Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-17)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-17)

1. न्यूटन ……… के बराबर है।
(A) 105 डाइन
(B) 10 डाइन
(C) 10° डाइन
(D) 104 डाइन
2. रॉकेट प्रणोदन …….. के संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(A) संवेग
(B) आवेश
(C) ऊर्जा
(D) कार्य
3. यदि चंद्रमा पर किसी पिंड का द्रव्यमान M है, तो पृथ्वी पर उसका द्रव्यमान……….. होगा।
(A) M
(B) 6M
(C)M/6
(D) शून्य
4. ड्राई आइस ठोस  ………….. है।
(A) CO2
(B) SO2
(C) CO
(D)H2O
5. …….. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का एक हिस्सा है।
(A) राशन दुकान
(B) फलों की दुकान
C) कपड़े की दुकान
(D) जूतों की दुकान
6. निम्नलिखित में से कौनसी एक खरीफ फसल है ?
(A) धान
(B) गेहूं
(C) चना
(D) जौ
7. सिक्यूरिटी पेपर मिल ………. में स्थित है।
(A) होशंगाबाद
(B) धनबाद
(C) मैसूर
(D) कोच्चि
8. जनसंख्या वृद्धि के साथ गरीबी ………. है ।
(A) बढ़ती
(B) घटती
(C) बदलती नहीं
(D) शून्य हो जाती
9. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में संसाधनों का स्वामित्व कौन रखता है ?
(A) वैयक्तिक
(B) सरकार
(C) वैयक्तिक एवं सरकार दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. सेंसर बोर्ड का वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) प्रसून जोशी
(B) पहलाज निहलानी
(C) अनुपम खेर
(D) नसीरुद्दीन शाह
11. भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में कौन चुने गये हैं?
(A) एम. वेंकैया नायडू
(B) डॉ. हामिद अंसारी
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) रामनाथ कोविंद
12. भारत के केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री कौन हैं?
(A) बंदारू दत्तात्रेय
(B) अनंत कुमार
(C) कलराज मिश्र
(D) स्मृति ईरानी
13. निम्नलिखित में से कौन सी राशि कभी भी शून्य नहीं हो सकती है ?
(A) दूरी
(B) विस्थापन
(C) गति
(D) त्वरण
14. द्रव दाब गहराई बढ़ने पर …………है।
(A) बढ़ता
(B) घटता
(C) शून्य हो जाता
(D) बदलता नहीं
15. यदि 10N का बल 10 मी. की दूरी तक 10s के लिए लगाया जाता है, तो उपभुक्त शक्ति होगी।
(A) 10W
(B) 1W
(C) 1000 W
(D) 100 W
16. निम्न में से कौन अधिक जलन निर्मित करेगा ?
(A) भाप
(B) उबलता पानी
(C) ठंडा पानी
(D) बर्फ
17. विटामिन ………….की कमी के कारण घावों को भरने में अधिक समय लगता है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
18. कोलकाता में सन् ………….में प्रथम आयुध कारखाने की स्थापना की गयी थी।
(A) 1801
(B) 1904
(C) 1576
(D)1786
19. ………….. मौलिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है।
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) विधानसभा
(D) प्रधानमंत्री
20. भारत में जमींदारी व्यवस्था ………द्वारा शुरू की गयी थी ।
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लार्ड कैनिंग
21. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस ……..को मनाया जाता है।
(A) 7 अगस्त
(B) 4 सितम्बर
(C) 29 जुलाई
(D) 23 जून
22. कार के विंडशील्ड पर फ्रॉस्ट का निर्माण…….. का उदाहरण है।
(A) ऊर्धवपातन
(B) गलन
(C) वाष्पीकरण
(D) सम्पिण्डन
23. अशुद्ध पदार्थ के शुद्ध कॉपर सल्फेट प्राप्त करने के लिए, हम ……….विधि का प्रयोग करते हैं।
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) सामान्य आसवन
(C) आंशिक आसवन
(D) वाष्पीकरण
24. कैलियम ……… का लैटिन नाम है ।
(A) पोटेशियम
(B) क्रिष्टन
(C) कैल्शियम
(D) सोडियम
25. भारत की प्रथम स्वदेश निर्मित मिसाइल नाव ………. थी ।
(A) आईएनएस विभूति
(B) आईएनएस नाशक
(C) आईएनएस प्रहार
(D) आईएनएस प्रभात
26. अंग्रेजों के भारत में आने के पूर्व ग्रामीण अर्थव्यवस्था …………. पर आधारित थी।
(A) आत्मनिर्भरता
(B) मुद्रा व्यवस्था
(C) आयात
(D) निर्यात
27. प्रशांत महासागर के पश्चिमी किनारे पर ………….. स्थित है।
(A) दक्षिणी चीन सागर
(B) मृत सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरब सागर
28. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने अपने महाप्रबंधक ………… को सहारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के
व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया है।
(A) आर. के. शर्मा
(B) ओ. पी. श्रीवास्तव
(C) संजय अग्रवाल
(D) जे. आर. सूर्य कुमार
29. चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के ……… राज्य में बाल श्रमिकों की संख्या सर्वाधिक है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
30. भारत के प्रथम कैनाल टॉप सौर PV तंत्र की स्थापना …….. की गयी है।
(A) एनटीपीसी मोडा
(B) एनटीपीसी बदरपुर
(C) एनटीपीसी सिंगरौली
(D) एनटीपीसी जमशेदपुर

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : 1 Newton = 105 Dyne
2. (A)
3. (A) : .चन्द्रमा पर किसी पिंड का द्रव्यमान M है, तो पृथ्वी पर उसका द्रव्यमान M ही होगा।
4.(A): ” ड्राई आइस ठोस रूप में कार्बन डाइऑक्साइड (CO, ) होता है। इसको ड्राई आइस इसीलिए कहा जाता है क्योंकि जब यह गैस ठोस होती है, तो बर्फ की तरह दिखाई देती है, यह मुख्य रूप से कूलिंग में प्रयोग होती है। CO, पृथ्वी के वायुमण्डल का एक सामान्य हिस्सा है। ड्राई आइस की खोज 1835 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक एड्रियन – जीन- पियर थिलोरियर ने की थी।
5.(A) : राशन दुकान सार्वजनिक वितरण प्रणाली का एक हिस्सा है, जिसे सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।
6. (A): धान एक खरीफ फसल है। जिसे जून-जुलाई में बोते हैं और नवम्बर अक्टूबर में काटा जाता है। अरबी भाषा में खरीफ को पतझड़ भी कहते हैं। मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना आदि खरीफ फसलें हैं ।
7. (A): सिक्यूरिटी पेपर मिल 1968 में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में स्थापित किया गया। यह बैंक नोटों और गैर-न्यायिक टिकटों के लिए कागजात का उत्पादन करता है।
8. (A): जनसंख्या में वृद्धि के साथ गरीबी भी बढ़ती है। जनसंख्या वृद्धि के अनेक कारण हैं। शिक्षा का अभाव जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण है।
9. (A): पूंजीवादी अर्थशास्त्र में संसाधनों का स्वामित्व वैयक्तिक होता है।
10. (A): सेंसर बोर्ड के वर्तमान (2022) अध्यक्ष प्रसून जोशी हैं। वह 2017 से इस पद पर हैं। प्रसून जोशी हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखन और भारतीय सिनेमा के गीतकार हैं। ये अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी ‘मैकरेन इरिक्सन’ में कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के गाने ‘मां’ के लिए उन्हें ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ दिया गया है ।
11.(A): एम वेंकैया नायडू भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं। वे 2002 से 2004 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। भारत के सत्ताधारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक संघ (NDA) ने 17 जुलाई, 2017 को उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया। 5 अगस्त 2017 को हुए चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को पराजित करके वे भारत के 13वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
12.(A): बण्डारू दत्तात्रेय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री के पद पर 9 नवम्बर, 2014 से 1 सितम्बर, 2017 तक रहे। 2014 के लोकसभा चुनावों में इन्होंने तेलगांना की सिकन्दराबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था। इस समय श्री भुपेन्द्र यादव केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री हैं।
13. (A): दूरी राशि कभी भी शून्य नहीं हो सकती है। दूरी एक प्रकार की अदिश राशि है, इसका S.I. मात्रक मीटर होता है।
14. (A): द्रव दाब गहराई बढ़ने पर बढ़ता है। द्रव पदार्थ की वह अवस्था है, जिसमें सका आयतन निश्चित होता है, परन्तु आकार अनिश्चित होता है।
15. (A): बल = 10 N
वेग = 10M
समय = 10 Sec
कार्य : = बल x वेग /  समय
10 x 10 / 10  = 10 वॉट
16.(A): भाप, गर्म पानी और बर्फ की तुलना सबसे अधिक जलन उत्पन्न करता है। गर्म पानी में केवल ताप ऊर्जा निहित होती है।
एक ग्राम पानी वाष्प में बदलते समय 2260 जूल अतिरिक्त ऊष्मा ग्रहण करता है।
17. (A): विटामिन A की कमी के कारण घावों को भरने में अधिक समय लगता है। इसकी कमी से श्वास नली और पाचन नाल की उपकलाएं रुग्ण हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त रतौंधी, आंखों का शुष्क होना, कार्निया में श्वेत फुल्ली पड़ना तथा दृष्टि का समाप्त हो जाना इत्यादि रोग भी होता है। हरी पत्तीदार सब्जियां, गाजर, मछली का तेल, अण्डे की जर्दी, दूध, पनीर आदि विटामिन-A के मुख्य स्रोत हैं।
18. (A): कलकत्ता के काशीपुर में सन् 1801 में प्रथम आयुध कारखाने की स्थापना की गयी। भारतीय आयुध कारखाना का मुख्यालय कोलकाता में है। यह 39 निर्माणियों, 9 प्रशिक्षण संस्थान, 3 क्षेत्रीय विपणन केंद्र और 4 क्षेत्रीय सुरक्षा नियंत्रणालयों का समूह है। यह जल, थल तथा वायु प्रणालियों के व्यापक उत्पादों का उत्पादन, परीक्षण, अनुसंधान, विकास एवं उनका विक्रय करती है।
19.(A): सुप्रीम कोर्ट मौलिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है।
20. (A): भारत में जमींदारी व्यवस्था लार्ड कार्नवालिस द्वारा 1793 ई. में शुरू की गई। इसके फलस्वरूप कृषकों के भू-संपत्ति अधिकार जो अनादि काल से चले आ रहे थे छिन गए।
21. (A): राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हर वर्ष 7 अगस्त को देश में हथकरघा बुनकरों के सम्मान में मनाया जाता है। इसे जुलाई 2015 में घोषित किया गया था।
22. (A): कार के विंडशील्ड पर फ्रॉस्ट का निर्माण ऊर्ध्वपातन का उदाहरण है। सामान्यतः ठोस पदार्थो को गर्म करने पर वे द्रव अवस्था में परिवर्तित होते हैं और उसके पश्चात् गैसीय अवस्था में, लेकिन कुछ ठोस पदार्थ ऐसे होते हैं, जिन्हें गर्म किये जाने पर वे द्रव अवस्था में आने के बदले सीधे वाष्प में परिणत हो जाते हैं और वाष्प को ठंडा किए जाने पर यह पुनः ठोस अवस्था में आ जाते हैं। इसे ऊर्ध्वपातन कहते हैं।
23.(A): क्रिस्टलीकरण विधि के द्वारा अकार्बनिक ठोसों में उपस्थित घटकों का पृथक्करण एवं शुद्धीकरण किया जाता है। इसमें उपस्थित अशुद्ध ठोस या मिश्रण को उचित विलायक के साथ मिलाकर गर्म किया जाता है तथा गर्म अवस्था में ही इस विलयन को फनल द्वारा छाना जाता है। छानने के पश्चात् विलयन को ठंडा किया जाता है। ठंडा होने पर शुद्ध पदार्थ क्रिस्टल के रूप में विलयन से पृथक हो जाता है और इसमें उपस्थित अशुद्धियां मातृ द्रव में घुली रह जाती है।
24. (A): पौटेशियम का लैटिन नाम कैलियम है, जो एक रासायनिक तत्व है। इसकी परमाणु संख्या 19 है।
25. (A): आई.एन.एस. विभूति भारत की स्वदेश निर्मित पहली मिसाइल बोट थी। यह मुंबई के मजगांव डॉक में बनी है। इसकी लंबाई 56 मीटर है। इसे 3 जून 1991 को नौसेना में शामिल किया गया था।
26. (A): अंग्रेजों के आने के पहले भारत के गांव अपने आप में स्वायत्त अर्थव्यवस्था हुआ करते थे। जो अपनी जरूरत के सभी संसाधनों का उत्पादन भी गांव में ही किया करते थे।
27. (A): प्रशांत महासागर के पश्चिमी किनारे पर दक्षिणी चीन सागर स्थित है। इसके अलावा बेरिंग सागर, जापान सागर, पीला सागर, बण्डा सागर, अरफुरा सागर आदि स्थित हैं। प्रशांत महासागर सबसे बड़ा महासागर है जिसका कुल क्षेत्रफल 165,246,200 वर्ग किमी. है। यह पृथ्वी के एक तिहाई भाग (35.25%) पर फैला है।
28.(A): भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अपने महाप्रबंधक आर. के. शर्मा को सहारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया था।
29.(A): चाइल्ड राइटस एंड यू (क्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का बाल श्रमिकों की संख्या (250672 बच्चे) के दृष्टिकोण से पहला स्थान है। उसके बाद बिहार (128087 बच्चे) और महाराष्ट्र (82847 बच्चे) हैं। 2001-11 के दशक में, 10-14 वर्ष आयु के काम करने वाले बच्चों में 30% की कमी तो हुई लेकिन 5-9 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में 37% की वृद्धि हुई।
30. (A): भारत के प्रथम कैनाल टॉप सौर PV तंत्र की स्थापना एनटीपीसी मौड़ा द्वारा की गयी, जिसमें महाराष्ट्र में नागपुर के पास 2320 मेगावाट मौड़ा थर्मल पावर प्रोजक्ट में पावर स्टेशन परिसर के अंदर ठंडे पानी के (सीडब्ल्यू) चैनल पर 150 kWp पीवी सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *