Jharkhand – Question Bank – उत्पाद निरीक्षक/सहायक उत्पाद निरीक्षक प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा – 2015

Jharkhand – Question Bank – उत्पाद निरीक्षक/सहायक उत्पाद निरीक्षक प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा – 2015

1. भारत के किसी नागरिक को राज्यसभा के सांसद के रूप में चुने जाने के लिए कम से कम आयु का होना आवश्यक है ?
(A) 30
(B) 21
(C) 25
(D)35
2. सभाध्यक्ष के रूप में कौन कार्य राज्यसभा के एक्स- ओफिसिओ करता है ?
(A) भारत के राष्टपति
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(D) भारत के उप-राष्ट्रपति
3. स्टेट इलेक्शन कमिशनर (SEC ) की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के उप-राष्ट्रपति
(D) राज्य के राज्यपाल
4. MSG, जिसे सामान्यतः स्वाद बढ़ाने के लिए नूडल्स में मिलाया जाता है और जो हाल ही में खबरों में था, उसका संक्षिप्त नाम क्या है?
(A) मोनोसल्फेट ग्लूकोज
(B) मोनोसोडियम ग्लूटामेट
(C) मोनोसाइकेनाइड ग्लूकोज
(D) म्यूसेन सिलिन्क ग्लूकोज
5. निम्नलिखित में से किस देश ने दुनिया के पहले तीन माता-पिताओं को कृत्रिम परिवेशिय निषेचन शिशुओं की अनुमति के लिए मत दिया है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) सिंगापुर
(C) फ्रांस
(D) ब्राजील
6. निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसे जून 2015 में आईसीसी के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था ?
(A) कर्टनी वॉल्श
(B) सर वेस्ले विनफील्ड हॉल
(C) डेशमंड हेन्स
(D) सर विवियन रिचर्ड्स
7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (गणतंत्र दिवस), 2014 प्राप्त हुआ है ?
(A) देवदत्त खीरे, ADG (नक्सल ऑपरेशन), महाराष्ट्र
(B) मांडव विष्णुवर्धन राव, IGP, झारखंड, CRPF
(C) प्रकाश निकम, SP, कर्नाटक
(D) शिवदीप लंडे, SP, बिहार
8. सभी भारतीय भाषाओं के विकास की समन्वय एजेंसी केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL) कहां स्थित है ?
(A) मैसूर
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे
9. ‘अनब्रेकेबल’, निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी की आत्मकथा है ?
(A) राहुल द्रविड़
(B) वसीम अकरम
(C) एम एस धोनी
(D) मेरी कॉम
10. अटलांटिक महासागर में एक मूंगा-आधारित द्वीपसमूह, बहामा की मुद्रा क्या है ?
(A) बहामियन क्रोन
(B) स्टर्लिंग पाउंड
(C) बहामियन डॉलर
(D) बहामियन रुपया
11. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा जनवरी 2015 में सबसे महंगी है ?
(A) लात्वियाई लैट्स
(B) ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग
(C) जॉर्डन का दिन
(D) कुवैती दिनार
12. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को हराने के बाद सेरेना विलियम्स ने महिला एकल फ्रेंच ओपन चैंपियनशिप, 2015 जीता था ?
(A) सिमोना हालेप
(B) लूसी सफरोवा
(C) पेट्रा कित्तोबा
(D) मारिया शारापोवा
13. विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट, 2015 में किस इतालवी खिलाड़ी के खिलाफ अपने पहले दौर का मैच ड्रॉ किया था ?
(A) मैग्रस कार्लसन
(B) वेसेलिन तोपालोव
(C) एलेक्स शिरोव
(D) फेबियानो केरुना
14. पेरिस की किस व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें पत्रिका के शीर्ष संपादक सहित बारह लोगों की हत्या कर दी गई थी ?
(A) न्यूज ऑफ द वीक
(B) चार्ली हेबेडो
(C) अगेन्स फ्रांस-प्रेस्से
(D) ले मोंडे डिप्लोमॅटीके
15. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निम्नलिखित में से किस स्टॉक एक्सचेंज को बंद करने की प्रथागत घंटी बजाई ?
(A) लंदन स्टॉक एक्सचेंज
(B) NASDAQ OMX
(C) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज
(D) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE)

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : भारत के किसी नागरिक को राज्यसभा के सासंद के रूप में चुने जाने के लिए कम से कम आयु 30 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये (अनुच्छेद 84 ) ।
2. (D) : उपराष्ट्रपति राज्यसभा के एक्स-ओफिसियो सभाध्यक्ष के रूप में कार्य करता है। अनुच्छेद- 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।
3. (D) : स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) की नियुक्ति राज्य का राज्यपाल करता है, जबकि केन्द्रीय चुनाव आयोग की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
4. (B): MSG का फुल फॉर्म Monosodium Glutamat है। यह एक रासायनिक पदार्थ है जो नूडल्स या इसी प्रकार की खाद्य सामग्रियों में मिलाया जाता है। इसकी अधिक मात्रा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।
5. (A): यूनाइटेड किंगडम ऐसा पहला देश है जिसने दुनिया के पहले तीन माता-पिताओं को कृत्रिम परिवेशिय निषेचन शिशुओं की अनुमति के लिए सहमति प्रदान किया है। प्रारंभ में यह विषय बुद्धिजीवियों के बीच विवाद का भी विषय रहा।
6. (B) : सर वेस्ले विनफल्डि हॉल को जून 2015 में आईसीसी के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
7. (B): मांडव विष्णुवर्धन राव, IGP, झारखण्ड, CRPF को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक ( गणतंत्र दिवस), 2014 प्राप्त हुआ है।
8. (A): केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL) मैसूर में स्थित एक भारतीय अनुसंधान और शिक्षण संस्थान है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के भाषा ब्यूरो का हिस्सा है। यह 17 जुलाई, 1969 में स्थापित किया गया था।
9. (D): अनब्रेकेबल, ओलंपिक कांस्य पदकधारी तथा पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की आत्मकथा है।
10. (C) : बहामा की मौद्रिक इकाई बहामियन डॉलर है। जो अटलांटिक महासागर में एक मूंगा – आधारित द्वीपसमूह है
11. (D) : दुनिया की सबसे महंगी करेंसी की लिस्ट मे कुवैत का दीनार पहले नंबर पर है। कुवैत दीनार की वैल्यू 3.32 यूएस डॉलर तथा 222 भारतीय रुपया है।
12. (B): सेरेना विलियम्स ने महिला एकल फ्रेंच ओपन चैम्पियनशिप में ल्यूसी सफारोपा को हराकर अपना 20वां कैरियर ग्रैण्ड स्लैम एकल खिताब जीता।
13.(B): विश्वनाथ आनंद ने नॉबे शतरंज टूनमिंट, 2015 में वेसलिन टीपालोव (इतालवी खिलाड़ी) के खिलाफ मैच ड्रॉ कर प्रथम स्थान हासिल किया। भारत के पहले शतरंज ग्रैंड मास्टर विश्वनाथ आनंद को सम्मानित करते हुए लघु ग्रह का नाम, 4538 विश्वनंद रखने की घोषणा की गई ।
14. (B): चार्ली हेबेडो हमला अथवा पेरिस गोलीबारी 7 जनवरी, 2015 की घटना है जिसमें फ्रांस की पेरिस में व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेबेडो के दफ्तर पर दो हमलावरों ने हमला कर 12 लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी जिसमें दो पुलिस अफसर थे ।
15.(D): केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) को बंद करने की प्रथागत घंटी बजाई।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *