Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022
Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022
Q. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहां स्थित है
उत्तर – बिलासपुर।
Q. छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत वन क्षेत्र है
उत्तर – 44.2% क्षेत्रफल में 59,772 वर्ग किमी
Q. छत्तीसगढ़ का देश के कुल वन क्षेत्र में स्थित
उत्तर – छत्तीसगढ़ में देश का 12.2% वन है। वन क्षेत्र के आधार पर देश में तीसरे स्थान हैं।
Q. सर्वाधिक वन वाला जिला
उत्तर – सरगुजा।
Q. न्यूनतम वन वाला जिला
उत्तर – जांजगीर-चांपा।
Q. छत्तीसगढ़ में कुल कृषि योग्य भूमि हैं।
उत्तर – 51.6%
Q. छत्तीसगढ़ में सिंचित क्षेत्र
उत्तर – 28%
Q. छत्तीसगढ़ में कुल सिंचित क्षेत्रफल
उत्तर – 1604 हजार हेक्टेयर।
Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022
Q. कोरिया जिले में स्थित कैमूर पहाड़ियों से कौन-सी नदी निकलती है ?
(a) हसदो नदी
(b) महानदी
(c) अरपा नदी
(d) इन्द्रावती नदी
Answer : हसदो नदी
Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है ?
(a) काननवन
(b) मैत्री बाग
(c) शैल गार्डन
(d) नंदनवन
Answer : मैत्री बाग
Q. मॉं बम्लेश्वरी देवी मन्दिर का निर्माण डोंगरगढ़ के किस नरेश ने करवाया था ?
(a) राजा कमलनारायण
(b) राजा मदन सेन
(c) वीरेन्द्र बहादुर सिंह
(d) राजा वीर सेन
Answer : राजा वीर सेन
Q. प्रसिद्ध “जोगी गुफा” छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) राजपुर
(b) दंतेवाड़ा
(c) सरगुजा
(d) बीजापुर
Answer : सरगुजा
Q. छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से किस शहर के बीच लिंक एक्सप्रेस चलती है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) विशाखापट्टनम
(d) दिल्ली
Answer : विशाखापट्टनम
Q. ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ महासभा की स्थापना छेदीलाल बैरिस्टर ने खूबचन्द बघेल की सहयता से की थी ?
(a) बस्तर में
(b) राजनांनगांव में
(c) दंतेवाड़ा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : राजनांनगांव में
Q. निम्न में से जशपुर जिले की तहसील कौनसी है ?
(a) राजपुर
(b) वद्राफनगर
(c) पत्थलगांव
(d) महेन्द्रगढ़
Answer : पत्थलगांव
Q. छत्तीसगढ़ में सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किसने किया था ?
[A] हर्ष गुप्त ने
[B] बसाटा देवी ने
[C] चन्द्रगुप्त ने
[D] महाशिव गुप्त बालार्जुन ने
ANSWER:- [B] बसाटा देवी ने
Q. छत्तीसगढ़ की अडभार ताम्रपत्र संबंधित है ?
[A] नंदराज प्रथम
[B] नंदराज द्वितीय
[C] चंद्रगुप्त ने
[D] हर्षगुप्त
ANSWER:- [B] नंदराज द्वितीय
Q. छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी है ?
(a) कोरिया
(b) भिलाई
(c) रायपुर
(d) कोरबा
Answer : कोरबा
Q. बूढ़ीखार, मल्हार से प्राप्त छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम मूर्ति किसकी है?
उत्तर – चतुर्भुजी विष्णु की प्रतिमा
Q. छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक गुढ़ियारी मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर – बस्तर
Q. मछली उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर – 6 वां
Q. छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है
उत्तर – नया रायपुर।
Q. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु क्या है
उत्तर – वन भैंसा।
Q. छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी
उत्तर – पहाड़ी मैना।
Q. छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष कौन सा है
उत्तर – साल।
Q. छत्तीसगढ़ की भाषा क्या है
उत्तर – हिन्दी तथा छत्तीसगढ़ी।
Q. छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल क्या है
उत्तर – धान।