Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-12)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-12)

1. “स्वतंत्रता का युद्ध” नामक किताब किसने लिखी थी ?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) वीर सावरकर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) शिवराम राजगुरु
2. भारत के किस अनुच्छेद में संविधान के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 42
(D) अनुच्छेद 45
3. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी कौन – सा क्षेत्र है ?
(A) दमन और दीव
(B) दिल्ली
(C) लक्षद्वीप
(D) चंडीगढ़
4. कहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017 में आयोजित किया गया है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्राजील
5. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 15 मार्च
(B) 15 अप्रैल
(C) 5 जून
(D) 5 जुलाई
6. संगीत और रिकॉर्डिंग के क्षेत्र में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) एमी पुरस्कार
(B) टोनी पुरस्कार
(C) ग्रैमी पुरस्कार
(D) ओबी पुरस्कार
7. ‘डूरंड कप’ किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) वॉलीबॉल
(C) फुटबॉल
(D) शतरंज
8. निम्नलिखित में से कौन अफगानिस्तान की राजधानी है?
(A) काबुल
(B) पनामा
(C) ढाका
(D) थिम्पू
9. प्रसिद्ध रोमांस आधारित उपन्यास “परिवार खुशियां” किसने लिखा है ?
(A) चार्ल्स डिकेन्स
(B) मार्क टेन
(C) लिओ टोल्स्टाय
(D) विलियम शेक्सपियर
10. निम्नलिखित में से कौन-सा संवैधानिक संशोधन भारत में पंचायती राज से संबंधित है ?
(A) 73 वां संशोधन
(B) 71 वां संशोधन
(C) 63 वां संशोधन
(D) 70 वां संशोधन
11. योजना आयोग का गठन कब हुआ था ?
(A) 15 मार्च, 1945
(B) 15 मार्च, 1948
(C) 15 मार्च, 1950
(D) 15 मार्च, 1951
12. किसने लोकप्रिय हिंदी उपन्यास ‘चन्द्रकांता’ लिखा था ?
(A) मुल्क राज आनंद
(B) बाबू देवकीनंदन खत्री
(C) विक्रम सेठ
(D) प्रेमचंद
13. भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ ” असहयोग आंदोलन” के नेता कौन थे ?
(A) मोहनदास करमचंद गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) लाला लाजपत राय
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2014 में कितनी सीटों पर जीत हासिल की थी ?
(A) 65
(B) 52
(C) 44
(D) 33
15. राज्यसभा में विपक्ष के नेता कौन हैं ?
(A) गुलाम नबी आजाद
(B) अरुण जेटली
(C) मनमोहन सिंह
(D) सिकंदर बख्त
16. विश्व स्वास्थ्य दिवस, वर्ष 2017 का विषय क्या है?
(A) अवसाद चलो बात करते हैं
(B) खाद्य सुरक्षा
(C) वृद्धि रोकें : मधुमेह को हरा दें
(D) पारिवारिक खेती के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
17. 2016 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का मेजबान शहर इनमें से कौन-सा था ?
(A) सिडनी
(B) लंदन
(C) रियो डी जनेरियो
(D) टोक्यो
18. विश्व जैव विविधता दिवस 2017 में कब आयोजित किया गया था ?
(A) 22 मई
(B) 30 मई
(C) 20 जून
(D) 30 जून
19. 18वें आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार किस फिल्म ने जीता ?
(A) ए दिल है मुश्किल
(B) उड़ता पंजाब
(C) नीरजा
(D) एम एस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी
20. आईपीएल 2017 में निम्न शृखंला के खिलाड़ी कौन थे ?
(A) बेन स्टोक्स
(B) विराट कोहली
(C) आंद्रे रसेल
(D) शेन वाटसन
21. उस देश का नाम दें जहां ‘एनगलट्रम’ एक मुद्रा है :
(A) श्री लंका
(B) भूटान
(C) मालदीप
(D) माली
22. कौन-स -सा एक एशियाई देश नहीं है ?
(A) इराक
(B) मिस्र
(C) लेबनान
(D) उज्बेकिस्तान
23. झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी का नाम दें जिन्होंने 1875-1900 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आदिवासी स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया ?
(A) तिलका मांझी
(B) खगेंद्र ठाकुर
(D) बिरसा मुंडा
(C) ज्योति धवले
24. 1977 में आपातकाल की स्थिति के बाद भारतीय जनसंघ का गठन किसने किया था ?
(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(B) संजय गांधी
(C) दीनदयाल उपाध्याय
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
25. “चावल ” किस प्रकार की फसल है ?
(A) नकदी फसल
(B) उष्णकटिबंधीय फंसल
(C) शीतोष्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
26. चावल उगाने की प्रक्रिया में पहला कदम क्या है ?
(A) बुवाई
(B) रोपाई
(C) खेत की जुताई
(D) मुख्य खेत की तैयारी
27. निम्नलिखित में से कौन-से दो राज्यों में कावेरी नदी के पानी को लेकर विवाद है ?
(A) पंजाब और हरियाणा
(B) यूपी और बिहार
(C) कर्नाटक और तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र और कर्नाटक
28. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि उत्पाद मुजफ्फरपुर से संबंधित है ?
(A) आम
(B) लीची
(C) आलू
(D) केला
29. नेपाल-चीन सीमा पर स्थित हिमालय पर्वत श्रृंखला का सबसे ऊंचा शिखर किस नाम से जाना जाता है ?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) हिंदूकुश
(C) कुनकुल
(D) कैलाश
30. केरोसिन निम्नलिखित कार्यों में उपयुक्त है:
(A) ईंधन
(B) जेट इंजन
(C) नेहक
(D) मरहम

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B) : “स्वतंत्रता के युद्ध” नामक पुस्तक वीर सावरकर द्वारा लिखी गयी थी। मराठी लेखक सावरकर एक प्रखर वक्ता, वीरपुरुष तथा महान स्वतंत्रता सेनानी थे। लंदन में ‘फ्री इंडिया सोसायटी’ के संस्थापक के रूप में ये वहीं से भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते रहे।
2. (A) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान की गयी। अनुच्छेद-19 के तहत मूल संविधान में सात तरह की स्वतंत्रता का उल्लेख था, वर्तमान में छः अधिकार हैं- बोलने की स्वतंत्रता, शांतिपूर्वक बिना हथियारों के एकत्रित होने और सभा करने की स्वतंत्रता, किसी भी क्षेत्र में आवागमन की स्वतंत्रता, देश के किसी भी क्षेत्र में निवास करने और बसने की स्वतंत्रता आदि।
3.(D) : चंडीगढ़ भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है, जो दो भारतीय राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी है।
4.(C) : ब्रिक्स सम्मेलन, 2017 का आयोजन पूर्वी चीन के शियामेन शहर में हुआ था। ब्रिक्स सम्मेलन, 2017 का आयोजन 3 से 5 सितम्बर, 2017 तक किया गया था। यह ब्रिक्स का नौंवा वार्षिक शिखर सम्मेलन था।
5.(C) : पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था।
6. (C) : संगीत और रिकॉर्डिंग के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैमी पुरस्कार’ दिया जाता है। ग्रैमी पुरस्कार, संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए दिये जाते हैं। यह प्रति वर्ष नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स ऐंड साइंसेज द्वारा दिया जाता है।
7. (C) : ‘डुरंड कप’ फुटबॉल खेल से संबंधित है। यह 1888 में पहली बार आयोजित किया गया था। ‘डूरंड कप’ टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना और विश्व का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है।
8. (A) : ‘काबुल’ अफगानिस्तान की राजधानी है।
9. (C) : रोमांस आधारित प्रसिद्ध उपन्यास ‘Family Happiness’ (परिवार खुशियां) लियो टोल्सटॉय ने लिखा। लियो टोल्सटॉय उन्नीसवीं सदी के सर्वाधिक सम्मानित लेखकों में से एक हैं। उनका जन्म 9 सितम्बर, 1828 को रूस में हुआ था। लियो टोल्सटॉय के ‘युद्ध और शांति’ (1867), ‘अन्ना कारोनिना’ (1877) आदि प्रसिद्ध रचनाएं हैं।
10. (A): 73वां संविधान संशोधन पंचायती राज से संबंधित है। इस संशोधन द्वारा पंचायती राज के त्रिस्तरीय ढांचे का प्रावधान किया गया है। ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद् की व्यवस्था की गयी है ।
11. (C) : योजना आयोग का गठन 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से मंत्रिमंडल के एक संकल्प द्वारा किया गया।
12. (B) : लोकप्रिय हिन्दी उपन्यास ‘चन्द्रकांता’ के लेखक बाबू देवकीनंदन खत्री हैं। ‘चन्द्रकांता’ उपन्यास की रचना 19वीं सदी के अंत में हुई थी। यह उपन्यास आधुनिक हिन्दी भाषा की सबसे पहली गद्य रचनाओं में से एक मानी जाती है। देवकीनंदन खत्री हिन्दी के प्रथम तिलस्मी उपन्यास लेखक थे।
13. (D) : भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ ‘असहयोग आंदोलन’ के नेता मोहनदास करमचन्द गांधी थे। 1 अगस्त, 1920 ई. को ‘असहयोग आंदोलन’ प्रारंभ हुआ था।
14. (C) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 16वें लोकसभा चुनाव (2014) में 462 सीटों में मात्र 44 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने 335 सीटें हासिल की थी। 17वें लोकसभा चुनाव (2019) में बीजेपी ने 303 सीटें और कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की। गुलाब नबी
15. (A): राज्यसभा के विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद हैं। आजाद पूर्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे थे। वे वाशिम (महाराष्ट्र) से सातवीं और आठवीं लोकसभा के सदस्य रहे।
16. (A): विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष 2017 का विषय ‘डिप्रेशन, स्वास्थ्य और सेहतमंद जीवनशैली को प्रभावित करना है। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरूआत 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार करना है। विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष 2019 का विषय ‘हेल्थ कवरेज’ है।
17. (C) : 2016 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का मेजबान शहर रियो डि जनेरियो (ब्राजील) है, जिसका आयोजन 5-21 अगस्त, 2016 को हुआ था। 2020 में ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक की मेजबानी टोक्यो (जापान) करेगा।
18. (A) : विश्व जैव विविधता दिवस 22 मई, 2017 को आयोजित हुआ था। सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई, 1993 को यूएन महासभा द्वारा मनाया गया था। इसका उद्देश्य वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन की कलाशिल्प, औषधीय पौधे आदि को संरक्षण प्रदान करना है।
19.(C) : 18वें आईफा अवॉर्डस 2017 न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था, जिसमें सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार मिला। 19वें आईफा अवॉर्डस 2019 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘राजी’ को दिया गया।
20. (A): आईपीएल-2017 में इंग्लैण्ड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स थे। बेन स्टोक्स 2017 के आईपीएल में 316 रन तथा 12 विकेट हासिल किया था। आईपीएल 2019 ऑरेंज कैप के विजेता डेविड वार्नर (SRH-692 रन) तथा पर्पल कैप विजेता इमरान ताहिर (CSK-26) विकेट हैं।
21. (B) : भूटान देश की मुद्रा गुलट्रम है और इसकी राजधानी थिम्फू है।
22. (B) : मिस्र अफ्रीका महादेश में है और इसकी राजधानी काहिरा है। मिस्र देश की मुद्रा इजिप्शियन पाउंड है।
23. (D) : झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, जिन्होंने 1875-1900 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आदिवासी स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया। इन्होंने उलगुलान विद्रोह का नेतृत्व किया था। डोम्बारू बुरू में बिरसा ने अपने विश्वासपात्र लोगों, मंत्रियों और प्रतिनिधियों की एक सभा बुलायी जिसमें 25 दिसम्बर, 1899 को विद्रोह करने का निर्णय लिया गया।
24. (A): 1977 में आपातकाल की स्थिति के बाद भारतीय जनसंघ का गठन श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में वाणिज्य मंत्री रहे। मुखर्जी ने 28 अप्रैल, 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
25. (B) :‘चावल’ उष्णकटिबंधीय प्रकार की फसल है। विश्व में चावल उत्पादन में चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान है। भारत में खाद्यान्नों के अन्तर्गत आने वाले कुल क्षेत्र के 47% भाग पर चावल की खेती की जाती है।
26. (D) : चावल उगाने की प्रक्रिया में पहला कदम मुख्य खेत की तैयारी करना है। यह देश की सबसे महत्वपूर्ण फसल है।
27. (C) : कावेरी नदी को दक्षिण भारत को गंगा कहा जाता है। इसका उद्गम स्थल पश्चिमी घाट में ब्रह्मगिरी पहाड़ी है। इस नदी के जल को लेकर तमिलनाडु, कर्नाटक और पुदूचेरी राज्यों के मध्य विवाद है।
28. (B) : लीची का उत्पादन मुजफ्फरपुर (बिहार) से संबंधित है।
29. (A): माउंट एवरेस्ट नेपाल-चीन सीमा पर स्थित है। इसकी ऊंचाई 8848 मीटर है। नेपाल में इसे स्थानीय लोग सागरमाथा के नाम से जानते हैं।
30. (A): किरोसिन ईंधन कार्य में उपयुक्त है। ऐसे पदार्थ, जिन्हें ऑक्सीजन में जलाने पर ऊष्मा की प्राप्ति हो, ईंधन कहलाते हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *