Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-16)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-16)

1. भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान कब अस्तित्व में आया था ?
(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 24 अगस्त, 1947
(D) 28 अगस्त, 1947
2. उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसे ‘पंजाब केसरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) खुदीराम बोस
(B) लाला लाजपत राय
(C) भगत सिंह
(D) उधम सिंह
3. राज्य में संवैधानिक प्रशासन की विफलता पर किस अनुच्छेद के तहत आपातकाल घोषित किया जाता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 361
4. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चिह्न क्या है ?
(A) हाथ
(B) फूल और घास
(C) घड़ी
(D) साइकिल
5. ‘वस्तु और सेवा कर (जीएसटो) कब से अस्तित्व में आया है ?
(A) 1 जून, 2017
(B) 8 जून, 2017
(C) 1 जुलाई, 2017
(D) 18 जुलाई, 2017
6. अशोक चक्र में कितनी तिलीयां हैं ?
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 32
7. भारतीय संविधान कब अस्तित्व में आया था ?
(A) 23 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 15 अगस्त, 1950
(D) 23 अगस्त, 1951
8. 21 जुलाई, 2017 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गयी पेंशन योजना के तहत कितना प्रतिशत रिटर्न आश्वासित (assured) है ?
(A)7
(B) 7.5
(C) 8
(D) 8.5
9. विश्व में फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
10. बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला भारत का राज्य कौन-सा है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखण्ड
11. G-20 शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित हुआ था?
(A) हांग्जो
(B) हैम्बर्ग
(C) ब्यूनस आयर्स
(D) एन्टाल्या
12. जुलाई, 2017 में भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(A) टी. एस. ठाकुर
(B) एच. एल. दत्तू
(C) राजेन्द्र मल लोढ़ा
(D) जे. एस. खेहर
13. ‘मिस वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग’ खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बॉडी बिल्डर का नाम बताएं।
(A) भूमिका शर्मा
(B) करुणा वाघमारे
(C) यशमीन माणक
(D) श्वेता राठौड़
14. ‘संतोष ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) वॉलीबॉल
(D) शतरंज
15. निम्नांकित में से यूनाइटेड किंग्डम की मुद्रा कौन-सी है ?
(A) पाउंड स्टर्लिंग
(B) यूरो
(C) यू एस डॉलर
(D) रूबल
16. ‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) प्रणव मुखर्जी
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) के. आर. नारायणन
(D) प्रतिभा पाटिल
17. वर्ष 2017 में के जे येसुदास को कौन सा पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) पद्म विभूषण
(B) पद्म भूषण
(C) पद्मश्री
(D) संगीत कलाशिखामणि
18. ज्ञानपीठ पुरस्कार 2016 किसे प्राप्त हुआ था?
(A) रघुवीर चौधरी
(B) शंख घोष
(C) भालचंद्र नेमाडे
(D) केदारनाथ सिंह
19. यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 फरवरी
(C) 21 मार्च
(D) 31 मार्च
20. अरुणाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा क्या है?
(A) अंग्रेजी
(B) मैतेइ
(C) असमिया
(D) मिजो
21. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) अलेक्जेंडर जी. बेल
(B) जेम्स डाइसन
(C) जॉन एल. बेयर्ड
(D) एली व्हीटने
22. निम्न में से कौन-सी पुस्तक चेतन भगत ने नहीं लिखी है?
(A) वन इंडियन गर्ल
(B) फैमिली लाइफ
(C) हाफ गर्लफ्रेंड
(D) मेकिंग इंडिया ऑसम
23. शक्ति इकाइयों के बीच कोयला उपयोग की नीति को लागू करने वाला ……….पहला राज्य बन गया है।
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
24. ……….. दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गयी है ?
(A) दंगल
(B) बाहुबली-2
(C) सुल्तान
(D) 3 इडियट्स
25. यूनेस्को द्वारा प्रतिष्ठित विश्व पुस्तक राजधानी, 2019 के रूप में ……….. को चुना गया है।
(A) शारजाह
(B) काबुल
(C) बगदाद
(D) लंदन
26. सीएसआईआर केन्द्रीय खनन एवं ईधन अनुसंधान संस्थान ……….में स्थित है।
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) रांची
(D) हैदराबाद
27. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 किसने जीता?
(A) इंग्लैण्ड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
28. भारत का राष्ट्रगान सर्वप्रथम 27 दिसम्बर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ………… अधिवेशन में गाया गया था।
(A) कलकत्ता
(B) मद्रास
(C) लाहौर
(D) गुवाहाटी
29. विश्व के सबसे बड़े थिएटर उत्सव, थिएटर ओलंपिक्स के आठवें संस्करण की मेजबानी 2018 में  ……….. करेगा।
(A) भारत
(B) पोलैंड
(C) ग्रीस
(D) रूस
30. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ……….. को भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
(A) भरत अरुण
(B) संजय बांगर
(C) रवि शास्त्री
(D) आर. श्रीधर

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान 14 अगस्त, 1947 को अस्तित्व में आया था। मुहम्मद अली जिन्ना उसके गवर्नर जनरल और लियाकत अली प्रधानमंत्री बने। 4 जुलाई, 1947 ई. को ब्रिटिश संसद में एटली द्वारा भारतीय स्वतंत्रता विधेयक प्रस्तुत किया गया, जिसे 18 जुलाई को स्वीकृति मिली। विधेयक के अनुसार भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों की घोषणा की गयी।
2. (B): लाला लाजपत राय को ‘पंजाब केसरी’ के नाम से जाना जाता टूबर, 1928 ई. को लाहौर में साइमन आयोग के है। 30 विरुद्ध प्रदर्शन करते समय पुलिस की लाठी से लाला लाजपत राय घायल हो गये और बाद में उनकी मृत्यु हो गयी।
3. (B) : राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल घोषित किया जाता है। अनुच्छेद 356 के अधीन राष्ट्रपति को यह समाधान हो जाने पर कि किसी राज्य में सांविधानिक तंत्र विफल हो गया है अथवा राज्य संघ की कार्यपालिका के किन्हीं निर्देशों का अनुपालन करने असमर्थ है, तो आंपात स्थिति की घोषणा कर सकता है। सर्वप्रथम पंजाब राज्य में अनुच्छेद 356 का प्रयोग किया गया। सर्वाधिक समय तक अनुच्छेद 356 का प्रयोग जम्मू-कश्मीर राज्य में रहा।
4. (C): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चिन्ह ‘घड़ी’ है, जिसमें नीचे दो पाये तथा ऊपर अलार्म बटन है। घड़ी के दो कांटे 10 बजकर 10 मिनट का समय दर्शाते हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन 25 मार्च, 1999 को शरद पवार, पी. ए. संगमा और तारिक अनवर ने किया था।
5. (C): ‘वस्तु एवं सेवा कर’ (GST) 1 जुलाई, 2017 को अस्तित्व में आया। जीएसटी एक व्यापक, बहु-स्तरीय, गंतव्य आधारित कर है, जो प्रत्येक मूल्य में जोड़कर लगाया जाता है।
6. (C): अशोक चक्र में 24 तिलीयां हैं। अशोक स्तंभ के निचले हिस्से पर स्थित यह चक्र भारत के राष्ट्रध्वज के ठीक बीच में है। उजले रंग की पट्टी पर नीले रंग में अशोक चक्र है ।
7.(B): भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 लागू किया गया। 15 अगस्त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 तक (भारतीय संविधान के लागू होने तक) भारत का राजनीतिक दर्जा ब्रिटिश राष्ट्रकुल के एक औपनिवेशक राज्य के रूप में रहा।
8. (C): 21 जुलाई, 2017 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गयी पेंशन योजना के तहत 8 प्रतिशत रिटर्न आश्वासित है। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017, के तहत लोगों को उनकी जमाओं पर
8 प्रतिशत की ब्याज आधारित पेंशन 10 वर्षों तक प्रदान की जाएगी। इससे उन्हें प्राप्त होने वाली यह आय ब्याज दरों में भविष्य में होने वाली गिरावट से सुरक्षित रहेगी।
 यह योजना अब समाप्त हो चुकी है। इसकी जगह 26 मई, 2020 को प्रधानमंत्री वय वंदन योजना शुरू की गयी है जिसमें 7.4 प्रतिशत सालाना रिटर्न की गारंटी है।
9. (B) : फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत में 3.21 लाख हेक्टेयर में सब्जी की खेती की जाती है, जिससे करीब 43.25 लाख टन सब्जी का उत्पादन होता है। भारत में फलों का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 9.60 टन होता है।
10. (A) : बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य (201819) में ओडिशा है। उत्पादन के दृष्टिकोण से भारत का दूसरा राज्य झारखंड ( 10% ) है। प्रथम स्थान ओडिशा ( 65% ) तथा तीसरा स्थान गुजरात का (9%) है। उड़ीसा में बॉक्साइट का कुल भंडार 1,846.03 मिलियन टन है।
11. (B) : G-20 शिखर सम्मेलन हैम्बर्ग (जर्मनी) में आयोजित हुआ था। G-20 की स्थापना 1999 में की गयी थी। वर्ष 2021 में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन रोम, इटली में किया गया था।
12. (D) : जुलाई, 2017 में भारत के मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर थे। न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने 4 जनवरी, 2017 को सुप्रीम कोर्ट के 44वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वर्तमान (जनवरी 2022) में न्यायमूर्ति एन. वेंकट रमण भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने 19 अगस्त, 2021 को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
13. (A) : ‘मिस वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग’ खिताब जीतने वाली पहली भारतीय इस बॉडी बिल्डर देहरादून निवासी भूमिका शर्मा हैं। भूमिका ने दुनिया भर से आई 50 महिलाओं को हराकर 2017 में यह खिताब जीता था।
14. (B) : ‘संतोष ट्रॉफी’ फुटबॉल से संबंधित है। भारत में फुटबॉल अंग्रेजों द्वारा लाया गया और भारत का पहला फुटबॉल क्लब ‘डलहौजी क्लब’ था।
15. (A) : यूनाइटेड किंग्डम की मुद्रा पौंड स्टर्लिंग है। इसकी राजधानी लंदन है और भाषा अंग्रेजी है।
16. (B): ‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक के लेखक पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हैं। इनकी जीवनी का नाम ‘विंग्स ऑफ फायर’ है, जिसके लेखक अरुण तिवारी हैं। डॉ कलाम की अन्य चर्चित कृतियों में ‘मॉय जर्नी’, ‘इंडिया 2020 – ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम’, ‘इग्नाइटेड माइंड्स: अनलीशिंग द पावर विदिन इंडिया’ आदि है।
17. (A) : वर्ष 2017 में येसुदास को पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ। ‘के.जे. येसुदास’ (केरल) के रहने वाले हैं।
18. (B) : बांग्ला कवि शंख घोष को वर्ष 2016 का (52वां) ज्ञानपीठ पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किया। देश में साहित्य के क्षेत्र में इस सर्वोच्च पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र व वाग्देवी की प्रतिमा के साथ ₹11 लाख की राशि उन्हें प्रदान की गयी।
वर्ष 2020 के लिये ज्ञानपीठ पुरस्कार असमिया के लेखक नीलमणि फुकन (जूनियर) को और 2021 के लिये कोंकणी के लेखक दामोदर मौजो को दिया गया है।
19. (B): यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है। यूनेस्को ने सन् 1999 में प्रतिवर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य भाषाओं और भाषाई विविधता को बढ़ावा देना है।
20. (A) : अरुणाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है। यहां हिन्दी भाषा का प्रचलन भी बढ़ा है। अधिकांश भाषाएं बर्मी-तिब्बती परिवार की बोली जाती है।
21. (A) : टेलीफोन का आविष्कार ‘अलेक्जेंडर जी बेल’ ने किया था। टेलीफोन का आविष्कार 1876 (यू. एस. ए.) में किया गया था।
22. (B): चेतन भगत ने फैमिली लाइफ पुस्तक नहीं लिखी है। इन्होंने वन इंडियन गर्ल, हाफ गर्लफ्रेंड, मेकिंग इंडिया ऑसम जैसी पुस्तकें लिखी हैं।
23. (A) : बिजली संयंत्रों के लिये कोयला उपयोग नीति को लागू करने वाला पहला राज्य गुजरात है। इस नीति के तहत अक्षम संयंत्रों के हिस्से का कोयला सक्षम संयंत्रों को दिया जायेगा, जिससे कोयला परिवहन की लागत कम की जा सके। बदले में उनसे बिजली खरीदी जायेगी।
24. (A) : ‘दंगल’ फिल्म दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गयी है। वर्ष 2017 के अंतिम सप्ताह में रिलीज फिल्म दंगल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयनित किया गया।
25. (A) : यूनेस्को ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख शहर शारजाह को वर्ष 2019 के लिए विश्व पुस्तक राजधानी जून, 2017 में घोषित किया है। वर्ष 2023 के लिये आक्रा (घाना) को विश्व पुस्तक राजधानी घोषित किया गया है।
26. (A) : केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान (CMRI) एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CFRI) की स्थापना क्रमशः 1956 और 1946 में हुई थी। अप्रैल 2007 में इन्हें मिलाकर केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) बनाया गया। यह धनबाद में है।
27. (A) : आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 इंग्लैण्ड ने जीता है। इस क्रिकेट विश्व कप का आयोजन लंदन में हुआ था। महिला विश्व कप 2017 का उपविजेता भारत है।
28. (A): भारत का राष्ट्रगान सर्वप्रथम 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। इसे रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने 1912 ई. में ‘तत्व बोधिनी’ में ‘भारत भाग्य विधाता’ शीर्षक से प्रकाशित किया था तथा 1919 में ‘Morning Song of India’ के नाम से अंग्रेजी अनुवाद किया गया। राष्ट्रगान की वर्तमान संगीतमय धुन को बनाने का श्रेय कैप्टन राम सिंह ठाकुर को जाता है।
29. (A) : विश्व के सबसे बड़े थिएटर उत्सव, थिएटर ओलंपिक्स के आठवें संस्करण की मेजबानी 17 फरवरी से 8 अप्रैल, 2018 के दौरान भारत में हुआ। यह पहला अवसर था, जब विश्व के सबसे बड़े थिएटर कार्निवाल का आयोजन भारत में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन 17 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में तथा समापन 8 अप्रैल, 2018 को मुंबई में हुआ। 2019 में रूस और जापान में संयुक्त रूप से थिएटर ओलम्पिक्स का आयोजन किया गया।
30. (A) : भरत अरुण को बीसीसीआई ने 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। वर्तमान ( जनवरी 2022 ) में पारस म्हाम्ब्रे भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं तथा टी. दिलीप क्षेत्र रक्षण कोच हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *