Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा – 2016

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा – 2016

1 . भारत की प्रथम महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थीं?
(A) V. S रमादेवी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) S. K बेदी
(D) फातिमा बीवी
2. 2016 ISSF विश्वकप में भारत का अब तक का सबसे पहला वैयक्तिक स्कीट मेडल किसने जीता है?
(A) संजीव राजपूत
(B) गगन नारंग
(C) मैरज अहमद खान
(D) रनिंदर सिंह
3. इनमें से संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति के पुनः निर्वाचित होने से संबंधित प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 54
(B) अनुच्छेद 55
(C) अनुच्छेद 56
(D) अनुच्छेद 57
4. पंचायती राज की तीन स्तरीय व्यवस्था का प्राथमिक भाग है:
(A) पंचायत समिति
(B) जिला समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला परिषद
5. ‘पैक्स इंडिका’ (Pax Indica) किसके द्वारा हाल ही में रचित पुस्तक है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) शशि थरुर
(D) A.P.J अब्दुल कलाम
6. 15 नवम्बर, 2000 को किसकी जयंती पर झारखंड का गठन एक पृथक राज्य के रूप में किया गया था?
(A) भगवान बिरसा मुंडा
(B) बाबा तिलका मांझी
(C) कान्हू मुर्मू
(D) सिद्धू मुर्मू
7. लोकसभा से सांसद बनने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु है:
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 25 वर्ष
8. कोका-कोला इंडिया का सामाजिक दूत (सोशल एंबेसडर) किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) विराट कोहली
(B) सौरव गांगुली
(C) सचिन तेंडुलकर
(D) M.S धोनी
9. ‘अंगल्ट्रम’ (Ngultrum) किस देश की मुद्रा है ?
(A) भूटान
(B) ईरान
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
10. निर्वाचन आयोग के लिए जनपद स्तर पर जनपदीय निर्वाचन अधिकारी के रूप में कौन कार्य करता है ?
(A) जिला कलेक्टर
(B) पुलिस आयुक्त
(C) तहसीलदार
(D) इनमें से कोई नहीं
11. प्रसिद्ध पुस्तक ‘मालगुड़ी डेज्’ के रचयिता कौन हैं?
(A) खुशवंत सिंह
(B) शोभा डे
(C) सलमाल रुश्दी
(D) आर. के. नारायण
12. भारत के प्राचीनतम पर्वत हैं।
(A) अरावली
(B) विध्य
(C) सतपुड़ा
(D) नीलगिरी हिल्स
13. ‘द क्वीन्सबेरी रूल्स’ नामक नियम संहिता किस खेल में प्रयोग की जाती है ?
(A) बॉक्सिंग
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) गोल्फ

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : भारत की प्रथम महिला मुख्य चुनाव आयुक्त V.S रमादेवी थीं। इनका कार्यकाल 26 नवम्बर, 1990 से 12 दिसम्बर, 1990 तक रहा। उनके बाद टी. एन. शेषन मुख्य चुनाव आयुक्त बने । V.S रमा देवी मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावे हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक की राज्यपाल भी रहीं ।
2. (C) : मैराज अहमद खान भारतीय शूटर हैं। इन्होंने 2016 में ISSF विश्वकप में भारत का अब तक का सबसे पहला वैयक्तिक स्कीट मेडल जीता।
3. (D) : संविधान के अनुच्छेद 57 के अनुसार एक व्यक्ति जितनी बार चाहे राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हो सकता है। संविधान में इस पर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
4. (C): 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इसके अनुसार :
1. सबसे निचले अर्थात् ग्राम स्तर पर ग्राम सभा और ग्राम पंचायत का प्रावधान है।
2. मध्यवर्ती अर्थात् खण्ड स्तर पर क्षेत्र पंचायत ।
3. सबसे उच्च अर्थात् जिला स्तर पर जिला पंचायत का गठन का प्रावधान किया जाता है।
5. (C) : ‘पैक्स इंडिका (Pax Indica) बीसवीं सदी में भारत की विदेश नीति के बारे में शशि थरुर द्वारा लिखित एक (2012) गैरकथा वाली पुस्तक है।
6. (A) : भारत सरकार ने बिहार को दो राज्यों बिहार एवं झारखण्ड में विभाजन के लिए बिरसा मुण्डा का जन्मदिन या 15 नवम्बर का दिन तय किया। इस प्रकार 15 नवम्बर, 2000 ई. को भारत संघ के 28वें राज्य के रूप में झारखण्ड अस्तित्व में आया।
7. (D) : लोकसभा का सदस्य बनने के लिए कम से कम 25 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है।
8. (B) : बंगाल टाईगर के नाम से विख्यात सौरव गांगुली को पेय पदार्थ, निर्माता कंपनी कोका कोला इंडिया ने तीन वर्ष के लिए सोशल एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नियुक्त किया था।
9. (A) : अंगुल्ट्रम भूटान की मुद्रा है। ईरान की मुद्रा रियाल है, पाकिस्तान की मुद्रा रुपया तथा नेपाल की मुद्रा नेपाली रुपया है।
10. (A) : जनपद स्तर पर जिले का कलक्टर निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करता है। यह जिला में निर्वाचन आयोग की प्रतिनिधि के रूप में व्यवहार करता है।
11. (D): आर. के. नारायण को दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित लेखक के रूप में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने ‘मालगुड़ी डेज’ के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण रचनाएं लिखी हैं। ‘मालगुड़ी डेज’ पर टी. वी. धारावाहिक भी बन चुका है।
12. (A): अरावली श्रेणी प्री-कैम्ब्रियन काल की चट्टानों से निर्मित अत्यधिक प्राचीन व अवशिष्ट पर्वतमाला है। यह विच्छिन्न पहाड़ियों की श्रृंखला के रूप में गुजरात से दिल्ली तक विस्तृत है। इसकी चौड़ाई दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर क्रमशः घटती चली जाती है। अरावली की अधिकतम ऊंचाई माउण्ट आबू के गुरु शिखर (1722 मी.) में मिलती है।
13. (A) : ‘द क्वीन्सबेरी रूल्स’ का प्रयोग Boxing के खेल में किया जाता है | Boxing के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली अन्य शब्दावली हैहुक, पंच, अपर कट, राउण्ड आदि ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *