Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा – 2019

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा – 2019

1. इसरो ने अप्रैल, 2019 में ऐमीसैट नामक प्राथमिक पेलोड सहित 29 उपग्रह प्रक्षेपित किये थे। इन उपग्रहों को ले जाने वाले ………. ने श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रस्थान किया था।
(A) PSLV C47
(B) GSLV C48
(C) PSLV C45
(D) PSLV C42
2. 17वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर कौन था /थी ?
(A) ओम बिरला
(B) वीरेन्द्र कुमार
(C) सुमित्रा महाजन
(D) मल्लिकार्जुन खड़गे
3. कनिष्क ………राजवंश के शासक थे।
(A) कुषाण
(B) चोल
(C) नंद
(D) सातवाहन
4. 13 और 14 जून, 2019 को आयोजित शंघाई को – ऑपरेशन बैठक निम्न स्थान पर हुई थी :
(A) बिश्केक
(B) अश्गाबात
(C) नैरोबी
(D) काटोविस
5. 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में निम्न में से कौन-से देश ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते थे ?
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) उज्बेकिस्तान
6. आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने के लिए संविधान में एक संशोधन किया गया है। यह संशोधन है :
(A) 103वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(B) 104वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(C) 106वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(D) 108वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
7. अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक उन्नति में अपना योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार, 2018 निम्न को प्रदान किया गया :
(A) शिंजो अबे
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) अर्ना सॉलबर्ग
(D) डोनाल्ड ट्रंप
8. भारत का प्रथम लोकपाल कौन है ?
(A) अभिलाषा कुमारी
(B) इन्द्रजीत प्रसाद गौतम
(C) दिलीप बी. भोंसले
(D) पिनाकी चन्द्र घोष
9. भारत के संविधान में मूल कर्तव्य निम्न द्वारा लागू किए गए थे:
(A) 44वां संवैधानिक संशोधन
(B) 42वां संवैधानिक संशोधन
(C) 53वां संवैधानिक संशोधन
(D) 61वां संवैधानिक संशोधन
10. चुनावों की ‘फर्स्ट- पास्ट- द – पोस्ट’ प्रणाली के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र एक उम्मीदवार का चयन करता है
(B) प्रत्येक देश एक अकेला निर्वाचन क्षेत्र हो सकता है
(C) प्रत्येक पक्ष को जितने प्रतिशत मत मिलते हैं, उसके अनुपात में उसे विधायिका में स्थान मिलता है
(D) इजरायल चुनावों की इस प्रणाली का अनुसरण करता है
11. निम्न में से किसमें ताप्ती और नर्मदा नदियां गिरती है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब महासागर
(C) भारतीय महासागर
(D) प्रशांत महासागर
12. 91वें संवैधानिक संशोधन के अनुसार मंत्रिमण्डल परिषद, संसद अथवा राज्य विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के ……… प्रतिशत से अधिक बड़ा नहीं होगा।
(A) 10
(B) 20
(C) 15
(D) 25
13. सर्वोच्च न्यायालय उसके द्वारा दिये गये किसी भी निर्णय अथवा आदेश की संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अधीन समीक्षा कर सकता है ?
(A) अनुच्छेद 144
(B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 137
(D) अनुच्छेद 129
14. विश्व बैंक की स्थापना निम्न वर्ष में हुई थी :
(A) 1948
(B) 1947
(C) 1945
(D) 1944
15. निम्न में से किस देश ने ‘पेरिस की संधि’, जिसने अप्रैल, 1951 में यूरोपीय कोयला और इस्पात समुदाय की स्थापना की थी, हस्ताक्षर नहीं किया था?
(A) इटली
(B) बेल्जियम
(C) इंग्लैण्ड
(D) लक्ज़मबर्ग
16. 1961 में भारतीय सेनाओं ने गोवा में उस समय प्रवेश किया था, जब निम्नलिखित के अधीन स्वतंत्रता आंदोलन वहां मजबूत बन रहा था ?
(A) ऑपरेशन विजय
(B) ऑपरेशन ब्लू स्टार
(C) ऑपरेशन पराक्रम
(D) ऑपरेशन शक्ति
17. भारत में निम्न में से कौन संसद का एक हिस्सा नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
18. संसद के सदन पर बजट की घोषणा कौन करता है?
(A) वित्त सचिव
(B) भारत के नियंत्रक तथा महालेखापरीक्षक
(C) वित्त मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
19. निम्न में से कौन-से प्रस्ताव के पारित होने पर सरकार का पतन हो जाता है ?
(A) अविश्वास प्रस्ताव
(B) डे येट नेम्ड मोशन
(C) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(D) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन पंडित नेहरू द्वारा प्रतिपादित ‘पंचशील’ के एक हिस्से के स्वरूप में सम्मिलित है?
(A) अनाक्रमण
(B) समानता और पारस्परिक लाभ
(C) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
(D) ये सभी
21. पृथ्वी की बाह्यतम परत है:
(A) मैग्मा
(B) भूपृष्ठ
(C) बाह्यभित्ति
(D) ठोस लौह क्रोड
22. भारत में ऐसे कितने राज्य हैं, जिनसे होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) छ:
(B) सात
(C) आठ
(D) नौ
23.  केरल की मोनैजाइट रेत निम्न में समृद्ध होती है।
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) प्लैटिनम
24. वायुमण्डल की कौन-सी परत में ओजोन पाई जाती है ?
(A) मध्यमण्डल
(B) समतापमण्डल
(C) तापमण्डल
(D) क्षोभमण्डल
25. मूक खाड़ी आंदोलन एक ऐसा पर्यावरणात्मक आंदोलन है जिसका उद्देश्य निम्न में मूक खाड़ी, एक सदाबहारवन की रक्षा करना है :
(A) उत्तराखंड का टिहरी जिला
(B) जम्मू तथा कश्मीर का जम्मू जिला
(C) केरल का पलक्कड़ जिला
(D) उत्तराखण्ड का कुमाऊं जिला
26. निम्नलिखित में से कौन-सा कालक्रमानुसार सही है:
(A) खिलजी राजवंश – तुगलक राजवंश – सैयद राजवंश – लोधी राजवंश
(B) लोधी राजवंश-सैयद राजवंश-खिलजी राजवंश – तुगलक राजवंश
(C) खिलजी राजवंश – सैयद राजवंश – लोधी राजवंश – तुगलक राजवंश
(D) लोधी राजवंश – तुगलक राजवंश-खिलजी राजवंश – सैयद राजवंश
27. निम्न सिद्धांतों में से कौन-सा सिद्धांत राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत है ?
(A) लोगों का जीवन स्तर सुधारना
(B) लोगों को राजनीतिक अधिकार प्रदान करना
(C) सभी लोगों को समान अधिकार देना
(D) सभी लोगों को एकसमान स्वतंत्रता प्रदान करना
28. कोई भी व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य रहे बिना अधिकतम कितनी अवधि तक मंत्री बना रह सकता है ?
(A) नौ महीने
(B) एक वर्ष
(C) छ: महीने
(D) तीन महीने
29. 1793 के ‘स्थायी समझौते’ का संबंध निम्न के साथ थाः
(A) नागरिक का निजता का अधिकार 20
(B) शस्त्र नियंत्रण
(C) भू राजस्व
(D) जन शिक्षा
30. कौन-से दो यूरोपीय देशों ने 1947 के बाद भी भारत के गणराज्य के क्षेत्रों पर स्वामित्व बनाए रखा ?
(A) फ्रांस और यू. के
(B) पुर्तगाल और नीदरलैण्ड्स
(C) फ्रांस और पुर्तगाल
(D) पुर्तगाल और यू. के
31. हैदर अली और टीपू सुल्तान के अधीन मैसूर ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ कितने युद्ध लड़े ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
32. लोकतक झील कहां स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) अरुणाचल प्रदेश
33. पृथ्वी की सतह के निकटतम कौन-सी परत है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) आयनमंडल
(D) समतापमंडल
34. अजंता और ऐलोरा गुफाएं कहां स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) गुजरात

उत्तर व्याख्या सहित

1.(C) : इसरो ने अप्रैल, 2019 में ऐमीसैट नामक प्राथमिक पेलोड सहित 29 उपग्रह प्रक्षेपित किये थे। इन उपग्रहों को ले जाने वाले PSLVC 45 ने श्री हरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रस्थान किया था।
2. (B) : डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक 17वीं लोकसभा के मध्य प्रदेश टीकमगढ़ से भाजपा सांसद हैं।
3. (A) : कनिष्क कुषाण राजवंश के शासक थे। इन्होंने 78 ई. में एक संवत् चलाया, जो शक – संवत् कहलाता है।
4. (A) : 13 और 14 जून, 2019 को आयोजित शंघाई को- ऑपरेशन की बैठक कर्जिस्तान की राजधानी बिश्केक में हुई थी। शंघाई को- ऑपरेशन की पहली बैठक अप्रैल, 1966 ई. में हुई थी। SCO की 21 वीं राज्याध्यक्षों की वर्चुअल मीटिंग दुशान्वे में 17 सितम्बर, 2021 को हुई।
5. (C) : 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में चीन सर्वाधिक 132 स्वर्ण पदक, 92 रजत और 65 कांस्य के साथ शीर्ष स्थान पर है।
 6. (A) : आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान 103वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम में किया गया।
7. (B) : अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक उन्नति में अपना योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित ‘सियोल शांति पुरस्कार’ 2018 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदान किया गया।
8. (D) : पिनाकी चन्द्र घोष भारत के प्रथम एवं वर्तमान लोकपाल हैं। उन्होंने 19 मार्च, 2019 से लोकपाल का कार्यभार संभाला।
9. (B) : भारत के संविधान में मूल कर्तव्य 42वां संवैधानिक संशोधन द्वारा लागू किया गया। संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान के भाग 4 के पश्चात् एक नया भाग 4 – क जोड़ा गया।
10. (A) : फर्स्ट पास्ट दी पोस्ट प्रणाली द्वारा एक निर्वाचित क्षेत्र से एक ही प्रतिनिधि चुना जाता है और जिस उम्मीदवार को सबसे अधिक मत प्राप्त होता है, उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है।
11. (B) : ताप्ती और नर्मदा नदियां अरब महासागर में गिरती हैं। यह एक त्रिभुजाकार सागर है, जो दक्षिण से उत्तर की ओर क्रमशः संकरा होता जाता है और फारस की खाड़ी में जाकर मिलता है।
12. (C) : 91वें संवैधानिक संशोधन के अनुसार मंत्रिमंडल परिषद, संसद अथवा राज्य विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा।
13. (C) : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये किसी भी निर्णय अथवा आदेश को संविधान के अनुच्छेद 137 के अधीन समीक्षा कर सकता है। यह अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को अपने निर्णयों के पुनर्विलोकन की शक्ति प्रदान करता है ।
14. (D) : विश्व बैंक की स्थापना 1944 ई. में हुई थी। इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी. सी. में है। यह बैंक विशिष्ट संस्था है।
15. (C) : 28 फरवरी, 1951 पेरिस संधि के तहत यूरोपीय कोयला और स्टील संगठन का गठन हुआ। इस पर छह देशों- फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग और इटली ने हस्ताक्षर किए।
16. (A) : ‘ऑपरेशन विजय’ गोवा मुक्ति सशस्त्र सेना द्वारा किया गया एक ऑपरेशन था, जिसके परिणाम स्वरूप गोवा को पुर्तगाल के आधिपत्य से मुक्त कराकर भारत में मिला लिया गया।
17. (D) : भारत में संसद का हिस्सा राष्ट्रपति, राज्यसभा तथा लोकसभा है।
18. (C) : संसद में बजट की घोषणा वित्त मंत्री करता है। इसका कार्य बजट तैयार करना होता है। वह देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य संचालक होता है।
19. (A) : अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने पर सरकार का पतन हो जाता है। अविश्वास प्रस्ताव सदन में विपक्षी दल के किसी भी सदस्य द्वारा रखा जाता है। इसके पक्ष में कम से कम 50 सदस्यों का होना आवश्यक है।
20. (D) : पंडित नेहरू द्वारा प्रतिपादित ‘पंचशील’ में सम्मलित हैं- अनाक्रमण, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, समानता और पारस्परिक लाभ, दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना और क्षेत्रीय अखण्डता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना ।
21. (B) : पृथ्वी की बाह्यतम परत भूपृष्ठ है। यह मुख्यत: बेसाल्ट चट्टानों से बनी होती है।
22. (C) : भारत में कर्क रेखा आठ राज्यों से होकर गुजरती है। ये राज्य हैं – मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान ।
23. (C) : मोनैजाइट (PO, SO,) थोरियम का एक महत्वपूर्ण अयस्क है, जो केरल में रेत में पाया जाता है।
24. (B) : ओजोन परत पृथ्वी के समताप मंडल (स्ट्रैटोस्फियर) के निचले भाग में पृथ्वी की सतह के ऊपर लगभग 10 किमी. से 50 किमी. की दूरी तक पाई जाती है।
25. (C) : मूक खाड़ी आंदोलन (शांत घाटी आंदोलन) केरल के पलक्कड़ जिले के 89 वर्ग किमी. क्षेत्र से संबंधित है, जो वर्ष 1980 में कुंतीपुंज नदी पर कुंद्रेमुख परियोजना के अंतर्गत 200 मेगावाट बिजली निर्माण हेतु प्रस्तावित योजना के विरोध में शुरू किया गया।
26. (A) : सल्तनत काल में राजवंश का सही कालक्रम है-खिलजी राजवंश – तुगलक राजवंश – सैयद राजवंश – लोदी राजवंश ।
27. (A) : राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत के मुख्य उद्देश्य सामूहिक रूप से भारत में आर्थिक एवं सामाजिक लोकतंत्र की रचना करना तथा लोगों के जीवन स्तर सुधारना है।
28. (C) : कोई भी व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य रहे बिना अधिकतम छ: महीने तक मंत्री बना रह सकता है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 (5) में कहा गया है।
29. (C) : 1793 के ‘स्थायी समझौते’ का संबंध भू-राजस्व के साथ था। भू-राजस्व का लगभग 90% ( 10/11 भाग) कंपनी को तथा 10% (1/11 भाग) अपने पास रखना पड़ता था। स्थायी बंदोबस्त की योजना जॉन शोर ने बनायी थी ।
30. (C): फ्रांस और पुर्तगाल दो यूरोपीय देशों ने 1947 के बाद भी भारत के गणराज्य के क्षेत्रों पर स्वामित्व बनाए रखा। पुर्तगाल का दादरा एवं नगर हवेली तथा गोवा, दमन और दीव पर अधिकार था, जबकि पुदुचेरी पर फ्रांस का।
31. (D) : हैदर अली और उनके पुत्र टीपू सुल्तान के अधीन मैसूर ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ युद्ध लड़े। ये हैं-प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध (1767-69), द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध (1780-84), तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध (1790-92) और चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध (1799)। हैदर अली की मृत्यु द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय तथा टीपू सुल्तान की मृत्यु चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के समय हुई ।
32. (B) : लोकतक झील भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में स्थित है। यह पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।
33. (A) : पृथ्वी की सतह के निकटतम परत क्षोभमंडल है। क्षोभमंडल की ऊंचाई ध्रुवों पर 8 किमी. तथा विषुवत रेखा पर लगभग 18 किमी. होती है।
34. (B) : अजंता और ऐलोरा गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित हैं। अजंता गुफा उन बौद्ध गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है, जो ईसा पूर्व दूसरी से सातवीं सदी के दौरान काटकर उत्कीर्ण एवं चित्रित किये गये। अजंता गुफा भित्ति चित्र के लिए काफी प्रसिद्ध है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *