Jharkhand – Question Bank – अमीन, राजस्व कर्मचारी, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक एवं गणक – 2017

Jharkhand – Question Bank – अमीन, राजस्व कर्मचारी, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक एवं गणक – 2017

1. भारत के किस एकमात्र प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया गया है ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) इंदिरा गांधी
(D) P.V. नरसिंह राव
2. किस प्रधानमंत्री की जीवनी का शीर्षक ‘मैटर्स ऑफ डिस्क्रिशन: एन ऑटोबायोग्राफी’ है ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) H.D. देवगौड़ा
(C) मनमोहन सिंह
(D) I.K. गुजराल
3. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप किस ईश्वर से जुड़ा है ?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) इंद्र
(D) ब्रह्मा
4. निम्न में से किसे भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ?
(A) लता मंगेशकर
(B) आशा भोसले
(C) वाणी जयराम
(D) S. P. बालसुब्रमण्यम
5. निम्न में से किस नदी को ‘शोक की नदी’ भी कहा जाता है ?
(A) उत्तरी कोयल
(B) दामोदर
(C) औरंगा
(D) अमानत
6. किस समिति की सिफारिशों के अनुसार, पंचायती राज व्यवस्था स्थानीय शासन की तीन स्तरीय प्रणाली के रूप में विद्यमान है ?
(A) GV.K. राव समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) सरकारिया समिति
(D) बलवंत राय मेहता समिति
7. पारसनाथ पहाड़ी ……… के लिए तीर्थस्थल है।
(A) हिन्दू
(B) क्रिस्टियन
(C) मुस्लिम
(D) जैन
8. आगामी राष्ट्रमंडल खेल 2018 कहां आयोजित होंगे?
(A) इंग्लैंड
(B) कनाडा
(C) इंडिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
9. भारतीय संविधान में अनुसूचियों की कुल संख्या है:
(A) 24
(B) 12
(C) 10
(D) 18
10. भारत के किस राज्य की सरकार को बालिका शिशु योजना (कन्याश्री प्रकल्प) के लिए संयुक्त राष्ट्र सार्वजनिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
11. नगालैंड की राजकीय अधिकृत भाषा है:
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) नगामीज
(D) अंगामी
12. ऑफ लव एंड पॉलिटिक्स’ ……….द्वारा लिखी गयी है।
(A) तुहिन ए. सिन्हा
(B) अनुज लुगुन
(C) खगेंद्र ठाकुर
(D) राम कृष्ण सिंह
13. पूर्वी भारत-म्यांमार बॉर्डर में स्थित पर्वत श्रेणी है:
(A) पटकाई
(B) विंध्य
(C) सतपुड़ा
(D) अरावली
14. रामेश्वर ठाकुर, किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(A) खेल
(B) राजनीति
(C) अर्थशास्त्र
(D) साहित्य
15. किस देश ने विश्व में पहली बार सेंसर तकनीक द्वारा वर्चुअल ट्रैक पर चलनेवाली रेलगाड़ी का अनावरण जून, 2017 में किया है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) USA (अमेरिका)
(D) भारत
16. निम्न में से कौन, हॉकी खिलाड़ी नहीं है ?
(A) जयपाल सिंह मुण्डा
(B) बिरेंद्र लाकरा
(C) मनोहर टोपनो
(D) मिशाल बेंजामिन लकड़ा
17. डॉ. A.P.J. अब्दुल कलाम द्वारा लिखित अंतिम पुस्तक है:
(A) इग्नाइटेड माइंड्स
(B) इंडिया 2020 : ए विजन फॉर दि न्यू मिलेनियम
(C) एडवांटेज इंडिया : फ्रॉम चैलेंज टू ऑपर्चुनिटी
(D) विंग्स ऑफ फायर
18. राज्यसभा के अध्यक्ष भारत में कौन हैं ?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) उप राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) महान्यायवादी
19. कौन-सी पुस्तक अधिकतम भाषाओं में छापी गयी है ?
(A) दि बाइबिल
(B) हीरक सूत्र
(C) सुपर बुक ऑफ नॉलेज
(D) इनमें से कोई नहीं
20. समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए निम्न में से किसे पद्मश्री से सम्मानित किया गया ?
(A) राम दयाल मुंडा
(B) शैलेश कुमार बंदोपाध्याय
(C) अशोक भगत
(D) गोपाल प्रसाद दुबे
21. CIBIL स्कोर में कितने अंक होते हैं ?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 9
22. निम्न में से किसे झारखंड राज्य सरकार के वार्षिक राजकीय 2016-17 में शामिल किया गया?
(A) डॉ. B.R. अंबेडकर आवास योजना
(B) स्मार्ट पुलिस चौकी का निर्माण
(C) कृषि एकल विन्डो प्रणाली की स्थापना
(D) उपरोक्त सभी
23. जम्मू एवं कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है:
(A) श्रीनगर
(B) जम्मू
(C) राजौरी
(D) उधमपुर
24. पंचवर्षीय योजना की कौन-सी अवधि ‘योजना अवकाश’ कही जाती है ?
(A) 1971-74
(B) 1962-65
(C) 1966-69
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B): भारत के एक मात्र प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को 19 मई, 1990 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार पाकिस्तानी सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे उच्चतम दर्जे की देश सेवा और पाकिस्तान राष्ट्र के प्रति की गयी सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है।
2. (D): भारत के 12वें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल की जीवनी का शीर्षक ‘मैटर्स ऑफ डिस्क्रिशन : एन ऑटोबायोग्राफी’ है। इन्द्र कुमार गुजराल राज्यसभा से मनोनित होने वाले तीसरे प्रधानमंत्री थे। यह पुस्तक वर्ष 2011 में प्रकाशित हुई थी ।
3. (B): मोहिनीअट्टम नृत्य भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है। मोहिनीअट्टम एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य है, जो केरल राज्य के दो शास्त्रीय नृत्यों में से एक है।
4. (A) : लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
5. (B): दामोदर नदी को ‘शोक की नदी’ भी कहा जाता है। यह झारखंड की सबसे बड़ी व लंबी नदी है। इसे ‘बंगाल का शोक’ एवं देव नदी के नाम से भी जाना जाता था। यह झारखंड की सर्वाधिक प्रदूषित नदी है ।
6. (D) : बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार, पंचायती राज व्यवस्था स्थानीय शासन की तीन स्तरीय प्रणाली के रूप में विद्यमान है। बलवंत राय मेहता समिति ने अपना प्रतिवेदन 1957 में सरकार को सौंपा था। इस प्रतिवेदन में निम्नांकित त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सिफारिश की गयी थी – (i) ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, (ii) प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समिति, (iii) जिला स्तर पर जिला परिषद । केन्द्र सरकार ने 1 अप्रैल, 1958 को बलवंत राय मेहता समिति के पंचायती राज के त्रिस्तरीय ढांचे को लागू कर दिया। पंचायती राज के इस त्रिस्तरीय ढांचे को सर्वप्रथम राजस्थान सरकार द्वारा अपनाया गया था।
7.(D) : पारसनाथ पहाड़ी जैनों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। पारसनाथ पहाड़ी गिरिडीह जिले में स्थित है। यह झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी है। इसकी ऊंचाई 1,365 मीटर है। इसे सम्मेद शिखर भी कहा जाता है। जैन मतानुसार जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ को यहां निर्वाण प्राप्त हुआ था।
8. (D): 2018 में राष्ट्रमण्डल खेल गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैण्ड (ऑस्ट्रेलिया) में 4-15 अप्रैल, 2018 के मध्य आयोजित हुआ। अब तक ऑस्ट्रेलिया पांच बार राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी कर चुका है। 2022 का राष्ट्रमण्डल खेल बर्मिंघम इंग्लैंड में होगा।
9.(B): भारतीय संविधान में अनुसूचियों की कुल संख्या 12 है। 26 नवंबर, 1949 ई. को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया, तब इसमें 8 अनुसूचियां थीं। वर्तमान समय में संविधान में 12 अनुसूचियां हैं।
11. (C): नगालैंड की राजकीय अधिकृत भाषा ‘नगामीज’ है।
12.(A): ‘ऑफ लव एण्ड पॉलिटिक्स’ तुहिन सिन्हा का एक उपन्यास है। यह पुस्तक राजनीतिक विफलताओं की जिम्मेदारी तय करती है, जो वर्ष 2010 में प्रकाशित हुयी थी । ‘द इज ऑफ डिजाइर, 22 यार्ड्स, द इज ऑफ पावर आदि इनकी अन्य पुस्तकें हैं।
13. (A): पूर्वी भारत-म्यांमार बॉर्डर पटकाई पर्वत श्रेणी पर स्थित है। भारत-बर्मा सरहद पर खड़ा 3826 मीटर ऊंचा सारामति पर्वत पटकाई पर्वत का सबसे ऊंचा शिखर है। पटकाई पहाड़ों की श्रृंखला में पटकाई बुम, खासी-गारो जयंतियां श्रृंखला और लुशाई पहाड़ियां शामिल हैं।
14. (B): झारखण्ड में जन्मे रामेश्वर ठाकुर का संबंध राजनीति से है। वे वर्ष 2004-2007 तक ओड़िशा के राज्यपाल, वर्ष 2006-2007 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, वर्ष 2007-2009 तक कर्नाटक के राज्यपाल तथा 2009-2011 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद पर रहे।
16.(D): मिशाल बेंजामिन लकड़ा हॉकी खिलाड़ी नहीं हैं। झारखंड के बेंजामिन लकड़ा इंटरनेशनल बॉक्सर हैं। उन्होंने 2009 में हैदराबाद में हुए 56वें सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। जमशेदपुर में 2011 में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
17. (C): डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की अंतिम पुस्तक एडवांटेज इंडिया : फ्रॉम चैलेंज टू आपर्चुनिटी है। इस पुस्तक के सह लेखक श्रीजनपाल सिंह थे। यह पुस्तक वर्ष 2015 में प्रकाशित हुई थी।
18.(B): राज्यसभा के अध्यक्ष भारत में उपराष्ट्रपति होते हैं। भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
20. (C): गुमला जिले के बिसुनपुर प्रखंड में कार्यरत गैर सरकारी संस्था ‘विकास भारती’ के सचिव अशोक भगत को समाजसेवा एवं जनसरोकार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
23. (A): जम्मू-कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है, जबकि इसकी शीतकालीन राजधानी जम्मू रहती है। श्रीनगर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है। इसका क्षेत्रफल 294 वर्ग किमी. है।
24.(C): पंचवर्षीय योजना की (1966-69) अवधि को ‘योजना अवकाश’ कहा जाता है। इस योजना में तीन वार्षिक योजनाएं तैयार की गयीं। इस अवकाश-अवधि में कृषि तथा सम्बद्ध, एवं उद्योग क्षेत्रों को समान प्राथमिकता दी गयी। योजना अवकाश का प्रमुख कारण भारत-पाकिस्तान संघर्ष तथा सूखा के कारण संसाधनों की कमी, मूल्य-स्तर में वृद्धि रही ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *