Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-20)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-20)

1. निम्नलिखित में से किस स्थान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है ?

(A) उकई
(B) काकरापारा
(C) कैगा
(D) कुडनकुलम

2. ………. सरकार में शक्ति दो या अधिक राजनीतिक दलों द्वारा साझा की जाती है।
(A) गठबंधन
(B) साम्यवादी
(C) पूंजीवादी
(D) सांप्रदायिक
3. भारत में अनुसूचित भाषाओं की संख्या ……… है।
(A) 22
(B) 21
(C) 24
(D) 18
4. संविधान के अनुच्छेद 40 का संबंध ………. से है ।
(A) ग्राम पंचायतों के गठन
(B) धार्मिक अधिकारों की सुरक्षा
(C) मौलिक अधिकारों की सुरक्षा
(D) वंचित लोगों के लिए सामाजिक व्यवस्था के निर्माण
5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 का तात्पर्य …………. से है।
(A) राष्ट्रपति शासन
(B) राष्ट्रपति के शपथ समारोह
(C) राष्ट्रपति के कार्यकाल
(D) राष्ट्रपति चुनाव
6. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन उपराष्ट्रपति भी रहे हैं ?
(A) के. आर. नारायणन
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) ज्ञानी जैल सिंह
7. न्यूनतम कार्यकाल वाले भारतीय प्रधानमंत्री ………….. थे।
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(D) एच. डी. देवेगौड़ा
8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ………..थे / थीं ।
(A) ए.ओ. ह्यूम
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) एनी बेसेन्ट
(D) लाल बहादुर शास्त्री
9. भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(A) अचल कुमार ज्योति
(B) सैयद नसीम अहमद जैदी
(C) वाइ.एस. संपत
(D) एच. वाइ. कुरैशी
10. ………… 1947 को भारत के संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था।
(A) 22 जुलाई
(B) 15 अगस्त
(C) 26 फरवरी
(D) 26 जनवरी
11. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव ………. है।
(A) गंगा डॉल्फिन
(B) कछुआ
(C) मगरमच्छ
(D) विद्युत मत्स्य
12. GIS से तात्पर्य है:
(A) Geographic Information System
(B) Global Information System
(C) Global Identification Signature
(D) Geographic Imaging System
13. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की आयु सीमा क्या है ?
(A) 18 से 70 वर्ष
(B) 25 से 60 वर्ष
(C) 20 से 30 वर्ष
(D) 18 से 30 वर्ष
14. भारत के संविधान की निम्नलिखित अनुसूची में से किसमें भारत की राजभाषा को सूचीबद्ध किया गया है ?
(A) आठवीं
(B) बारहवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) दसवीं
15. इनमें से कौन भारत में आर्थिक योजना का एक उद्देश्य नहीं है ?
(A) आर्थिक वृद्धि
(B) रोजगार में वृद्धि
(C) आय की असमानता में कमी
(D) औद्योगिक वृद्धि को कम करना
16. मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किसने किया ?
(A) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(B) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
17. राष्ट्रपति कितने सदस्यों को राज्यसभा में नियुक्त कर सकते हैं ?
(A) 10
(B) 8
(C) 12
(D) 15
18. निम्नलिखित में से कौन भारत का एक टाइगर रिजर्व नहीं है ?
(A) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(B) सारिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
19. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति, कितनी अधिकतम पेंशन राशि ले सकता है ?
(A) 2000
(B) 3000
(C)4000
(D) 5000
20. इनमें से कौन विकास की सतत पद्धति को वर्णित करता है ?
(A) संसाधनों का इष्टतम उपयोग
(B) औद्योगीकरण में कमी
(C) खपत में कमी, कार्यक्षमता बढ़ाना और नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग
(D) अधिक सड़कें बनाकर बेहतर परिवहन
21. निम्न में से कौन सा अलौह धातु खनिज है ?
(A) बॉक्साइट
(B) बलुआ पत्थर
(C) हेमेटाइट
(D) कोबाल्ट
22. निम्न स्थानों में से कहां कपास और ऊनी, दोनों वस्त्रों के कारखाने नहीं हैं ?
(A) मोरादाबाद
(B) आगरा
(C) कानपुर
(D) अहमदाबाद
23. मोहाली, गांधीनगर, मैसूर और इंदौर के बीच एक आम बात यह है कि सभी जगह ……….. हैं।
(A) आईटी पार्क
(B) इस्पात उद्योग
(C) कपड की मिल
(D) थर्मल पावर प्लांट
24. निम्नलिखित में से किस देश में संघीय सरकार नहीं है?
(A) कतर
 (B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बेल्जियम
25. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में शांति बनाए रखने से है ?
(A) अनुच्छेद 51
(B) अनुच्छेद 43
(C) अनुच्छेद 49
26. ………. को सबसे प्राचीन ग्रीक माना जाता है, जिसने सर्वप्रथम विश्व का नक्शा तैयार किया था।
(A) अनेग्जिमेण्डर
(B) कैटल ट्र्यक
(C) टोलेमी
(D) गिराडस मर्केटर
27. इनमें से भाप के इंजन के बारे में क्या सत्य है ?
1. वर्ष 1691 में थॉमस सावेरी ने भाप पंप को पेटेंट करवाया था।
II. वर्ष 1754 में जेम्स वाट ने भाप इंजन का आविष्कार किया।
III. भाप इंजन बाहरी दहन इंजन होते हैं।
(A) केवल III
(B) II और III
(C) I, II और III
(D) केवल II के
28. सिरस, सिरोक्युमूलस, आल्टोक्युमुलस आल्टोस्ट्रेटस  ………. के प्रकार हैं।
(A) बादल
(B) तालाब
(C) ग्लेशियर
(D) पर्वत
29. संविधान में …….. संशोधन अर्हक अंकों में छूट एवं इंजीनियरिंग एवं मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीटों के आरक्षण से संबंधित है।
(A) 82वां
(B) 83वां
(C) 80वां
(D) 81वां
30. राज्य के राज्यपाल द्वारा आपातकालीन निधि का नियंत्रण ………. में वर्णित है।
(A) अनुच्छेद 267
(B) अनुच्छेद 202
(C) अनुच्छेद 161
(D) अनुच्छेद 176

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A): उकई (गुजरात) में परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है। उकई में थर्मल पावर स्टेशन है। उकई टीपीएस यूनिट – 1, 100 मेगावाट से अधिक की क्षमता वाली भारत की पहली विद्युत स्टेशन इकाई है।
2. (A): दो या दो से अधिक राजनीतिक पार्टियों द्वारा जब सत्ता प्राप्ति के लिए आपसी समझौता किया जाता है, गठबंधन कहलाता है।
3. (A): भारत में अनुसूचित भाषाओं की संख्या 22 है, जिसमें हिंदी भाषा का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है। भारतीय संविधान द्वारा देवनागरी लिपि में लिखी जानेवाली हिन्दी आधिकारिक भाषा घोषित की गयी है ।
4. (A): अनु. 40 राज्य को निर्देश देता है कि वह ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठायेगा और उनको ऐसी शक्तियों और प्राधिकार प्रदान करेगा, जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्न बनाने के लिए आवश्यक हो । अनु. 40 का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रणाली को ग्राम और नगर स्तर पर प्रारम्भ करना है।
5. (A): अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल की घोषणा की जाती है। ऐसे आपातकाल की उद्घोषणा के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति राज्यपाल के माध्यम से राज्य का शासन संचालित करता है।
6. (A): के. आर. नारायणन भारत के राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति भी रहे हैं। 25 जुलाई, 1997 से 25 जुलाई 2002 तक वे भारत के 10वें राष्ट्रपति रहे और 21 अगस्त, 1992 से 24 जुलाई, 1997 तक उपराष्ट्रपति रहे ।
7. (A): अटल बिहारी वाजपेयी भारत के न्यूनतम कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहे हैं। इनका पहला कार्यकाल 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 तक था। उसके बाद फिर 19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।
8. (A): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए.ओ. ह्यूम थे। इसकी स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर, 1885 में हुई थी। 1947 में आजादी के बाद कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई।
9.(A): भारत के तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति का कार्यकाल 6 जुलाई, 2017 से 22 जनवरी, 2018 तक था। वर्तमान (जनवरी, 2022 ) में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा हैं।
10. (A): भारतीय राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई, 1947 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था। 14 अगस्त, 1947 को विधानसभा के सत्र में महिलाओं के एक समूह की ओर से इस ध्वज को प्रस्तुत किया गया था।
11. (A): भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डाल्फिन है। यह स्तनपायी जीव है, जो पवित्र गंगा की पवित्रता का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि यह केवल शुद्ध और ताजा पानी में ही जीवित रह सकता है।
12. (A): GIS का तात्पर्य-Geographic Information System (भौगोलिक सूचना प्रणाली) है। यह एक मैपिंग टेक्नोलॉजी है, जो उपयोगकर्ता को कई मानचित्रों और डेटा स्रोतों को बनाने और उनके साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है।
13. (A): प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की आयु सीमा 18 से 70 वर्ष है। यह भारत सरकार द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इसका आरंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई, 2015 को कोलकाता में किया था।
14. (A): संविधान की आठवीं अनुसूची भारतीय गणराज्य की आधिकारिक भाषाओं की सूची है। इसमें 22 अनुसूचित भाषाओं को शामिल किया गया है।
15. (D): भारत में आर्थिक योजना विकास और विकास की दर में वृद्धि, धन एवं पैसे की असमानता को कम करता है। इसके अलावा
आधुनिकीकरण अर्थव्यवस्था में स्थिरता, शिक्षा के स्तर में वृद्धि, आबादी की वृद्धि दर में कमी एवं पर्यावरण पर अधिक संरक्षण करना।
16. (D). मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ भारत सरकार व स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय) द्वारा 25 दिसंबर, 2014 को किया गया। इसका उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है, जिन्हें टीके नहीं लगे हैं।
17. (C): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्यसभा की अधिकतम संख्या 250 है। इनमें से 238 सदस्य राज्यों और संघ क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं और 12 ऐसे सदस्यों को राष्ट्रपति नामांकित करता है, जो साहित्य, कला, विज्ञान और सामाजिक सेवा क्षेत्र में विशेष ज्ञान या वास्तविक अनुभव रखते हैं।
18. (A), गिर राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक टाइगर रिजर्व नहीं है। यह जंगल एशियाई शेरों के लिये मशहूर है। इसके अतिरिक्त इस वन्य अभयारण्य में अधिसंख्य मात्रा में पुष्प और जीव जन्तुओं की प्रजातियां हैं। यह गुजरात राज्य लगभग 1424 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
19. (A): अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति 5000 रुपये की अधिकतम पेंशन राशि ले सकता है। अटल पेंशन योजना का लाभ 60 साल की उम्र में शुरू होती है।
21. (A): बॉक्साइट एल्यूमीनियम का अयस्क है। हेमाटाइट लौह अयस्क है। बलुआ पत्थर में 99 प्रतिशत तक सिलिकॉन होता है। कोबाल्ट एक धातु तत्व है।
22. (A): मोरादाबाद में कपास और ऊनी, दोनों वस्त्रों के कारखाने नहीं है।
23. (A): मोहाली, गांधीनगर, मैसूर और इंदौर के बीच एक आम बात यह है कि सभी जगह आईटी पार्क स्थित है।
24. (A): कतर देश में संघीय सरकार नहीं है। कतर प्रायद्वीप के उत्तर पूर्वी तट पर स्थित एक छोटा प्रायद्वीप है।
25. (A); अनुच्छेद 51 के अनुसार, राज्य (भारत) (i) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का (ii) राज्यों के बीच न्याय और सम्मानपूर्ण सम्बन्धों के बनाये रखने का (iii) एक-दूसरे से व्यवहारों में अन्तर्राष्ट्रीय विधि और सन्धि-बाध्यताओं के प्रति आदर बढ़ाने, और (iv) अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का मध्यस्थता द्वारा निपटारे को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।
26. (A): अनेग्जिमेण्डर को सबसे प्रचीन ग्रीक माना जाता है, जिसने सर्वप्रथम विश्व का नक्शा तैयार किया था। अनेग्जिमेण्डर थेल्स का शिष्य था। इसी ने ब्रह्माण्ड उत्पत्ति का सिद्धांत और नक्षत्रों का उल्लेख किया।
27. (*): थॉमस सावरी ने 1698 में भाप पंप को पेटेंट करवाया था। भाप इंजन एक प्रकार का बहिर्दहन उष्मीय इंजन है। थॉमस न्यूकॉमेन ने 1711 में भाप इंजन का आविष्कार किया जिसे जेम्स वाट ने कुछ बदलाव कर और बेहतर बना दिया।
28. (A): सिरस, सिरोक्युमूलस, आल्टोक्युमुलस, आल्टोस्ट्रेटस बादल के प्रकार है। ऊंचाई पर उड़ने वाले सामान्य बादल को सिरस कहते हैं। बादल को प्रकृति और आकार के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। बादल वायुमण्डल में मौजूद जलवाष्प के संघनन से बने जलकणों या हिमकणों की दृश्यमान राशि है।
29. (*): संविधान का 82वां संशोधन राज्यों को सरकारी नौकरियों में आरक्षित रिक्तस्थानों की भर्ती हेतु प्रोन्नति के मामलों में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट प्रदान करने की अनुमति प्रदान करता है। 83वें संशोधन के तहत अरुणाचल प्रदेश को पंचायत चुनाव में आरक्षित सीटों के कानून से छूट दी गयी है। 81वां संशोधन अनु.जाति / अनु, जनजाति की बैकलॉग वेकेंसी से संबंधित है। जबकि 80वां संशोधन करों और शुल्कों के बारे में है।
30. (A): राज्य के राज्यपाल द्वारा आपातकालीन निधि का नियंत्रण अनुच्छेद 267 में वर्णित है। इस अनुच्छेद के तहत संसद विधि द्वारा एक आकस्मिक निधि स्थापित कर सकती है, जिसमें अकस्मात उत्पन्न परिस्थितियों के लिए राशि एकत्र की जायेगी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *