Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-27)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-27)
1. भारत के संविधान सभा स्थापित की गयी थी :
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1949
2. संविधान के भाग-III में मौलिक अधिकारों को किसके द्वारा निलंबित किया जा सकता है :
(A) सभी प्रकार के आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व अनुमोदन के साथ राष्ट्रपति
(D) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति
3. सूक्ष्म अर्थशास्त्र इनके साथ सरोकार नहीं रखता
(A) सकल घरेलू उत्पाद
(B) संसाधन का आवंटन
(C) वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों का निर्धारण
(D) कराधान के प्रभाव
4. इनमें से कौन महारत्न कम्पनी नहीं है ?
(A) गेल
(B) कोल इंडिया लिमिटेड
(C) सेल
(D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
5. जनवरी, 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति कौन बने ?
(A) हिलेरी क्लिंटन
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) जार्ज बुश
(D) बर्नी सैंडर्स
6. इनमें से कौन-सा बांध कृष्णा नदी पर बना है ?
(A) हीराकुंड बांध
(B) कृष्णराज सागर बांध
(C) श्रीशैलम बांध
(D) मेटूटर बांध
7. भारत के किस राज्य में उच्चतम लिंग अनुपात.है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
8. चक्रवात की निगरानी इनकी सहायता से की जाती है
(A) भूकंप-सूचक यंत्र
(B) उपग्रहों
(C) राष्ट्रीय गंभीर तूफान प्रयोगशाला
(D) एनीमोमीटर
9. एक किताब एक मेज की सतह पर आराम से रखी हुई है। निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य उस पर लगने वाले बल के बारे में सत्य है ?
(A) इसमें कोई बल अभिनत नहीं है
(B) उस पर केवल घर्षण बल लग रहा है
(C) इस पर लगने वाले बल की एक संतुलित जोड़ी है
(D) केवल गुरुत्वाकर्षण बल इस पर लग रहा
10. प्रवासी कौशल विकास योजना कब घोषित की गयी?
(A) 1 जनवरी, 2017
(B) 8 जनवरी, 2017
(C) 13 जनवरी, 2017
(D) 21 जनवरी, 2017
11. BRICS किसे कहते हैं ?
(A) ब्रिटेन, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(C) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण कोरिया
12. गुजरात में इनमें से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) छोलिया
(B) होजागिरी
(C) तमाशा
(D) गरबा
13. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान के तहत 100वां संशोधन है ?
(A) दादर नगर हवेली का संघ शासित प्रदेश के रूप में निगमन
(B) भूमि सीमा समझौते (एनबीए) विधेयक पारित किया जाना है
(C) संघ राज्य के रूप में गोवा, दमन और दीव का निगमन
(D) भूसंपत्ति और जगह अधिग्रहण कानूनों के अधिग्रहण की सुरक्षित और संवैधानिक वैधता
14. किसने पहले भारतीय संविधान का विचार दिया?
(A) श्री एम. एन. रॉय
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) जवाहर लाल नेहरू
15. मांग इसका एक कारक है :
(A) आय
(B) मूल्य
(C) मात्रा
(D) आपूर्ति
16. आपूर्ति के कानून के मुताबिक, एक वस्तु का आपूर्ति वक्र चला जाता है:
(A) बाएं से दाएं
(B) दाएं से बाएं
(C) ऊपर की ओर ओर
(D) नीचे की ओर
17. इनमें से कौन सी समाजवादी अर्थव्यवस्था की एक विशेषता नहीं है ?
(A) असमानता को कम करने पर ध्यान देना
(B) उत्पादन के साधनों का सामाजिक स्वामित्व
(C) मूल्य बाजार द्वारा निर्धारित होते हैं
(D) केन्द्रीय योजना
18. किस देश को आग और बर्फ की भूमि के रूप में जाना जाता है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आइसलैंड
(C) रूस
(D) जापान
19. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने दिसम्बर 2016 में शराब पर प्रतिबंध लगाया था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
20. 2017 में निम्नलिखित राजनेताओं में से किसको पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है ?
(A) शरद पवार
(B) लालू प्रसाद यादव
(C) अखिलेश यादव
(D) राम विलास पासवान
21. वूलर झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) जम्मू और कश्मीर
22. अगर किसी राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत एक आपातकाल घोषित किया गया है :
(A) राज्य में अनुच्छेद 19 (A) को निलंबित कर दिया गया है
(B) राज्य विधानसभा स्वतः ही भंग हो जाती है
(C) केन्द्र सरकार राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने की शक्ति ग्रहण करती है
(D) अनुच्छेद 354 स्वचालित रूप स लागू होता है
23 जनवरी, 2017 में वैज्ञानिकों ने तीन बीमारियों को नाम दिया, मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (मर्स सीओवी), निपाह वायरस और जो …………. अगले वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति का कारण हो सकता है।
(A) क्रीमिया कांगो रक्तस्रावी बुखार
(B) लस्सा बुखार
(C) मारबर्ग
(D) रिफ्ट वैले बुखार
24. हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी के रूप में किस शहर का नाम दिया गया है?
(A) धर्मशाला
(B) मनाली
(C) डलहौजी
(D) कसौली
25. हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे किस दिन मनाया जाता है :
(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई
26. भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमान का नाम क्या है ?
(A) सागरिका
(B) तेजस
(C) विक्रमादित्य
(D) ध्रुव
27. निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध कार ब्रांड फॉक्सवैगन का अपना देश है ?
(A) जर्मनी
(B) इंडिया
(C) अमेरिका
(D) यूके
28. कौन दर्वेशी राजा के रूप में जाना जाता था ?
(A) बहराम शाह
(B) मसूद शाह
(C) नसिरूद्दीन महमूद
(D) ग्यासुद्दीन बलबन
29. खजुराहो मंदिर किस वंश के शासकों द्वारा बनाया गया था ?
(A) चोल वंश
(B) चंदेल वंश
(C) पाण्ड्य राजवंश
(D) चेर राजवंश
30. सौ साल का युद्ध इंगलैण्ड और…….. के बीच लड़ा गया था।
(A) जर्मनी
(B) स्पेन
(C) फ्रांस
(D) इटली
उत्तर व्याख्या सहित
1. (B). कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई, 1946 में किया गया। इसकी सदस्य संख्या 389 निश्चित की गयी थी, जिनमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे।
2. (B). संविधान के भाग III के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़कर अन्य सभी मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है।
3. (A). सूक्ष्म अर्थशास्त्र सकल घरेलू उत्पाद के साथ सरोकार नहीं रखता है। सकल घरेलू उत्पाद का प्रयोग राष्ट्रीय आय लेखांकन में किया जाता है, सकल घरेलू उत्पाद में से यदि वह आय घटा दी जाए, जो सृजित तो देश में ही हुई थी, किंतु विदेशों को प्राप्य है तथा देश को प्राप्त होने वाली किंतु विदेशों में अर्जित आय जोड़ दी जाए तो सकल राष्ट्रीय उत्पाद प्राप्त होता है।
4. (D). भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड महारत्न कंपनी नहीं है। वर्तमान (जनवरी 2022) में इस कंपनी की सीएमडी आनंदी रामालिंगम हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरू में है। इसकी स्थापना 1954 ई. में हुई थी।
5.(B). 20 जनवरी, 2017 को सं. रा. अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की थी और वह 20 जनवरी, 2021 तक इस पद पर रहे। वर्तमान (जनवरी, 2022) में जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं।
6. (C): श्रीशैलम बांध श्रीकृष्ण मंदिर के पास आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में कृष्णा नदी पर बना है। यह देश में दूसरी सबसे बड़ी क्षमता वाला पनबिजली स्टेशन है।
7.(B): केरल राज्य में उच्चतम लिंग अनुपात है। केरल का लिंगानुपात 2011 की जनगणना के अनुसार 1084 है।
8. (B): चक्रवात की निगरानी उपग्रहों की सहायता से की जाती है।
9 (C) : जब एक किताब एक मेज की सतह पर आराम से रखी हुई है, तो उसमें लगने वाला बल एक संतुलित जोड़ी होती है। इसपर दो बल कार्य कर रहे हैं। गुरुत्वाकर्षण बल किताब को नीचे की ओर खींचता है तथा टेबल द्वारा लगाया गया प्रतिक्रियात्मक बल उसे नीचे जाने से रोकता है।
10. (B): प्रवासी कौशल विकास योजना 8 जनवरी, 2017 को घोषित की गयी। 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेंगलुरू में आयोजित 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में सम्बोधन के दौरान शीघ्र ही प्रवासी कौशल विकास योजना शुरू करने की घोषणा की गयी।
11. (C). BRICS, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह को कहते हैं। पहले BRIC के नाम से ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने समूह बनाया था। सितम्बर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को शामिल करने के बाद इसका नाम BRICS हो गया।
12. (D). गुजरात में गरबा नृत्य किया जाता है। गुजरात राज्य में प्रचलित स्त्रियों का यह लोकनृत्य नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इसमें मिट्टी के एक घड़े में दीपक रखकर उसके चारों ओर गोल घेरा बनाकर तथा माथे पर दीपक युक्त मिट्टी का पात्र रखकर नृत्य किया जाता है।
13. (B). भारतीय संविधान के तहत 100वां संशोधन बांग्ला देश के साथ भूमि सीमा समझौते से संबंधित है।
14. (A). श्री. एम. एन. राय ने पहले भारतीय संविधान पर विचार किया। 1924 में मोती लाल नेहरू द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह मांग की गयी कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाए। इसके बाद संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन साम्यवादी नेता एम. एन. राय द्वारा किया गया, जिसे 1934 में जवाहरलाल नेहरू ने मूर्त रूप प्रदान किया।
15. (B). मांग का एक कारक ‘मूल्य’ है। किसी समय विशेष में दिए हुए मूल्य पर किसी वस्तु की मांग वह मात्रा है, जो उस मूल्य पर एक निश्चित समय में क्रय की जाती है।
16. (C). आपूर्ति के कानून के मुताबिक, एक वस्तु का आपूर्ति वक्र ऊपर की ओर चला जाता है।
17. (C). मूल्य बाजार द्वारा निर्धारित होते हैं। ये समाजवादी अर्थव्यवस्था की एक विशेषता नहीं है, जबकि असमानता को कम करने पर ध्यान देना, केन्द्रीय योजना तथा उत्पादन के साधनों का सामाजिक स्वामित्व, ये सभी समाजवादी अर्थव्यवस्था की विशेषता है।
18. (B). आइसलैंड को ‘आग और बर्फ की भूमि’ के रूप में जाना जाता है, जबकि जापान को ‘सूर्योदय का देश’ न्यूजीलैण्ड को ‘दक्षिण का ब्रिटेन’ के रूप में जाना जाता है।
20. (A): 2017 में राजनेता शरद पावर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
21. (D): वूलर झील जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित है। भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील वूलर झील (जम्मू-कश्मीर) है। इसका क्षेत्रफल (160 वर्ग किमी.) है। तुलबुल परियोजना इसी पर स्थित है।
22. (C): अगर किसी राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल घोषित किया गया है, तो केन्द्र सरकार राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने की शक्ति ग्रहण करती है। यदि किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को यह रिपोर्ट दी जाए, कि उस राज्य में संवैधानिक तंत्र असफल हो गया है, तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है।
24. (A): हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी के रूप में धर्मशाला शहर का नाम दिया गया है ।
25. (A): हर साल राष्ट्रीय डॉक्टरों का दिन 1 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस डॉ. विधानचन्द्र राय की स्मृति में मनाया जाता है। उन्हें वर्ष 1961 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।
26. (B). भारत का स्वदेश निर्मित प्रथम हल्का लड़ाकू विमान ‘तेजस’ 20 दिसंबर, 2013 को वायुसेना के लिए प्रारंभिक परिचालन को मंजूरी दी गई। तेजस को भारतीय वायुसेना में मिग-21 विमानों के स्थान पर शामिल किया गया है।
27. (A): वोक्सवैगन का अपना देश जर्मनी है। कंपनी का मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन नारा सिर्फ ‘वोक्सवैगन’ है।
28. (C). नासिरूद्दीन महमूद दवेंसी राजा के रूप में जाना जाता था। नासिरूद्दीन महमूद ऐसा सुल्तान था जो टोपी सीकर अपना जीवन-निर्वाह करता था। बलबन ने षड्यंत्र द्वारा 1246 ई. में अलाउद्दीन मसूद शाह को सुल्तान के पद से हटाकर नासिरूद्दीन महमूद को सुल्तान बना दिया।
29. (B). खजुराहो मंदिर चंदेल वंश के शासकों द्वारा बनाया गया था। खजुराहो में जैन मंदिरों का निर्माण भी चंदेल शासकों द्वारा किया गया था।
30. (C). सौ वर्षीय युद्ध इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच लड़ा गया था। इंग्लैण्ड में गौरवपूर्ण क्रांति 1688 ई. में हुई। उस समय इंग्लैण्ड का शासक जेम्स द्वितीय था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here