Jharkhand – Question Bank – इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं हिन्दी टंकण) अहर्ता धारक पद हेतु संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पंचायत सचिव आदि) – 2018

Jharkhand – Question Bank – इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं हिन्दी टंकण) अहर्ता धारक पद हेतु संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पंचायत सचिव आदि) – 2018

1. ‘चैत्र पर्व’ त्योहार किस महीने में मनाया जाता है?
(A) अप्रैल
(B) मार्च
(C) जनवरी
(D) अगस्त
2. भारत सरकार ने दीपिका कुमारी को नागरिक सम्मान पद्म श्री से कब सम्मानित किया था ?
(A) 2010
(B) 2012
(C)2014
(D)2016
3. कौन-सा अनुच्छेद “अबॉलिशन ऑफ अन्टचेबिलिटी’ से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 17
4. इनमे से कौन-से प्रसिद्ध गायक ने 2017 में 59वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में 5 पुरस्कार जीते हैं ?
(A) एडेल
(B) डेविड बोवी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
5. इशांक जग्गी किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) बास्केट बॉल
6. कच्चे माल के भंडार और औद्योगीकरण के आधार पर झारखंड को लगभग …………  प्रमुख क्षेत्र में बांटा जा सकता है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
7. इक्वाडोर का उपग्रह ……… है, जो अंतरिक्ष में रूसी मलबे से टकरा कर नष्ट हो गया था।
(A) क्रिसओर
(B) जेनित
(C) पेगासस
(D) इनमें से कोई नहीं
8. भारत के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-से दो देशों में तमिल एक आधिकारिक भाषा है ?
(A) मॉरीशस और मलेशिया
(B) श्रीलंका और सिंगापुर
(C) श्रीलंका और मॉरीशस
(D) मलेशिया और इंडोनेशिया
9. ‘भारतीय राष्ट्रीय संघ’ की स्थापना 1884 में किसके द्वारा हुई थी ?
(A) A.O. हसूम
(B) बदरुद्दीन त्याबजी
(C) हेनरी कॉटन
(D) दादाभाई नौरोजी
10. इनमें से कौन ‘भारतीय रेलवे के पिता’ माने जाते है?
(A) जॉर्ज कर्जन
(B) रिचर्ड वेलेस्ले
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड डलहौजी
11. ” लॉरेस वर्ष 2017 का खिलाड़ी ” पुस्तकार किसने जीता था ?
(A) रोजर फेडरर
(B) माइकल फेल्पस
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) उसेन बोल्ट
12. निम्नलिखित में से ईक्वेटोरियल गिनी की राजधानी कौन-सी है ?
(A) मलाबो
(B) प्रिस्टीना
(C) दिली
(D) बर्लिन
13. निम्नलिखित में से कौन-सी एक संचालक शक्ति है जो किसी अर्थव्यवस्था के औद्योगिक विकास को प्रभावित करती है ?
(A) केवल आर्थिक कारक
(B) निवेश केवल
(C) बाजार आधार केवल
(D) इन सभी
14. कोवलम बीच किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गोवा
15. स्वतंत्र भारत का पहला व्यक्तिगत ओलम्पिक पदक विजेता कौन था ?
(A) K.D. जाधव
(B) हरिहर बैनर्जी
(C) प्रदीप बोडे
(D) इनमें से कोई नहीं
16. विश्व बैंक ने जून, 2017 में ………..की अर्थव्यवस्था को उत्साहित करने हेतु $500 मिलियन से अधिक स्वीकार किये हैं।
(A) रूस
(B) अफगानिस्तान
(C) इंग्लैण्ड
(D) भारत
17. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2017 में, भारत ने ………स्थान प्राप्त  किया है।
(A) 40 वें
(B) 50 वें
(C) 60वें
(D) 70वें
18. VGA का विस्तार क्या है ?
(A) वीडियो ग्राफिक्स अरे
(B) विशुयल ग्राफिक्स अरे
(C) वोलाटाईल ग्राफिक्स अरे
(D) वीडियो ग्राफिक्स अडॉप्टर
19. “सबसेवन” ………..का एक उदाहरण है।
(A) ट्रोजन हॉर्स
(B) बग
(C) स्पेम
(D) इन्टिवायरस
20. आठवीं अनुसूची के अनुसार भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या ………. है।
(A) 18
(B) 20
(C) 25
(D) 22
21. LINUX एक ……… ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) ओपन सोर्स
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) विण्डोज
(D) मेक
22.  ………. एक छोटा प्रोग्राम है जो एक GIF चित्र में निहित होता है।
(A) वेब बग
(B) कुकी
(C) स्पाइवेयर ऐप्लिकेशन
(D) स्पेम
23. तीन निरंतर टेस्ट मैचों में सेंचुरी लगाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था ?
(A) बापू नाडकर्नी
(B) सौरव गांगुली
(C) विजय हजारे
(D) लाला अमरनाथ
24. एक गीगाबाईट ………..के समान है।
(A) 1024 बाईट्स (Bytes)
(B) 1024 किलोबाईट्स (Kilobytes)
(C) 1024 मैगाबाईट्स (Megabytes)
(D) 1024 बिट्स (Bits)
25. किस डेटा कम्युनिकेशन विधि का उपयोग एक सीरियल कम्युनिकेशन लिंक को डेटा ट्रांसमिट करने हेतु किया जाता है ?
(A) सिंप्लेक्स
(B) हाफ डुप्लेक्स
(C) फुल-डुप्लेक्स
(D) मल्टी-डुप्लेक्स
26. भारत ने दिसंबर 2017 में देश में ही विकसित उन्नत वायु रक्षा तृतीय सुपरसोनिक इन्टरसेप्टर मिसाइल का प्रक्षेपण …………में सफलतापूर्वक किया।
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
27. निम्नलिखित में से ‘वेनेसा एंड हर सिस्टर’ के लेखक कौन हैं ?
(A) राज कमल झा
(B) प्रिया पारमर
(C) विक्रम सेठ
(D) अरविंद अडिगा
28. दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार इनमें से किस अभिनेत्री ने जीता है ?
(A) एश्वर्या रॉय
(B) आलिया भट्ट
(C) दीपिका पादुकोन
(D) प्रियंका चोपड़ा
29. आईसीसी की सभी ………..प्रमुख ट्राफियां अर्जित करने वाले एम. एस. धोनी विश्व में एकमात्र कप्तान हैं।
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) इनमें से कोई नहीं
30. भारतीय संसद प्रणाली के प्रमुख ………..हैं।
(A) प्रधान मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा के अध्यक्ष
(D) राज्य सभा के सभापति
31. ग्लोबलाइजेशन ऑफ इंडियन इकोनॉमी’ का अर्थ क्या है ?
(A) बाह्य उधार बढ़ा लेना
(B) विदेश में भारतीय शॉपिंग मॉल की स्थापना करना
(C) आयात प्रतिस्थापना के कार्यक्रम को समर्पित करना
(D) अन्य देशों के साथ आर्थिक संबंधों पर न्यूनतम संभव प्रतिबंध रखना
32. ‘दि बुक ऑफ गोल्ड लीव्स’ के लेखक कौन हैं ?
(A) मिर्जा वहीद
(B) अनुराधा रॉय
(C) नील मुखर्जी
(D) अखिल शर्मा
33. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी गयी थी ?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पांचवीं
(D) इनमें से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से क्या माड्यूलेशन एवं डीमाड्यूलेशन करता है ?
(A) मोडम
(B) सेटेलाइट
(C) कोएक्सियल केबल
(D) फाइबर ऑप्टिक्स
35. एन्टीगुआ एवं बरबूडा की मुद्रा …………है।
(A) पाउण्ड
(B) डॉलर
(C) दिरहम
(D) टका
36. नितिन गडकरी के साथ “इंडिया एस्पायर्स : रीडिफाइनिंग पॉलिटिक्स ऑफ डेवलप्मेंट” पुस्तक के सह-लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) चेतन भगत
(B) तुहिन ए. सिन्हा
(C) एस. सुब्रमण्यम
(D) वीरल आचार्य
37. MSI का विस्तार क्या है ?
(A) मीडियम स्केल इन्टेग्रेशन
(B) मीडियम सिस्टम इन्टेग्रेशन
(C) मीडियम स्केल इन्टेलीजेन्ट
(D) मीडियम सिस्टम इन्टेलीजेन्ट
38. फसल खराब हो जाने की स्थिति में भारतीय किसानों द्वारा, जोखिम कवर किया जाना इनमें से किस प्रक्रिया की प्रमुख विधियों में से एक है ?
(A) मिश्रित फसल
(B) शुष्क कृषि
(C) रीले फसल
(D) बटाईदारी
39. संविधान का कौन-सा भाग पंचायतों से संबंधित है?
(A) भाग IX
(B) भाग X
(C) भाग XI
(D) भाग XII
40. पद्म भूषण विजेता शैलेश कुमार बंदोपाध्याय का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1901
(B) 1926
(C) 1945
(D) 1951
41. 500 BC के आसपास महाजनपद युग के दौरान, भारत में ………. बड़े राज्यों का उद्भव हुआ जिसने पूरे भारतीय उपमहाद्वीप को नियंत्रित किया था।
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : चैत पर्व अप्रैल माह में सरायकेला में मनाया जाने वाला एक परंपरागत पर्व है, जिसमें सभी धार्मिक रीति-रिवाजों का निर्वहन करते हुए ग्रामीण क्लासिकल छऊ नृत्य का भरपूर आनंद लेते हैं।
2. (D) : झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी को वर्ष 2016 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह रातु (रांची) की निवासी हैं। दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में रजत पदक और विश्व कप के दूसरे चरण और एशियाई टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इससे पहले 2012 में दीपिका अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।
3. (D) : अनुच्छेद 17 ‘अबॉलिशन ऑफ अन्टचेबिलिटी’ से संबंधित है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-17 के अंतर्गत अस्पृश्यता का अंत कर दिया गया है और छुआ-छूत संबंधी विधि के अनुसार इसे दण्डनीय घोषित किया गया है।
4. (A) : ग्रैमी को ग्लोबल म्यूजिक की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। 2017 में 59वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में एडेल ने 5 पुरस्कार जीते हैं। एडेल लॉरी ब्लू एडकिंस जो ‘एडेल’ के नाम से मशहूर हैं, एक अंग्रेजी गायिका – गीतकार और संगीतकार हैं।
5. (B) : इशांक जग्गी झारखंड, जमशेदपुर के एक भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो 2017 से इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाईट राइडर्स लिये खेलते हैं। ये मुख्य रूप से बल्लेबाजी में भूमिका निभाते हैं।
6. (C)
7. (C) : इक्वाडोर का उपग्रह पेगासस है, जो अंतरिक्ष में रुसी मलबे से टकरा कर नष्ट हो गया था। इस उपग्रह का निर्माण इक्वाडोरियन सिविलियन स्पेस एजेंसी ने किया था। पेगासस का उद्देश्य अंतरिक्ष में काम करना और कम से कम एक वर्ष के लिए अंतरिक्ष यान टेलीमेट्री को प्रसारित करना था।
8. (B) : तमिल भाषा मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली भाषा है। यह भारत के अलावा श्रीलंका और सिंगापुर में भी आधि कारिक भाषा है। इसके अतिरिक्त यह मलेशिया, मॉरिशस, वियतनाम, रियूनियन इत्यादि में भी पर्याप्त संख्या में बोली जाती है। लगभग 7 करोड़ लोग तमिल भाषा का प्रयोग मातृ-भाषा के रूप में करते हैं।
9.(A) :‘भारतीय राष्ट्रीय संघ’ की स्थापना 1884 ई. में ए.ओ. ह्यूम ने की थी। इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य भारतीय लोगों द्वारा देश की सामाजिक समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श करना था।
10. (D) : लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे का पिता कहा जाता है। डलहौजो ने भारत में आंतरिक संचार की नयी प्रणाली की शुरुआत की।
11. (D) : मोनाको में जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्डस-2017 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चना गया था। 2019 में यह पुरस्कार नोवाक जोकोविच को दिया गया। वर्ष 2021 का लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को दिया गया है ।
12. (A) : मलाबो अफ्रीका के ईक्वेटोरियल गिनी देश की राजधानी है।
13. (D)
14. (C) : केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित कोवलम अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है।
15. (A): स्वतंत्र भारत का पहला व्यक्तिगत ओलम्पिक पदक 1952 ई. के हेलसिंकी ओलंपिक में जाधव ने फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था।
16. (B) : वॉशिंगटन, 13 जून, 2017 को विश्व बैंक ने अफगानिस्तान में गरीबी खत्म करने और अपने देश के लोगों के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का संकेत देने के लिये एक कठिन दौर के माध्यम से देश को मदद करने के लिये $500 मिलियन से अधिक के वित्तपोषण पैकेज की घोषणा की थी।
17. (C) : ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2017 में, भारत 60वें स्थान पर था | जबकि वर्ष 2019 में भारत 57वें स्थान पर पहुंच गया है। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में, भारत 46वें स्थान पर है ।
18. (A): VGA का विस्तार विडियो ग्राफिक्स अरे है, जो कि 1987 ई. में IBM द्वारा बनाया गया एक बहुत ही लोकप्रिय डिस्प्ले स्टैण्ड्र्ड है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर मदरबोर्ड को कंप्यूटर डिस्प्ले के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
19. (A)
20. (D) : भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची भारत की भाषाओं से संबंधित है। इस अनुसूची में 22 भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है।
21. (A): LINUX ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसको लिनस टोर्वाल्ड नाम के एक कंप्यूटर वैज्ञानिक द्वारा सन् 1991 में रिलीज किया गया था। आज कल LINUX के कई तरह के डिस्ट्रीब्यूशन उपलब्ध हैं। जिन्हें शोर्ट में डिस्ट्रो भी कहा जाता है।
22. (A)
23. (C) : विजय हजारे लगातार तीन टेस्ट मैचों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय थे। इतना ही नहीं वह प्रथम श्रेणी में 50 शतक जड़ने वाले भारतीय भी थे। टेस्ट मैच में पहले 1000 रन बनाने वाले हजारे पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं ।
24. (C) : एक गीगाबाईट 1024 मेगाबाइट्स के समान है।
25. (C) : फुल डुप्लेक्स ट्रांसमिशन मोड में प्रेषक (Sender) और रिसीवर (Receiver) के बीच संचार एक साथ ही जाता है। प्रेषक (Sender) और रिसीवर ( Receiver) दोनों एक साथ एक ही समय में डाटा भेज और प्राप्त कर सकते हैं। फुल डुप्लेक्स ट्रांसमिशन मोड दो तरह की सड़क है, जिसमें ट्रैफिक एक ही समय में दोनों दिशाओं में प्रवाहित हो सकता है।
26. (D) : भारत देश ने दिसम्बर, 2017 में ओडिशा के तट पर विकसित उन्नत वायु रक्षा तृतीय सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
27. (B)
28. (D) : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दादा साहेब फाल्के अकादमी की ओर से ‘वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार प्रियंका चोपड़ा को ‘बाजीराव मस्तानी’ में निभायी गयी काशीबाई की भूमिका के लिए दिया गया।
29. (A)
30. (B) : भारतीय संसद प्रणाली के प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं। भारत में सरकार की एक संसदीय प्रणाली है। अनुच्छेद 74 और अनुच्छेद 75 केंद्र में संसदीय प्रणाली और अनुच्छेद 163 और 164 राज्यों में संसदीय प्रणाली के बारे में है।
31. (D) : ‘ग्लोबलाइजेशन ऑफ इंडिया इकोनॉमी’ का अर्थ है अन्य देशों के साथ आर्थिक संबंधों पर न्यूनतम संभव प्रतिबंध रखना ताकि अन्य देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां हमारे देश में आसानी से व्यापारिक संबंध बना सकें।
32. (A): दि बुक ऑफ गोल्ड लीव्स के लेखक मिर्जा वहीद हैं।
33. (C) : पांचवी पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य गरीबी हटाओ, निर्धन वर्ग की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करना था। इस योजना का उद्देश्य गरीबी की समाप्ति, आत्मनिर्भरता की प्राप्ति के लिए वृद्धि की उच्च दर को बढ़ावा देने के अलावा आय का बेहतर वितरण और देशीय बचत दर में महत्वपूर्ण वृद्धि करने की नीति अपनायी गयी।
34. (A) : वह डिवाइस जो मोड्यूलेशन तथा डिमोड्यूलेशन दोनों कार्य करती है। मोडम (modem) कहलाती है।
35. (B) : एंटीगुआ और बरबूडा केरिबियन सागर में स्थित है, जिसकी राजध नी सेंट जॉन्स है और आधिकारिक मुद्रा ईस्ट केरिबियन डॉलर है।
36. (B) : नितिन गडकरी के साथ ” इंडिया एस्पायर्स : रीडिफाइनिंग पॉलिटिक्स ऑफ डेवलपमेंट ” पुस्तक के सह-लेखक तुहिन ए. सिन्हा हैं। तुहिन ए. सिन्हा एक भारतीय लेखक हैं। जिनकी पुस्तकें काफी लोगों द्वारा पढ़ी जाती हैं। उन्होंने इस पुस्तक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विचारों को सही ढंग से संजोया है।
37. (A) : MSI का पूरा नाम मीडियम स्केल इंटेग्रेशन है। इसमें 12 या अधिक परंतु 100 से कम लॉजिक गेट्स की आवश्यकता होती है। इसे 1968 ई. में बनाया गया था।
38. (A): फसल खराब हो जाने की स्थिति में भारतीय किसानों द्वारा, जोखिम कवर किया जाना मिश्रित फसल प्रक्रिया की प्रमुख विधियों में से एक है। जब एक बार में एक से अधिक फसल एक जगह पर उगाया जाता है, तो उसे मिश्रित फसल कहते हैं।
39. (A) : संविधान का भाग IX पंचायतों से संबंधित है। संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं को और 74वें संविधान संशोधन द्वारा नगरपालिकाओं में लोकतांत्रिक प्रणाली की स्थापना को सांविधानिक मान्यता प्रदान की गयी है ।
40. (B) : शैलेश कुमार बंदोपाध्याय का जन्म 10 मार्च, 1926 को चक्रधरपुर (झारखंड) में हुआ। वे भारत के गांधीवादी और महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी हैं। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2010 में चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया।
41. (D)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *