Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-2)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-2)

1. किस दिन को ‘इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे’ घोषित किया गया है ?
(A) 23 जुलाई
(B) 25 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई
2. 2017 में USIBC का वैश्विक नेतृत्व अवार्ड किसको मिला ?
(A) अनिल अम्बानी
(B) मुकेश अम्बानी
(C) रतन टाटा
(D) आदि गोदरेज
3. 22वें एशियाई एथेलिटिक चैंपियनशिप, 2017 का आयोजन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) ओडिशा
4. किसने 2017 का गेरी वेबर ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता ?
(A) एंडी मरे
(B) एलेग्जेंडर जवेरेव
(C) रोजर फेडरर
(D) नोवाक जोकोविच
5. EC या चीफ इलेक्शन कमिश्नर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) कार्यकाल 6 वर्ष या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र पूरा न कर ले, जो भी पहले हो
(B) कार्यकाल 7 वर्ष या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र पूरा न कर ले, जो भी पहले हो
(C) कार्यकाल 8 वर्ष या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र पूरा न कर ले, जो भी पहले हो
(D) कार्यकाल 9 वर्ष या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र पूरा न कर ले, जो भी पहले हो
6. निम्नांकित में से किन दो तरफ से माउंट एवेरेस्ट को मापा जा सकता है ?
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और तिब्बत
(C) नेपाल और चीन
(D) चीन और भारत
7. ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ किसने लांच की ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) प्रणब मुखर्जी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) सोनिया गांधी
8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश क्रिसमस त्योहार को गर्मियों में मनाता है ?
(A) द फिलीपींस
(B) आइसलैंड
(C) जापान
(D) न्यूजीलैंड
9. 1989 के आम चुनाव में वयस्क को पहली बार वोट डालने का अधिकार किस उम्र में मिला ?
(A) 18 वर्ष
(B) 19 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D)21 वर्ष
10. HPV टीका का उपयोग कहां होता है ?
(A) एड्स
(B) स्वाइन – फ्लू
(C) सर्वाइकल कैंसर
(D) ट्यूबरक्लोसिस
11. कोका-कोला के सीईओ कौन हैं ?
(A) मुहतर केंट
(B) जेम्स कुइन्केय
(C) इंदिरा नूई
(D) असा ग्रिग्स कान्दलेर
12. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर स्थित है :
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
13. भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) जून, 2017 के अनुसार, सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) के संदर्भ में 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्या है ?
(A) 8%
(B) 7.9%
(C) 9%
(D) 7.3%
14. राज्य सरकारों के लिए एक नया ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘कमिट’ किस केंन्द्रीय मंत्री ने लॉन्च किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) किरन रिजिजू
(C) जीतेन्द्र सिंह
(D) सुषमा स्वराज
15. निम्नलिखित में से कौन ‘द इमरजेंसी-इंडिया डेमोक्रसीस डार्केस्ट ऑवर’ पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) उमा वासुदेव
(B) सूर्य प्रकाश
(C) जनार्दन ठाकुर
(D) रमा राव
16. फीफा चैंपियनशिप के दसवें संस्करण, 2017 में जर्मनी ने किस देश को हराया ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) ब्राजील
(D) चिली
17. निम्न में से भारत का आर्गेनिक राज्य कौन-सा है?
(A) मिजोरम
(B) नगालैंड
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा
18. किसने बैरोमीटर बनाया ?
(A) नरिंदर कपानी
(B) डेनिस गैसोने
(C) एवंजलिस्टा टोर्रिकेल्ली
(D) एलेग्जेंडर बैन
19. किस सम्राट ने कृषि विभाग की स्थापना ‘दीवान-ए-कोही’ के नाम से की ?
(A) मोहम्मद बिन तुगलक
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) अकबर
20. निम्नलिखित में से किस तीरंदाजी खिलाड़ी को 2016 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था ?
(A) जफर इकबाल
(B) झूलन गोस्वामी
(C) दीपिका कुमारी
(D) डोना बनर्जी
21. भारत में कपास की खेती के लिए सबसे आदर्श क्षेत्र क्या है ?
(A) ब्रह्मपुत्र घाटी
(B) इंडो-गंगा घाटी
(C) डेक्कन पठार
(D) कच्छ के रण
22. निम्न में से कौन से प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव नहीं हुए थे ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) मणिपुर
23. 2017 में नियुक्त प्रसार भारती के नये सीईओ का क्या नाम है ?
(A) एस.सी. पांडा
(B) शशि शेखर वेम्पति
(C) सी. क. प्रसाद
(D) राजीव सिंह
24. माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्ड को किस कीमत में खरीदा था ?
(A) $ 20 बिलियन
(B) $26.2 बिलियन
(C) $ 15 बिलियन
(D) $30 बिलियन
25. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल से ढका हुआ हैं ?
(A) 61
(B) 71
(C) 51
(D) 65
26. निम्नलिखित जी राष्ट्रों में से किस देश ने कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों में कटौती नहीं की है?
(A) एजेप्ट
(B) सऊदी अरबिया
(C) पाकिस्तान
(D) मालद्वीप
27. वर्ष 2017 में किस जगह पर यूपी को केन्द्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के गठन के लिए मंजूरी मिली है ?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) मेरठ
(D) जेवर
28. परमादेश (Mandamus)) एक रिट है, जिसको किस संस्था ने अपने अनिवार्य कर्तव्य को पूरा करने के लिए एक अर्ध न्यायिक / सार्वजनिक प्राधिकरण को मजबूर किया है ?
(A) सुप्रीम कोर्ट
(B) हाईकोर्ट
(C) ग्राम पंचायत
(D) स्टेट लेजिस्लेटिव बोर्ड
29. भारतीय नियोजन आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1942
(D) 1949
30. भारत के प्रधानमंत्री निम्न में से किसका चयन करते हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) उपराज्यपाल
(D) गवर्नर

उत्तर व्याख्या सहित

1. (C) : अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे (IPBFD) प्रत्येक वर्ष 3 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि प्लास्टिक की थैली को सामाप्त करने और काबर्निक पुनः प्रयोज्य बैग को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया जा सके।
2. (D) : 2017 में USIBC का वैश्विक नेतृत्व अवार्ड गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदी गोदरेज और डॉव के सीईओ रंड्रयू लिवरी को वाशिगंटन डीसी में दिया।
3. (D) : एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 का 22वां संस्करण 16 जुलाई, 2017 को ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस आयोजन में 45 देशों के लगभग 800 एथलीटों ने भाग लिया था।
4. (C) : स्विस पेशेवर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जर्मनी का गैरी वेबर ओपन टेनिस टूर्नामेंट- 2017 का फाइनल अलेक्जांड जेरेव को 6–1, 6–3 से हराकर जीता। जून, 2019 में आयोजित इस टूर्नामेंट को भी रोजर फेडरर ने डेविड गोफिन (बेल्जियम) को हराकर जीता।
5. (A) : EC या चीफ इलेक्शन कमिश्नर का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक जो भी पहले हो का होता है ।
 6. (C) : विश्व की सबसे ऊंची चोटी ‘माउण्ट एवरेस्ट’ की ऊंचाई 8848 मी. (29029 फीट) है। इसे वर्ष 1955 में भारतीय सर्वेक्षण द्वारा और 1975 में चीनी सर्वेक्षण द्वारा पुष्टि की गयी है।
7. (C) : 15 जुलाई, 2015 को पहली बार विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएस डीई) कौशल इंडिया अभियान का शुंभारंभ हुआ। ‘स्किल इंडिया कैंपेन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य 2022 तक भारत में 40 करोड़ लोगों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित करना है।
8. (D) : न्यूजीलैण्ड ऑस्ट्रेलिया का पड़ोसी देश है। दक्षिणी गोलार्ध में स्थित होने के कारण क्रिसमस यहां गर्मी के मौसम में पड़ती है।
9. (A) : 1989 के आम चुनाव में पहली बार 18 वर्ष की उम्र के युवाओं द्वारा मतदान का प्रयोग किया गया।
10. (C) : HPV (Human Pepiloma Virus) टीका का उपयोग मुख्य रूप से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किया जाता है। HPV से होने वाले 10 में से 9 प्रकार के संक्रमण 2 साल के अंदर स्वतः ही ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ संक्रमण लंबे समय तक रहकर कैंसर व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का वजह बनता है। इसलिए कम उम्र में ही बच्चों को HPV टीका दिया जाता है।
11. (C) : जेम्स क्विन्सी (8 जनवरी, 1965) संयुक्त राज्य अमेरिका में एक ब्रिटिश व्यापारी थे। बैन एंड कंपनी में अपना करियर शुरू करने के बाद वह 1996 में कोका-कोला कंपनी में शामिल हुए और बाद में उन्हें मुख्य परिचालन अधिकारी (सीइओ) का नाम दिया गया। वे वर्तमान में कोका-कोला के अध्यक्ष और सीईओ हैं।
12. (B) : दिलवाड़ा मंदिर पांच मंदिरों का समूह है। यह राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू नगर में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी में हुआ था। यह मंदिर जैन धर्म के तीर्थकरों को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण 1231 ई. में वास्तुपाल और तेजपाल नामक दो भाईयों द्वारा किया गया था।
13. (D) : भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) जून, 2017 के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2017-18 में सकल मूल्य में वृद्धि ( GVA) 7.3% की अनुमानित है।
14. (C) : तत्कालीन लोक शिकायत और पेंशन कार्मिक मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘कमिट’ ऑनलाईन संशोधित माड्यूल लॉन्च किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सेवा वितरण तंत्र में सुधार करना है।
15. (B) : ‘द इमरजेंसी इंडिया डेमोक्रेसीज डार्केस्ट आवर’ पुस्तक लेखक प्रसार भारती के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश हैं। यह पुस्तक तत्कालीन शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा लॉन्च की गयी।
16. (D) : फीफा चैंपियनशिप के दसवें संस्करण, 2017 का विजेता जर्मनी है तथा उपविजेता चिली। जर्मनी ने चिली को 1-0 से पराजित किया था।
17. (C) : सिक्किम लगभग 75000 हेक्टेयर कृषि भूमि पर जैविक कृषि करने वाला भारत का पहला संपूर्ण जैविक राज्य बन गया है।
18.(C) : बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है, जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिए बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है। इसका आविष्कार एवंजलिस्टा टोर्रिसेल्ली ने किया था।
19. (A): मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विकास के लिए ‘अमीर-एकोही’ नामक एक नवीन विभाग की स्थापना की। विभाग का मुख्य उद्देश्य खेती के तहत भूमि को बढ़ाना था।
20. (C) : झारखण्ड की प्रसिद्ध तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी को वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने राष्ट्रमण्डल खेल 2010 में दो स्वर्ण पदक और इसी वर्ष एशियन गेम में कांस्य पदक हासिल किया।
21. (C) : भारत में कपास की खेती के लिए सबसे आदर्श क्षेत्र डेक्कन का पठार है।
22. (A): बिहार प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव नहीं हुए थे। 2017 में विधानसभा चुनाव 7 राज्यों में हुए थे- पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश और गुजरात आदि ।
23. (B) : इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के पूर्व प्रमुख वास्तुशिल्पी शशि शेखर वेम्पति को सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के मुख्य अधिकारी (CEO) के रूप में पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया था।
24. (B) : माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्डझ को $26.2 बिलियन का भुगतान करके खरीदा है।
25. (B) : पृथ्वी की सतह 71 प्रतिशत जल से ढंकी हुई है।
26. (C) : कतर ने 3 सितंबर, 1971 को यूनाइटेड किंगडम से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त की। कतर सबसे पहले अरब राज्यों में से एक था। एक वर्ष में संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग में प्रवेश किया, जिसके कारण पाकिस्तान देश ने कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों में कटौती नहीं की है।
27. (D): वर्ष 2017 में यूपी के जेवर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिली है।
28. (A): परमादेश (mandamus) एक रिट है, जिसके द्वारा सुप्रीम कोर्ट अपने अनिवार्य कर्तव्य को पूरा करने के लिए एक अर्धन्यायिक/सार्वजनिक प्राधिकरण को बाध्य करता है।
29. (A) : भारतीय नियोजन आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 ई. को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गयी थी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *