Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-23)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-23)
1. काकोरी साजिश में कौन शामिल नहीं था ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) अशफाकुल्ला खान
(D) सुखदेव थापड़
2. किस भारतीय शासक ने तराइन के लड़ाई दो बार लड़ी ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) जय सिंह
(C) माधो सिंह
(D) पृथ्वीराज चौहान
3. इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट आधारित कंपनी ने पेमेंट बैंक शुरू किया है ?
(A) पेटीएम
(B) फ्री चार्ज
(C) जियो मनी
(D) मोदी क्विक
4. इनमें कौन-सा संसाधन गैर नवीनीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है ?
(A) सूर्य प्रकाश
(B) जंगल
(C) हवा
(D) हीरे
5. इनमें से झारखण्ड की कौन-सी हस्ती को भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाला पद्मश्री पुरस्कार नहीं मिला है ?
(A) पूर्णिमा महतो
(B) दीपिका कुमारी
(C) प्रेमलता अग्रवाल
(D) महेन्द्र सिंह धोनी
6. इनमें से किस हिन्दी फिल्म की पटकथा गुलजार ने नहीं लिखी थी ?
(A) आनंद
(B) आंधी
(C) बावर्ची
(D) परवरिश
7. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका का पुरस्कार किसे मिला था ?
(A) नेहा भसीन
(B) कनिका कपूर
(C) नीति मोहन
(D) नेहा कक्कड़
8. कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A) अंग्रेजी
(B) बंगाली
(C) उर्दू
(D) हिन्दी
9. वार्षिक रूप से ‘हिन्दी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 21 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 14 अगस्त
(D) 14 सितम्बर
10. चंद्रमा की ओर कूच करने वाला भारत का पहला यान कौन-सा है ?
(A) Smart – 1
(B) चंद्रयान
(C) चेंज 1
(D) Selence
11. स्टीम इंजन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) जोसेफ प्रीस्टले
(B) हम्फ्री डेवी
(C) शिव अयादुरई
(D) थॉमस न्यूकमेन
12. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का अनुपात इसकी लम्बाई से है :
(A) 3:5
(B) 2:3
(C) 2:4
(D) 3:4
13. भारत सरकार के निर्णय के अनुसार पंचवर्षीय योजनाएं कब से बन्द हो रही है ?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020
14. इनमें कौन-सा प्राकृतिक संसाधन जैविक नहीं है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) सोना
(D) लकड़ी
15. दफन मृत जीवों से कुछ समय के बाद जीवाश्म ईंधन बनने की क्रिया में शामिल प्रक्रिया का नाम बतायें ।
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) एरोबिक अपघटन
(C) एनारोबिक अपघटन
(D) कैटजेनेसिस
16. 15 फरवरी, 2017 को ISRO ने कितने उपग्रहों को प्रक्षेपित कर रिकॉर्ड बनाया था ?
(A) 75
(B) 90
(C) 101
(D) 104
17. 2017 में कार्लिन की ओर से FIA यूरोपीय फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप का विजेता कौन है ?
(A) जेहान दारुवाला
(B) करुण चंडोक
(C) नारायण कार्तिकेयन
(D) अश्विन सुंदर
18. इनमें से भूटान की राजधानी कौन-सी है ?
(A) थिंपु
(B) ढ़ाका
(C) काबुल
(D) जकार्ता
19. इनमें से नीदरलैंड की राजधानी कौन-सी है ?
(A) एम्स्टर्डेम
(B) वैटिकन सिटी
(C) हरारे
(D) मैड्रिड
20. इनमें से कौन-सा शहर पाकिस्तान में नहीं है ?
(A) मस्कत
(B) कराची
(C) लाहोर
(D) इस्लामाबाद
21. कहां पर मलयालम भाषा के रूप में नहीं बोली जाती है ?
(A) केरल
(B) दमण और दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पुदुचेरी
22. एल्यूमिनियम को किस स्रोत पदार्थ से प्राप्त किया जाता है ?
(A) पाइराइट्स
(B) मैंगनीज नोडयुल्स
(C) बॉक्साईट
(D) समुद्र जल
23. वर्ष 2017 के लिये मैन बुकर इंटरनेशनल प्राईज किसने जीता है ?
(A) डेविड ग्रॉसमैन स्टारर
(B) हैन केंग
(C) लीडिया डेविस
(D) फिलिप रॉथ
24. अरुणाचल प्रदेश की अधिकारिक भाषा क्या है?
(A) अंग्रेजी
(B) मैतेइ
(C) असमिया
(D) मिजो
25. ISRO द्वारा प्रक्षेपित सबसे भारी रॉकेट का नाम क्या है ?
(A) जेएसएलवी मार्क III डी I
(B) जीएसएलवी II
(C) आईआरएनएसएस-I डी
(D) जीएसएल मार्क III डी I
26. जियोनि इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रभास
(B) रणवीर कपूर
(C) विराट कोहली
(D) रणबीर सिंह
27. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने अपने प्रशासनिक सुधारों के हिस्से के रूप में कलेक्टरेट से न्यायिक और पुलिस अधिकारों को अलग किया था ?
(A) विलियम बेंटिक
(B) कर्जन
(C) डलहौजी
(D) कार्नवालिस
28. ‘नमामी गंगे’ कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा नदी के पुनरुत्थान के लिये निम्नलिखित संगठनों में से किसने जल संसाधन मंत्रालय से सहयोग किया है ?
(A) स्पेनिश अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(B) रसियन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(C) फ्रेंच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(D) जर्मन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
29. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले हिंदुस्तान का नक्शा पेश किया था ?
(A) लॉर्ड माउंटबैटन
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड रिपन
(D) जेम्स रेनेल
30. 2017-18 के केन्द्रीय बजट में घोषित किये गये नाबार्ड द्वारा माइक्रो सिंचाई निधि का प्रारम्भिक संग्रह क्या होगा ?
(A) ₹2000 करोड़
(B) ₹4000 करोड़
(C) ₹ 10000 करोड़
(D) ₹5000 करोड़
उत्तर व्याख्या सहित
1. (D) : काकोरी साजिश में राम प्रसाद बस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह, अशफाकऊल्ला खां, पण्डित चन्द्रशेखर आजाद शामिल थे, जबकि सुखदेव थापड़ शामिल नहीं थे। सुखदेव, थापड़ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी थे।
2. (D): पृथ्वीराज चौहान ने तराइन की लड़ाई दो बार लड़ी थी । पहली बार तराइन की लड़ाई 1191 ई. में हुई थी। इस युद्ध में चौहान राजवंश के पृथ्वी राज ने मुहम्मद गोरी को हरियाणा
में थानेश्वर के निकट तराइन में पराजित कर दिया था। तराइन की दूसरी लड़ाई (1192 ई.) भी तराइन में ही लड़ी गई, जिसमें मुहम्मद गोरी के द्वारा पृथ्वीराज को पराजित किया गया।
3. (A): पेटीएम इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट आधारित कंपनी ने 23 मई, 2017 में पेमेंट बैंक शुरू किया है। पेटीएम का पेमेंट बैंक व्यक्तियों और छोटे व्यावसायियों से प्रति खाता एक लाख रुपये तक की जमा स्वीकार करता है।
4. (D): हीरा गैर-नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन (एक सीमित संसाधन) भी कहा जाता है। यह स्थायी आर्थिक निकासी के लिए पर्याप्त दर से नवीनीकृत नहीं होता है। गर्मी और दबाव की सहायता से मूल जैविक पदार्थ तेल या गैस, जैसे- ईंधन बन जाता है।
5. (A): दीपिका कुमारी, प्रेमलता अग्रवाल और महेन्द्र सिंह धोनी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जबकि झारखण्ड की प्रसिद्ध महिला तीरंदाजी पूर्णिमा महतो ने 1994 ई. में पुणे के नेशनल गेम्स में आर्चरी में 6 गोल्ड मेडल जीतकर झारखण्ड को गौरवान्वित किया। उन्हें 2013 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला है।
7.(A): फिल्मफेयर अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका का पुरस्कार नेहा भसीन को मिला था। नेहा भसीन भारतीय पॉप में अपने कामों के लिए जानी जाती है। ये बॉलीवुड में एक भारतीय पेशेवर गायिका हैं। इन्होंने हिन्दी के अलावा तेलुगू, तमिल, पंजाबी और मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं में गाने गाये हैं।
8.(D): हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। देवनागरी एक लिपि है, जिसमें अनेक भारतीय भाषाएं तथा कई विदेशी भाषाएं लिखी जाती हैं। संस्कृत, पालि, हिन्दी, मराठी, कोंकणी, सिन्धी, कश्मीरी, नेपाली, गढ़वाली, बोडो, अंगिका, मगही, भोजपुरी मैथिली, संथाली आदि भाषाएं देवनागरी लिपि में लिखी जाती हैं।
9.(D): ‘हिन्दी दिवस’ 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर, 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
10. (B): चन्द्रमा के लिए भारत का पहला मिशन ‘चन्द्रयान – I’ है। यह विश्व का 68वां चन्द्र अभियान है। भारत ने अपने पहले चन्द्रयान का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से 22 अक्टूबर, 2008 को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (PSLV-C11) के जरिए किया था।
11.(D): थॉमसन न्यूकमेन एक अंग्रेजी आविष्कारक थे, जिन्होंने 1711 ई. में पहला व्यावहारिक स्टीम ईंजन बनाया।
12. (B): हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का अनुपात इसकी लंबाई से 2 : 3 है, जबकि ध्वज की लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है। इसमें तीन समान चौड़ाई की क्षैतिज पट्टियां हैं, जिनमें सबसे ऊपर केसरिया, बीच में श्वेत और नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी है। श्वेत पट्टी पर नीले रंग में अशोक चक्र है।
13.(A): भारत सरकार के निर्णय के अनुसार पंचवर्षीय योजनाएं 2017 से बंद हो रही है। भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा, भारत के योजना आयोग द्वारा विकसित कार्यान्वित और इसकी देख-रेख में चलने वाली पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित है।
14. (C): सोना जैविक प्राकृतिक संसाधन नहीं है। जैविक संसाधन जैव-क्षेत्र ( जीवित और जैविक पदार्थ) से प्राप्त होते हैं। जैसे वन, जानवर और उन सामग्रियों से प्राप्त किया जा सकता है, जो उनसे प्राप्त की जा सकती है। कोयले और पेट्रोलियम जैसे जीवाश्म ईंधन भी इस श्रेणी में शामिल हैं, क्योंकि वे क्षयमुक्त कार्बनिक पदार्थ से बनते हैं। अजैविक संसाधन के अंतर्गत सोना, चांदी, तांबा, लोहा आदि शामिल हैं।
15.(B): दफन मृत जीवों से कुछ समय के बाद जीवाश्म ईंधन बनने की क्रिया में शामिल प्रक्रिया एनारोबिक अपघटन है। एनारोबिक अपघटन कई प्रक्रियाओं के समूह का नाम है, जिसमें सूक्ष्मजीव ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जैव-अपघटनीय पदार्थो को विघटित कर देते हैं। एनोरोबिक अपघटन की यह प्रक्रिया बहुत उपयोगी है और औद्योगिक तथा घरेलू कचरा के प्रबंधन एवं ईंधन के उत्पादन में प्रयोग की जाती है। इसके अलावा खाद्य पदार्थ तथा पेय बनाने के लिए जिस किण्वन का उपयोग किया जाता है, वह भी एनारोबिक अपघटन पर ही आधारित है।
16. (D): आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केन्द्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पोलर सैटेलाइट लॉन्च वाहन (पीएसएलवी) 15 फरवरी को एक ही मिशन में 104 उपग्रहों का रिकॉर्ड प्रक्षेपण किया।
17. (A): जेहान दारूवाला एक भारतीय रेसिंग चालक है, जो वर्तमान में कार्लीन के साथ यूरोपीय फार्मूला 3 चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
18. (A): थिम्पू पहले थिम्बु के नाम से जाना जाता था। यह भूटान का सबसे बड़ा शहर तथा भूटान देश की राजधानी भी है। थिम्पू भूटान के पश्चिमी केन्द्रीय भाग में स्थित है।
19.(A): एम्स्टर्डेम नीदरलैण्ड की राजधानी है। इस नगर की स्थापना 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में एम्स्टल नदी के मुहाने पर एक मछली पकड़ने के केन्द्र के रूप में हुई थी। यह नीदरलैण्ड का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है।
20. (A): मस्कत शहर पाकिस्तान में नहीं है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और अन्य महत्वपूर्ण नगर करांची, लाहौर व रावलपिंडी हैं। पाकिस्तान के चार सूबे हैं- पंजाब, सिंध, बालुचिस्तान और खैबर पख्तूनरब्बा ।
21. (B): दमन और दीव पर मलयालम भाषा आधिकारिक भाषा के रूप में नहीं बोली जाती है। दमन और दीव मुंबई के समीप अरब सागर में स्थित हैं, जो भारत का एक केन्द्रशासित प्रांत है। इसकी राजधानी दमन है।
22.(C): बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है, जो ऐलुमिनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है। ऐलुमिनियम भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। ऑक्सीजन और सिलिकन के बाद सबसे अधिक पाया जाने वाला यह तीसरा तत्व है।
23. (A): इजरायली लेखक और विचारक डेविड ग्रासमैन को साल 2017 के लिए मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। डेविड ग्रासमेन को यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘ए हॉर्स वाक्स इन टू ए बार’ के लिए प्रदान किया गया है। मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा (14 जून) लंदन में हुई।
24. (A): अरुणाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है, जबकि वर्तमान में हिन्दी भाषा का प्रचलन बढ़ा है और अब यह यहां की जनभाषा बन चुकी है। अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है।
25. (A): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा प्रक्षेपित सबसे भारी रॉकेट का नाम जीएसएलवी मार्क (III) डी-1 है। जीएसएलवी एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला ‘भू-तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। जीएसएलवी के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग किया गया है।
26. (C): जियोनि इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में विराट कोहली को नियुक्त किया गया है। जियोनि की वर्तमान संस्थाओं में क्रिकेटर विराट कोहली के अतिरिक्त अभिनेत्री आलिया भट्ट, श्रुति हसन, सलमान खान और दिलजीत दोसांज शामिल हैं।
27. (D): गवर्नर जनरल लॉर्ड कार्नवालिस ने अपने प्रशासनिक सुधारों के हिस्से के रूप में कलेक्टरेट से न्यायिक और पुलिस अधिकारों को अलग किया था। वह बंगाल के गवर्नर जनरल थे। इन्होंने 1793 ईस्वी में बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त के रूप में एक नई राजस्व पद्धति की शुरुआत की।
29. (D): जेम्स रेनेल सबसे पहले हिन्दुस्तान का नक्शा पेश किया था । मेजर जेम्स रेनेल, एफआरएस फ्रर्स एफआरजीएस एक अंग्रेजी भूगोलज्ञ, इतिहासकार और समुद्र विज्ञान का अग्रणी था। रेनेल ने एक इंच से पांच मील दूरी के साथ बंगाल का पहला सटीक नक्शा तैयार किया और बंगाल के सर्वेयर जनरल के रूप में सेवा दी। रेनेल को भारतीय भूगोल के पिता और समुद्र विज्ञान के पिता के रूप में बुलाया जाता है। वे 1830 में रॉयल जीई के संस्थापकों में से एक थे।
30. (D): 2017-18 के केन्द्रीय बजट में नाबार्ड को माइक्रो सिंचाई निधि के लिये रुपये 5000 करोड़ आवांटित किये गये।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here