Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-11)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-11)

1. निम्नांकित में से किस देश में ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2017’ समारोह का आयोजन किया गया ?
(A) कनाडा
(B) अंगोला
(C) इटली
(D) बारबाडोस
2. स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताये, जिन्हें ‘भारत का ओल्ड मैन’ कहा जाता है ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) अब्दुल गफार खान
3. वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) हामिद अंसारी
(B) हेमंत सोरेन
(C) रघुवर दास
(D) सुमित्रा महाजन
4. कौन-सा भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान है ?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) खेल रत्न पुरस्कार
(C) पद्मश्री पुरस्कार
(D) युवा पुरस्कार
5. ‘पृथ्वी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 5 जून
(D) 19 जून
6. भारत का वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
(A) एस वाई कुरैशी
(B) नसीम जैदी
(C) वी एस संपत
(D) एच एस ब्रह्मा
7. सैयद मोदी  इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप, 2017 में महिला एकल का विजेता कौन है ?
(A) सुंग जी हूयन
(B) पी. वी. सिंधु
(C) साइना नेहवाल
(D) लिंडावेनी फानेत्री
8. निम्नांकित में से किस क्षेत्र से ‘हरमनप्रीत कौर’ संबंधित हैं ?
(A) बैडमिन्टन
(B) वॉलीबॉल
(C) बॉक्सर
(D) क्रिकेट
9. ताइवान की राजधानी कौन-सी है ?
(A) ताइपे
(B) दुशांबे
(C) बैंकाक
(D) दोहा
10. बॉलीवुड की फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट (Script) किसने लिखी है ?
(A) सैविन क्वाड्रास
(B) एस एस राजमौली
(C) राजा कृष्ण मेनन
(D) सुरेश नायर
11. निम्नलिखित में से कौन-सी इजरायल की मुद्रा है ?
(A) रियाल
(B) रुपिया
(C) दीनार
(D) शेकेल
12. निम्नांकित में से झारखंड के किस व्यक्ति ने भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किया ?
(A) पूर्णिमा महतो
(B) झानू हांसदा
(C) अरुणा मिश्रा
(D) महेन्द्र सिंह धौनी
13. ‘द टर्बुलेंट ईयर्स 1980-1996’ नामक पुस्तक किसने लिखा है ?
(A) प्रणव मुखर्जी
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) के.आर. नारायणन
(D) प्रतिभा पाटिल
14. ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ की अवधि क्या थी ?
(A) कांस्य युग
(B) लौह युग
(C) ताम्र युग
(D) आधुनिक युग
15. ईस्ट इंडिया कम्पनी के बंगाल डिवीजन की 34वीं रेजिमेंट में सिपाही थे, उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम क्या है ?
(A) मंगल पाण्डे
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) रास बिहारी बोस
(D) राम सिंह कूका
16. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल की घोषणा की गयी है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
17. किस राजनीतिक दल से बाबूलाल मरांडी का संबंध है ?
(A) बीजेपी
(B) जेवीएम (पी)
(C) कांग्रेस
(D) झामुमो
18. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन हैं ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) राजेन्द्र प्रसाद
19. किस वर्ष वनों के संरक्षण के लिए अधिकार अधिनियम लागू किया गया ?
(A) 2000
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2008
20. मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहां थी ?
(A) वैशाली
(B) हिंदूकुश
(C) पाटलिपुत्र
(D) तक्षशिला
21. भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन कार्यकर्ता, जो 1907 में थियोसॉफिकल सोसाइटी के अध्यक्ष बने, उनका नाम था :
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) हेलेना
(C) एनी बेसेंट
(D) सुखदेव थापर
22. ‘काकोरी ट्रेन डकैती ‘ कब हुई थी ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1925
(D) 1929
23. मौर्य सम्राट द्वारा किये गए प्रसिद्ध कलिंग युद्ध का स्थल कहां स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
24. भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले वीर सावरकर द्वारा स्थापित संगठन का नाम क्या था ?
(A) आधुनिक भारत
(B) अभिनव भारत
(C) मित्र मार्च
(D) आजाद आन्दोलन
25. कब राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में मनाया जाता है ?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 25 जनवरी
(C) 25 फरवरी
(D) 5 मार्च
26. किस व्यक्ति को ‘लोकमान्य’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) अरबिन्दो घोष
(D) उधम सिंह
27. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2012 में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी का नाम क्या है ?
(A) साइना नेहवाल
(B) पी.वी. सिंधु
(C) मैरी कॉम
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
28. निम्नांकित में से कौन-सा अफगानिस्तान से संबंधित नहीं है ?
(A) कंधार
(B) जलालाबाद
(C) काबुल
(D) कपिलवस्तु
29. निम्नलिखित में से कौन सी संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा है ?
(A) दिरहम
(B) रियाल
(C) अमेरिकी डॉलर
(D) रूबल
30. प्रसिद्ध पुस्तक ‘देवदास’ किसने लिखी है ?
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) शरत चंद्र चटर्जी
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : कनाडा शहर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस, 2017’ समारोह का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। 15 जून, 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
2. (B) : स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नौराजी को ” भारत का पुराना ओल्ड मैन” कहा जाता है। 1906 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में दादाभाई नौराजी ने पहली बार स्वराज शब्द का उल्लेख किया था।
3. (D) : 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन थीं। इन्होंने अपना पदभार 5 जून, 2014 को ग्रहण किया। वर्तमान में 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला हैं।
4. (B) : भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान ‘खेल रत्न पुरस्कार’ है। इसे 1991-92 में आरंभ किया गया था। वर्तमान ( जनवरी 2022 ) में नकद पुरस्कार 15 लाख रुपये दिये जाते हैं। यह पुरस्कार सर्वप्रथम विश्वनाथन आनंद को प्रदान किया गया।
5.(B) : पृथ्वी दिवस प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पूरे विश्व भर में पर्यावरण के संरक्षण के लिए मनाया जाता है। इसकी स्थापना सीनेटर जराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी।
6. (B) : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी थे। इनका कार्यकाल 19 अप्रैल, 2015 से 5 जुलाई, 2017 तक रहा था। वर्तमान (जनवरी 2022 ) में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा हैं। इन्होंने 13 अप्रैल, 2021 को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण किया।
7.(B) : सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप, 2017 में एकल महिला विजेता पी. वी. सिन्धु रहीं । इण्डोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का को 30 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
8. (D) : हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। 2017 में इन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। नवम्बर, 2018 में वे महिला ट्वेन्टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं ।
9. (A) : ताइवान की राजधानी ताइपे है। ताइवान की मुद्रा न्यू ताइवान डॉलर है और भाषा मेंडेरियन चीनी है।
10. (A): बॉलीवुड की फिल्म ‘नीरजा’ की पटकथा सैविन क्वाड्रास ने लिखी है। सैविन क्वाड्रास एक भारतीय पटकथा लेखक है, जिन्होंने नीरजा के अलावा बायोपिक्स मैरी कॉम भी लिखी है।
11. (D): इजरायल की मुद्रा न्यू शेकेल है। इजरायल की राजधानी जेरूसलम है और भाषा हिब्रू, अरबी है।
12. (D) : झारखण्ड के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय कप्तान एवं विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी को भारत सरकार ने पद्मश्री एवं राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है। इनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता।
13. (A) : ‘द टर्बुलेंट ईयर्स 1980-1996’ नामक पुस्तक प्रणव मुखर्जी द्वारा लिखी गयी है। इसके अतिरिक्त इन्होंने ‘द कोइलेसन इयर्स 1996-2012’ पुस्तक भी लिखे हैं।
14. (A): ‘सिंधु घाटी सभ्यता की अवधि कांस्य युग थी । विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्यता है, जो मुख्य रूप से दक्षिण एशिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, जो आज के उत्तर पूर्व अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में फैली है। इस सभ्यता का विस्तार 12,99,600 वर्ग किमी. और आकार त्रिभुजाकार है।
15. (A): मंगल पांडे एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। तत्कालीन अंग्रेजी शासन ने उन्हें बागी करार दिया, जबकि आम हिन्दुस्तानी ने उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप मैं सम्मान दिया। भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भारत सरकार द्वारा उनके सम्मान में सन् 1984 में एक डाक टिकट जारी किया गया।
16. (C) : भारत में अब तक तीन बार आपातकाल की घोषणा हुई है। प्रथम बार चीनी आक्रमण के समय 26 अक्टूबर, 1962 को, दूसरी बार पाकिस्तान युद्ध के समय 3 दिसम्बर, 1971 को और तीसरी बार आंतरिक गड़बड़ी की आशंका के आधार पर 26 जून, 1975 को की गई थी ।
17. (B) : बाबूलाल मरांडी का संबंध जेवीएम (पी) राजनीतिक दल से है । बाबूलाल मरांडी झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री थे। ये झारखंड विकास मोर्चा (डेमोक्रेटिक) के अध्यक्ष भी थे। इनका कार्यकाल 15 नवंबर, 2000 से 17 मार्च, 2003 तक रहा है ।
18. (B) : भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल हैं। इनका कार्यकाल 1947-1950 तक रहा है। वल्लभ भाई पटेल को ‘सरदार की उपाधि’ बारदोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वहां की महिलाओं की ओर से गांधीजी ने प्रदान की।
19. (C) : भारत में वन नीति 2006 वन को बचाने के लिए वन पर व्यक्तिगत / सामुदायिक प्रक्रिया आरंभ की गयी। संरक्षित किया गया था, जिसके तहत सुरक्षा समिति का गठन एवं वन भूमि अधिकारों को अवधारित करने की
20. (C) : मौर्य साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र थी एवं इसके संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य थे। पाटलिपुत्र एक विशाल प्राचीर से घिरा था, जिसमें 570 बुर्ज और 64 द्वार थे। यह चारों तरफ से उद्यानों और चिड़ियों के लिए बने बसेरों से घिरा है।
21. (C) : भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन कार्यकर्ता आयरलैण्ड निवासी ऐनी बेसेंट 1907 ई. में ‘थियोसॉफिकल सोसाइटी’ की अध्यक्षा बनीं। उन्होंने 1916 में ‘होमरूल लीग’ की स्थापना की और 1917 में कोलकाता अधिवेशन में कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा बनने का गौरव प्राप्त किया।
22. (C): काकोरी काण्ड 9 अगस्त, 1925 को हुआ था। जब रेलगाड़ी से सरकारी खजाना सहारनपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था, तो काकोरी नामक स्टेशन पर लूट लिया गया, इसे ही काकोरी काण्ड कहा गया। सरकारी खजाना लूटने का विचार राम प्रसाद बिस्मिल का था।
23. (A) : प्रसिद्ध ‘कलिंग’ युद्ध स्थल ओडिशा राज्य में स्थित है। अशोक ने लगभग 261 ई. पू. में कलिंग पर आक्रमण किया और कलिंग की राजधानी तोसली पर अधिकार कर लिया। अशोक के तेरहवें शिलालेख में कलिंग युद्ध का वर्णन एवं हृदय परिवर्तन की बात कही गयी है।
24. (B): अभिनव भारत की स्थापना वीर सावरकर ने 1904 में की थी । यह संगठन ब्रिटिश शासन से लड़ने के लिए बनाया गया था। 1952 में सावरकर ने खुद इस संस्था को विसर्जित कर दिया।
25. (B) : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ‘भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई, तथा वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरूआत हुई।
26. (A) : बाल गंगाधर तिलक को ‘लोकमान्य’ के नाम से जाना जाता है। बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता थे। ब्रिटिश औपनिवेशिक प्राधिकारी उन्हें ‘भारतीय अशांति के पिता’ कहते थे। इनके अलावा इन्हें ‘हिन्दू राष्ट्रवाद का पिता’ भी कहा जाता है।
27. (A) : साइना नेहवाल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वर्तमान में वह दुनिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है। लंदन ओलंपिक 2012 में साइना ने बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। बैडमिंटन में ऐसा करने वाली वे भारत की पहली खिलाड़ी हैं। साइना, भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।
28. (D): अफगानिस्तान के प्रमुख नगर हैं- कंधार, काबुल, जलालाबाद। इसके अलावा उज्बेक, ताजिक, तुर्कमेन और हजारा नगर आदि शामिल हैं। इसके पूर्व में पाकिस्तान, कजाकिस्तान एवं तुर्कमेनिस्तान तथा पश्चिम में ईरान है।
29. (A) : संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम है, जबकि रियाल सऊदी अरब की, अमेरिकी डॉलर अमेरिका की और रूबल रूस की मुद्रा है।
30. (C): देवदास बांग्ला के प्रसिद्ध उपन्यासकार शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय का प्रसिद्ध उपन्यास है। यह उपन्यास 1917 ई. में प्रकाशित हुआ था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *