Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा – 2016

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा – 2016

1. पाकिस्तान के पश्चिम में कौन-सा पठार है ?
(A) बलूचिस्तान
(B) दक्कन
(C) थार
(D) K2
2. कौन से जल-प्रपात को गौतम धारा के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने वहां स्नान किया था ?
(A) हुंडुरु जल-प्रपात
(B) जोन्हा जल-प्रपात
(C) दसम जल प्रपात
(D) हिरनी जल-प्रपात
3. पाकिस्तान और भारत के बीच एकमात्र खुला सीमांत प्रदेश कौन – सा है ?
(A) खुंजरब
(B) बाघा
(C) टैश्कुर्गन
(D) लाहौर
4. भूटान की मुद्रा क्या है ?
(A) नोंग्नुम
(B) येन
(C) रुपया
(D) रियाल
5. कौन-सा देश “ थंडर ड्रैगन की भूमि”, द्रुक युल, के रूप में भी जाना जाता है ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) चीन
6. पाकिस्तान के साथ कौन-से देश ने लैण्डमार्क डिफेन्स सौदे पर हस्ताक्षर किया है जिसमें पाकिस्तान को चार हैलिकॉप्टरों की बिक्री शामिल है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) भूटान
(D) भारत
7. भारत सरकार ने युक्तिसंगत गरीबी उपशमन योजना, (SJSRY) की शुरुआत की है, इसका पूर्ण रूप क्या है?
(A) सोशियल जयंती शहरी रोजगार योजना
(B) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(C) स्वर्ण जयंती सार्वजनिक रोजगार योजना
(D) स्वर्ण जयंती शहरी राहगीर योजना
8. महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला आश्रम कहां स्थापित किया था ?
(A) सूरत
(B) बड़ौदा
(C) अहमदाबाद
(D) गांधीनगर
9. भारत की महत्वाकांक्षी रु 450 करोड़ का मिशन अंतरिक्ष यान में सवार पांच वैज्ञानिक उपकरणों की मदद से लाल ग्रह पर कौन-सी गैस की उपस्थिति का पता लगाना चाहता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मीथेन
(D)bप्रोपेन
10. नेपाल संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना ?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2007
(D) 2006
11. नेपाल की राजधानी क्या है ?
(A) थिंफू
(B) नैपिडॉव
(D) बीजिंग
(C) काठमांडू
12. महाजनपद शब्द का क्या मतलब है ?
(A) महान राजा
(B) महान राज्य
(C) महान काल
(D) महान शासक
13. पूर्व में एक पर्वत श्रृंखला भारत को किससे अलग करती है ?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) पाकिस्तान
14. हाल ही में पहचान की गई THSD7A जीन मुख्य रूप से किसके लिए जिम्मेदार है ?
(A) गंजापन
(B) मोटापा
(C) कैंसर
(D) दृष्टिहीनता
15. GNH का भूटान के संदर्भ में क्या अर्थ होता है ?
(A) ग्रॉस नेशनल हैपीनेस
(B) जनरल नेशनल हैपीनेस
(C) ग्रीन नेशनल हैपीनेस
(D) गॉडली नेशनल हैपीनेस
16. मई 2009 में नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में कौन चुने गए थे ?
(A) झलनाथ खनाल
(B) माधव कुमार नेपाल
(C) गिरिजा प्रसाद कोइराला
(D) बाबूराम भट्टाराई
17. भूटान के राष्ट्रीय ध्वज पर कौन-सा पशु देखा जा सकता है ?
(A) डाइनासॉर
(B) ड्रैगन
(C) घोड़ा
(D) कंगारू
18. अक्टूबर 2015 में भारत में पहला ‘कार फ्री डे’ कहां मनाया गया था ?
(A) पंजाब
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) चण्डीगढ़

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : पाकिस्तान के 67% भाग पर पर्वतमालायें तथा मरुस्थल फैले हुये हैं। पाकिस्तान में पश्चिमी क्षेत्र में बलूचिस्तान का पठार और उत्तर-पश्चिम में पर्वत श्रेणियां स्थित हैं। किरथर सुलेमान और हिन्दूकुश यहां की पर्वत श्रेणियां हैं। तिरिचमीर व हिन्दूकुश पाकिस्तान की सर्वोच्च चोटियां हैं।
2. (B) : यह जोन्हा प्रपात के नाम से भी विख्यात है। यह राढू नदी पर रांची शहर से 32 किमी. दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है। इसकी ऊंचाई 55 फीट है।
3. (B) : बाघा भारत के अमृतसर, तथा पाकिस्तान के लाहौर के बीच ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित गांव है जहां से दोनों देशों की सीमा गुजरती है। भारत और पाकिस्तान के बीच थल मार्ग से सीमा पार करने का यही एकमात्र निर्धारित स्थान है। यह स्थान अमृतसर से 32 किमी. तथा लाहौर से 22 किमी. की दूरी पर स्थित है।
4. (A) : भूटान की मुद्रा नोंम है, येन जापान की, रुपया भारत की और रियाल ईरान की मुद्रा है।
5.(C) भूटान का नाम भोटाना का परिवर्तित रूप है, जिसका अर्थ तिब्बत के छोर से है। भूटान पर्वतीय प्रदेश है। भूटान में अधिकतर लोग भोटिआ प्रजाति के हैं, जो अपने को दुर्कपास कहते हैं जिसका अर्थ सर्प-लोक होता है। भूटान की लैंड ऑफ थंडरबोल्ट भी कहा जाता है।
6. (A) : पाकिस्तान के साथ रूस ने लैण्डमार्क डिफेन्स सौदे पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें पाकिस्तान के लिये चार हैलीकॉप्टरों की बिक्री शामिल है।
7. (B) : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना 1 दिसम्बर, 1997 को प्रारंभ की गयी थी, जिसका उद्देश्य स्वरोजगार उद्यम की स्थापना तथा रोजगार के अवसरों को सृजित करने को प्रोत्साहन देकर शहरी बेरोजगारों और अल्पबेरोजगारों के लिए लाभप्रद रोजगार प्रदान करना है। धन की व्यवस्था केन्द्र और राज्य के मध्य 75:25 के अनुपात में की गई है।
8. (C) : दक्षिण अफ्रीका से भारत आने पर गांधी जी ने गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले में साबरमती नदी के किनारे साबरमती आश्रम की स्थापना की।
9. (C) : भारत अपने वैज्ञानिक उपकरणों की मदद से लाल ग्रह पर मीथेन गैस की उपस्थिति का पता लगाना चाहता है। मीथेन की उपस्थिति के कारण ही मंगल ग्रह का सतह लाल नजर आता है।
10. (A) : नेपाल संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य 2008 में बना। नेपाल, (आधिकारिक रूप में, संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य नेपाल) भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित एक दक्षिण एशियाई स्थालरूद्ध हिमालयी राष्ट्र है। नेपाल विश्व प्रतिशत आधार पर सबसे बड़ा हिन्दू धर्मावलम्बी राष्ट्र है। नेपाल की राजभाषा नेपाली है।
11. (C) : काठमांडू नेपाल की राजधानी है। इसका नाम काठमांडू इसलिए पड़ा कि यहां काठ अर्थात् लकड़ी के बने घरों की संख्या अधिक है।
12. (B) : 6वीं शताब्दी ई. पू. में दूसरी नागरिक क्रांति हुई जिसमें 16 महाजनपद का उदय हुआ। जिसमें मगध आगे चलकर साम्राज्य बना अंगुत्तर निकाय (बौद्ध साहित्य) एवं भगवती सूत्र (जैन साहित्य) 16 महाजनपदों की जानकारी देते हैं। महाजनपद शब्द का अर्थ महान राज्य है।
13. (C) : पूर्व में एक पर्वत श्रृंखला भारत को म्यांमार से अलग करती है। म्यान्मार दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा देश है। म्यांमार में तीन पर्वत श्रृंखलाएं हैं, जो रखिने योमा, बार्गो योमा और शान पठार के नाम से जानी जाती हैं।
14. (B) : THSD7A जीन एक एन-ग्लाइकोप्रोटीन है, जो एंजियोजेनेसिस को बढ़ावा देता है। यह जीन मोटापा और इंसुलिन संवेदनशीलता को संशोधित करता है।
15. (A) : सकल राष्ट्रीय खुशहाली (GNH) एक दर्शन है, जो भूटान की सरकार का मार्गदर्शन करता है। इसमें एक सूचकांक शामिल हैं, जिसका उपयोग आबादी की सामूहिक खुशी और कल्याण को मापने के लिए किया जाता है। 18 जुलाई, 2008 को भूटान के संविधान में सकल राष्ट्रीय खुशी (GNH) स्थापित की गई है।
16. (B) : मई 2009 में नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में माघव कुमार नेपाल नियुक्त किये गये है। माघव कुमार नेपाल के राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री हैं। वर्तमान (जनवरी 2022) में शेरबहादुर देठवा नेपाल के 43वें प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने 31 जुलाई, 2021 से पदभार संभाला है।
17. (B) : भूटान के राष्ट्रीय ध्वज पर ड्रैगन का चिन्ह होता है।
18. (C) : अक्टूबर, 2015 में भारत में पहला ‘कार फ्री डे’ दिल्ली में मनाया गया था। दिल्ली में दीवाली से पहले हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि दिल्ली सरकार अब प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ‘ऑड-ईवन’ और ‘कार फ्री डे’ जैसे दिवस मनाती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *