Jharkhand – Question Bank – इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रति परीक्षा – 2017

Jharkhand – Question Bank – इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रति परीक्षा – 2017

1. BPO सेवाओं में पेरोल, मानव संसाधन (HR), लेखांकन और ग्राहक (कस्टमर) / कॉल सेन्टर से संबंधित सेवाएं सम्मिलित हैं। BPO का पूर्ण रूप क्या है?
(A) बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग
(B) बिजनेस प्रोसीजर आउटसोर्सिंग
(C) बिजनेस प्रैक्टिस आउटसोर्सिंग
(D) बिजनेस पैरामीटर आउटसोर्सिंग
2. इनमें से कौन सी शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म है जो 1982 में जारी हुई थी ?
(A) अंगूर
(B) अंकुर
(C) अनोखी रात
(D) देव. डी
3. प्रसिद्ध प्राचीन भारतीय सर्जन कौन थे जिन्हें ‘प्लास्टिक सर्जरी का जनक’ भी कहा जाता है ?
(A) सुश्रुत
(B) आर्यभट्ट
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) वागभट्ट
4. सिविल सेवाओं को पास करने वाले पहले भारतीय निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) सुरेन्द्रनाथ टैगोर
(D) देवेन्द्रनाथ टैगोर
5. उस पत्रकार का नाम बताइये, जिसने ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में ‘पद्मभूषण’ को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था ?
(A) कंवर संधू
(B) खुशवंत सिंह
(C) अनलजीत सिंह
(D) दिलबाग सिंह
6. अगस्त 2017 में इस्चिया नामक द्वीप भूकंप से प्रभावित हुआ था, यह द्वीप कहां स्थित है ?
(A) नेपल्स
(B) रोम
(C) बेटिकन सिटी
(D) एंटिनीयाना
7. हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक वेद नहीं है ?
(A) यजुर्वेद
(B) रुद्रवेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
8. नवगठित राज्य तेलंगाना की अधिकारिक भाषाएं कौन सी हैं ?
(A) हिन्दी और तेलुगू
(B) उर्दू और तेलुगू
(C) तमिल और तेलुगू
(D) तुलु और तेलुगू
9. MNC एक ऐसा व्यापार है जो एक से अधिक देशों में व्यावसायिक गतिविधियां परिचालित और आयोजित करता है। MNC निरूपित करता है:
(A) मल्टिनेशनल सिटी
(B) मल्टिनेशनल कॉरपोरेशन
(C) मल्टिनेशनल कोऑपरेशन
(D) मल्टिनेचर्ड कॉपरपोरेशन
10. सिंगापुर की मुद्रा कौन सी है ?
(A) सिंगापुर स्टर्लिंग
(B) सिंगापुरी डॉलर
(C) सिंगापुर रुपिया
(D) सिंगापुर येन
11. एशियाई एथलेटिक्स संघ द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है! है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कब किया जाता है।
(A) प्रत्येक चार वर्ष में
(B) प्रत्येक तीन वर्ष में
(C) प्रत्येक पांच वर्ष में
(D) प्रत्येक दो वर्ष में
12. कथनः फ्लोरिडा को 30 अगस्त 2017 से 15 दिसम्बर, 2017 के दौरान प्रभावित करने वाला तूफान अटलांटिक में 24 घण्टे से अधिक के लिये 185 मील प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाओं के साथ बना रहा। यह लगभग 3 दिनों के लिये श्रेणी 5 तूफान था – यह भी लगभग एक रिकॉर्ड है। कथन के संदर्भ में निम्नलिखित में से तूफान के नाम की पहचान करें।
(A) गैस्टन
(B) इरमा
(C) डैनी
(D) डौली
13. द इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के विश्लेषकों ने अपने ग्लोबल लिवेबिलिटी रिपोर्ट के 2017 संस्करण को जारी किया है, जो 140 शहरों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर श्रेणीबद्ध करता है। निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे रहने लायक शहर के नाम से नामित किया गया है ?
(A) सिडनी
(B) ब्रिस्बेन
(C) मेलबॉर्न
(D) न्यूजीलैंड
14. मुन्शी प्रेमचन्द की प्रसिद्ध पुस्तक ‘शतरंज के खिलाड़ी’ पर इसी नाम से एक फिल्म बनाई गई थी। इसका निर्देशन किसके द्वारा किया गया था ?
(A) सत्यजित रे
(B) ऋषिकेश मुखर्जी
(C) श्याम बेनेगल
(D) मणि रत्नम
15. मैक्सिको की मुद्रा क्या है ?
(A) रुपया
(B) दिनार
(C) पीसो
(D) डॉलर
16. प्रथम पंचवर्षीय योजना के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से कौन से खनिजों की कमी है?
(A) लौह अयस्क
(B) लारवा कॉपर
(C) कोयला
(D) बॉक्साइट
17. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 2017 आई.सी.सी. विश्व कप जीता। इंगलैंड ने कितने रनों से भारत को हराया ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 5
18. महिला एकल वर्ग में 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय शटलर कौन थीं ?
(A) साइना नेहवाल
(B) पुसर्ला वेंकटा सिंधु
(C) ज्वाला गुट्टा
(D) अश्विनी पोनप्पा
19. भारत सरकार अधिनियम 1935 के लागू होने के बाद निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत से अलग हुआ ?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बर्मा
(D) बांग्लादेश
20. भारत में विकेंद्रीकृत और सहभागी स्थानीय स्वशासन स्थापित करने के लिये दूरदर्शिता से वर्ष 2004 में एक अलग मंत्रालय का निर्माण किया गया था। इस मंत्रालय की पहचान करें।
(A) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
(B) पंचायती राज मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) जनजातीय कार्य मंत्रालय
21. केन्द्र सरकार ने भारत के 200 जिलों में ‘काम का अधिकार के क्रियान्वयन के लिये एक कानून बनाया। इस अधिनियम की पहचान करें।
(A) NREGA, 2010
(B) NREGA, 2001
(C) NREGA, 2005
(D) NREGA, 2007
22. OECD मिशन दुनिया भर के लोगों के आर्थिक और सामाजिक कल्याण को बेहतर बनाने वाली नीतियों को बढ़ावा देता है। OECD का पूर्ण रूप क्या है?
(A) ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेटिव एंड डेवलपमेंट
(B) ओवरसीज इकोनॉमिक कमीशन एंड डेवलपमेंट
(C) ऑइल इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एवं डेवलपमेंट
(D) ओवरऑल इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट
23. निम्नलिखित में से कौन-से अनाज को कोर्स ग्रेन कहा जाता है ?
(A) बाजार और रागी
(B) धान और गेहूं
(C) गेहूं और ज्वार
(D) धान और बाजरा
24. वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 22 और 23 दिसम्बर 2016 को GST परिषद की पहली बैठक किस स्थान पर करने का फैसला किया ?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) नई दिल्ली
25. मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट विवेक तेजा ने 2015 में स्वर्ण और रजत पदक जीते। ये निम्नलि में से कौन सी चैम्पियनशिप से संबंधित है ?
(A) मलेशियाई इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप
(B) टोक्यो इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप
(C) इंडोनेशियाई कराटे चैम्पियनशिप
(D) सिंगापुर इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप
26. देवियों की पूजा करने वाले भक्तों को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) शाक्त
(D) ब्राह्मण

उत्तर व्याख्या सहित

1.(A) : BPO सेवाओं में पेरोल, मानव संसाधन (HR), लेखांकन और ग्राहक (कस्टमर) कॉल सेंटर से संबंधित सेवाएं सम्मिलित हैं। BPO का पूर्ण रूप बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग है।
2. (A)
3. (A) : प्रसिद्ध प्राचीन भारतीय सर्जन सुश्रुत थे, जिन्हें ‘प्लास्टिक सर्जरी का जनक’ भी कहा जाता है ।
4. (A) : सिविल सेवाओं को पास करने वाले पहले भारतीय सत्येन्द्रनाथ टैगोर थे।
5.(B) : जाने-माने पत्रकार खुशवंत सिंह ने स्वर्ण मंदिर में हुए सैनिक ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में पद्म विभूषण सम्मान लेने से इंकार कर दिया था।
6.(A) : 21 अगस्त, 2017 को इटली के इस्चिया नामक द्वीप में भूकंप आया था, जो नेपल्स के समुद्री तट पर स्थित है।
7. (B)
8. (B)
9.(B): MNC एक ऐसा व्यापार है, जो एक से अधिक देशों में व्यावसायिक गतिविधियां परिचालित और आयोजित करता है। MNC मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन को निरूपित करता है।
10. (B)
11. (D)
12. (B)
13. (C) (*) : ग्लोबल लिवेबिलिटी रिपोर्ट के 2021 संस्करण में ऑकलैण्ड, न्यूजीलैंड को विश्व में सर्वाधिक रहने लायक शहर घोषित किया गया है।
14. (A): मुंशी प्रेमचन्द की प्रसिद्ध पुस्तक ‘शतरंज के खिलाड़ी’ पर इसी नाम से एक फिल्म बनाई गयी थी। इसका निर्देशन सत्यजित रे द्वारा किया गया था।
15. (C)
16.(B): प्रथम पंचवर्षीय योजना के अनुसार भारत में लारवा कॉपर खनिजों की कमी है।
17.(C): इंग्लैण्ड की महिला क्रिकेट टीम ने 2017 आई.सी. सी. विश्व कप जीता। इंग्लैण्ड ने 9 रनों से भारत को हराया । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के तत्वाधान में महिलाओं के 11वें विश्व कप का आयोजन इंग्लैण्ड एवं वेल्स की मेजबानी में 24 जून से 23 जुलाई, 2017 तक हुआ। यह टूर्नामेंट भारत को फाइनल में 9 रनों से हराकर इंग्लैण्ड ने जीता है । इंग्लैण्ड की महिला टीम ने चौथी बार एक दिवसीय क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की है।
18. (B)
19. (C)
20. (B)
21. (C)
22. (A)
23. (A): धान, गेहूं, दलहन, तिलहन के अतिरिक्त अन्य अनाज को कोर्स ग्रेन कहते हैं।
24. (D)
25. (A)
26. (C)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *