Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-25)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-25)

1. राष्ट्रीय कृषि बीमा स्कीम किसके द्वारा कार्यान्वित की जाती है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) भारतीय खाद्य निगम
(C) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(D) भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड
2. राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या इससे अधिक नहीं बढ़ सकती:
(A) 250
(B) 235
(C) 245
(D) 225
3. भारत में किस वर्ष मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष हो गयी?
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
4. पंजाब का मुख्यमंत्री कौन है ?
(A) वी. पी. सिंह बदनोर
(B) राजिन्दर कौर भट्टल
(C) प्रकाश सिंह बादल
(D) अमरिन्दर सिंह
5. धरोई बांध कहां स्थित है ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
6. इनमें से कौन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य नहीं है ?
(A) रुसी फेडरेशन
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) जापान
(D) जर्मनी
7. शेरशाह सूरी की कब्र कहां है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) सासाराम
(D) सिकंदराबाद
8. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मुगल सम्राट अकबर गद्दी पर बैठा था ?
(A) आगरा
(B) कलानौर
(C) सिकंदराबाद
(D) दिल्ली
9. संपूर्ण भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस इनमें से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 5 मई
(B) 21 अप्रैल
(C) 19 मई
(D) 21 मई
10. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य कौन जारी करता है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
11. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना इनके द्वारा की जाती है :
(A) आरबीआई
(B) एनएसएसओ
(C) सीएसओ
(D) वित्त मंत्रालय
12. सदन के दोनों सदनों में से किसी एक का भी सदस्य हुए बिना कार्यवाही में कौन भाग ले सकता है?
(A) अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) किसी राज्य का मुख्यमंत्री
(D) भारत का उप-राष्ट्रपति
13. मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री किसने जीता ?
(A) चुआंग गान यि
(B) पार्नपावी चोचुवोंग
(C) यिप पुई यिन
(D) साईना नेहवाल
14. जनवरी, 2017 में ओला कैब का मुख्य संचालन अधिकारी कौन निंयुक्त किया गया ?
(A) बिन्नी बंसल
(B) अंकित भाटी
(C) भाविश अग्रवाल
(D) विशाल कौल
15. किस भारतीय राज्य ने जनवरी, 2017 में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया ?
(A) बिहार
(B) प. बंगाल
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
16. एक पका आम पेड़ से जमीन पर गिरता है तो आम किस प्रभाव से जमीन पर गिरा ?
(A) कान्टैक्ट फोर्स
(B) घर्षण
(C) दबाव
(D) गैर-कान्टैक्स फोर्स
17. इनमें से कौन द्रुतिका यादें निम्नलिखित में से सबसे धीमी है ?
(A) एल1 कैच मेमोरी
(B) एल2 कैच मेमोरी
(C) एल3 कैच मेमोरी
(D) एल4 कैच मेमोरी
18. उपभोक्ता मूल्य इंडेक्स डाटा प्रकाशित किया जाता है –
(A) साप्ताहिक
(B) मासिक
(C) वार्षिक
(D) हफ्ते में दो बार
19. संयंत्र और मशीनरी के लिए विनिर्माण क्षेत्र में माइक्रो-इंटरप्राइज के लिए निवेश कैप क्या है ?
(A) 25 लाख
(B) 1 करोड़
(C) 5 करोड़
(D) 10 करोड़
20. संविधान सभा, जिसने भारत का संविधान अधिनियमित किया, की स्थापना की गयी :
(A) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अंतर्गत
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा
(C) कैबिनेट मिशन प्लॉन 1946 के अंतर्गत
(D) प्रादेशीय सरकार के एक संकल्प द्वारा
21. जनवरी, 2017 में 23 वर्षों के अंतराल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की झांकी प्रदर्शित की गयी ?
(A) उड़ीसा
(B) लक्षद्वीप समूह
(C) त्रिपुरा
(D) मणिपुर
22. मांग आधारित थिएटर सेवा ‘वकाओ’ जनवरी, 2017 में किस कंपनी द्वारा आरंभ की गयी ?
(A) पीवीआर पिक्चर्स
(B) रिलाएंस मीडिया वर्क्स
(C) INOX लीजर
(D) सिनेपोलिस

उत्तर व्याख्या सहित

1. (D): राष्ट्रीय कृषि बीमा स्कीम भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जाती है। इस योजना की शुरुआत 1999 में हुई थी। अब इसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना का उद्देश्य है- किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना आदि।
2. (A): राज्यसभा के सदस्यों की अधिक से अधिक संख्या 250 हो सकती है। वर्तमान (4 जनवरी, 2022) समय में यह संख्या 237 है। इनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं। ये ऐसे व्यक्ति होते हैं, जिन्हें साहित्य, कला, विज्ञान, समाजसेवा या सहकारिता के क्षेत्र में विशेष अनुभव है।
3.(B): 1989 के 61वें संविधान संशोधन के तहत लोकसभा के साथ-साथ विधानसभाओं के चुनाव में वोट डालने की उम्र को के 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया। प्रतिनिधित्व से वंचित देश के युवाओं को अपनी भावनाओं को प्रकट करने का अवसर प्रदान करने और चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने में मदद करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया।
4. (D): पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे। वह दूसरी बार 16 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री बने और 20 सितम्बर, 2021 तक इस पद पर रहे । वर्तमान ( जनवरी, 2022 ) में चरनजीत सिंह चन्नी 20 सितम्बर, 2021 से पंजाब के मुख्यमंत्री हैं।
5. (D) : धरोई बांध उत्तरी गुजरात के मेहराना जिले में साबरमती नदी पर स्थित है। इसका निर्माण 1978 में सिंचाई, बिजली उत्पादन • और बाढ़ नियंत्रण के लिये किया गया था।
6.(D): संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं- चीन, रूस, युनाइटेड किंगडम, जापान और फ्रांस । जर्मनी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है।
7.(C): शेरशाह सूरी की कब्र बिहार राज्य के अंतर्गत सासाराम शहर में स्थित है। शेरशाह ने मुगलों को हराया और उत्तरी भारत में सूर साम्राज्य की स्थापना की।
8. (B): मुगल सम्राट अकबर 1556 ई. में कलानौर में गद्दी पर बैठा था। अकबर 14 वर्ष की उम्र में बैरम खान के संरक्षण में गद्दी पर बैठा। कलानौर पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले का एक उप तहसील है।
9.(D): पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और इनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसम्बर 1989 तक था।
10. (D): भारत सरकार द्वारा कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (C.A.C.P) की अनुशंसाओं के आधार पर कुछ फसलों के बुवाई सत्र से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा किये जाने की परम्परा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य का उद्देश्य किसान को कम कीमत पर अनाज बिक्री से बचाना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (P.D.S) के लिये खाद्यान्न खरीदना  है ।
11. (C): भारत में राष्ट्रीय आय का विवरण केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा तैयार किया जाता है। इसकी स्थापना मई 1951 में की गई। इस संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
12. (A): भारत का महान्यायवादी (Attonney General) संसद के दोनों सदनों में से किसी एक का भी सदस्य हुए बिना कार्यवाही में
भाग ले सकता है। भारत का महान्यायवादी भारत सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार तथा उच्चतम न्यायालय में सरकार का प्रमुख वकील होता है। भारत में महान्यायवादी (अनुच्छेद 76) की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। जो व्यक्ति उच्चतम न्यायालय का न्यायधीश बनने की योग्यता रखता है, ऐसे किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति महान्यायवादी के पद पर नियुक्त कर सकते हैं। वर्तमान में भारत के अटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल हैं।
13. (D): मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री 2017 महिला एकल साईना नेहवाल ने जीता था। नेहवाल ने थाईलैण्ड की पोर्नपावी चोचुवोंग (Pornpawee Chochuwong) को 22-20, 22-20 से पराजित किया। वर्ष 2020 की मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री महिला एकल विजेता चीन की शेन यूफी हैं।
14. (D) : विशाल कौल को ओला कैब के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में 23 जनवरी, 2017 को नियुक्त किया गया। उन्होंने मई 2018 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। ओला कैब की स्थापना 3 दिसम्बर, 2010 को मुम्बई में की गयी। इसके सीईओ भाविष अग्रवाल हैं।
15. (A): बिहार ने जनवरी, 2017 में राज्य को नशे की लत से मुक्त करने के लिए ‘नशा मुक्त अभियान’ शुरू किया था। बिहार पूर्ण शराब बन्दी लागू करने वाला गुजरात के बाद देश का दूसरा राज्य है।
16. (D): एक पका आम पेड़ गुरूत्वाकर्षण बल के कारण जमीन पर गिरता है। गुरूत्वाकर्षण बल एक Non-Contact force है।
17. (C): एल 3 (L3) कैच मैमोरी आकार में औरों से बड़ा होता है पर यह एल 1 (L1) और एल 2 (L2) से गति में थोड़ा धीमा होता है। इसका आकार 1 MB से 8 MB तक का होता है। एल 3 (L3) कैच रैम की गति को भी बढ़ाने में काफी सहायक होता है।
18. (B): भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े केन्द्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाते हैं। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गये सामानों एवं सेवाओं के औसत मूल्य को मापने वाला एक सूचकांक है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में बदलाव से खुदरा मुद्रास्फीति की गणना की जाती है।
20. (C): संविधान सभा, जिसने भारत का संविधान अधिनियमित किया, की स्थापना 1946 में कैबिनेट मिशन द्वारा की गयी थी। इसे भारत के लिए संविधान निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी थी जिसमें निम्न बातें थीं- प्रत्येक प्रांत और देशी रियासत या रियासतों के समूह को अपनी जनसंख्या के अनुपात में स्थान आवंटित किया गया, जिसमें लगभग 10,00,000 (दस लाख) आबांदी पर संविधान सभा के लिए एक स्थान का अनुपात निर्धारित किया गया था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *