BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (I Shift) Answer Key

BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (I Shift) Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 24 अगस्त 2023 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 24 August, 2023. This  BPSC Teacher Question Paper I available here with Answer Key.

BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (II Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (II Shift) Answer Key
परीक्षा BPSC TRE Exam 2023
विषय सामान्य अध्ययन (General Studies)
परीक्षा तिथि
24 अगस्त, 2023
कुल प्रश्न  120
पेपर सेट  D

Bihar  Teacher Exam 2023 (Answer Key)

1. हाल ही में, भारत का पहला केबल-स्टे रेल पुल बनाया गया है।
(A) जम्मू और कश्मीर में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. भारत का पहला अर्धचालक (सेमीकंडक्टर) निर्माण हेतु प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. 1917 में चंपारण सत्याग्रह के दौरान भारत में गाँधी के जीवन पर पहले ज्ञात प्रयास के पीछे कौन था?
(A) इरविन
(B) एच० एस० पोलक
(C) डॉ० ग्रांट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश हाल ही में गठित ‘1202 ग्रुपिंग’ का सदस्य है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) इज़राइल
(C) भारत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. 17 मार्च, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आइ० सी० सी०) ने किसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया?
(A) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
(B) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
(C) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. तृतीय भारत – प्रशान्त द्वीपीय सहयोग मंच (एफ० आइ० पी० आइ० सी०) शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था
(A) ब्राज़ील में
(B) नामीबिया में
(C) पापुआ न्यू गिनी में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. रॉवन विल्सन किस शहर के पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं?
(A) न्यूयॉर्क
(B) शिकागो
(C) वाशिंगटन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से किस देश की ने हाल ही में सिफारिश की है संसदीय समिति कि भारत को ‘नाटो प्लस’ समूह का हिस्सा बनाया जाना चाहिए?
(A) जर्मनी
(B) यू० एस० ए०
(C) यू० के ०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, 2023 दिया गया है।
(A) अरविंद अडिगा को
(B) मार्गरेट एटवूड को
(C) जॉर्जी गोस्पोडिनोव को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. टूट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी० ई० ओ० ) कौन हैं?
(A) पराग अग्रवाल
(B) लिंडा याकारिनो
(C) एलोन मस्क
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार की कुल महिला साक्षरता दर क्या थी?
(A) 53.57%
(B) 63.68%
(C) 52.89%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. सुभद्रा देवी, जिनको 2023 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है, जानी जाती हैं
(A) पेपर- मेसी कलाकार के रूप में
(B) अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में
(C) वास्तुविद के रूप में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. भारत की संसद के नये भवन के प्रभारी वास्तुकार का नाम क्या है?
(A) अनूप राय
(B) पद्मश्री बिमल पटेल
(C) अरुण गोयल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. केवल संविधान सभा के सदस्यों के चुनाव में भाग लेने वाले भारत की वयस्क आबादी के मतदाताओं का प्रभावी प्रतिशत क्या था?
(A) 30 से 35 प्रतिशत
(B) 20 से 25 प्रतिशत
(C) 10 से 15 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. किस राज्य ने अप्रैल 2023 में ट्रांसजेंडर समुदाय को ओ० बी० सी० का दर्जा दिया है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में भारत आए प्रसिद्ध मुस्लिम खोजकर्ता, इब्न बतूता किस देश के थे?
(A) इराक
(B) मोरक्को
(C) अफगानिस्तान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. भूकंप के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) जानवरों के व्यवहार का अध्ययन स्थानीय लोगों द्वारा अपनाई गई भूकंप की भविष्यवाणी के तरीकों में से एक है।
(B) धरातल पर उद्गम केन्द्र के ऊपर के स्थान को अधिकेन्द्र कहते हैं।
(C) पी – तरंगें, अनुप्रस्थ तरंगें हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की लेक सुपीरियर के संबंध में सत्य है ?
(A) यह दोनों देशों के मध्य लगभग 1700 कि० मी० लम्बी सीमा बनाती है।
(B) यह कनाडा और यू० एस० ए० के मध्य भौगोलिक सीमा बनाती है।
(C) यह विश्व का खारे जल का सबसे बड़ा झील समूह है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. आकार और माप में समानता के कारण किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है?
(A) शुक्र
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अमेजन नदी बेसन का एक हिस्सा है?
(A) वेनेजुएला
(B) चिली
(C) अर्जेंटीना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प पृथ्वी की सतह से शुरू होकर वायुमंडल की परतों का सही क्रम है?
(A) क्षोभमंडल → मध्यमंडल → तापमंडल → समतापमंडल → बहिमंडल
(B) क्षोभमंडल → मध्यमंडल → समताप मंडल → तापमंडल → बहिमंडल
(C) क्षोभमंडल → समतापमंडल → मध्यमंडल → तापमंडल → बहिमंडल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. स्थानांतरणशील कृषि के स्थानीय नाम और संबंधित देश का सही युग्म है
(A) लदांग – मलेशिया
(B) मिल्पा – रोडेशिया (जिम्बाब्वे)
(C) चेना — बांग्लादेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. यदि ग्रीनविच में दोपहर के 12 बजे हैं, तो ग्रीनविच के 30° पूर्व में क्या समय होगा ?
(A) सुबह 10 बजे
(B) दोपहर 1 बजे
(C) दोपहर 2 बजे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. महासागरीय पर्पटी के मुख्य खनिज घटक क्या हैं?
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) सिलिका और निकल
(C) सिलिका और ऐलुमिना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मल्चिंग’ शब्द की व्याख्या करता है?
(A) खड़ी ढालों पर बनी वेदिकाओं (टेरेस) में फसल लगाना
(B) कन्टूर को पत्थरों, घास आदि से ढकना
(C) फसलों के बीच खाली ज़मीन को पुआल जैसे जैविक पदार्थ की परत से ढकना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. भारत के खनिज तेल (पेट्रोलियम) उत्पादक क्षेत्र और इसकी अवस्थितियों का सही युग्म है।
(A) के० जी० बेसिन — बंगाल की खाड़ी
(B) लुनेज क्षेत्र — गुजरात
(C) सूरमा घाटी — असम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. छोटा नागपुर क्षेत्र के मुंडा और संथाल निम्नलिखित में से किस पेड़ की पूजा करते हैं?
(A) कदम्ब
(B) आम
(C) इमली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. निम्नलिखित में से किसकी खेती जायद के मौसम में की जाती है?
(A) तरबूज
(B) खीरा
(C) खरबूजा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस ने द इंडियन स्ट्रगल का लेखन किया था।
(B) व्यक्तिगत सत्याग्रह में ब्रह्मदत्त दूसरे सत्याग्रही थे।
(C) ए बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स का लेखन डॉ० राजेंद्र प्रसाद ने किया था ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. बिहार की किस जनजाति ने काँग्रेस के गया अधिवेशन में भाग लिया था?
(A) सन्न्यासी
(B) संथाल
(C) उराँव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) इंडियन स्पेक्टेटर — सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) यंग इंडिया — महात्मा गाँधी
(C) ऐडवोकेट ऑफ इंडिया — दादाभाई नौरोजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. 1938 में किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना की गई थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. महात्मा गाँधी ऐंड बिहार: सम रेमिनिसेन्सेस पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) जीवतराम भगवानदास कृपलानी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) सैयद अली जहीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. किस आन्दोलन के प्रभाव में आकर, बिहार के लोगों ने ‘चौकीदारी कर’ देने से इंकार कर दिया था?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. वह महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी, जो स्वतंत्रता आन्दोलन की ‘वयोवृद्ध महिला’ के रूप में विख्यात थी ?
(A) बिश्नी देवी शाह
(B) गुलाब कौर
(C) अरुणा आसफ अली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36. किस स्थान पर बी० जी० तिलक ने ‘होम रूल लीग’ की स्थापना 1916 में की थी?
(A) नागपुर
(B) बम्बई
(C) पूना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. हुंकार हिंदी साप्ताहिक पत्रिका के प्रकाशन से कौन संबंधित थे?
(A) सहजानंद सरस्वती
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) यमुना कारजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

38. किस अंग्रेज सैन्य अधिकारी (जेनरल) ने झाँसी की रानी को यह कहते हुए श्रद्धांजलि दी थी कि “यहाँ वह औरत सोई हुई है, जो विद्रोहियों में एकमात्र मर्द थी” ?
(A) हडसन
(B) कैम्पबेल
(C) ह्यूज रोज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. जवाहरलाल नेहरू की अस्थायी सरकार में श्रम मंत्री कौन थे ?
(A) जगजीवन राम
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) अरुणा आसफ अली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. 1918 के किस महीने में ‘चम्पारण कृषि कानून (चम्पारण एग्रेरियन ऐक्ट)’ यूरोपीय नील बागान के स्वामी के विरुद्ध पारित हुआ था ?
(A) नवम्बर
(B) मई
(C) फरवरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

41. मॉन्टेस्क्यू ने सरकार के अन्तर्गत विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य शक्तियों का विभाजन निम्नलिखित में से अपनी किस पुस्तक में प्रस्तावित किया था ?
(A) लेटर्स परसेनेज
(B) माइ थॉट्स
(C) दि स्पिरिट ऑफ दि लॉज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. निम्नलिखित में से ब्रिटिश शासन के दौरान भारतवर्ष के अन्तर्गत निर्वनीकरण का कौन-सा मुख्य कारण था ?
(A) विस्तारित खेती की माँग को पूरा करने के लिए भूमि को उन्नत करना
(B) नियोजित वनों की माँग को पूरा करना तथा चाय एवं कॉफी का वृक्षारोपण करना
(C) रेलवे के मार्गों पर तख्तों (स्लीपर) की माँग को पूरा करना तथा शाही नौसेना के लिए इमारती लकड़ी की आपूर्ति करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

43. भारत की किस संस्था का आदर्श वाक्य है, “धर्मो रक्षति रक्षितः (कानून तभी रक्षा करता है, जब उसकी रक्षा की जाती है)”?
(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(B) भारतीय सेना
(C) अनुसंधान और विश्लेषण विंग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

44. निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसका सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा नेतृत्व किया गया और वह सफल रहा था?
(A) बरदोली सत्याग्रह, गुजरात
(B) कपास मिलों के कर्मचारियों का सत्याग्रह, अहमदाबाद, गुजरात
(C) खादी खेतिहरों के समर्थन में सत्याग्रह, गुजरात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. भारत और 1929 में प्रारम्भ हुई महामंदी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) मंदी का भारत पर प्रभाव संकेत करता है कि 20वीं सदी के प्रारम्भ में, विश्व अर्थव्यवस्था कैसे एकीकृत हो गयी थी।
(B) मंदी ने भारतीय खेतिहरों, किसानों, आयात एवं निर्यात को प्रतिकूलता से प्रभावित किया।
(C) मंदी ने भारतीय व्यापार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

46. सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के आरक्षण हेतु भारत सरकार के 13 अगस्त, 1990 के आदेश की वैधता निम्नलिखित में से किस वर्ष निर्णीत हुई थी ?
(A) 1993
(B) 1992
(C) 1991
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. ऐंगस मेडिसन की पुस्तक, दि वर्ल्ड इकोनॉमी : हिस्टोरिकल स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, प्राचीन काल में भारत का विश्व जी० डी० पी० (पी० पी० पी०) में कितने प्रतिशत का अंशदान था ?
(A) 12%
(B) 20%
(C) 32%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I
(भारत में नारी कल्याण हेतु अधिनियमों के नाम)
सूची-II
(अधिनियमों से संबंधित वर्ष )
a. विशेष विवाह अधिनियम 1. 1976
b. दहेज निषेध अधिनियम 2. 1954
c. समान पारिश्रमिक अधिनियम 3. 1986
d. नारी अशिष्ट प्रतिनिधित्व (प्रतिषेध) अधिनियम 4. 1961

कूट :
(A) a-4, b-2, c-3, d-1
(B) a-3, b-1, c-2, d-4
(C) a-2, b-4, c-1, d-3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. निम्नलिखित में से कौन – सा बुनियादी मूल्य, सभी नेताओं द्वारा भारत के संविधान पर विचार-विमर्श हेतु संविधान निर्मात्री सभा के मिलने से बहुत पहले ही स्वीकार कर लिया गया था?
(A) अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण
(B) स्वतंत्रता और समानता का अधिकार
(C) सार्वभौम वयस्क मताधिकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

50. पुस्तक, दि ब्यूटिफुल ट्री : इन्डिजेनस इंडियन एजुकेशन इन द एटीन्थ सेन्चुरी किसने लिखी ?
(A) गाँधी
(B) तिलक
(C) धर्मपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. भारतवर्ष के संविधान की प्रस्तावना में ‘बन्धुत्व’ निम्नलिखित में से मुख्यतः किसे आश्वासित करता है?
(A) नागरिकों के न्याय, उनकी स्वतंत्रता एवं समानता
(B) देश की एकता एवं अखंडता
(C) व्यक्ति की गरिमा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. इनमें से किसने कहा, “भारतीय न्यायपालिका विलासी मुकद्दमेबाज़ी से ग्रसित है”?
(A) एन० वी० रमना
(B) रंजन गोगोई
(C) दीपक मिश्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

53. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I
(नारों के नाम )
सूची-II
(संबंधित राजनीतिक दल / राजनेता )
a. गरीबी हटाओ 1. वाम मोर्चा
b. लोकतंत्र बचाओ 2. इंदिरा काँग्रेस
c. जोतने वाले को भूमि 3. जनता दल
d. तेलगुओं के स्वाभिमान की रक्षा 4. एन० टी० रामाराव

कूट :
(A) a-1, b-4, c-3, d-2
(B) a-2, b-3, c-1, d-4
(C) a-2, b-1, c-3, d-4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

54. निम्नलिखित में से कौन-सा रूसी क्रांति तथा यू० एस० एस० आर० के प्रभाव के तहत निर्मित हुआ था ?

(A) द कॉमिन्टर्न
(B) पूर्व के लोगों का सम्मेलन (1920)
(C) ग्रेट ब्रिटेन का साम्यवादी दल (कम्युनिस्ट पार्टी)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

55. किसने कहा, “अपनी राष्ट्रीय पहचान की उपेक्षा भारत की समस्याओं का मूलभूत कारण है” ?
(A) माधव सदाशिव गोलवालकर
(B) केशव बलिराम हेडगेवार
(C) दीन दयाल उपाध्याय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. निम्नलिखित में से असहयोग आन्दोलन में भाग लेने वाले खेतिहरों की प्रमुख माँग कौन-सी थी?
(A) वन क्षेत्रों में अपने पशुओं को चराने, ईंधन की लकड़ी तथा फल इकट्ठा करने हेतु खेतिहरों का प्रवेश खोलना
(B) बेगार का उन्मूलन
(C) राजस्व में कमी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

57. प्रत्येक पोषी स्तर पर गैर अपघटनीय रसायनों के लगातार रासायनिक संचय की प्रक्रिया ________ को के रूप में जाना जाता है।
(A) तापजनक आवर्धन
(B) रूपात्मक आवर्धन
(C) जैविक आवर्धन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

58. जनसंख्या की वहन क्षमता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ?
(A) सीमित संसाधन
(B) जन्म-दर
(C) जनसंख्या वृद्धि दर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

59. मेथेमोग्लोबिनेमिया, निम्नलिखित में से किससे दूषित पानी पीने के कारण होता है?
(A) फॉस्फेट
(B) कैडमियम
(C) नाइट्रेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60 पारितंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है।
(A) त्रिदिशिक
(B) एकदिशिक
(C) बहुदिशिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

61. निम्नलिखित में से कौन-सा पारितंत्र का संघटक है?
(A) सूक्ष्मजीव
(B) पादप
(C) जन्तु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस लैंडफिल से उत्पन्न होती है?
(A) तरल पेट्रोलियम गैस
(B) मीथेन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. निम्नलिखित में से कौन जंगल में आहार श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) पादप, खरपतवार, मछली
(B) पादप, मेंढक, साँप
(C) पादप, हिरण, शेर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. पर्यावरण में, प्लास्टिक की क्रिया द्वारा विघटित नहीं होगा।
(A) परजीवी
(B) मृतोपजीवी
(C) जीवाणु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. ऊर्जा के स्रोत, जो कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि नहीं करते हैं, में शामिल हैं
(A) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र
(B) पवन चक्कियाँ
(C) सौर सेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. आहार श्रृंखला में शाखान्वित श्रृंखला को ________ कहा जाता है।
(A) आहार जाल
(B) आहार स्तर
(C) आहार तंत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

67. हरे पौधे सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का ग्रहण करते हैं और उसे खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं।
(A) 1%
(B) 2%
(C) 5%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. किसके नेतृत्व में चिपको आन्दोलन को मजबूती मिली?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) मेधा पाटकर
(C) अमृता देवी बिश्नोई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69. ______ आहार शृंखला में प्रथम पोषी स्तर पर मौजूद होते हैं।
(A) तृतीयक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) स्वपोषी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

70. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक तंत्र में गैसीय जैव भूरासायनिक चक्र नहीं है?
(A) नाइट्रोजन चक्र
(B) ऑक्सीजन चक्र
(C) फॉस्फोरस चक्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव, क्लोरोफिल की उपस्थिति में सूर्य के प्रकाश का उपयोग कर अकार्बनिक पदार्थों को कार्बनिक यौगिकों में परिवर्तित करता है?
(A) जन्तु
(B) कुछ जीवाणु
(C) स्वपोषी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. निम्नलिखित में से किसके पास उच्च ऊर्जा स्तर और छोटा तरंगदैर्घ्य है ?
(A) दृश्यमान विकिरण
(B) पराबैंगनी विकिरण
(C) अवरक्त विकिरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

73. दो संख्याओं का योग 480 है। यदि बड़ी संख्या में 2% की कमी की जाती है और छोटी संख्या में 10% की वृद्धि की जाती है, तो प्राप्त संख्याएँ बराबर होती हैं। बड़ी संख्या है, लगभग
(A) 3120/13
(B) 3300/13
(C) 3320/13
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. परिमित अनुक्रम 486, 324, 216, 144, में अगली संख्या है
(A) 36
(B) 76
(C) 96
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

75. निम्नलिखित श्रेणी में ‘?’ के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
240, 120, ?, 180, 360, 900
(A) 150
(B) 130
(C) 120
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76. रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
________ : FICTION : : GRIND : BMDIY
(A) IMGXMSR
(B) KNHYNTS
(C) LOIZOUT
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

77. प्रयागराज से पटना जाने के 5 मार्ग हैं और 4 मार्ग पटना से कोलकाता जाने के हैं। पटना होते हुए प्रयागराज से कोलकाता जाने के कितने संभव रास्ते हैं?
(A) 54
(B) 20
(C) 45
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

78. सर्वाधिक उपयुक्त कथन का चयन कीजिए ।
(A) हर वर्ग आयत है।
(B) कोई वृत्त अतिपरवलय नहीं है।
(C) हर वृत्त दीर्घवृत्त है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

79. CODE शब्द को 15161991 के रूप में कोडित किया गया है और STEP को 18769122 के रूप में कोडित किया गया है । फिर SPOTE को किस रूप में कोडित किया गया है?
(A) 1816227691
(B) 1822167691
(C) 1822761691
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

80. एक वृत्त का क्षेत्रफल 40ℼ2 है। वृत्त की त्रिज्या के बराबर भुजाओं वाले वर्ग का क्षेत्रफल है
(A) 40ℼ
(B) 4ℼ2
(C) 4ℼ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

81. समूह में से भिन्न शब्द चुनिए :
पुस्तक, काग़ज, पेंसिल, पेन, रबड़
(A) रबड़
(B) पेंसिल
(C) पुस्तक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

82. अंग्रेजी वर्णमाला में, यदि A = 1, D = 2, P = 4 हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 3 को दर्शाता है?
(A) J
(B) I
(C) H
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. दो संख्याएँ 21 : 10 के अनुपात में हैं। यदि उनका म० स० 11 है, तो संख्याओं का योग है
(A) 241
(B) 141
(C) 341
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

84. एक स्मार्टफोन को P रुपये में बेचने पर 10% का लाभ होता है और स्मार्टफोन को Q रुपये में बेचने पर 4% की हानि होती है। तब P : Q है –
(A) 110 : 96
(B) 45 : 34
(C) 55 : 48
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. EDUCATION शब्द के अक्षरों को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि स्वर एक साथ आ जाएँ?
(A) 12100
(B) 14400
(C) 7200
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

86. निम्नलिखित भिन्नों को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
13/18, 29/36, 41/45, 51/60
(A) 51/60 < 41/45 < 29/36 < 13/18
(B) 13/18 < 51/60 < 29/36 < 41/45
(C) 13/18 < 29/36 < 51/60 < 41/45
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

87. दिए गए चित्र में कितने वर्ग हैं?

(A) 32
(B) 30
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

88. एक व्यक्ति अंडों को इस प्रकार टोकरी में रखता है कि प्रत्येक क्रमिक दिन पर रखे जाने वाले अंडों की संख्या पहले से टोकरी में मौजूद संख्या के बराबर है। इस प्रकार टोकरी 24 दिन में पूरी भर जाती है। कितने दिनों के बाद टोकरी एक-चौथाई भरी थी ?
(A) 22
(B) 12
(C) 6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

89. एक फर्नीचर विक्रेता को 30 कुर्सियों के बेचने पर 6 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है। उसकी प्रतिशत हानि है।
(A) 16 ⅔
(B) 16 ⅓
(C) 16
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

90. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का गुणनफल 36 है। यदि संख्या में से 45 घटा दिया जाए, तो अंक आपस में बदल जाते हैं। संख्या है
(A) 49
(B) 73
(C) 84
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

91. यदि a + b + c = 0, तो a2/bc + b2/ca + c2/ab का मान क्या है?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

92. 4 x + 1 + 4 1 – x = 10 का हल है
(A) 0
(B) ½
(C) -½
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

93. x3 – 3x2 + x + 2 को एक बहुपद g (x) से विभाजित करने पर भागफल और शेष क्रमशः (x2 – x + 1) और (-2x + 4) हैं, तो g(x) है
(A) x2 – 1
(B) x2 + x + 1
(C) x – 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

94. एक खिलौना एक शंकु के आकार का है, जो 7 से० मी० व्यास वाले एक अर्धगोले पर चढ़ा हुआ है। खिलौने की कुल ऊँचाई 14.5 से० मी० है, तो खिलौने का आयतन है (???? = 22/7)
(A) 131 से० मी०3
(B) 331 से० मी०3
(C) 231 से० मी०3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

95. किसी क्लब में, सभी सदस्य या तो तम्बोला या रम्मी में भाग लेते हैं। 320 रम्मी में भाग लेते हैं, 350 तम्बोला में भाग लेते हैं और 220 दोनों में भाग लेते हैं। क्लब में कितने सदस्य हैं?
(A) 450
(B) 445
(C) 440
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

96. 2 वर्ष पहले A की आयु (वर्षों में) के व्युत्क्रम और अब से 2 वर्ष बाद उसकी आयु के व्युत्क्रम का योग ⅔ है। A की वर्तमान आयु है
(A) 4 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

97. k के किस मान के लिए, समीकरण निकाय x – ky = 2 और 3x + 2y = -5 का एक अनूठा हल है?
(A) 2
(B) 1
(C) -⅔
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. एक वृत्त की त्रिज्या 14 से० मी० है और एक त्रिज्यखण्ड (सेक्टर) का क्षेत्रफल 102.7 से० मी० 2 है । त्रिज्यखण्ड का केन्द्रीय कोण है
(A) 45°
(B) 60°
(C) 30°
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

99. 15,625 का 16% वार्षिक ब्याज की दर से 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज तिमाही देय है?
(A) ₹2,051
(B) ₹1,951
(C) ₹1,961
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

100. यदि समीकरण 3kx2 – 25kx + k + 8= 0 के मूलों का गुणनफल 3 हो, तो k है
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

101. 10g√2(32) का मान है
(A) 10
(B) 5
(C) 512
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

102. एक समकोण त्रिभुज की ऊँचाई, इसके आधार से 6 से० मी० कम है। यदि अतिभुज (कर्ण) √218 से० मी० है, तो अन्य दो भुजाएँ (से० मी० में) हैं
(A) 10 और 16
(B) 9 और 15
(C) 5 और 11
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

103. यदि 

, तो x का मान है
(A) -27
(B) -14/13
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

104. किसी धातु के एक ठोस गोले की त्रिज्या 3 से० मी० है। इससे 4 मि० मी० व्यास का कितना लम्बा तार खींचा जा सकता है?
(A) 9.1 मी०
(B) 9 मी०
(C) 8.8 मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

105. निम्नलिखित में से किसका pH 7 से अधिक है?
(A) सिरका
(B) रक्त प्लाज़्मा
(C) गैस्ट्रिक जूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

106. एक सामान्य नेत्र लेन्स की नाभिक दूरी होती है, लगभग
(A) 2 से० मी०
(B) 25 से० मी०
(C) 1 मि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

107. शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) विरंजक चूर्ण
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

108 माता-पिता से संतति में लक्षणों के पहुँचने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) जीन
(B) आनुवंशिकता
(C) रूपान्तरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

109. ओम के नियम के सत्यापन के लिए ध्यान रखने वाली बात है
(A) एमीटर को समानांतर क्रम में और वोल्टमीटर को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाना चाहिए
(B) एमीटर को श्रेणीक्रम में और वोल्टमीटर को समानांतर क्रम में जोड़ा जाना चाहिए
(C) एमीटर और वोल्टमीटर को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाना चाहिए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

110. लोहे के बुरादे में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?
(A) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है
(B) क्लोरीन गैस और आयरन हाइड्रॉक्साइड बनते हैं
(C) हाइड्रोजन गैस और आयरन क्लोराइड का उत्पादन होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

111. बाढ़ को रोकने के लिए सबसे उत्तम विधि है।
(A) वनोन्मूलन
(B) वनारोपण
(C) चराई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

112. खाने के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन की परत चढ़ी होती है, क्योंकि
(A) टिन की तुलना में जिंक अधिक प्रतिक्रियाशील है
(B) टिन की तुलना में जिंक का गलनांक अधिक होता है
(C) जिंक, टिन की तुलना में महँगा है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

113. अंडाशय द्वारा कौन-सा कार्य किया जाता है?
(A) एस्ट्रोजन का स्राव
(B) प्रोजेस्टेरोन का स्राव
(C) डिंब का निर्माण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

114. इमली में कौन-सा अम्ल है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) मेथेनॉइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

115. कोलीफॉर्म क्या होते हैं?
(A) अति ठंडे वातावरण में पाए जाने वाले बैक्टीरिया
(B) गर्म चश्मों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया
(C) प्राणियों के पाचन नाल में उपस्थित बैक्टीरिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

116. विद्युत् विभव को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) वोल्टमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) पोटेंशियोमीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

117. चुंबकीय क्षेत्र है
(A) आयाम – रहित मात्रा
(B) सदिश मात्रा
(C) अदिश मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

118. एक व्यक्ति पृथ्वी पर अधिक भार किस स्थिति में धकेल सकता है?
(A) जमीन पर लेट जाने की स्थिति
(B) खड़े होने की स्थिति
(C) बैठने की स्थिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

119. प्रिज्म से गुजरने पर सबसे अधिक अपवर्तित होने वाला रंगीन प्रकाश है
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

120. मिट्टी के तेल के बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा डाला जाता है। बर्फ के पिघलने पर मिट्टी के तेल की सतह
(A) वैसी ही बनी रहेगी
(B) गिरेगी
(C) उठेगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Important Links

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram Group CLICK HERE
Bihar BPSC Teacher Answer Key Notice 2023 CLCIK HERE
Bihar BPSC Teacher Answer Key General Studies, Paper-2 (Set-A)
General Studies, Paper-2 (Set-E)
Language, Paper-1 (Set-A)
Language, Paper-1 (Set-E)
Bihar BPSC Teacher Answer Key General Studies & Subject (For Class 9 & 10) –

Hindi
Bengali
Urdu
Sanskrit
Arabic
Persian
English
Science
Mathematics
Social Science

Bihar BPSC Teacher Answer Key General Studies & Subject (For Class 11-12) –
::
Hindi
Urdu
English
Sanskrit
Bengali
Maithili
Persian
Pali
Prakrit
Mathematics
Physics
Chemistry
Economics
Geography
Psychology
Sociology
Philosophy
Political Science
Home Science
Botany
Zoology
Accountancy
Business Studies
Entrepreneurship
Computer Science
History
Music
Magahi
Bhojpuri

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *