Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-33)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-33)

1. आगरा शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) अकबर
(D) शाहजहां
2. निम्नलिखित में कौन से वर्ष ब्रिटिश ईस्ट कंपनी (EIC) भारत में स्थापित हुई थी ?
(A) 1598
(B) 1599
(C) 1600
(D) 1602
3. महोदयपुरम के चेरो साम्राज्य को स्थापित किया गया था:
(A) छठी शताब्दी
(B) सातवीं शताब्दी
(C) आठवीं शताब्दी
(D) नौवीं शताब्दी
4. 2017 में नगालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली थी ?
(A) सरबानंद सोनोवाल
(B) शुहोजेली लीजेत्सू
(C) पेमा खांडू
(D) मुकुल संगमा
5. ग्रेट बैकयार्ड कांउटी (जीबीबीसी) 2017 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पक्षी प्रजातियों का सबसे अधिक प्रतिशत किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) असम
(D) राजस्थान
6. भारत के निम्न जैव-रिजर्व में से कौन सा बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल नहीं है?
(A) मानस
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) नीलगिरि
(D) नंदा देवी
7. EBCDIC का पूरा नाम क्या है ?
(A) Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
(B) Extended Bit Code Decimal Intercharge Code
(C) Extended Bit Case Decimal Interchange Code
(D) Extended Binary Case Decimal Interchange Code
8. निम्नलिखित देशों में से किसका राष्ट्रीय पशु बाघ नहीं है?
(A) मलेशिया
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) दक्षिण कोरिया
9. भारत पर शासन करने वाली पहली मुस्लिम महिला कौन थी ?
(A) जीनत-उन- निशान
(B) रजिया सुल्तान
(C) रानी लक्ष्मी बाई
(D) मुमताज महल
10. भारत में पीली क्रांति इससे संबंधित है:
(A) केसर की खेती
(B) तिलहन उत्पादन
(C) विज्ञापन उद्योग
(D) आम उत्पादन
11. संस्कृत किस राज्य की आधिकारिक भाषा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तरांखड
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
12. ‘एक भारतीय लड़की’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) चेतन भगत
(B) मार्क तुली
(C) अमिश त्रिपाठी
(D) वेद मेहता
13. 2017-18 के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कौन-से प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए गये हैं ?
(A) ₹2.5 लाख करोड़
(B) ₹ 1.5 लाख करोड़
(C) ₹ 2 लाख करोड़
(D) ₹2.44 लाख करोड़
14. 2017 में नदी का त्यौहार ‘नमामी ब्रह्मपुत्र’ की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) असम
15. निम्नलिखित में से कौन सा दिन भारत में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 18 मई
(B) 16 मई
(C) 23 मई
(D) 14 मई
16. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) को स्थापित किया है?
(A) आर्थिक और सामाजिक काउंसिल
(B) ट्रस्टीशिप कांउसिल
(C) सामान्य सम्मेलन
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
17. कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस के अलावा, जी7 देशों में शामिल हैं:
(A) जर्मनी, मलेशिया, जापान और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(B) जर्मनी, इटली, चीन और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(C) जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) जर्मनी, इटली, रूस और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
18. DIPAM निम्नलिखित में से किसके लिए हैं ?
(A) निवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन
(B) इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक एसेट मैनेजमेंट का विकास
(C) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन के जिला
(D) बुनियादी ढांचा और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग
19. भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) डटा की गणना के द्वारा की जाती है:
(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) वाणिज्य मंत्रालय
(D) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
20. 12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य नारा क्या है ?
(A) सबका साथ सबका विकास
(B) तेज और समावेशी विकास
(C) तेज और टिकाऊ विकास
(D) तेज, टिकाऊ और अधिक समावेशी विकास
21. इनमें से कौन सी रणनीति हरित क्रांति का हिस्सा नहीं थी?
(A) उच्च उपज देने वाले किस्म के बीच
(B) रासायनिक उर्वरक
(C) कीटनाशकों का उपयोग
(D) जैविक खेती
22. मार्च 2017 में गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली थी?
(A) लक्ष्मीकांत पार्सेकर
(B) चंद्रकांत कवलेकर
(D) मनोहर पर्रिकर
(C) मृदुला सिन्हा
23. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के लिए UNICEF का राजदूत कौन नियुक्त था?
(A) कुमार संगकारा
(C) सचिन तेंडुलकर
(B) एडम गिलक्रिस्ट
24. 2017-18 के केंद्रीय बजट में राजमार्गों के लिए आवंटित राशि कितनी है ?
(A) ₹ 50,000 करोड़
(B) ₹60,000 करोड़
(C) ₹55,000 करोड़
(D) ₹64,000 करोड़
25. 2017-18 के केंद्रीय बजट के अनुसार, भारत भर में स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत कितने अंतर्राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे ?
(A) 1000
(B) 500
(C) 50
(D) 100
26. मार्च 2017 में किस देश की नदी को एक व्यक्ति की कानूनी स्थिति मिली ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) अमेरिका
27. जनवरी 2017 में, रक्षा मंत्रालय ने किस राज्य में एक नई रक्षा इकाई की स्थापना की घोषणा की ?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) झारखंड
28. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) अध्यक्ष
(B) उपाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) वित्त मंत्री
29. QWERTY की बोर्ड का आविष्कार किसने किया?
(A) कार्ल शॉल्स
(B) थॉमस एडिसन
(C) क्रिस्टोफर शॉल्स
(D) स्टीफन फ्रैंडल
30. निम्नलिखित देशों में से किसकी आधिकारिक मुद्रा पेसो नहीं है ?
(A) अर्जेंटीना
(B) मेक्सिको
(C) फिलीपींस
(D) ब्राजील

उत्तर व्याख्या सहित

1. (B): आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में सिकन्दर लोदी ने की थी । इस नगर की स्थापना इटावा, बयाना, कोइल, ग्वालियर एवं धौलपुर के नायकों को सफल रूप में अधीन रखने के अभिप्राय से किया था। इन्होंने भूमि के मापन का प्रामाणिक पैमाना ‘गजे सिकन्दरी’ का प्रचलन किया था।
2. (C) : अंग्रेज व्यापारियों ने इंग्लैण्ड में पूर्वी देशों के साथ व्यापार करने के लिए 1599 में मर्चेंट एडवेंचरर्स नामक कम्पनी बनाई। इसी कम्पनी को ईस्ट इण्डिया कम्पनी के नाम से 31 दिसम्बर, 1600 को महारानी एलिजाबेथ ने भारत में स्थापित किया।
4. (B) : 2017 में नगालैण्ड के नये मुख्यमंत्री के रूप में शुहोजेली लीजेत्सु ने शपथ ली थी, लेकिन बहुमत सिद्ध करने में नाकाम होने पर अगस्त 2017 में नागा पीपुल्स फ्रंट के विधायक टी. आर. जेलियांग को बनाया गया था। वर्तमान में नागालैण्ड के मुख्यमंत्री नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के संसद नेफियू रियो हैं। इनका कार्यकाल 8 मार्च, 2018 को प्रारंभ हुआ।
5. (*):GBBC Count 2021 (12-15 फरवरी, 2021) के अनुसार भारत 941 पक्षी प्रजातियों के साथ विश्व में दूसरे स्थान पर तथा 404 एवं 376 प्रजातियों के साथ भारत में उत्तराखण्ड पहले एवं पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर हैं।
6. (A): मानस राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को द्वारा घोषित एक प्राकृतिक विश्व ध रोहर स्थल है। यह उद्यान टाइगर प्रोजेक्ट के तहत 1973 में स्थापित किया गया था। इस पार्क का नाम मानस नदी पर रखा गया है।
7. (A): EBCDIC का पूरा नाम Extended Binary Coded Decimal interchange code है।
8. (C): पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु ‘मारखोर है’, जो बकरी की प्रजाति का एक जानवर है, जबकि मलेशिया, बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया का राष्ट्रीय पशु बाघ है।
9. (B) : भारत में शासन करने वाली पहली मुस्लिम महिला रजिया सुल्तान थी । इल्तुतमिश की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर बैठी । सत्तासीन होने के बाद रजिया ने पर्दा त्याग दिया और पुरुषों के समान कोट व टोपी पहनने लगी।
10. (B) : भारत में पीली क्रांति का सम्बन्ध तिलहन उत्पादन से है। तिलहन उत्पादन में भारत के 23 राज्यों में 337 जिले शामिल हैं। पीली क्रांति 1980 के दशक में खाद्य तेल में कमी होने के दौरान आरंभ की गयी।
11. (B) : उत्तराखण्ड की आधिकारिक भाषा संस्कृत है, जिसे वर्ष 2010 में द्वितीय राजकीय भाषा के रूप में दर्जा प्राप्त है, लेकिन प्रथम.राजकीय भाषा हिन्दी है ।
12. (A): ‘एक भारतीय लड़की’ नामक पुस्तक के लेखक चेतन भगत हैं। यह इनका सातवां काल्पनिक उपन्यास है। इसका प्रथम प्रकाशन 1 अक्टूबर, 2016 को हुआ। चेतन भगत मशहूर उपन्यास लेखक हैं। इनका पहला उपन्यास ‘फाइव प्वाईंट समवन’ है।
13. (*) : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लक्ष्य जो वित्त वर्ष 2020-21 में₹3.21 (Trillion) था। उसे वित्त वर्ष 2021-22 में ₹ 3 (Trillion) कर दिया गया है।
14. (D) : 2017 में नदी का त्योहार ‘नमामी ब्रह्मपुत्र’ की मेजबानी असम सरकार ने की। असम में आयोजित यह अपनी तरह का पहला नदी उत्सव है। यह उत्सव 31 मार्च से 4 अप्रैल, 2017 तक मनाया गया तथा इस उत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।
15. (B) : भारत में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य डेंगू के बारे में जागरूकता प्रसारित करना, डेंगू को नियंत्रित करना और होने वाले रोग की जानकारी देना है।
16. (C) : सामान्य सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र के छह अंगों में से एक है। यह एक सर्वांगीण संस्था है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के समस्त सदस्य राष्ट्रों का सम प्रतिनिधित्व है, इसमें सभी सदस्य देश सम्मिलित होते हैं।
17. (C): कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस के अलावा जी-7 देशों में जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। जी-7 की स्थापना 1976 में की गयी थी।
18. (A): केन्द्र सरकार ने विनिवेश विभाग का नाम बदलकर निवेश विभाग और सार्वजनिक सम्पति प्रबंधन (Department of Investment and Public Asset Managment) कर दिया। यह केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करता है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 2016-17 के बजट पेश करते समय नाम बदलने की घोषणा की थी।
19. (B): भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (संगठन) के द्वारा की जाती है। केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा राष्ट्रीय आय की गणना की नयी श्रृंखला में 1993-94 को आधार वर्ष माना गया।
21. (D) : जैविक खेती हरित क्रांति की रणनीति का हिस्सा नहीं था। यह खेती कृषि की वह विधि है, जो संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के अप्रयोग पर आधारित है, जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए फसल चक्र को अपनाती है।
22. (D):मार्च, 2017 में भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। वर्तमान में (जनवरी 2022) में प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने 19 मार्च 2019 को पदभार ग्रहण किया था।
23. (C): आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर को यूनीसेफ के राजदूत और ‘क्रिकेट फॉर गुड एंबेसडर’ के रूप में नियुक्त किया गया। यह आई. सी. सी. महिला विश्व कप का ग्यारहवां संस्करण है, जो इंग्लैण्ड में आयोजित किया गया था।
26. (C): मार्च, 2017 में न्यूजीलैण्ड द्वारा नदी को एक ही कानूनी मान्यता मिली। यह देश की तीसरी सबसे लम्बी नदी वांगानूई नदी है, जो न्यूजीलैण्ड के माओरी समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखती है। यदि इस नदी को कोई प्रदूषित करता है, तो उस पर कानून की वही प्रतिक्रिया होगी जो किसी मानव को क्षति पहुंचाने पर होती है।
28. (C) : नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक नया संस्थान है, जिसे योजना आयोग के स्थान पर 2015 में बनाया गया। इसके मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। सर्वप्रथम 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने मंत्रिमण्डल के एक संकल्प द्वारा योजना आयोग का गठन किया था।
29. (C): क्रिस्टोफर लोथम शॉल्स ने क्वार्टी कीबोर्ड का आविष्कार किया था। वे सोल, कालेसि ग्लेिडन और जॉन प्रैट के साथ संयुक्त राज्य में पहले टाइपराइटर के आविष्कारक के रूप में तर्क दिया था।
30. (D) ब्राजील की आधिकारिक मुद्रा रिएल है। ब्राजील की R $ 1 = 218.9 भारतीय मुद्रा के है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *