BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (II Shift) Answer Key

BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (II Shift) Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 25 अगस्त 2023 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रथम पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 25 August, 2023 (Second Shift) . This  BPSC Teacher Question Paper I (Language) available here with Answer Key.

BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (II Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (II Shift) Answer Key
परीक्षा BPSC TRE Exam 2023
विषय भाषा  (Languag)
परीक्षा तिथि
25 अगस्त, 2023 (IInd Shift)
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  E

Bihar  Teacher Exam 2023 (Answer Key)

Part – I 
English Language 

Directions (Q. Nos. 1 to 5): Fill in the blanks with a/an/the.

1. The doctors and nurses are attending to ________ injured people.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above

2. ________ engineers of ISRO have done a tremendous task.
(A) A
(B) An
(C) The
(D) More than one of the above
(E) None of the above

3. The child is crying. please buy ________ ice cream for him.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above

4. He told us that he would be back in ________ hour.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above

5. ________ Indians are very good in maths.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Directions (Q. Nos. 6 to 10) : Choose the correct alternative for each of the following.

6. Which of the following is not a planet?
(A) Mercury
(B) Pluto
(C) Moon
(D) More than one of the above
(E) None of the above

7. Which of the following is not found in a kitchen?
(A) Commode
(B) Stove
(C) Utensil
(D) More than one of the above
(E) None of the above

8. Which of the following is not found in an electric shop?
(A) Tube light
(B) Tube
(C) Motor
(D) More than one of the above
(E) None of the above

9. Which among the following is not a vegetable?
(A) Tomato
(B) Dragon fruit
(C) Strawberry
(D) More than one of the above
(E) None of the above

10. Which one is not found in an office?
(A) Watercooler
(B) Chairs and tables
(C) Files and computers
(D) More than one of the above.
(E) None of the above

Directions (Q. Nos. 11 to 15): Complete the sentences given below using the correct alternatives.

11. Spring comes after
(A) Summer
(B) Rain
(C) Winter
(D) More than one of the above
(E) None of the above

12. If Monday is the first day of the week, which is the fourth day?
(A) Wednesday
(B) Tuesday
(C) Thursday
(D) More than one of the above
(E) None of the above

13. If today is Sunday, then the day before yesterday was
(A) Saturday
(B) Monday
(C) Friday
(D) More than one of the above
(E) None of the above

14. July comes before the month of
(A) May
(B) June
(C) August
(D) More than one of the above
(E) None of the above

15. Look at the ______ in the sky.
(A) rocks
(B) rose
(C) birds
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Directions (Q. Nos. 16 to 20) : Choose the correct alternative for each of the following.

16. Brother’s wife is
(A) Sister
(B) Sister-in-law
(C) Brother
(D) More than one of the above
(E) None of the above

17. Uncle’s daughter is
(A) Sibling
(B) Niece
(C) Cousin
(D) More than one of the above
(E) None of the above

18. Wife’s sister is
(A) Sister-in-law
(B) Brother-in-law
(C) Mother-in-law
(D) More than one of the above
(E) None of the above

19. Sister’s son is
(A) Nephew
(B) Niece
(C) Cousin
(D) More than one of the above
(E) None of the above

20. Sister’s husband is
(A) Brother-in-law
(B) Sister-in-law
(C) Cousin
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Directions (Q. Nos. 21 to 25) : Read the passage given below and choose the correct alternative for each of the following.

There was a dog and he was very hungry. He searched for food everywhere and at last he found a bone. He started going home after picking the bone with his mouth. There was a bridge on the way to his home. When he started crossing it, he saw his reflection in water. The dog thought that there was another dog with a bone in water. He wanted to get that other bone too. So the dog started barking at his own reflection. His bone fell in water as soon as he opened his mouth. The greedy dog lost his bone.

21. What did the dog start crossing?
(A) Road
(B) Bridge
(C) Water
(D) More than one of the above
(E) None of the above

22. What did the hungry dog find?
(A) Water
(B) Food
(C) Bone
(D) More than one of the above
(E) None of the above

23. The dog barked and the bone fell down from his
(A) Legs
(B) Body
(C) Mouth
(D) More than one of the above
(E) None of the above

24. What did the dog want from the other dog he saw in water?
(A) Bone
(B) Bridge
(C) Food
(D) More than one of the above
(E) None of the above

25. The moral of the story is
(A) Don’t open your mouth
(B) Don’t bark at another dog
(C) Don’t be greedy
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Part – II 
Hindi Language 

26. संयुक्त स्वर कौन से हैं?
(A) ए. ऐ
(B) आ, ई
(C) अ, ओ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. प्रत्येक वर्ग का प्रथम एवं द्वितीय वर्ण किस प्रकार के हैं?
(A) नाद
(B) अघोष
(C) घोष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. ख और घ ध्वनि किस प्रकार की है?
(A) नाद
(B) अल्पप्राण
(C) महाप्राण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. “संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी” – यह किस अनुच्छेद में कहा गया है?
(A) 351
(B) 348
(C) 343
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. निम्नलिखित में से कौन-सी आर्यभाषाओं में शामिल नहीं है? भाषा
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) तुर्की
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. भाववाचक संज्ञा कौन सी है?
(A) मित्रता
(B) पीला
(C) अच्छा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है?
(A) किससे
(B) किनके
(C) किसी से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. ‘मैंने नौकर से खाना बनवाया।’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) सकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) अकर्मक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34.’उसको व्यापार में करोड़ों का घाटा हो गया।’ उक्त वाक्य में किस प्रकार का विशेषण है?
(A) संख्याबोधक
(B) परिमाणबोधक
(C) अनिश्चयबोधक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. शब्द का अर्थबोध कराने वाला’ कौन-सा शब्द है?
(A) शब्द-शक्ति
(B) वाक्य
(C) एकार्थक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36. छंदों की गणना किससे की जाती है?
(A) शब्द और वर्ण
(B) धातु और स्वर
(C) वर्ण और मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. उपमा अलंकार का निम्नलिखित में से कौन-सा अंग है ?
(A) उपमेय
(B) उपमान
(C) साधारण धर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

38. ‘पेड़ से पसे गिरते हैं।’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. मानक भाषा की विशेषता है
(A) ऐतिहासिकता
(B) स्वायत्तता
(C) एकरूपता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. द्वंद्व समास में कौन सा प्रधान होता है ?
(A) दोनों पद
(B) अन्य पद
(C) दूसरा पद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

41. हिन्दी भाषा के विकास का सही क्रम है।
(A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
(B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
(C) अपभ्रंश, संस्कृत, प्राकृत, पालि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. ‘प्राकृत पैंगलम’ के छंद किस रस से संबंधित हैं?
(A) शृंगार रस
(B) वीर रस
(C) अद्भुत रस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

43. भाषाओं के पारिवारिक वर्गीकरण का आधार है
(A) अर्थ
(B) इतिहास
(C) रूपरचना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

44. संकलन-त्रय की नाट्य अन्विति नहीं है
(A) काल
(B) स्थान
(C) क्रिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से उसका संबंध वाक्य के किसी दूसरे शब्द के साथ प्रकाशित होता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) क्रिया-विशेषण
(B) संबंध सूचक
(C) कारक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

46. शब्द की जिस शक्ति से उसके संकेतित अर्थ का बोध हो, वहाँ कौन-सी शब्द शक्ति होती है?
(A) शुद्ध लक्षणा
(B) अभिधा
(C) लक्षणा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. वक्रोक्तिवाद के प्रतिपादक आचार्य हैं
(A) कुंतक
(B) मम्मट
(C) हेमचंद्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. निम्नलिखित कथनों स्थापना (अ) और तर्क (ब) पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए: स्थापना (अ)
कला का आस्वाद युग-निरपेक्ष नहीं होता।
तर्क (ब)
शाश्वतता का गुण कालजयी कलाकृतियों में सहज अंतर्भूत नहीं होता ।
कूट:
(A) (अ) सही और (ब) गलत है
(B) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं
(C) (अ) गलत और (ब) सही है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. निम्नलिखित कथनों स्थापना (अ) और तर्क (ब) पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए:
स्थापना (अ)
आधुनिकता एक सतत और अंतहीन प्रक्रिया है।
तर्क (ब)
क्योंकि प्रत्येक परिवर्तन नए सिद्धांतों और संभावनाओं को जन्म देता है।
कूट :
(A) (अ) सही और (ब) गलत है
(B) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं।
(C) (अ) गलत और (ब) सही है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश ( प्रश्न संo 50 से 54 तक) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (A), (B), (C), (D) और (E) विकल्प हैं। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए, अर्ध की दृष्टि से, उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

50. आकाश में काले बादल हैं।
(A) मेघ
(B) अभ्र
(C) वारिधर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. किसान बहुत मेहनत करते हैं।
(A) खेतीजीवी
(B) सुरपति
(C) किन्नराधिपति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. स्त्री जीवन बड़ा कठिन है।
(A) मीन
(B) शारदा
(C) कान्ता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

53. चंद्रमा रात्रि की शोभा बढ़ाता है।
(A) अंशुमाली
(B) सुधांशु
(C) प्रभाकर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

54. जल ही जीवन है
(A) समीर
(B) ललित
(C) इला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न सं0 55 से 59 तक ): निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर सही विकल्प उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

55. सहकारी
(A) स
(B) सह
(C) कारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. सुडील
(A) स
(B) ल
(C) सुह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

57. अभ्युदय
(A) अ
(B) अभ्
(C) अभि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

58. बदमाश
(A) बद
(B) ब
(C) श
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

59. संपूर्ण
(A) स
(B) सम्
(C) संन्
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न सं० 60 से 64 तक) निम्नलिखित : शब्दों में कौन-सा समास है? सही विकल्प चुनकर उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए।

60. यथाशक्ति
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

61. शीतोष्ण
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62. त्रिभुवन
(A) द्विगु
(B) इंद्र
(C) तत्पुरुष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. अन्न-जल
(A) द्वंद
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. नीलकंठ
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न संo 65 से 69 तक ): निम्नलिखित शब्दों के अनेक अर्थ हैं दिए गए विकल्पों में से जो शब्द का सही अर्थ नहीं है उसे उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए ।

65. अज
(A) बकरा
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. अर्थ
(A) धन
(B) कारण
(C) अक्षर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

67. हरि
(A) विष्णु
(B) मेंढक
(C) महावीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. उत्तर
(A) उत्तर दिशा
(B) उल्टा
(C) हल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69. जलज
(A) कमल
(B) नक्षत्र
(C) जाला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश ( प्रश्न सं० 70 से 74 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण को पहचानकर सही विकल्प को अपने उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए ।

70. मैंने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाया।
(A) मैंने
(B) प्रतियोगिता
(C) दूसरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. बाहर कोई व्यक्ति घंटी बजा रहा है।
(A) बाहर
(B) कोई
(C) घंटी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. यह विद्यालय मेरा है।
(A) यह
(B) विद्यालय
(C) मेरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

73. मोहन चार किलो बर्फी तुलवा रहा था।
(A) मोहन
(B) चार किलो
(C) बर्फी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. दिल्ली में ऊँची इमारतें हैं।
(A) दिल्ली
(B) इमारतें
(C) ऊँची
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न संo 75 से 78 तक) : दिए गए वाक्य के लिए शुद्ध वाक्य चुनिए तथा (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए ।

75. वह शनिवार के दिन चला गया।
(A) वह चला गया शनिवार के दिन।
(B) वह शनिवार को चला गया।
(C) वह चला गया शनिवार को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76. कमला बहुत विद्वान है।
(A) कमला विद्वान है बहुत ।
(B) कमला विदुषी है बहुत ।
(C) कमला बहुत विदुषी है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

77. वे कहाँ जाना है?
(A) वो कहाँ जाना है?
(B) उन्होंने कहाँ जाना है?
(C) उन्हें कहाँ जाना है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

78. मुझे फल आम का अच्छा लगता है।
(A) मुझे आम अच्छा लगता है।
(B) मुझे अच्छा लगता आम है।
(C) मुझे आम का फल अच्छा लगता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश ( प्रश्न सं० 79 से 82 तक) : निम्नलिखित तत्सम शब्दों के लिए पाँच विकल्प (A), (B), (C), (D) और (E) दिए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए।

79. चुल्लि
(A) चूल्हा
(B) चौकी
(C) चोंच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

80. सूचि
(A) सत्तू
(B) सलाई
(C) सूई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

81. काष्ठ
(A) काँटा
(B) काठ
(C) लकड़ी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

82. स्वर्ण
(A) स्वर्णकार
(B) सोना
(C) सुनार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न सं० 83 से 86 तक) : निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

83. संन्यासी
(A) संयासी
(B) संन्यासी
(C) सन्यासी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

84. तयाजय
(A) तियागय
(B) त्याग
(C) त्याज्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. सुद्रढ़
(A) सुदृढ़
(B) सुदद्द
(C) सुट्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न सं० 83 से 86 तक) : निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

83. संन्यासी
(A) संयासी
(B) संन्यासी
(C) सन्यासी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

84. तयाजय
(A) तियागय
(B) त्याग
(C) त्याज्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. सुद्रढ़
(A) सुदृढ़
(B) सुदद्द
(C) सुट्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

86. ज्योतसना
(A) ज्योत्स्ना
(B) ज्योतस्ना
(C) ज्योत्सना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं86.

87. ज्योतसना
(A) ज्योत्स्ना
(B) ज्योतस्ना
(C) ज्योत्सना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश ( प्रश्न संo 87 से 90 तक) : निम्नलिखित वाक्य या वाक्यांश के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उपयुक्त विकल्प को चुनकर उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए।

87. जो सब कुछ जानता है।
(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पश
(C) बहुश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

88. जो वचन से परे हो
(A) अकथनीय
(B) वर्णनातीत
(C) अचिन्त्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

89. जो भूमि उपजाऊ हो
(A) बंजर
(B) अजर
(C) उर्वर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

90. जिसका इलाज न हो सके
(A) अकरणीय
(B) असाध्य
(C) अल्पायु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश ( प्रश्न सं० 91 से 95 तक) : निम्नलिखित मुहावरों / लोकोक्तियों के लिए (A), (B), (C) (D) और (E) के रूप में पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उपयुक्त अर्थ को चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

91. अंगारों पर पैर रखना
(A) खतरनाक कार्य करना
(B) रोष और जलन के मारे कुढ़ना
(C) अत्यंत दुःख सहना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

92. आम के आम गुठलियों के दाम
(A) सही मोल-भाव करना
(B) एक काम से दूसरा काम हो जाना
(C) अधिक लाभ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

93. आगे नाथ न पीछे पगहा
(A) मूर्ख धनवान
(B) ध्यान का न होना
(C) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

94. कान देना
(A) दण्ड देना
(B) बिल्कुल ध्यान न देना
(C) ध्यान देना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

95. गूंगे का गुड़
(A) अवर्णनीय दुःख
(B) अवर्णनीय सुख
(C) निन्दनीय कार्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश ( प्रश्न सं० 96 से 100 तक) : निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के लिए (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

पुराणों में देखा गया है कि तप देवता करते हैं और राक्षस भी जिस किसी को कुछ भी सिद्धि प्राप्त करनी है, तप किए बिना कोई चारा नहीं इसमें उसकी नीयत अगर सात्विक रही, तो उसका और दुनिया का भला होता है। अगर उसकी नीयत बुरी रही, तो वह सारी दुनिया का नाश भी कर सकता है। मनुष्य ने ऐटम बम, हाइड्रोजन बम जैसे अस्त्र तैयार किए। यह सब मनुष्य की तपस्या का ही फल है। इस आसुरी तपस्या से दुनिया का तो नुकसान होता ही है, लेकिन ऐसी तपस्या करने वाला स्वयं आत्मनाश की
तैयारी करता है।

96. कोई चारा नहीं’ से तात्पर्य है।
(A) कई रास्ते होना
(B) दूसरा रास्ता न होना
(C) सही रास्ता होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

97. ‘नीयत’ से तात्पर्य है
(A) इरादा
(B) सोच
(C) अनिश्चय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. सात्विक नीयत से क्या होता है?
(A) दुनियादारी
(B) दुनिया का बुरा
(C) दुनिया का भला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

99. आसुरी तपस्या से मनुष्य ने क्या बनाया?
(A) शांति
(B) ऐटम बम
(C) हवाई जहाज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

100. उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है
(A) सिद्धि
(B) तप
(C) ऐटम बम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Important Links

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram Group CLICK HERE
Bihar BPSC Teacher Answer Key Notice 2023 CLCIK HERE
Bihar BPSC Teacher Answer Key General Studies, Paper-2 (Set-A)
General Studies, Paper-2 (Set-E)
Language, Paper-1 (Set-A)
Language, Paper-1 (Set-E)
Bihar BPSC Teacher Answer Key General Studies & Subject (For Class 9 & 10) –

Hindi
Bengali
Urdu
Sanskrit
Arabic
Persian
English
Science
Mathematics
Social Science

Bihar BPSC Teacher Answer Key General Studies & Subject (For Class 11-12) –
::
Hindi
Urdu
English
Sanskrit
Bengali
Maithili
Persian
Pali
Prakrit
Mathematics
Physics
Chemistry
Economics
Geography
Psychology
Sociology
Philosophy
Political Science
Home Science
Botany
Zoology
Accountancy
Business Studies
Entrepreneurship
Computer Science
History
Music
Magahi
Bhojpuri

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *