Jharkhand – Question Bank – कक्षपाल नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा – 2016

Jharkhand – Question Bank – कक्षपाल नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा – 2016

1. भारतीय संविधान के निम्नलिखित वैशिष्टय में से कौन सा USA से गृहीत किया गया है ?
(A) मौलिक कर्तव्य
(B) मौलिक अधिकार
(C) द्विसदनीय संसद
(D) कानून जिस पर सर्वोच्च न्यायालय कार्य करता है।
2. ‘गांधी : एन इलस्ट्रेटड बायोग्राफी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) सुभाष चंद्रा
(B) प्रमोद कपूर
(C) हामिद अंसारी
(D) अनूप अशोक सरदेसाई
3. ‘मैथिली’ भाषा भारत के निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में अधिकतम बोली जाती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) राजस्थान
4. ओलम्पिक खेल 2016 निम्नलिखित में किस देश में खेले जाएंगे ?
(A) ब्राजील
(B) USA
(C) चीन
(D) जापान
5. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद हमारे मौलिक अधिकारों का संरक्षण करता है ?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद-24
(C) अनुच्छेद-32
(D) अनुच्छेद-36
6. ‘डोगरी’ भाषा अधिकतर भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में बोली जाती है ?
(A) राजस्थान
(B) जम्मू
(C) असम
(D) छत्तीसगढ
7.निम्नलिखित में से किसे भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान माना जाता है ?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
(C) ध्यानचंद पुरस्कार
(D) राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
8. भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा कितने प्रकार की मौलिक स्वतंत्रताओं का उपभोग किया जाता है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
9. निम्नलिखित में से किस टीम ने ईरानी कप, 2016 जीता है ?
(A) मुंबई
(B) शेष भारत
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
10. ‘शिक्षा का अधिकार’ को मौलिक अधिकारों में निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद द्वारा जोड़ा गया है?
(A) अनुच्छेद-18-B
(B) अनुच्छेद-21-A
(C) अनुच्छेद-24-C
(D) अनुच्छेद-28-A
11. 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार’ निम्नलिखित में से किसने जीता?
(A) फरहान अख्तर
(B) अमिताभ बच्चन
(C) रणवीर सिंह
(D) प्रभास राणा
12. भारत के संविधान के किस भाग में ‘मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है ?
(A) III
(B) IV
(C) V
(D) VII
13.  मौलिक अधिकार के रूप में अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा के लिए भारत के संविधान द्वारा क्लेम किया गया बच्चों का आयु वर्ग क्या है?
(A) 4 से 14
(B) 6 से 12
(C) 6 से 14
(D) 3 से 14

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B) अमेरिका के संविधान से मौलिक अधिकार का प्रावधान भारतीय संविधान में लिया गया है। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय, न्यायिक पुनर्विलोकन एवं न्यायपालिका की स्वतंत्रता, संविधान की सर्वोच्चता, राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया, उपराष्ट्रपति का पद एवं राज्यसभा में पदेन सभापति, राष्ट्रपति में संघ की कार्यपालिका शक्ति, राष्ट्रपति का संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश आदि व्यवस्था भी अमेरिकी संविधान से ली गयी है। .
2. (B) : ‘गांधी : एन इलस्ट्रेटेड बायोग्राफी’ के लेखक प्रमोद कपूर हैं, जो वर्ष 1978 में स्थापित ‘रोली बुक्स पब्लिकेशन’ के प्रकाशक तथा संस्थापक रहे हैं। यह पुस्तक प्रमोद कपूर की पहली पुस्तक है। इनके प्रकाशन संस्थान से प्रकाशित पुस्तक “बी इट द हिट देन एण्ड नाउ सीरीज” राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रही है।
समृद्ध 3. (C) : बिहार की सभी भाषाओं में मैथिली भाषा का साहित्य काफी है। इसका स्वरूप 10वीं शताब्दी के प्रारंभ में ही निश्चित हो गया था। ज्योतिरीश्वर ठाकुर का वर्णरत्नाकर तेरहवीं सदी की रचना है।
4. (A) : वर्ष 2016 के ओलम्पिक खेल ब्राजील की राजधानी ‘रियो डि जेनेरियो’ में 5 अगस्त, 2016 से 21 अगस्त, 2016 के बीच ” खेले गये थे। वर्ष 2021 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन जापान के टोक्यों में 23 जुलाई से 08 अगस्त तक किया। जिसमें 1 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कांस्य समेत कुल 7 पदकों के साथ भारत 48वें स्थान पर रहा।
5. (C): अनुच्छेद 32 संवैधानिक उपचार का अधिकार प्रदान करता है। इसके अंतर्गत मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए समुचित कार्रवाइयों द्वारा उच्चतम न्यायालय में आवेदन करने का अधिकार प्रदान किया गया है। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय को पांच तरह के रिट जारी करने की शक्ति प्राप्त होती है, जो निम्नांकित हैं- बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध-लेख, उत्प्रेषण, अधिकार पृच्छा लेख आदि।
6. (B) : ‘डोगरी’ भाषा मुख्यतया जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तरी पंजाब में बोली जाती है। यह भाषा भारत तथा पाकिस्तान में लगभग 50 लाख लोगों द्वारा बोली जाती है।
7. (B) : ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है। जिसका नाम वर्ष 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है। 2019 में यह पुरस्कार पैराएथलीट दीपा मलिक व पहलवान बजरंग पूनिया को दिया गया। वर्तमान (जनवरी 2022) में इस पुरस्कार के तहत चयनित खिलाड़ी को एक मेडल तथा प्रमाण पत्र के साथ 25 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2021 में कुल 12 खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया गया।
8.(D) : अनुच्छेद-19 के अनुसार संविधान में मौलिक स्वतंत्रता का उल्लेख है। लेकिन 44वां संविधान संशोधन 1979 द्वारा 19 (f) संपत्ति का अधिकार को हटा दिया गया है। मूल संविधान में 7 तरह की स्वतंत्रता का उल्लेख था, अब सिर्फ 6 हैं।
9. (B) : शेष भारत की टीम ने वर्ष 2016 का ईरानी कप मुम्बई की टीम को हराकर जीता। विदित हो कि ईरानी कप के लिए रणजी ट्रॉफी विजेता तथा शेष भारत की टीम के बीच प्रतिवर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन होता है। वर्ष 2018-19 का ईरानी कप शेष
भारत को हराकर विदर्भ ने जीता।
10.(B) : 86वें संविधान संशोधन, 2002 द्वारा शिक्षा के अधिकार को मूल अधिकार बनाया गया है। इसके अनुसार राज्य 6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करायेगी।
11. (B): 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पिकू’ में उत्कृष्ट अभिनय के लिए दिया गया। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मनोज वाजपेयी (भोंसले) तथा धनुष (असुरन) को दिया गया है।
12.(A) : मौलिक अधिकार का वर्णन संविधान के भाग-III में (अनुच्छेद 12 से 35) है। संविधान के भाग-III को भारत का अधिकार पत्र कहा जाता है। इसे मूल अधिकारों का जन्मदाता भी कहा जाता है।
13.(C) : 86वां संविधान संशोधन द्वारा देश के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रावधान किया गया है, इसे अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत संविधान में जोड़ा गया है। इस अधिनियम द्वारा संविधान के अनुच्छेद 45 तथा अनुच्छेद 51 (क) में संशोधन किये जाने का प्रावधान है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *