आपदा को कम करने के लिए कौन से उपाय किये जाने चाहिए ?
उत्तर— आपदा को कम करने के लिए भविष्य में आने वाली आपदा से लोगों को पहले से अवगत कराने चाहिए और बचाव कार्य, राहत कार्य व पुनर्वास सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।
प्रश्न- विद्यालय द्वारा किस प्रकार आपदा प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाया जा सकता है ?
उत्तर— विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा राहत कार्य चलाकर कई आपदा ग्रस्त क्षेत्र जहाँ बाढ़, सुखा अथवा आगजनी की समस्या हो वहाँ भोजन, वस्त्र व पैसे दान किये जा सकते है।
प्रश्न- परमाणु ऊर्जा क्या है ? इससे क्या लाभ है ?
उत्तर— यूरेनियम या प्लूटोनियम जैसे खनिजों से नाभिकीय विखंडन Nuclear fission) द्वारा प्राप्त ऊर्जा को हम परमाणु ऊर्जा कहते हैं परमाणु ऊर्जा विद्युत उत्पादन एवं बम बनाने में उयोगी है।
प्रश्न- कीटनाशक में किस रासायनिक पदार्थ का उपयोग होता है ?
उत्तर— कीटनाशक में हाइड्रोजन साइनाइड एवं मिथाइल आइसोसायनेट जैसी जहरीली रसायन का प्रयोग होता है।
प्रश्न- रासायनिक आपदा के अंतर्गत आनेवाली समस्याओं का वर्णन करें।
उत्तर— रासायनिक आपदा के कारण निम्न समस्याएँ आ सकती है—
(i) रासायनिक आपदा से पर्यावरण को खतरा है।
(ii) इससे मनुष्य, जानवर तथा फसलों को भी नुकसान है।
(iii) इससे भूमि, पानी और वायु दूषित हो जाते हैं ।
प्रश्न- जैविक आपदा क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर— वे आपदाएँ जो वातावरण में मौजूद जैविक घटक जैसे जीवाणु, विषाणु अथवा वायरस के वजह से आते हैं. जैविक आपदा कहलाते हैं इससे कई बिमारियाँ जैसे-हैजा, टायफाइड, मलेरिया, हेपाटाइटिस आदि फैलता है। ये चार प्रकार के होते हैं।
प्रश्न- प्लेग फैलने का कारण क्या है ?
उत्तर— ‘प्लेग’ चूहों द्वारा फैलता है।
प्रश्न- जैविक आपदा से बचाव का उपाय बताए ।
उत्तर— (i) स्वच्छ भोजन करना चाहिए ।
(ii) पानी गर्म करके ( उबालकर) पीना चाहिए ।
(iii) जीवाणुओं से बचने के लिए दस्ताने का उपयोग करना चाहिए ।
(iv) जैविक अस्त्रों के प्रयोग पर रोक लगाने चाहिए।
प्रश्न- सड़क यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
उत्तर— सड़क यात्रा के दौरान निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
(i) यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ।
(ii) हमेशा सड़क के बाई ओर चलनी चाहिए ।
(iii) सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करना चाहिए ।
(iv) वाहनकी खिड़की से हाथ बाहर नहीं निकालने चाहिए ।
प्रश्न- आतंकवाद क्या है ? इससे बचने के ऊपाय लिखें।
उत्तर— लोगों में दहशत फैलाना और आपराधिक क्रियाकलापों द्वारा जान-मान की दति पहुँचाना आतंकवाद कहलाता है।
इससे बचने के निम्न ऊपाय है—
(i) लावारिस वस्तु मिलने पर पुलिस को सूचना देनी चाहिए ।
(ii) लोगों को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक करना चाहिए ।
(iii) किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।
प्रश्न- एड्स किन-किन कारणों से होता है ?
उत्तर— एड्स चार कारणों से होता है।
(i) असुरक्षित यौन संबंध से
(ii) दूषित खून चढ़ाने से ।
(iii) दुषित सुई के इस्तेमाल से
(iv) एड्स पीड़िंत माँ-बाप से बच्चे को ।
प्रश्न- आपदा क्या है ?
उत्तर— प्रकृति या मानव निर्मित घटनाएँ जिसमें भारी जान-माल की क्षति होती है आपदा कहलाती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here