Jharkhand – Question Bank – इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रति परीक्षा – 2017
Jharkhand – Question Bank – इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रति परीक्षा – 2017
1. भारतीय गणतंत्र की राजभाषा अगस्त 2017 में निम्न में से कौन-सी है ?
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) मराठी
2. लेबनान की राजधानी कौन-सी है ?
(A) बमाको
(B) बुखारेस्ट
(C) बेयरुत
(D) बिशकेक
3. NSSO शहरी एवं ग्रामीण कीमतों पर आंकड़े एकत्र करता है और फसल सांख्यिकी के सुधार में एक अहम भूमिका निभाता है। NSSO का क्या अर्थ है?
(A) नेशनल सैम्पल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन
(B) नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस
(C) नेशनल सर्वे सैम्पल ऑर्गेनाइजेशन
(D) नेशनल सिम्पल स्टैंडर्ड ऑफिस
4. डवोस 2015 में विश्व आर्थिक बैठक में ब्राण्ड इंडिया पर मेक इन इंडिया कार्यक्रम प्रमुख संदेश था। IBEF द्वारा स्थापित भारत लाउंज, मेक इन इंडिया कार्यक्रम से प्रेरित था। IBEF का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) इंटरनेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक फंड
(B) इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन
(C) इंटर्नल ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन
(D) इंडियन ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक फंड
5. ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’ हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 12 मई
(B) 12 जून
(C) 12 जुलाई
(D) 12 अगस्त
6. अगस्त 2017 में मारे गये रोहिंग्या मुस्लिम निम्नलिखित में से किस देश के थे ?
(A) म्यांमार
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) तिब्बत
7. निम्नलिखित में से असम राज्य का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य कौन-सा है ?
(A) छाऊ
(B) बिहु
(C) घूमर
(D) गोतिपुआ
8. फीचर फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभायी और 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का सम्मान जीता। निम्नलिखित में से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की पहचान करें:
(A) जायरा वसीम
(B) जायरा खान
(C) जायरा नकवी
(D) जायरा वहाब
9. भारत के किसी भी क्षेत्र में असाधारण और दूसरा उच्चतम पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) भारत रत्न
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म श्री
10. निम्नलिखित में से विकलांगता और अंगों के लिये प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बहु – खेल आयोजन की पहल किसमें हुई ?
(A) ओलंपिक खेल
(B) पैरालिम्पिक खेल
(C) राष्ट्रमंडल खेल
(D) एशियाई खेल
11. निम्नलिखित में से चिकित्सा के क्षेत्र में, निम्न में दिये गये सबसे बड़े उपहार की पहचान करें:
(A) होम्योपैथी
(B) आयुर्वेद
(C) सिद्ध चिकित्सा
(D) यूनानी चिकित्सा
12. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ने जेन ऑस्टिन के साथ ‘प्राइड एवं प्रेजुडाइस’ पर आधारित फिल्म में काम किया, वह अभिनेत्री इनमें से कौन हैं ?
(A) सुष्मिता सेन
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) ऐश्वर्या राय
(D) जीनत अमान
13. रस्किन बॉन्ड की एक लघु कहानी ‘सुसनाज सेवन’ पर निम्नलिखित में से बॉलीवुड के किस फिल्म का निर्माण किया गया था ?
(A) 7 खून माफ
(B) सात साल बाद
(C) 7 हिंदुस्तानी
(D) सात रंग के सपने
14. 2017 में, विशेष शीतकालीन ओलंपिक आयोजित किये गये थे:
(A) पुर्तगाल
(B) स्पेन
(C) ऑस्ट्रिया
(D) हंगरी
15. बड़े शहरों में सैटेलाइट टाउन जो आधुनिक और डिजिटल रूप से जुड़े होंगे, उन्हें क्या कहा जाता है ?
(A) सैटेलाइट सीटी
(B) मॉडर्न सिटी
(C) डिजिटल सिटी
(D) स्मार्ट सिटी
16. उस स्थान का नाम बताइये जो इसलिये प्रसिद्ध है कि वहां पर पहली बार श्रद्धालुओं को बुद्ध ने उपदेश दिया था ?
(A) बद्रीनाथ
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) गौतम बुद्ध नगर
17. भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 अगस्त
(B) 29 अगस्त
(C) 25 अगस्त
(D) 26 अगस्त
18. कोस्टा रिका की राजधानी कौन सी है ?
(A) सैन फ्रांसिस्को
(B) सैन होसे
(C) सैन डिएगो
(D) सैंटियागो
19. ‘गीता रहस्य’ नामक पुस्तक भारत के किस समाज सुधारक द्वारा लिखी गयी थी ?
(A) राजगोपालाचारी
(B) लोकमान्य तिलक
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
20. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता वाली मसौदा समिति ने चर्चा के लिये एक प्रारूप संविधान तैयार किया। संविधान सभा के सदस्यों ने इस पर कितने वर्ष और 114 दिनों की अवधि तक विचार-विमर्श किया ?
(A) 3 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष
21. IREDA एक लघु रत्न ( श्रेणी – 1), भारत सरकार का प्रक्रम है IREDA क्या निरूपित करता है?
(A) इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डवलपमेंट एजेंसी
(B) इंडिया नॉन-रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट ऑथोरिटी
(C) इंडियन रिटेल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी
(D) इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन
22. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं अन्य आर्थिक गतिविधि के क्षेत्र में नीति निर्माण, नियोजन और परिचालन से संबंधित मामलों का जिम्मेदार बैंक कौन-सा है ?
(A) NABARD
(B) ICAR
(C) MANAGE
(D) AIC
23. निम्नलिखित खेलों में से किस खेल का उद्गम भारत से संबंधित है जिसका नाम है, चतुरंग ?
(A) हॉकी
(B) चेस
(C) मोनोपॉली
(D) फुटबॉल
24. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन है ?
(A) बरगद का पेड़
(B) नीलगिरी का पेड़
(C) आम का पेड़
(D) नीम का पेड़
25. फरवरी 2017 में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कोयला और खान मंत्री ने दावा किया कि केन्द्र झारखंड में 30 खानों की नॉलामी करेगा। कौन यहां संदर्भित किया जा रहा है ?
(A) स्मृति ईरानी
(B) पीयूष गोयल
(C) वेंकैया नायडू
(D) जयंत सिन्हा
26. निम्नलिखित किस अधिनियम के अंतर्गत आदिवासी गांवों के वन क्षेत्रों को संरक्षित वन के रूप में बदला गया था, जिससे वे वन उत्पादों पर अपने पारंपरिक अधिकारों से वंचित हो गये ?
(A) भारतीय वन अधिनियम
(B) भारतीय ग्राम अधिनियम
(C) भारतीय आदिवासी अधिनियम
(D) भारतीय परंपरा अधिनियम
27. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की शुरुआत 2011 में भारत सरकार द्वारा की गयी थी। जिसका लक्ष्य था ग्रामीण गरीबों के लिये कुशल और प्रभावी संस्थानिक प्लेटफार्म तैयार करना और वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच बनाना। उस NRLM का नाम क्या था ?
(A) आजीविका
(B) प्रगति
(C) वृत्ति
(D) उपजीवन
28. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने क लिये 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की थी ?
(A) नई रोशनी योजना
(B) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना
(C) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
(D) स्वावलंबन कार्यक्रम
उत्तर व्याख्या सहित
1. (C) : भारतीय गणतंत्र की राजभाषा अगस्त, 2017 में हिन्दी है । वर्ष 1950 में संविधान के अनुच्छेद 343 (1) द्वारा हिन्दी की देवनागरी लिपि को राजभाषा का दर्जा दिया गया। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर 14 सितम्बर, 1953 से हिन्दी दिवस मनाया जाता है ।
2. (C) : लेबनान की राजधानी बेयरूत तथा यहां की करेंसी लेबनास पाउंड है। बेयरूत लेबनान का सबसे बड़ा शहर है।
3. (B) : NSSO का अर्थ है ‘नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय) । पूर्व में इसका नाम राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (National Sample Survey Organisation) था । NSSO भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक संगठन है। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने वाला यह भारत का सबसे बड़ा संगठन है। इसकी स्थापना 1950 में की गयी थी।
4. (B) : IBEF का पूर्ण रूप इंडिया ब्राण्ड इक्विटी फाउंडेशन है। इसकी स्थापना वाणिज्य विभाग और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2003 में की गई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। IBEF का डवोस 2015 में विश्व आर्थिक बैठक में ‘ब्राण्ड इंडिया पर मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का प्रमुख संदेश था। इनका प्राथमिक उद्देश्य विदेशी बाजार में मेक इन इंडिया लेबल के अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता को बढ़ावा देना।
5. (A) : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर वर्ष 12 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1965 में हुई। नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली ‘फ्लोरेंस नाइटेंगेल’ के जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है ।
6. (A) : अगस्त, 2017 में मारे गये रोहिंग्या मुस्लिम म्यांमार के थे। म्यांमार दक्षिण एशिया का एक देश है। इसकी राजधानी नेपीडॉ है।
7. (B) : असम राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य बिहू है। बिहू एक समूह नृत्य है, जिसमें पुरुष और महिलाएं एक साथ नृत्य करते हैं, किन्तु अलग-अलग लिंग भूमिकाएं रखते हैं। पुरुष नर्तक और संगीतकार पहले नृत्य क्षेत्र में प्रवेश करते हैं ।
8. (A) : हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ में जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभायी और 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का सम्मान जीता। ‘दंगल’ जायरा वासीम की पहली फिल्म थी, जो वर्ष 2016 में रिलीज हुई । इसका निर्देशन और लेखन नीतीश तिवारी ने किया है।
9. (B) : पद्म विभूषण पुरस्कार सरकारी कर्मचारियों तथा आम नागरिकों द्वारा किसी भी क्षेत्र में विशेष तथा उल्लेखनीय कार्य के लिये दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है।
10. (B) : पैरालम्पिक खेल विकलांगता और अंगों के लिए प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बहु खेल आयोजन की पहल हुई। पैरालम्पिक खेल 1948 में द्वितीय विश्व युद्ध के दिग्गजों की एक छोटी सभा से उभरा जो 21वीं सदी की शुरुआत में सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में से एक बन गया है।
11. (B)
12. (C) : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय ने जेन ऑस्टिन के साथ ‘प्राइड एवं प्रेजुडाइस’ पर आधारित फिल्म में काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक गुरिंदर चड्डा हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2004 को यूनाइटेड किंगडम में और 11 फरवरी, 2005 को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रदर्शित हुई ।
13.(A) : रस्किन बॉन्ड की एक लघु कहानी ‘सुसनाज सेवन’ पर बॉलीवुड ने ‘7 खून माफ’ फिल्म का निर्माण किया, जो 2011 में रिलीज हुई । इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया। प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
14. (C)
15. (D) : बड़े शहरों में सैटेलाइट टाउन जो आधुनिक और डिजिटल रूप से जुड़े होंगे, उन्हें स्मार्ट सिटी कहते हैं ।
16. (B) : उरुबेला (बोधगया) से बुद्ध सारनाथ (ऋषिपत्तनम या मृगदाव) ं आये। यहां पर उन्होंने 5 ब्राह्मण संन्यासियों को अपना प्रथम उपदेश दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में धर्मचक्र प्रवर्तन के नाम से जाना जाता है। सारनाथ में ही बुद्ध ने 5 संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की।
17. (B) : भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। वे तीन बार ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे।
18. (B) : कोस्टा रिका की राजधानी सैन होसे (सान होजे) है तथा यहां कोलन है। कोस्टा रिका मध्य अमेरिका में कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित एक देश है।
19. (B) : 1908 ई. में माण्डले जेल में तिलक ने ‘गीता रहस्य’ एवं ‘आर्कटिक होम ऑफ द वेदाज’ नामक पुस्तकों की रचना की थी।
20 (B) : संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष, 11 महीना और 18 दिन लगे। संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई। संविधान निर्माण कार्य में कुल मिलाकर 63,96,729 रु. खर्च हुए।
21.(A) : IREDA का पूर्ण रूप इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) है। यह भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान है, जो नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए ऋण प्रदान करता है।
22. (A) : भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं अन्य आर्थिक गतिविधि के क्षेत्र में नीति निर्माण, नियोजन और परिचालन के लिए NABARD बैंक जिम्मेदार है। यह भारत का एक शीर्ष बैंक है, जिसकी स्थापना 12 जुलाई, 1992 को हुई। इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।
23. (B) : चेस (शतरंज) खेल का उद्गम भारत से संबंधित है, जिसका नाम है- चतुरंग । शतरंज दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल है। बोर्ड के ऊपर 64 खाने होते हैं, जिसमें 32 काले और 32 सफेद रंग के चौकस होते हैं। छठी शताब्दी में इस खेल की शुरूआत हुयी ।
24. (A) : बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है, जिसका वैज्ञानिक नाम फाइकस बैंगालेंसिस है। बरगद पेड़ को कल्प वृक्ष भी कहा जाता है ।
25. (B)
26. (A) : भारतीय वन अधिनियम के तहत आदिवासी गांवों के वन क्षेत्रों को संरक्षित वन के रूप में बदला गया था। स्वतंत्र भारत की प्रथम वन नीति, 1952 में बनी थी ।
27. (A)
28. (B) : ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2010-11 में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना शुरू की थी। इस क्षेत्र के लिए केन्द्रीय योजना के व्यय में लगभग 21.6% की वृद्धि होने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गई है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here