Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा – 2019

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा – 2019

1. अरुणा मिश्रा है एक भारतीय :
(A) धनुर्धर
(B) मुक्केबाज
(C) भारोत्तोलक
(D) हॉकी खिलाड़ी
2. निम्न में से एक भारतीय आर्य भाषा नहीं है
(A) अंगिका
(B) नागपुरी
(C) कोरबा
(D) सादरी
3. मुख्य दस्तावेज जिसके माध्यम से लॉर्ड डलहौजी ने समामेलन की अपनी नीति कार्यान्वित की थी, था:
(A) भारतीय मित्र राष्ट्रों की संधि
(B) व्यपगमन का सिद्धांत
(C) भारतीय समाज का आधुनिकीकरण
(D) चिरस्थायी मित्रता की संधि
4. ओजापली कौन-से राज्य का एक विख्यात नृत्य रूप है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) असम
5. आंध्र प्रदेश का एक प्रमुख नृत्य है:
(A) कुचीपुड़ी
(B) भरतनाट्यम
(C) रासलीला
(D) बिहू
6. बोडो भाषा का प्रयोग निम्न में से कौन-से राज्यों में किया जाता है ?
(A) मिजोरम
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
7. पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?
(A) जिलाधिकारी
(B) केन्द्रीय सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न में से किसे जनवरी, 2019 में भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) सी. बी. रमन
9. सूची I को सूची II से सुमेलित करें:
सूची-I (कप) – सूची-II (खेल)
A. थामस कप -1. फुटबॉल
B. फीफा कप -2. पोलो
C. आगा खान कप- 3. लान टेनिस
D. डेविस कप- 4. हॉकी
E. इजरा कप- 5. बैडमिंटन चैम्पियनशिप
(A) A4 B1C5 D3 E2
(B) A5 B1 C4 D2 E3
(C) A1 B2 C4 D3E5
(D) A5 B1C4 D3 E2
10. भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) महावीर चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) शौर्य चक्र
11. अगस्त क्रांति द्विवस के रूप में नामित भारत छोड़ो आन्दोलन की 76वीं वर्षगांठ भारत में …………. 2018 को आयोजित की गयी थी।
(A) 8 अगस्त
(B) 9 अगस्त
(C) 15 अगस्त
(D) 19 अगस्त
12. निम्न में से कौन-से यात्री ने गुप्त काल के दौरान भारत का दौरा किया था ?
(A) हुएन-त्सांग
(B) फाहियान
(C) मार्को पोलो
(D) निकोलो कोंटी
13. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 से संबंधित निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) OBC को आरक्षण प्रदान करता है
(B) महिलाओं को आरक्षण प्रदान करता है
(C) जम्मू एवं कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है
(D) मानव अधिकारों के प्रावधान
14. ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम अर्ह आयु क्या है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
15. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बना है ?
(A) ताप्ती
(B) माही
(C) चंबल
(D) नर्मदा
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षेत्र के जलवायु का एक महत्वपूर्ण कारक नहीं है ?
(A) अक्षांतर (longitude)
(B) देशातंर (latitude)
(C) तुंगता (Altitude)
(D) समुद्र से दूरी (Distance from the sea)
17. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति यदि ऐसा महसूस करते हैं कि ऐसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि युद्ध, बाह्य आक्रमण अथवा विद्रोह के कारण भारत या इसके किसी क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा है तो पूरे भारत या उसके किसी हिस्से में आपातकाल प्रदान या घोषित करने का अधिकार प्राप्त है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 354
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 360
18. भारत में कोयले के भंडार अधिकांशत: कहां स्थित हैं ?
(A) सोन घाटी
(B) महानदी घाटी
(C) दामोदर घाटी
(D) गोदावरी घाटी
19. निम्न में से कौन-सी नदियों का उद्गम बिन्दु प्राय: एक ही है :
(A) तापी एवं व्यास
(B) ब्रह्मपुत्र एवं गंगा
(C) हिन्द एवं गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र एवं हिन्द
20. समान मात्रा में वर्षा प्राप्त करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा कहलाती है :
(A) समआत्य रेखाएं (Isohelines)
(B) समदाब रेखाएं (Isohbars)
(C) समतापी (Isohtherns)
(D) आईसोहाईट (Isohyets)
21. सूची -I को सूची II में सुमेलित करें :
सूची-I ( युद्ध) – सूची-II (किसके मध्य लड़ गया)
A. कलिंग युद्ध – 1. इब्राहिम लोदी एवं बाबर
B. पानीपत का प्रथम युद्ध – 2. राणा प्रताप एवं अकबर
C. हल्दी घाटी का युद्ध – 3. अशोक एवं कलिंग
D. खानवा का युद्ध – 4. बाबर एवं राणा सांगा
(A) A3, B2, C1, D4
(B)A3, B1, C2, D4
(C) A3, B4, C2, D1
(D) A3, B2, C4, D1
22. निम्नलिखित वंशों को उनके कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें:
A. लोधी B. तुगलक C. दास D. खिलजी
(A) CBDA (B) DCBA (C) CDBA (D) BCDA
23. हमारे देश के कुल भूमि क्षेत्रफल का वन क्षेत्र है (लगभग) :
(A) 35%
(B) 22%
(C) 40%
(D) 18%
24. बांग्लादेश की मौद्रक ईकाई है :
(A) रुपया
(B) टका
(C) पौण्ड
(D) डॉलर
25. सूर्य ग्रहण कब होता है।
(A) जब चंद्रमा पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य आ जाता है
(B) जब सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी त्रिकोणीय स्वरूप बनाते हैं
(C) जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है
(D) उपरोक्त सभी
26. भारत में पंचायती राज प्रणाली को प्रस्तावित करने वाली सबसे पहली कमेटी कौन-सी थी ?
(A) पी. वी. नरसिम्हा राव कमेटी
(B) बलवंत राय मेहता कमेटी
(C) एल. एम. सिंघवी कमेटी
(D) मोरारजी देसाई कमेटी
27. हॉलैंड की मुद्रा का नाम क्या है ?
(A) येन
(B) डॉलर
(C) यूरो
(D) ड्यूच मार्क
28. किस वर्ष गांधी जी द्वारा ‘भारत छोड़ो’ नारा दिया गया ?
(A) 1940
(B) 1942
(C) 1939
(D) 1938
29. लोकसभा के सभापति को किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा के बहुसंख्यक सदस्यों द्वारा
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
30. कादम्बरी किसके द्वारा रचित है :
(A) रविन्द्र नाथ टैगोर
(B) नामदेव
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
31. यदि कोई राज्य मंत्री त्यागपत्र देना चाहता है तो उसे त्याग पत्र किसे संबोधित करना चाहिए ?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) राज्य का राज्यपाल
(D) अपने राजनीतिक दल का नेता
32. भारत में अर्जुन पुरस्कार निम्न के लिए दिया जाता है :
(A) युद्ध क्षेत्र में वीरता
(B) खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
(C) आपातकाल में असाधारण सेवा
(D) झुग्गी वासियों की असाधारण सेवा
33. बिहू निम्न का एक लोक पर्व है :
(A) असम
(B) झारखण्ड
(C) कर्नाटक
(D) कश्मीर
34. कथकली नृत्य कौन-से राज्य में विद्यमान है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
सूची -I को सूची -II में सुमेलित करें :
राज्य (सूची-1) – राजधानी (सूची-II)
A. छत्तीसगढ़ – 1. कोहिमा
B. तेलंगाना – 2. अगरतला
C. त्रिपुरा – 3. गैंगटॉक
D. नगालैंड – 4. रायपुर
E. सिक्किम –  5. हैदराबाद
(A) A4, B3, C2, D1, E5
(B) A2, B5, C1, D4, E3
(C) A4, B5, C3, D1, E2
(D)A4, B5, C2, D1, E3
36. भारत में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या है :
(A) 27 राज्य तथा 9 केन्द्र शासित प्रदेश
(B) 29 राज्य तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेश
(C) 28 राज्य तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेश
(D) 28 राज्य तथा 8 केन्द्र शासित प्रदेश
37. भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है :
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) भारत रत्न
(C) पद्मश्री
(D) अशोक चक्र
38. समाचार पत्रों की रिपोर्टों के अनुसार भारत सरकार अंततः अपनी समुद्री सेनाओं के लिए उन्नत एक MRMRs खरीदने को सहमत हो गयी है। ये एक MRMRs क्या है ?
(A) उपग्रह
(B) वायुयान
(C) युद्धपोत
(D) रडार प्रणाली
39. मुगल साम्राज्य की राजधानी ………द्वारा आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित की गयी थी ।
(A) जहांगीर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां
40. राज्यसभा (भारत की संसद की राज्यसभा) निम्न द्वारा भंग की जा सकती है :
(A) लोकसभा
(B) संवैधानिक संशोधन
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B) : अरुणा मिश्रा एक भारतीय मुक्केबाज हैं। इन्होंने वर्ष 2004 और 2005 में एशियन गेम्स मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त 2005 में विश्व मुक्केबाजी में भी स्वर्ण पदक और 2009 में ऑल इंडिया पुलिस मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता।
2. (C) : कोरवा, संथाली, मुण्डारी, हो, खड़िया, कुरमाली, भूमिज, महाली, बिरजिया आदि भाषाएं मुण्डारी भाषा (ऑस्ट्रो एशियाटिक) परिवार से सम्बन्धित हैं, जबकि सादरी, अंगिका, नागपुरी आदि भाषाएं भारतीय आर्य भाषा से हैं।
3. (B) : व्यपगत का सिद्धांत या हड़प नीति – भारतीय इतिहास में हिन्दू भारतीय राज्यों के उत्तराधिकार संबंधी प्रश्नों से निपटने के लिये ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी द्वारा 1848 ई. में तैयार किया गया नुस्खा था। यह परमसत्ता के सिद्धांत का उपसिद्धांत था, जिसके द्वारा ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय उपमहाद्वीप के शासक के रूप में अधीनस्थ भारतीय राज्यों के संचालन तथा उनके उत्तराधिकार के व्यवस्थापन का दावा किया।
4. (D) : ओजापाली असम का सबसे विशिष्ट लोकनृत्य है, जो राज्य की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती है। असमिया संस्कृति विभिन्न जनजातियों, जातियों, धर्मों और भाषाओं की जातीय संस्कृति के तत्वों से समृद्ध है। इन पारंपरिक संस्कृतियों में से ओजापाली सबसे पुरानी प्रदर्शन कलाओं में से एक है। ओजापाली में, जो नाचने, गाने और संवाद देने की दक्षता रखता है. उसे ओजा के नाम से जाना जाता है। ओजापाली के प्रदर्शन में लगभग 3 से 4 पाली आवश्यक होते हैं और उनमें से एक पाली को दैनिक पाली के रूप में जाना जाता है।
5. (A) : आन्ध्रप्रदेश का प्रमुख नृत्य कुचीपुड़ी है, जबकि भरतनाट्यम तमिलनाडु की, बिहू असम की और रासलीला उत्तर प्रदेश की प्रमुख नृत्य है।
6. (C) : बोडो भाषा का प्रयोग असम राज्य में किया जाता है। बोडो असम की अधिकाधिक भाषाओं में से एक है। यह एक तिब्बती-बर्मी भाषा है जिसे भारत के उत्तर पूर्व नेपाल और बांग्लादेश के लोग बोलते हैं। बोडो भाषा आधिकारिक रूप से देवनागरी लिपि में लिखी जाती है।
7. (C) : पंचायत चुनाव कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया जाता है। पंचायत राज का शुभारंभ स्वतंत्र भारत में 2 अक्टूबर, 1959 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिला में हुआ। 73वां संविधान संशोधन पंचायती राज से सम्बन्धित है।
8. (C) : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को जनवरी 2019 में भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया है। इनके अलावा इसी वर्ष भारतीय जनसंघ पार्टी के नेता नानाजी देशमुख और गायक एवं गीतकार भूपेन हजारिका को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दिया गया था।
9. (D) : थॉमस कप एक अंतर्राष्ट्रीय टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप है। 1982 के टूर्नामेंट के बाद हर दो साल में चैम्पियनशिप आयोजित की जाती है।
फीफा कप – ‘फेडरेशन इंटरनेशनल की फुटबॉल एसोसिएशन’ (फीफा) एक अंतर्राष्ट्रीय संघ फुटबॉल प्रतियोगिता है। 1930 में प्रारंभ यह टूर्नामेंट हर चार साल में आयोजित किया जाता है। 2018 में रूस में आयोजित 21वें फीफा कप टूर्नामेंट का विजेता ‘फ्रांस’ है।
आगा खान कप – आगा खान कप हॉकी खेल से संबंधित है। डेविस कप – डेविस कप एक अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता है। डेविस कप प्रतिवर्ष ‘नॉक आउट’ ढंग से खेला जाता है। इसे ‘टेनिस का विश्व कप’ भी कहा जाता है ।
एजरा कप – पोलो खेल से संबंधित एजरा कप प्रतिवर्ष भारत में आयोजित होने वाला एक टूर्नामेंट है। कलकत्ता पोलो क्लब द्वारा संचालित यह भारत की सबसे पुरानी तथा प्रथम पोलो ट्रॉफी है, जिसकी शुरुआत 1880 में हुई थी।
10. (B) : भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ है। परमवीर चक्र भारत का सर्वोच्च सैन्य अलंकरण है जो दुश्मनों की उपस्थिति में उच्च कोटि की वीरता एवं त्याग के लिए प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना 26 जनवरी, 1950 को की गयी थी जब भारत गणराज्य घोषित हुआ था।
11. (A) : 8 अगस्त, 2018 को भारत छोड़ो आन्दोलन की 76वीं वर्षगांठ मनायी गयी। इस दिन 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजो को भारत से बाहर करने के लिए ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। इस आंदोलन का उद्देश्य भारत में ब्रिटिश राज को समाप्त करना था। यह आंदोलन ‘अगस्त क्रांति’ के रूप में जाना जाता है। इसका प्रर्दशन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया।
12. (B) : चीनी तीर्थ यात्री फाहियान ने गुप्तकाल के दौरान भारत का दौरा किया था। भारत में वह 401 ई. से 410 ई. तक रहा । वह विनय पिटक की प्रामाणिक प्रति प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत आया था।
13. (C) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 से सम्बन्धित दिये गये कथनों में सही है – जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है। इस अनुच्छेद को राष्ट्रपति राज्य की संविधान सभा कि सिफारिश पर समाप्त कर सकता है या इसमें संशोधन कर सकता है। राज्य पर संसद का विधायी प्राधिकार संघ और समवर्ती सूची के उन्हीं मदों तक सीमित रहेगा जो विलय पत्र में निर्दिष्ट है।
14. (B) : प्रत्येक ग्राम सभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत का प्रावधान किया गया हैं। ग्राम पंचायत ग्राम सभा की निर्वाचित कार्यपालिका है। प्रत्येक पंचायत को उसकी पहली बैठक की तारीख से 5 वर्ष के लिये गठित किया जाता है। ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिये न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।
15. (D) : सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी पर बना है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। इसकी ऊंचाई 138 मीटर है।
16. (B) : देशांतर एक क्षेत्र विशेष की जलवायु का प्रमुख कारक नहीं है। किसी क्षेत्र विशेष की जलवायु के महत्वपूर्ण कारकों में शामिल है अक्षांतर, तुंगता (Altitude) तथा समुद्र से दूरी । समान देशांतर पर स्थित क्षेत्रों की जलवायु लगभग एक समान होती है।
17. (A) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति को यदि लगता है कि युद्ध, बाह्य आक्रमण और सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत या इसके किसी क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा है तो उसे पूरे भारत या उसके किसी हिस्से में आपातकाल घोषित करने का अधिकार प्राप्त है। राष्ट्रीय आपात के समय राज्य सरकार निलंबित नहीं की जाती है, अपितु वह संघ की कार्यपालिका के पूर्ण नियंत्रण में आ जाती है।
18. (C): भारत में कोयले के अधिकांश भंडार छोटानागपुर पठार के दामोदर घाटी में स्थित है। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1774 ई. में दामोदर नदी के पश्चिमी किनारे पर रानीगंज में सर्वप्रथम कोयले का वाणिज्यिक खनन आरंभ किया।
19. (D): ब्रह्मपुत्र तथा हिंद (सिंधु) नदी का उद्गम हिमालय के उत्तर मं तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील के निकट है ।
20. (D): समान मात्रा में वर्षा प्राप्त करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा आईसोहाईट रेखा, एक समान वायुदाब प्रदर्शित करने वाली रेखा समदाब (आईसोबार) रेखा, एक समान तापमान वाले स्थानों को दर्शाने वाली रेखा समताप (आईसोथर्म) रेखा, जबकि समान सूर्य ताप वाले स्थानों को प्रदर्शित करने वाली रेखा को समआत्य (आईसोहेल) रेखा कहते हैं।
21. (B) : कलिंग युद्ध अशोक एवं कलिंग के मध्य लड़ा गया था, जबकि पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ई. में बाबर एवं इब्राहिम के मध्य, 1576 ई. में हल्दीघाटी का युद्ध राणा प्रताप एवं अकबर के मध्य, खानवा का युद्ध 1527 ई. में राणा सांगा एवं बाबर के मध्य हुआ, जिसमें बाबर विजयी हुआ।
22. (C) : दास वंश (1206), खिलजी वंश (1290-1320), तुगलक वंश (1320-1398), लोदी वंश (1451-1526)।
23. (B) (*) : भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के मुताबिक देश में कुल वन और पेड़ के आवरण में 5,188 वर्ग किलोमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है, जिसके कारण देश का वन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल के 24.56 फीसदी तक पहुंच गया है।
24. (B) : बांग्लादेश की मौद्रिक इकाई ‘टका’ है।
25. (A) : जब कभी दिन के समय सूर्य एवं पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा के आ जाने से सूर्य की चमकती सतह चन्द्रमा के कारण दिखायी नहीं पड़ती है, तो इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं।
26. (B) : भारत में पंचायती राज प्रणाली को प्रस्तावित करने वाली सबसे  पहली समिति बलवंत राय मेहता समिति थी, जिसका गठन 1957 में किया गया था। 1957 के अंत में इस समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी। इस समिति ने पंचायती राज संस्थाओं का ढांचा तीन स्तरों पर निर्मित करने की सिफारिश की थी, जिसमें ग्राम स्तर पर ग्राम सभा, प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद के गठन की बातें शामिल थीं।
27. (C) : हॉलैण्ड की मुद्रा का नाम ‘यूरो’ है।
28. (B) : 9 अगस्त, 1942 ई. में गांधीजी द्वारा ‘भारत छोड़ो’ नारा दिया गया। इसके अलावा इन्होंने ‘करो या मारो’ का नारा भी दिया।
29. (B) : लोकसभा के सभापति को लोकसभा के बहुसंख्यक सदस्यों द्वारा हटाया जा सकता है। लोकसभा संसद का प्रथम या निम्न सदन है, जिसका सभापतित्व करने के लिए एक अध्यक्ष होता है।
30. (C) : कादम्बरी संस्कृत साहित्य का महान उपन्यास है। इसके रचनाकार बाणभट्ट हैं। इसकी कथा सम्भवतः गुणाढ्य द्वारा रचित बड्डकहा (वृहद्कथा) के राजा सुमानस की कथा से ली गयी
है ।
31. (A) : यदि कोई राज्य मंत्री त्यागपत्र देना चाहता है, तो उसे त्याग पत्र राज्य के मुख्यमंत्री को सम्बोधित करना चाहिए। मुख्यमंत्री राज्य की कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान होता है। वह मंत्रिपरिषदों की बैठकों की अध्यक्षता करता है।
32. (B) : अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है, जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारंभ 1961 में हुआ था। इस पुरस्कार में पांच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
33. (A) : ‘बिहू’ नृत्य असम में प्रचलित है। यह वर्ष में 3 बार आयोजित किया जाता है। यह कचारी व कछारी जनजातियों में प्रचलित है।
34. (A) : कथकली नृत्य केरल के दक्षिणी-पश्चिमी राज्य का एक समृद्ध शास्त्रीय नृत्य है। इस नृत्य में अभिनेता रामायण और महाभारत के महाग्रंथों और पुराणों से लिए गये चरित्रों का अभिनय करते हैं। यह अत्यंत रंग- नृत्य है। इसके नर्तक उभरे हुए परिधानों, फूलदार दुपट्टों, आभूषणों और मुकूट से सजे होते हैं।
35. (D) : राज्य (सूची I) – राजधानी (सूची II)
छत्तीसगढ़ – रायपुर
तेलंगाना – हैदराबाद
त्रिपुरा – अगरतला
नागालैण्ड – कोहिमा
सिक्किम – गैंगटॉक
36. (D) : भारत में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या 28 राज्य तथा 8 केन्द्रशासित प्रदेश है।
37. (B) : भारत में सर्वोच्च नागरिक भारत रत्न पुरस्कार है। यह कला, साहित्य तथा विज्ञान या बड़े पैमाने पर जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है। इसकी शुरुआत 1954 ई. में हुई थी। यह 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दी जाती है। इसके मेडल में पीपल के पत्ते के आकार पर सूर्य का चित्र अंकित रहता है।
38. (C) : समाचार पत्रों की रिपोर्टों के अनुसार भारत सरकार अंततः अपनी समुद्री सेनाओं के लिए उन्नत एक MRMRs खरीदने को सहमत हो गयी है। ये एक MRMRs युद्धपोत है।
39. (D) : मुगल साम्राज्य की राजधानी शाहजहां द्वारा आगरा से दिल्ली सन् 1638 ई. में स्थानान्तरित किया गया। इन्होंने 1632 में अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिला लिया। शाहजहां का राज्यरोहण 1928 ई. को आगरा में हुआ। दिल्ली का लाल किला, दीवाने आम, दीवाने खास, दिल्ली जामा मस्जिद, आगरा का मोती मस्जिद, ताजमहल आदि का निर्माण शाहजहां ने करवाया।
40. (D) : राज्यसभा (भारत की संसद की राज्यसभा) एक स्थायी सदन है, जो कभी यंग नहीं होती। इसके सदस्यों का कार्यकाल छः वर्ष का होता है। इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवा निवृत्त हो जाते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *