Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-3)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-3)

1. किस प्रथम भारतीय ड्राइवर ने FIA फार्मूला 3 यूरोपियन चैंपियनशिप जीता ?
(A) अश्विन सुंदर
(B) करुण चंढोक
(C) नारायण कार्तिकेयन
(D) जेहन दारुवाला
2. जून, 2017 में वर्तमान रेपोरेट क्या है ?
(A) 6.25%
(B) 7.9%
(C) 6%
(D) 6.5%
3. भारत का सबसे बड़ा ताजे पानी का मछलीघर किस राज्य में हैं ?
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) प. बंगाल
4. इनमें से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को 2017 में मेलबर्न के लिए भारतीय फिल्म फेस्टिवल के लिए ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) ऐश्वर्या राय
(C) रानी मुखर्जी
(D) विद्या बालन
5. निम्न में किसको सर्बिया का राष्ट्रपति मई, 2017 में घोषित किया गया है ?
(A) इविका दासिक
(B) टोमीस्लाव निकोलस
(C) अलेक्सांदर वुसिक
(D) ड्रैगन सुतानोवैं
6. महेश मुरलीधर भागवत को यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स ने किस अवार्ड से नवाजा है ?
(A) ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स (TIP) रिपोर्ट हीरोज अवार्ड
(B) एंटी रैगिंग स्वैड
(C) एंटी काऊ विजिलानते एक्टिविस्ट्स
(D) एंटी Privitiaztion एक्टिविटी
7. आर्यभट्ट निम्नलिखित में से किसका नाम है ?
(A) प्रथम भारतीय स्पेस शटल
(B) प्रथम PSLV
(C) भारत का प्रथम सैटेलाइट
(D) प्रथम रॉकेट
8. पुंटो कार किस ब्रांड की है ?
(A) रीनॉल्ट
(B) फिएट
(C) फोर्ड
(D) वोक्सवेगन
9. अलकनंदा नदी धौलीगंगा नदी से किस स्थान पर मिलती है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) विष्णु प्रयाग
(C) नंद प्रयाग
(D) कर्ण प्रयाग
10. भारत की सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1965
(D) 1970
11. भारत में पहली विश्व बैंक परियोजना कौन है, जो विशेष रूप से किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित है ?
(A) अबला
(B) राष्ट्रीय महिला कोष
(C) प्रियदर्शिनी
(D) तेजस्वनी
12. विश्व प्रसिद्ध ‘खजुराहो’ स्थित है :
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र
13.  किस देश ने 2017 में फीफा कन्फेडरेशंस कप जीता ?
(A) पुर्तगाल
(B) जर्मनी
(C) चिली
(D) मैक्सिको
14. प्रतिष्ठित यूरोपियन नारीवादी राजनेता सिमोन वेल की 2017 में मृत्यु हो गयी, वे किस देश के रहने वाली थी ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) इटली
15. निम्नलिखित में से किस कमेटी को बीसीसीआई ने लोढ़ा पैनल रिफॉर्म्स मुद्दों को क्रियान्वयन के लिए नियुक्त किया है ?
(A) सी. के. खन्ना कमिटी
(B) टी. सी. मैथिव कमिटी
(C) राजीव शुक्ल कमिटी
(D) अमिताभ चौधरी कमिटी
16. Whatashort इंडिपेंडेट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (WIIFF) 2017 की कौन-सा शहर मेजबानी करेगा ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) लखनऊ
17. भारत सरकार का स्किल इंडिया कैंपेन लॉन्च करने के पीछे क्या उद्देश्य है ?
(A) 2022 तक 20 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(B) 2020 तक 40 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(C) 2020 तक 50 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(D) 2022 तक 40 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
18. किस राज्य को देवभूमि कहा जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) बिहार
(D) केरला
19. अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी होने से पहले किस जिले में आता था ?
(A) गुंटूर
(B) विकेनगर
(C) विजयवाड़ा
(D) काजीपैथ
20. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो सम्मान दिया, उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान उसे वापस कर दिया था:
(A) हिंद केसरी
(B) कैसर ए – हिंद
(C) राय बहादुर
(D) माननीय
21. कन्याकुमारी ………… में है।
(A) कर्क राशि के उत्तर में
(B) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(C) मकर के दक्षिण में
(D) भूमध्य रेखा के उत्तर
22. पंजाब के कितने निर्वाचन क्षेत्रों में 2017 में विधानसभा चुनाव करवाए गये ?
(A) 40
(B) 117
(C) 100
(D) 140
23. विश्व का पहला पानी के नीचे मूर्तिकला संग्रहालय जिसका उद्घाटन 10 जनवरी, 2017 में हुआ था, उसका नाम क्या है ?
(A) मुसो अटलांटिका
(B) मुसो एटलंटा
(C) मुसो कैसा
(D) मुसो ब्लांका
24. नीति आयोग के उपाध्यक्ष का नाम क्या है ?
(A) अरविंद जैन
(B) अरविन्द पनगरिया
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अरविंद शर्मा
25. हाउसिंग कंपनी के पूर्व सीईओ जिसने 2017 में स्नैपडील में अपना कार्यकाल आरंभ किया ?
(A) जैसन कोठारी
(B) राम भूषण
(C) बिन्नी बंसल
(D) रोहित कपूर
26. 12 जनवरी 2017 को किस सम्मानित आध्यात्मिक नेता की 154वीं सालगिरह आयोजित हुई?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) मौलाना आजाद
(D) रामचन्द्र गुहा
27. पर्वथम्मा राजकुमार विख्यात व्यक्तित्व जिनकी अभी मृत्यु हुई वे किस क्षेत्र से थी ?
(A) फिल्म इंडस्ट्री
(B) राजनीति
(C) जनर्लिज्म
(D) लॉ
28. निम्नलिखित में से किस राज्य में गुमटी वन्य जीव अभयारण्य स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) त्रिपुरा
29. बिपिन रावत ने किस भारतीय चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के स्थान पर पद ग्रहण किया है ?
(A) सुनील पाल
(B) सुनील लाम्बा
(C) दलबीर सिंह सुहाग
(D) बिक्रम सिंह
30. विराट कोहली को मई, 2016 में किस बैंक का ट्रेडमार्क राजदूत बनाया गया ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) पंजाब एंड सिंध
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा

उत्तर व्याख्या सहित

1.(D) : 2 जुलाई, 2017 को नूर्नबर्ग सर्किट में रेस 3 में FIA फार्मूला 3 यूरोपीय चैंपियनशिप में जीतने वाले सहारा फोर्स इंडिया अकादमी के जेहन दारूवाले तीसरे स्थान पर है। FIA फार्मूला 3 दुनिया में सबसे कठिन कनिष्ठ रेसिंग श्रेणी है।
2. (A) : जून 2017 में वर्तमान रेपो रेट 6.25% है। रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI आमतौर पर सरकारी प्रतिभूतियों के खिलाफ अपने ग्राहकों को उधार देता है । यह 6% पर अपरिवर्तित था। वर्तमान (जनवरी 2022 ) में रेपो रेट 4% है।
3. (C) : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रांची में भगवान बिरसा मुंडा जैव विविधता पार्क में भारत के सबसे बड़े ताजे पानी के मछलीघर “रांची मछली घर” का उद्घाटन किया। मछलीघर 3600 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 58 मछली टैंक है, जहां 1500 मछलियों की 120 प्रजातियां प्रदर्शित हुई।
4. (D) : प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन मेलबोर्न (IFFM)
2017 भारतीय फिल्म महोत्सव की राजदूत बन गयी है, जो विक्टोरियन सरकार द्वारा समर्थित है। उत्सव की 2017 की थीम महिला निर्देशकों द्वारा फिल्मों पर विशेष ध्यान देने वाली “विविधता” है और यह 10-22 अगस्त, 2017 को आयोजित हुआ।
5. (C) : सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (SNS) के अध्यक्ष अलेक्सांदर वुसिक ने 31 मई, 2017 को सर्बिया के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया और टामॅस्लाव निकोलिक के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अप्रैल, 2017 में 55% वोटो के साथ जीतकर 2017 में सर्बियाई नए राष्ट्रपति बनें। इस पद से पहले, वुसिक सर्बिया के प्रधानमंत्री थे।
6. (A) : महेश मुरलीधर भागवत, तेलंगाना के आईपीएस अधिकारी को 2017 में ‘यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स’ ने ट्रैफिकिंग इन पर्सस (TIP) रिपोर्ट हीरोज पुरस्कार से सम्मानित किया।
7.(C) : आर्यभट्ट स्वदेशी तकनीक से निर्मित प्रथम भारतीय उपग्रह है। इसका निर्माण 19 अप्रैल, 1975 को पूर्व सोवियत संघ के बैकानूर अंतरिक्ष केन्द्र से इंटर कॉस्मोस प्रक्षेपण यान द्वारा पृथ्वी के निकट वृत्तीय कक्षा में 594 किमी. की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
8. (B) : पुंटो कार फिएट ब्रांड की है। फिएट एक वाहन निर्माता, इंजन निर्माता, एक वित्तीय और औद्योगिक समूह है, जो उत्तरी इटली के ट्यूरिन में स्थित है। फिएट ने टैंक और विमान का निर्माण भी किया है।
9. (B) : विष्णु प्रयाग जहां, धौलीगंगा नदी अलकनंदा नदी से मिलती है।
10. (B) : भारत में सब्क्राइबर ट्रंक डायलिंग की शुरूआत 26 नवंबर, 1960 में हुई थी। उस समय पहली सर्विसं कानपुर और लखनऊ शहर के बीच शुरू हुयी थी।
11.(D) : विश्व बैंक बोर्ड ने तेजस्विनी परियोजना के लिए 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दे दी है, जो झारखंड में किशोरावस्था में किशोरों और युवाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। यह विशेष रूप से किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं के कल्याण के लिए है।
12. (B) : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में खजुराहो मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण चंदेलों के शासनकाल में किया गया था। यह मंदिर वैष्णव, शैव, शाक्य और जैन धर्म से संबंधित है।
13. (B) : फीफा कन्फेडरेशंस कप 2017 में जर्मनी ने चिली को 1-0 से हराकर फाइनल जीता है।
14. (A) : सिमोन वेल (89) प्रतिष्ठित यूरोपीय नारीवादी राजनीतिज्ञ का पेरिस (फ्रांस) में 30 जून, 2017 को निधन हुआ। वेल ने फ्रांस में गर्भनिरोधक और गर्भपात को वैध बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। 1952 में संसद की स्थापना के बाद से वह यूरोपीय संसद के पहली महिला राष्ट्रपति थीं।
15.(C) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लोढ़ा पैनल सुधारों को लागू करने के लिए एक विशेष 7 सदस्यीय समिति गठित किया और राजीव शुक्ल कमिटी को BCCI ने लोढ़ा पैनल रिफार्म्स मुद्दों को क्रियान्वयन के लिए नियुक्त किया है।
16. (A): Whatashort इंडिपेंडेट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (WIIFF) का तीसरा संस्करण नई दिल्ली में इंस्टीट्यूट सर्वेट्स में 8 से 9 जुलाई, 2017 तक आयोजित किया गया, ताकि दुनिया भर में लघु फिल्मों को बढ़ावा दिया जा सके।
17.(A): भारत सरकार द्वारा कौशल भारत 15 जुलाई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया एक अभियान है, जिसका लक्ष्य 2022 तक भारत में 40 करोड़ लोगों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित करना है।
18. (B) : उत्तराखण्ड राज्य को ‘देवभूमि’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह समग्र क्षेत्र धर्ममय और देवशक्तियों की क्रीड़ा भूमि तथा हिन्दू धर्म के उद्भव और महिमाओं की सारगर्भित कुंजी है। इस कारण उत्तराखण्ड को देवभूमि कहा जाता है।
19. (A): अमरावती, आन्ध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी है। यह कृष्णा नदो के दक्षिणी तट पर निर्मित है। यह नगर गुंटूर जिले में आता है।
20. (B) : ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि दी थी, जो उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान वापस कर दिया था। भारत में सार्वजनिक सेवा के लिए कैसर-ए-हिंद पद 1900-1947 के बीच भारत की महारानी द्वारा दिया गया एक पदक था।
21. (D) : कन्याकुमारी तमिलनाडु प्रान्त के सुदूर दक्षिण तट पर बसा एक शहर है, जो भूमध्य रेखा के उत्तर में स्थित है। यह हिन्द महासागर बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर का संगम स्थल है।
22. (B) : पंजाब विधानसभा चुनाव 4 फरवरी, 2017 को 117 सीटों के लिये हुआ, जिसके परिणामों की घोषणा 11 मार्च, 2017 को हुई।
23. (A) : विश्व का पहला पानी के नीचे मूर्तिकला संग्रहालय, जिसका उद्घाटन 10 जनवरी, 2017 में हुआ था, उसका नाम मुसो अटलांटिका है।
24. (B) : नीति आयोग के उपाध्यक्ष पूर्व में अरविन्द पनगढ़िया थे, जबकि वर्तमान में राजीव कुमार हैं।
25. (A): हाउसिंग. कॉम (housing.com) के पूर्व सीईओ जैसन कोठारी ने 2017 में स्नैपडील में अपना कार्यकाल आरंभ किया। वर्तमान में इसके सीईओ राहुल यादव हैं।
26. (A): 12 जनवरी, 2017 में स्वामी विवेकानंद की 154वें जन्मदिन की सालगिरह का आयोजन हरियाणा में किया गया।
27. (A): कन्नड़ फिल्म निर्माता पर्वथम्मा राजकुमार (77) का 31 मई, 2017 को निधन हो गया। वह पहली महिला उत्पादक वितरक, प्रदर्शक थी, जिन्होंने केवल कन्नड़ फिल्मों का विपणन किया था।
28. (D) : गुमटी वन्यजीव अभयारण्य त्रिपुरा में स्थित है, जो लगभग 389.54 वर्ग किमी. क्षेत्र में स्थित है। यहां हाथियों, सांभर, भैंस, हिरण आदि वन्य जीव पाये जाते हैं।
29. (C) : विपिन रावत ने जनरल दलवीर सिंह सुहाग चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के स्थान पर 21 दिसम्बर, 2016 को पद ग्रहण किया था। विपिन रावत देश के चीफ ऑफ डिफेंस के पद पर आसीन होने वाले पहले व्यक्ति थे जिनकी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिसम्बर, 2021 में मृत्यु हो गयी।
30. (B) : विराट कोहली को 2016 में पंजाब नेशनल बैंक का ट्रेडमार्क राजदूत बनाया गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *