Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-15)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-15)

1. दिसम्बर, 2017 को निम्नलिखित में से कौन सा कमोडिटी एक्सचेंज का इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज के साथ विलय (Merger) होगा ?
(A) नेशनल मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड
(B) यूनिवर्सल कमोडिटी एक्सचेंज
(C) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्य एक्सचेंज
(D) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
2. 2017 में किस भारतीय NGO ने टिकाऊ खेती मॉडल के लिए UNDP Equator पुरस्कार जीता ?
(A) चाइल्ड राइट्स एंड यू
(B) सेव लाइफ फाउंडेशन
(C) स्वयं शिक्षण प्रयोग
(D) आकांक्षा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट
3. किस शहर में भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा ?
(A) पटना
(B) मथुरा
(C) दिल्ली
(D) भोपाल
4. भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) जून, 2012 के अनुसार, सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) के संदर्भ में 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्या है ?
(A) 8%
(B)7.9%
(C) 9%
(D) 7.3%
5. किस दिन वर्ल्ड स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट डे मनाया जाता है?
(A) 2 जुलाई
(B) 23 जुलाई
(D) 5 जुलाई
(C) 4 जुलाई
6. भारत ने यूनाइटेड नेशन टैक्स फण्ड में कितनी राशि ( अमाउंट) दान में दी है, जो डेवलपिंग नेशंस के टैक्स मैटर्स के लिये है ?
(A) $ 1 लाख
(B) $ 5 लाख
(C) $ 6 लाख
(D) $ 3 लाख
7. ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब का सबसे बड़ा सम्मान भारत गौरव निम्नलिखित में से किस भूतपूर्व हॉकी कप्तान को मिला ?
(A) पुसर्ला वेंकट सिंधु
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) वीरेंदर सहवाग
(D) धनराज पिल्लै
8. वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन का हेडक्वार्टर किस देश में स्थित है ?
(A) इंडिया
(B) चीन
(C) मलेशिया
(D) साउथ कोरिया
9. निम्न में से कौन ‘गुडविल एन्वॉयस फॉर स्किल इंडिया’ के लिए नामित नहीं है ?
(A) महेंद्र सिंह धोनी
(B) विराट कोहली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) सिद्धार्थ मल्होत्रा
10. ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) स्विमिंग
(B) बॉक्सिंग
(C) फुटबॉल
(D) कबड्डी
11. कौन-सा शहर ‘भारत का इलेक्ट्रॉनिक शहर’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) गुरुग्राम
(D) बैंगलोर
12. लोकसभा के सदस्य पदधारण करते हैं :
(A) 4 वर्ष तक
(B) 5 वर्ष तक
(C) 6 वर्ष तक
(D) 3 वर्ष तक
13. राज्यपाल किसको शपथ दिलाते हैं?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) अध्यक्ष
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) विधानसभा के अध्यक्ष
14. राष्ट्रीय गान किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) अरबिंदो घोष
15. सकल घरेलू पूंजी निर्माण को परिभाषित किया गया है :
(A) पूंजी स्टॉक वृद्धि या बनाये रखने के लिए समर्पित व्यय का प्रवाह
(B) केवल भौतिक संपत्ति पर किये गये व्यय
(C) उत्पादन से अधिक मांग
(D) मूल्यहास के बाद शेयर में शुद्ध वृद्धि
16. ‘फ्रीडम बिहाइंड बार्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) किरण बेदी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) शेख अब्दुल्ला
(D) नेल्सन मंडेला
17. ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
(A) मिल्खा सिंह
(B) पी. टी. उषा
(C) कणम मल्लेश्वरी
(D) के. डी. जाधव
18. निम्नलिखित में से कौन सा नवीनतम ऐप है, जो 2017 में भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) रेल सारथी
(B) वर्णनात्मक एडवांस्ड एप्लीकेशन रेल ट्रैवल सहायता और सूचना
(C) तुल्यकालिक उन्नत आवेदन रेल यात्रा सहायता और सूचना
(D) सहयोगी उन्नत आवेदन रेल यात्रा सहायता और सूचना
19. युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता :
(A) विश्व युवा कौशल दिवस
(B) विश्व महिला युवा कौशल दिवस
(C) विश्व कौशल दिवस
(D) विश्व कौशल और विकास दिवस
20. ग्रैंड स्लैम एकल में से विलियम्स बहनों को हराने वाली पहली महिला टेनिस खिलाड़ी कौन हैं ?
(A) गारबाइन मुगुरुजा ब्लैंको
(B) करोलिना पिल्स्कोवा
(C) सिमोना हेलप
(D) कॉन्किता मार्टिनेज
21. सार्क सचिवालय कहां स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) काठमांडू
(C) इस्लामाबाद
(D) ढाका
22. भारत के विमुद्रीकरण के कार्यान्वयन की तारीख थी :
(A) 9 नवम्बर, 2016
(B) 8 नवम्बर, 2016
(C) 30 दिसम्बर, 2016
(D) 31 मार्च, 2017
23. कौन सी स्वतंत्रता सेनानी झांसी राज्य की रानी थी?
(A) बेगम हजरत महल
(B) लक्ष्मी बाई
(C) भीखाजी कामा
(D) सरोजिनी नायडू
24. हर वर्ष ‘ 1 मई’ किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) मातृ दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस
25. निम्नलिखित में से कौन सउदी अरब की मुद्रा है ?
(A) एनगलट्रम
(B) टाका
(C) लेक
(D) रियाल
26. ‘द इंडिया आई लव’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(A) झुंपा लाहिरी
(B) स्टीफन किंग
(C) रस्किन बॉन्ड
(D) मार्क ट्वेन
27. मुगल सम्राट अकबर के पिता कौन थे?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
28. कलिंग राज्य के विरुद्ध कलिंग युद्ध लड़ने वाले मौर्य सम्राट का नाम क्या था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) अशोक
(D) चाणक्य
29. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ कब शुरू हुआ था ?
(A) 8 अगस्त, 1942
(B) 30 अगस्त, 1942
(C) 2 सितम्बर, 1945
(D) 30 सितम्बर, 1942
30. भारत की आजादी के संघर्ष के लिए नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ किसने दिया था ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : राष्ट्रीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) के साथ मिलकर भारत का तीसरा सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज बन गया है। विलय, जो नियामक अनुमोदन के अधीन है, आईसीईएक्स के शेयरधारक मर्ज किए हुए इकाई में 62.8% हिस्सेदारी बनाएंगे, जबकि शेष एनएमसीई के शेयरधारकों द्वारा अर्जित किया गया था।
2. (C) : 2017 में महिला एक किसानों के लिए स्वयं शिक्षण प्रयोग, पुणे एनजीओ (NGO) ने यूएनडीपी इक्वेटर (UNDP Equator) पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार महिलाओं के नेतृत्व में जलवायु, लचीली कृषि, पारिस्थितिक खेती मॉडल और जलवायु में अभिनव समाधान हेतु जीता गया है। स्वयं शिक्षण प्रयोग (एसएसपी) यूनडीपी द्वारा इक्वेटर प्राइज 2017 के 15 विजेताओं में से एक था। नरे
3.(D): भोपाल में, भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क है। इस स्किल पार्क का निर्माण 645 करोड़ की लागत से 37 एकड़ जमीन में किया गया है। इसमें हर साल एक हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है।
4. (D): भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफ एस आर) जून 2017 के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2017-2018 में सकल मूल्य में वृद्धि (जीवीए) के मामले में 7.3% अनुमानित थी । एफ. एस. आर भारत की वित्तीय प्रणाली की स्थिरता और व्यापारिक और घरेलू कारकों से उत्पन्न होने वाले जोखिमों के लिए लचीलापन पर समग्र आकलन को दर्शाता है।
5. (A): 2 जुलाई को वर्ल्ड स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट डे मनाया जाता है, क्योंकि 2 जुलाई, 1924 को ही ओलम्पिक के पेरिस में उद्घाटन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रेस संघ (International Sports Press Association-ISPA) का गठन हुआ था।
6. (A): भारत ने कर मामलों (संयुक्त राष्ट्र कर कोष) में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में एक लाख डॉलर का योगदान दिया ह। फंड का उद्देश्य विकासशील देशों को मुद्दों पर चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लेने में मदद करना है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र कर कोष में स्वैच्छिक योगदान करने वाला पहला देश बनने का गौरव हासिल किया है।
7. (D): ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब का सबसे बड़ा सम्मान ‘भारत रत्न’ भूतपूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै को मिला। धनराज पिल्लै का जन्म 16 जुलाई, 1968 को महाराष्ट्र के खड़की में हुआ।
8. (D): वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन का हेडर्स्वाटर (मुख्यालय) साउथ कोरिया है। वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन ने अपना नाम बदलकर 25 जून, 2017 में विश्व ताइक्वांडो रखा है। इस संघ के 208 सदस्य हैं। इसके अध्यक्ष चाऊ चांग वन हैं।
9. (B) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘कौशल भारत’ (स्किल इंडिया) के प्रचार-प्रसार के लिए कई महान हस्तियां जैसे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि इसके सदभावना दूत के रूप में योगदान दे रहे हैं।
10. (A) : ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी खेल से जुड़ा हुआ है, जिसमें तैराक अपनी चेस्ट के सहारे तैरता है और धड़ घूमता नहीं है।
11. (D): भारत के बेंगलुरू शहर को ‘भारत का इलेक्ट्रॉनिक शहर’ के नाम से जाना जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक/ आईटी औद्योगिक पार्क है, जो 800 एकड़ क्षेत्रफल पर फैला हुआ है।
12. (B): लोकसभा के सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। लोकसभा संसद का प्रथम या निम्न सदन है, जिसका सभापतित्व करने के लिए एक अध्यक्ष होता है। लोकसभा के सदस्य का चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क मताधिकार के आधार पर होता है।
13.(C): उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संबंधित राज्य का राज्यपाल पद की शपथ दिलाता है। इस पद के लिए न्यायाधीश के लिए शर्त है कि वह एक से अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता रहा हो । उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की अवकाश ग्रहण करने की अधिकतम सीमा 65 वर्ष कर दी गयी है।
14. (B) : भारत का राष्ट्रीय गान जन गण मन है, जो मूलत: बांग्ला में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा लिखा गया था। इस गान को भारतीय संविधान में 24 जनवरी, 1950 को अपनाया गया। राष्ट्रीय गान को सर्वप्रथम 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
15. (D): सकल घरेलू पूंजी निर्माण में मूल्य ह्रास के बाद शेयर में शुद्ध वृद्धि है। सकल घरेलू उत्पाद किसी भी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मौद्रिक मूल्य है।
16. (A) : ‘फ्रीडम बिहाइंड बार्स’ पुस्तक की लेखिका किरण बेदी हैं। यह पुस्तक 2016 में प्रकाशित हुई। किरण बेदी 1972 में भारतीय पुलिस सेवा में सम्मिलित होने वाली प्रथम महिला अधिकारी हैं। ये भारत की प्रथम पुलिस सेवानिवृत्त अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व टेनिस खिलाड़ी एवं राजनेता हैं।
17. (D): ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय के.डी. जाधव थे। भारतीय पहलवान के. डी. जाधव ने 1952 में हुए हेलसिंकी ओलंपिक में पदक हासिल किया था। इनका पूरा नाम शाबा दादासाहेब जाधव है। ये “पॉकेट डाइनेमो” के नाम से भी जाने जाते थे।
18. (A): तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा नवीनतम ऐप “रेल सारथी’ 14 जुलाई, 2017 को शुरू किया गया। इस ऐप में टिकट बुकिंग, इंक्वायरी से लेकर फ्लाइट बुकिंग और खाना आर्डर करने तक की सर्विसेज उपलब्ध हैं।
19. (A): युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। भारत में यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महत्वाकांक्षी कौशल विकास अभियान ‘स्किल इंडिया’ योजना के तहत शुरू की गयी है।
20. (A): ग्रैण्ड स्लैम एकल फाइनल में विलियम्स बहनों को हराने वाली पहली महिला स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गारबाइन मुगुरूजा ब्लैंको हैं। इन्होंने पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स को 6-4, 6-0 से पराजित किया। गारबाइन मुगुरूजा ब्लैंको विंबलडन खिताब जीतने वाली दूसरी स्पेनिश खिलाड़ी हैं।
21. (B): सार्क का सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में स्थित है। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। इसकी स्थापना 8 दिसंबर, 1985 को की गयी।
22. (A): भारत में विमुद्रीकरण कार्यान्वयन की तारीख 8 नवम्बर, 2016 थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर, 2016 को 500 और 1000 के नोटों को बंद करने (विमुद्रीकरण) की घोषणा की। भारत में पहली बार विमुद्रीकरण आजादी के पहले 1946 ई. में किया गया था। इसके बाद 1978 में मोराराजी देसाई सरकार ने बड़े नोटों का विमुद्रीकरण किया था।
23. (B) : झांसी राज्य की रानी लक्ष्मीबाई 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना थी। इन्हें 18 जून, 1858 को अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए वीरगति प्राप्त हुई।
24.(D): हर वर्ष ‘1 मई’ को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई, 1886 को हुई थी।
25. (D) : सऊदी अरब की मुद्रा रियाल है, जबकि बांग्लादेश की मुद्रा टाका, भूटान की मुद्रा गुलट्रम तथा अल्बानिया की मुद्रा लेक है।
26. (C) : ‘द इण्डिया आई लव’ के लेखक रस्किन बॉन्ड हैं। यह रस्किन बॉन्ड की एक डायरी से ली गयी है ।
27. (B): मुगल सम्राट अकबर के पिता हुमायूं थे। हुमायूं प्रथम मुगल सम्राट बाबर का पुत्र था । हुमायूं का मकबरा दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। इसने 1533 ई. में ‘दीन पनाह’ नगर की स्थापना की।
28. (C): कलिंग राज्य के विरुद्ध युद्ध लड़ने वाला मौर्य सम्राट अशोक था। सम्राट अशोक 269 ई.पू. में मगध की राजगद्दी पर बैठा। अपने अभिषेक के 8वें वर्ष लगभग 261 ई. पू. में कलिंग पर आक्रमण किया और कलिंग की राजधानी तोसली पर अधिकार कर लिया। अशोक के तेरहवें शिलालेख में कलिंग युद्ध का वर्णन एवं हृदय परिवर्तन की बात कही गयी ।
29. (A): महात्मा गांधी के भारत छोड़ो प्रस्ताव को कांग्रेस कार्यसमिति ने 8 अगस्त, 1942 को स्वीकार कर लिया, लेकिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त, 1942 को हुई। इसी आंदोलन में गांधीजी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था।
30. (C): भारत की आजादी के संघर्ष दौरान दिया गया नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था, जबकि भगत सिंह ने ‘इन्कलाब जिंदाबाद’, महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *