Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-28)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-28)

1. बैंकों में चेक का भुगतान करने के लिये इनमें से कौन-सी तकनीक प्रयोग की जाती है ?
(A) ओसीआर
(B) ओएमआर
(C) एमआईसीआर
(D) रोशनी वाला पेन
2. वैसे प्रिंटर जो प्रिंट हेड और कागज के बीच कोई यांत्रिक संपर्क नहीं स्थापित कर पाते :
(A) लाईन प्रिंटर और ड्रम प्रिंटर
(B) ड्रम प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(C) लाइन प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) इंकजेट और लेजर प्रिंटर
3. चन्द्रग्रहण केवल इन दिनों देखा जा सकता है
(A) नया चन्द्र दिवस
(B) पूर्ण चन्द्र दिवस
(C) प्रत्येक माह का पहला रविवार
(D) भारतीय कैलेंडर के अनुसार माह का पहला दिन
4. रिक्टर पैमाने को……………..मापने के लिये उपयोग में लिया जाता है।
(A) पृथ्वी और सितारों के बीच दूरी
(B) एक तूफान की तीव्रता
(C) भूकंप की तीव्रता
(D) हवा का दबाव
5. इनमें से उष्मा के कमजोर संवाहकों का समूह चुनें।
(A) वायु, जल, प्लास्टिक
(C) जल, कॉपर, लकड़ी
(B) ऊन, लकड़ी, लोहा
(D) हवा, एल्युमिनियम ऊन
6. कौन सी भाषा गुरमुखी लिपि में लिखी जाती है ?
(A) गुजराती
(B) मैथिली
(C) पंजाबी
(D) मराठी
7. ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का आविष्कार किसने किया था?
(A) एप्प्ल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) एरिक्कसन
(D) नोकिया
8. 1 सितंबर, 2017 से फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के नए महासचिव कौन रहेंगे ?
(A) मोहन बारू
(B) नरेन्द्र बारू
(C) अजीत बारू
(D) संजय बारू
9. कथक एक शास्त्रीय नृत्य है :
(A) उत्तर भारत
(B) तमिलनाडु
(C) मणिपुर
(D) केरल
10. आयरलैंड की मुद्रा है :
(A) आयरिश पाउंड
(B) कनेडियन डॉलर
(C) डैनिश क्रोन
(D) यूरोपियन यूरो
11. निम्नलिखित में से कौन-सा आरबीआई द्वारा जारी पहला पेपर मुद्रा था ?
(A) रु.1 का नोट
(B) रु.2 का नोट
(C) 100 रुपये का नोट
(D) 5 रुपये का नोट
12. ‘मधुबनी’, लोकचित्रों की एक शैली, भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कहां लोकप्रिय है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
13. निम्न झीलों में से कौन सा नमकीन पानी का झील है?
(A) सांभर
(B) वूलर
(C) डल
(D) गोविन्द सागर
14. किस देश में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया जाता है?
(A) नॉर्वे
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) फिलीपींस
15. निम्न में से कौन-सा वायु प्रदूषण का परिणाम नहीं है?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) ओजोन परत की कमी
(C) अम्ल वर्षा
(D) सुपोषण
16. खनिज संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है :
(A) देश की ताकत
(B) देश की लोकप्रियता
(C) देश के सकल घरेलू उत्पाद
(D) देश के आर्थिक विकास की गति
17. निम्न में से कौन-सा राज्य चक्रवाती तूफान के लिए अधिक संवेदनशील है और ऐसी आपदाओं का प्रबंधन करने के लिये अधिक तैयारियों की आवश्यकता है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) राजस्थान
18. भारत ने जनवरी 2017 में किस देश के साथ रक्षा में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ?
(A) पुर्तगाल
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) चीन
19. इनमें से किसने सबसे अधिक विम्बलडन टाइटल जीते हैं ?
(A) राफेल नडाल
(B) पीट सम्प्रास
(C) एंडी मरे
(D) नोवाक जोकोविच
20. विश्व के नये सात आश्चर्यों में से एक माचू पीचू कहां स्थित है ?
(A) कोलंबिया
(B) चिली
(C) बोलोविया
(D) पेरू
21. किसे अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है ?
(A) जॉन मेनार्ड केनेस
(B) एडम स्मिथ
(C) मिल्टन फ्राइडमैन
(D) कार्ल मार्क्स
22. अमेरिकी गृहयुद्ध कब शुरू हुआ ?
(A) 1861
(B) 1863
(C) 1865
(D) 1860
23. इनमें से कौन सा ब्राजील के उष्णकटिबंधीय घास के मैदानों का नाम है ?
(A) लीओन्स
(B) सवाना
(C) पंपास
(D) कैम्पोस
24. निम्न में से किस विटामिन की अधिक मात्रा शरीर के लिये हानिकारक है ?
(A) ए, बी, डी, आई
(B) सी, डी, ई, के
(C) ए, डी, ई, के
(D) बी, सी, डी, ई
25. जनवरी 2017 में फीफा काउंसिल ने विश्व कप में भागीदार टीमों की  संख्या 32 से ………….बढ़ाने के लिये वोट किया था।
(A) 36
(B) 40
(C) 48
(D) 64
26. भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज कहां खोला गया ?
(A) गांधीनगर
(B) जीआईएफटी शहर
(C) अहमदाबाद
(D) सूरत
27. भारतीय रिजर्व बैंक का पहला गवर्नर कौन था ?
(A) जेम्स ब्रेड टेलर
(B) बेनेगल रामा राव
(C) सी. डी. देशमुख
(D) के. जी. अम्बेडगांवकर
28. भारत के संविधान में “केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के बीच सत्ता के वितरण की अवधारणा” को संविधान से लिया गया है :
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा
29. “क्रिएशन ऑफ एडम” पेंटिंग किसने बनाई थी ?
(A) माइकेल
(B) लियोनार्दो दा विंसी
(C) सैंड्रो बोटिसिली
(D) राफेल एंजिलो
30. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पायथन की संरचना किसने की ?
(A) जानें स्टाउस्टुप
(B) जेम्स गोसलिंग
(C) जीन ई-सेमेट
(D) गाइडो वान रोसम

उत्तर व्याख्या सहित

1. (C) : एमआईसीआर कोड मुख्य रूप से जांच और अन्य दस्तावेजों के प्रसंस्करण और निकासी को कम करने के लिए बैंकिंग उद्योग द्वारा उपयोग किया गया एक प्रौद्योगिकी है।
2. (D) : वे प्रिंटर जो प्रिंट हेड और कागज के बीच कोई यांत्रिक संपर्क स्थापित नहीं कर पाते वे इंकजेट और लेजर प्रिंटर है। इंकजेट प्रिंटर स्याही का उपयोग करता है। कम मात्रा में छपाई के लिए यह उपयुक्त है, जबकि लेजर प्रिंटर toner का उपयोग करता है। यह अधिक मात्रा में छपाई के लिए आदर्श है और इसका ज्यादातर उपयोग किया जाता है।
3.(B) : चन्द्रग्रहण केवल पूर्ण चन्द्र दिवस में देखा जा सकता है। जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, तो सूर्य की पूरी रोशनी चन्द्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चन्द्रग्रहण कहते हैं। चन्द्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात्रि में ही होता है ।
4. (C) : रिक्टर पैमाने को भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए उपयोग में लिया जाता है। भूकम्प की तीव्रता मापने वाली रिक्टर स्केल का विकास अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर द्वारा 1935 ई. में किया गया था। रिक्टर पैमाने पर प्रत्येक अगली इकाई पिछली
इकाई की तुलना में 10 गुना अधिक तीव्रता रखती है।
5. (A) : वायु, जल, प्लास्टिक ऊष्मा के कमजोर चालक हैं क्योंकि ऐसे पदार्थों में ऊष्मा का चालन सरलता अधिक होती है। लकड़ी, कांच, लोहा, कॉपर, रबर, एल्यूमिनियम ऊष्मा के कुचालक पदार्थ हैं। इन पदार्थों में ऊष्मा का चालन सरलता से नहीं होता है।
6. (C) : पंजाबी भाषा गुरुमुखी लिपि में लिखी जाती है। गुरुमुखी लिपि का आरंभ गुरु अंगद ने किया।
7. (C) : ब्ल्यूटूथ टेक्नोलॉजी का आविष्कार एरिक्कसन द्वारा किया गया था। एरिक्कसन एक अमेरिकी विकास मनोवैज्ञानिक एवं मनोविश्लेषक थे, जिनका जन्म जर्मनी में हुआ था। वे अपने मनोसामाजिक विकास सिद्धान्त के लिये जाने जाते हैं ।
8. (D) : सितंबर, 2017 में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के नए महासचिव संजय बारू थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारू को 1 अगस्त, 2017 को फिक्की का महासचिव नियुक्त किया गया। वर्तमान (2022) में इसके अध्यक्ष संजीव मेहता हैं ।
9. (A) : कथक नृत्य उत्तर भारत का एक शास्त्रीय नृत्य है। कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की प्रसिद्ध शैलियों में से एक है। प्राचीन काल में कथन को ‘कुशिलव’ के नाम से जाना जाता है।
10. (D) : आयरलैंड की मुद्रा यूरो जबकि इसकी राजधानी डबलिन और भाषा आयरिश अंग्रेजी है।
11. (D) : ₹5 का नोट जनवरी, 1938 में आरबीआई द्वारा जारी पहला पेपर मुद्रा था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत की केन्द्रीय बैंकिग संस्था है, जो भारतीय मौद्रिक नीति को नियंत्रित करता है। 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार, ब्रिटिश शासन के दौरान इसका परिचालन प्रारम्भ किया गया।
12. (D) : मधुबनी भारत के बिहार प्रान्त में दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत एक प्रमुख शहर एवं जिला है। दरभंगा एवं मधुबनी को मिथिला संस्कृति का द्विध्रुव माना जाता है। मैथिली तथा हिन्दी यहां की प्रमुख भाषा है। विश्वप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग एवं मखाना के पैदावार की वजह से मधुबनी को विश्वभर में जाना जाता है।
13. (A) : ‘सांभर झील’ नमकीन पानी का झील है। भारत की सबसे अधिक खारे पानी की झील सांभर झील राजस्थान है। इसका क्षेत्रफल 230 वर्ग किमी है।
14.(D) : फिलीपींस देश में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार फिलीपीन्स की सरकार द्वारा देश के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में 1958 से शुरू किया गया था। इस पुरस्कार की स्थापना अप्रैल, 1957 में की गई थी। यह एशिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं। इसे ‘एशिया का नोबेल पुरस्कार’ भी कहा जाता है।
15. (D) : सुपोषण वायु प्रदूषण का परिणाम नहीं है। किसी जलाशय को पोषक तत्वों से समृद्ध करना सुपोषण कहलाता है। सुपोषण की प्रक्रिया में जलाशय में पौधों तथा शैवाल का विकास होता है। इसके अलावा जल में बायोमास की उपस्थिति के कारण उस जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है।
16. (A): खनिज संसाधनों की उपलब्धता देश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करती है। खनिज सम्पदा की उपलब्धता की दृष्टि से भारत की गणना विश्व के खनिज संसाधन संपन्न देशों में की जाती है। चूंकि भारत की भूगर्भिक संरचना में प्राचीन दृढ भूखण्डों का योगदान है, अतः यहां लगभग सभी प्रकार के खनिजों की प्राप्ति होती है ।
17. (C) : ओडिशा राज्य चक्रवात तूफान के लिये अधिक संवेदनशील है। यहां ऐसे आपदाओं का प्रबंधन के लिए अधिक तैयारियों की आवश्यकता है। ओड़िशा हिंद महासागर के किनारे स्थित है। यह प्रदेश उष्णकटिबंधीय अंक्षाश क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में शक्तिशाली चक्रवाती तूफान की स्थिति हमेशा बनी रहती है । 1990 में हुदहुद नामक चक्रवात आया था जिसमें 260 किमी / घंटे को रफ्तार से तूफान चला था जिसमें 15,000 लोग हताहत हुए थे।
18. (A): भारत ने 7 जनवरी, 2017 को पुर्तगाल के साथ सहयोग में छः समझौता ज्ञापन (MOV) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो निम्नांकित
(i) रक्षा ज्ञापन पर समझौता
(ii) समुद्री अनुसंधान और संसाधनों पर
(iii) कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में समझौता।
(iv) सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में
(v) यूनिवसिर्टी ऑफ लिस्बन में भारतीय अध्ययन हेतु सेंटर की स्थापना पर समझौता।
(vi) नवीकरणीय ऊर्जा पर समझौता आदि।
19. (B) : पीट सैम्प्रास (जन्म 12 अगस्त, 1971) एक अमेरिकी पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं। सैम्प्रास 14 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब (सात विंबलडन, पांच यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन) जीतने वाले पहले व्यक्ति थे। कुल मिलाकर उन्होंने सात युगल चैंपियनशिप सहित 64 एकल खिताब जीते।
20. (D) : विश्व के नए सात आश्चर्यो में से एक माचू पीचू दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में स्थित एक (कोलम्बस – पूर्व युग, इंका सभ्यता से संबंधित) ऐतिहासिक स्थल है। इसकी स्थापना 1460-1470 ई. में हुआ। यह समुद्र तल से 2,430 मीटर ऊंचाई पर उरूबाम्बा घाटी में स्थित है। 7 जुलाई, 2007 को घोषित विश्व के सात नए आश्चर्यो में माचू पिचू भी एक है।
21. (B) : एडम स्मिथ एक नीतिवेत्ता, दार्शनिक और राजनैतिक अर्थशास्त्री थे। उन्हें ‘अर्थशास्त्र का पितामह’ भी कहा जाता है। एडम स्मिथ मुख्यतः अपनी दो रचनाओं के लिये जाने जाते हैं- ‘थ्योरी ऑफ सेंटिमेन्ट्स’ और ‘ऐन इन्क्वायरी इन्टू द नेचर एण्ड कॉजेज ऑफ द वेल्थ ऑफ नेशन्स’।
22. (A) : अमेरिकी गृहयुद्ध 1861 में शुरू हुआ। अमेरिका में गृहयुद्ध की शुरुआत 12 अप्रैल, 1861 ई. में दक्षिण एवं उत्तरी राज्यों के बीच हुई। दक्षिणी राज्य दासता के समर्थक एवं उत्तरी राज्य उसके विरोधी थे।
23. (D) : कैम्पोस ब्राजील के उष्णकटिबंधीय घास के मैदानों का नाम है। उष्णकटिबंधीय घास के मैदान को अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे- अफ्रीका में सवाना, वनेजुएला व कोलम्बिया में लानोस आदि के नाम से जाने जाते हैं।
24. (A): A, D, E, K विटामिन की अधिक मात्रा शरीर के लिए हानिकारक है। विटामिन A, विटामिन D विटामिन E एवं विटामिन K, आदि विटामिन, वसा या कार्बनिक घोलकों में घुलनशील विटामिन है।
25. (C) : 10 जनवरी, 2017 को फीफा काउंसिल विश्वकप में भागीदार टीमों की संख्या 32 से 48 बढ़ाने के लिए वोट किया था।
26. (B) : यहां भारत का पहला अंर्तराष्ट्रीय शेयर बाजार है, जिसे 2017 में खोला गया था। यह इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) गुजरात के गिफ्टसिटी में स्थित है। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSF) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
27. (C) : सी. डी. देशमुख भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे, जिन्हें 1943 में ब्रिटिश राज द्वारा नियुक्त किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में भारत के तीसरे वित्त मंत्री के रूप में भी सेवा की।
28. (D) : भारत के संविधान में ‘केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के बीच सत्ता के वितरण की अवधारणा’ को कनाडा के संविधान से लिया गया है। इसके अलावा कनाडा के संविधान से संघात्मक विशेषताएं, अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र के पास, राज्यपाल की नियुक्ति विषयक प्रक्रिया, संघ एवं राज्य के बीच शक्ति विभाजन आदि विषय लिये गये हैं।
29. (A): ‘‘क्रिएशन ऑफ एडम” पेंटिंग माइकल एंजिलो द्वारा बनाई गई थी। माइकल एंजिलो एक इतालवी मूर्तिकार चित्रकार, वस्तुकार और पुनर्जागरण युग के कवि थे, जो फ्लोरेंस गणराज्य में पैदा हुए थे।
30. (D) : प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पॉयथॉन की संरचना गाइडो वान रोसम ने की। गाइडो वान रोसम एक डच प्रोग्रामर हैं, जिन्हें पायथॉन प्रोग्रामिंग भाषा के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *